Friday, January 8, 2021

संसद में हिंसा को लेकर US प्रेसिडेंट पर एक्शन, बोले- हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती January 08, 2021 at 05:00PM

अमेरिकी संसद के अंदर और बाहर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों की हिंसा के बीच ट्विटर ने ट्रम्प के पर्सनल अकाउंट को हमेशा के लिए ब्लॉक कर दिया। इसके बाद ट्रम्प ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल अकाउंट @POTUS से ट्वीट किया, जिसे ट्विटर ने कुछ सेकंड के अंदर डिलीट कर दिया।

इस ऑफिशियल अकाउंट से ट्रम्प ने लिखा, 'हम भविष्य में एक नया प्लेटफॉर्म बनाएंगे। हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती। ट्विटर हमारे अधिकार को दबाने में लगा है। ट्विटर ने डेमोक्रेट के साथ मिलकर मेरा अकाउंट ट्विटर से हटवा दिया। 7 करोड़ 50 हजार लोगों के आवाजों को दबाया नहीं जा सकता।'

‘ताकि भविष्य में हिंसा न भड़के’
ट्विटर ने ट्रम्प के पर्सनल अकाउंट को हमेशा के लिए स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया। ट्विटर ने कहा कि भविष्य में हिंसा के खतरे को भांपते हुए हमने ये फैसला लिया। ट्विटर ने कहा, 'ट्रम्प के अकाउंट के हाल में किए गए ट्वीट्स की समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद खतरे को देखते हुए हमने उनका अकाउंट स्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया।' ट्विटर ने इससे पहले चेतावनी दी थी कि ट्रम्प ने भविष्य में नियम तोड़े तो उनका अकाउंट हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है।

##

फेसबुक ने कहा- ट्रम्प के वीडियो से हिंसा भड़कने का खतरा
फेसबुक ने भी उनके FB और इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो हफ्ते के लिए रोक लगा दी थी। सोशल मीडिया साइट ने ट्रम्प के एक वीडियो को विवादित बताया था। फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट (इंटेग्रिटी) गुए रोजेन ने कहा कि यह इमरजेंसी है, ट्रम्प के वीडियो से हिंसा और भड़क सकती है।

##

इंस्टाग्राम ने भी ट्रम्प का अकाउंट ब्लॉक किया

##

ट्रम्प ने कहा था- चुनाव में धोखा हुआ
कैपिटल हिल में हिंसा के बाद ट्रम्प ने ट्विटर पर 1 मिनट का वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे अपने समर्थकों से कह रहे थे- मैं जानता हूं आप दुखी हैं। हमसे चुनाव छीन लिया गया। इस बार चुनाव में धोखा हुआ, लेकिन हम उन लोगों के हाथों में नहीं खेल सकते। हमें शांति रखनी है, आप घरों को लौट जाइए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रम्प के समर्थकों की हिंसा के बीच ट्विटर ने ट्रम्प के पर्सनल अकाउंट को हमेशा के लिए ब्लॉक कर दिया। (फाइल फोटो)

No comments:

Post a Comment