Monday, December 23, 2019

सिख समुदाय मदद को आगे आया, 700 किमी गाड़ी चलाकर दमकल कर्मियों तक खाना पहुंचाया December 23, 2019 at 01:35PM

मेलबर्न.ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगने के कारण सीजन में दूसरी बार आपातकाल लगाया गया है। जंगल से फैली आग शहरों की तरफ बढ़ रही है। उसे बुझाने के लिए 2000 से ज्यादा दमकलकर्मी दिन-रात आग बुझाने में लगे हैं। ऐसे में मेलबर्न में रह रहे सिख समुदाय भी मदद को आगे आया है। इन लोगों ने रात में 700 किमी तक गाड़ी चलाकर ब्रेडवुड इलाके में आग बुझा रहे दमकल कर्मियों 350 पैकेट खाना पहुंचाया।

दरअसल, यहां के बुशफायर इलाके में आग फैल चुकी है। लोगों को सिडनी भेजा रहा है। दमकलकर्मी दिन-रात आग बुझा रहे हैं। सिख समुदाय के सेक्रेटरी गुरजीत सिंह ने बताया कि जब हम अॉस्ट्रेलिया आए थे, तब हमारे पास सिर्फ दो बैग थे। आज हमारे पास बहुत कुछ है। इस देश ने हमें बहुत कुछ दिया है। हम लोगों की मदद कर पाने में सक्षम हैं। इस गंभीर स्थिति में हम हमेशा अॉस्ट्रेलिया के साथ खड़े हैं और हमेशा खड़े रहेंगे। हम आग बुझाने की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं, ताकि आपात स्थितियों में मदद कर सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
350 बॉक्स में खाना और पानी ले गए भारतीय ।

No comments:

Post a Comment