Thursday, December 12, 2019

सऊदी अरामको 2 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली दुनिया की पहली कंपनी बनी, यह वैल्यूएशन सऊदी अरब की जीडीपी का ढाई गुना December 12, 2019 at 02:05PM

सऊदी अरब. सऊदी अरामको 2 ट्रिलियन डॉलर (142 लाख करोड़ रुपए) मार्केट कैप वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गई। दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी का शेयर गुरुवार को10% बढ़त के साथ 38.70 रियाल (10.32 डॉलर) पर खुला। इससे मार्केट कैप 120 अरब (बिलियन) डॉलर बढ़कर 2 ट्रिलियन डॉलर हो गया। यह एपल (1190बिलियन डॉलर) और अमेजन (867 बिलियन डॉलर) के कुल मार्केट कैप के बराबर है। अरामको का वैल्यूएशन सऊदी अरब की जीडीपी (779.29 अरब डॉलर) का ढाई गुना है। अरामको काशेयर बुधवार को ही लिस्ट हुआ है, यहपहले दिन भी 10% चढ़ाथा।

दुनिया की 5 बड़ी लिस्टेड कंपनियां

कंपनी मार्केट कैप (डॉलर) मार्केट कैप (रुपए)
सऊदी अरामको 2 ट्रिलियन 142 लाख करोड़
एपल 1.19 ट्रिलियन 84.49 लाख करोड़
माइक्रोसॉफ्ट 1.15 ट्रिलियन 81.65 लाख करोड़
अल्फाबेट 927 बिलियन 65.82 लाख करोड़
अमेजन 867 बिलियन 61.55 लाख करोड़

अरामको का वैल्यूएशन सऊदी सरकार के लक्ष्य तक पहुंचा
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सऊदी मोहम्मद बिन सलमान आईपीओ से पहले ही अरामको का वैल्यूएशन 2 ट्रिलियन डॉलर चाहते थे, लेकिन बैंकों ने 1.5 ट्रिलियन से 1.7 ट्रिलियन डॉलर आंका था। कंपनी ने 1.7 ट्रिलियन के वैल्यूएशन पर आईपीओ के जरिए 1.5% शेयर बेचकर 2,560 करोड़ डॉलर (1.82 लाख करोड़ रुपए) जुटाए थे। कंपनी का इश्यू पिछले महीने आया। 2016 से इसकी योजना चल रही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शेयर लिस्टिंग के दौरान अरामको के अधिकारी। (फोटो : 11 दिसंबर)

No comments:

Post a Comment