काहिरा. मिस्त्र में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में 28 लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा जख्मी हैं। मरने वालोंमें ज्यादातर भारतीय मूल के हैं। पहला हादसा दक्षिणी मिस्त्र में पोर्ट सईद और दमित्ता शहर के बीच हुआ। यहां एक कपड़ा फैक्ट्री की बस की कार से टक्कर हो गई। इसमें 22 की मौत हो गई, जबकि 8 जख्मी हैं। बस में 16 भारतीय थे।भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी है।मरने वालों में भारतीयों की संख्या पता नहीं चली।
दूसरा हादसा पूर्वी काहिरा में हुआ। यहां दो बसों की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में एक भारतीय और दो मलेशियाई महिलाओं समेत 6 की मौत हो गई। वहीं, 24 से ज्यादा की हालत गंभीर है।
भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर हेल्पलाइन नंबर + 20-1211299905 और + 20-1283487779 शेयर किया है। पोस्ट में लिखा कि दूतावास के अधिकारी स्वेज शहर और काहिरा के अस्पतालों में मौजूद हैं। जहां पीड़ितों को भर्ती किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment