Tuesday, January 5, 2021

जर्मनी ने कड़े प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन बढ़ाया, अमेरिका में नई लहर की वजह से ग्रैमी अवॉर्ड्स टले January 05, 2021 at 05:36PM

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जर्मनी में कड़े प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। चांसलर एंजेला मर्केल ने मंगलवार को बताया कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए 31 जनवरी तक नेशनवाइड लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। फैसला स्टेट गवर्नर्स के सुझावों के बाद लिया गया है।

वहीं, अमेरिका में कोरोना की नई लहर के बीच 31 जनवरी को लॉस एंजिलिस में होने वाले 63वें एनुअल ग्रैमी अवॉर्ड्स को टाल दिया गया है। इसका आयोजन अब 14 मार्च को किया जा सकता है। अमेरिका में रोजाना एक लाख से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं।

बर्लिन में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने मंगलवार को देश में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया।

जर्मनी में अब तक 18.14 लाख केस
जर्मनी में पिछले साल 2 नवंबर से लॉकडाउन लगाया गया था। इस दौरान रेस्टोरेंट, बार और सभी स्पोर्ट्स फैसिलिटी पर रोक लगा दी गई थी। कोरोना के मामलों पर कंट्रोल न होने के हालात में इसे जनवरी के पहले हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया था। इस दौरान गैर-जरूरी शॉप, स्कूल समेत सोशल कॉन्टैक्ट पर पाबंदियां लगा दी गई थीं।

जर्मनी में मंगलवार को 11 हजार से ज्यादा केस सामने आए और 944 लोगों की जानें भी गईं। यहां अब तक 18.14 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 36 हजार से ज्यादा लोगों की इसकी वजह से मौत हो चुकी है।

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लिया फैसला
ग्रैमी के ऑर्गेनाइजर्स ने बताया कि लॉस एंजिलिस में अस्पतालों में लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। ICU में भी जगह नहीं बची है। नई गाइडलाइन और पाबंदियों के बाद हमने ग्रैमी अवॉर्ड्स को टालने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि लोगों की सेहत और सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। इससे पहले ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी को 25 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था। पहले यह 28 फरवरी को आयोजित होने थे।

दुनिया में 8.68 करोड़ से ज्यादा केस
दुनिया में कोरोना से अब तक 8 करोड़ 68 लाख 31 हजार 503 केस मिले हैं। 18 लाख 75 हजार 451 मौतें हो चुकी हैं। अच्छी बात ये कि 6 करोड़ 15 लाख 31 हजार 300 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

बीजिंग में वैसीनेशन साइट पर पहुंचे लोग।

चीन से निराश WHO
कोरोना की उत्पत्ति की जांच करने के लिए चीन जाने वाले एक्सपर्ट्स को इजाजत न देने से वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) खुश नहीं है। WHO के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में हमारी इंटरनेशनल साइंटिफिक टीम के मेंबर्स अपने-अपने देश से वुहान के लिए रवाना हो गए हैं। अब हमें पता चल रहा है कि चीनी अधिकारियों ने अब तक उनकी इंट्री के लिए सभी जरूरी मंजूरियों को अंतिम रूप नहीं दिया है।

WHO चीफ टेड्रोस गेब्रयेसस ने कहा कि मैं इस खबर से बहुत निराश हूं, क्योंकि टीम के दो मेंबर्स अपनी यात्रा शुरू भी कर चुके थे। मैं चीनी अधिकारियों के संपर्क में हूं और यह मिशन WHO और इंटरनेशनल टीम के लिए काफी अहम है।

41 देशों में मिला कोरोना का UK वाला वेरिएंट
WHO के मुताबिक, ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए वेरिएंट के मामले अब तक 41 देशों में सामने आ चुके हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका में मिला कोरोना एक और स्ट्रेन अब तक 6 अन्य देशों में अपने पैर पसार चुका है। ब्रिटेन ने 14 दिसंबर को कोरोना के नए स्ट्रेन का जानकारी दुनिया से साझा की थी।

फ्रांस में कोरोना के मामलों और मौतों में बढ़ोतरी
फ्रांस में कोरोना के नए मामलों की संख्या 24 घंटे में 20,489 तक पहुंच गई है। इस दौरान 867 लोगों की मौत भी रिकॉर्ड की गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, फ्रांस में संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 26,80,239 हो गई है। वहीं कोरोना से जुड़े मौतों के मामले 66,282 हो गए हैं।

फ्रांस ने 27 दिसंबर को वैक्सीनेशन शुरू किया था। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 1 जनवरी तक देश में सिर्फ 516 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।

अन्य देशों का हाल

  • इजरायल- सरकार देश में लॉकडाउन बढ़ाने पर राजी हो गई है। इस दौरान स्कूल-कॉलेज, नर्सरी बंद रहेंगे। इनमें वर्चुअली एक्टिविटीज की ही इजाजत होगी। गैर-जरूरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर भी प्रतिबंध रहेगा। लोकल मीडिया के मुताबिक, अधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जा सकता है।
  • ब्रिटेन- ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 60 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां मंगलवार को 60 हजार 916 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक यहां 27.74 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।
  • साउथ अफ्रीका- WHO के टेक्नीकल चीफ मारिया वैन केरखोव ने कहा है कि साउथ अफ्रीका में मिला कोरोना का नया वेरिएंट ज्यादा तेजी से नहीं फैलता है। इस बात के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं कि यह UK वाले वेरिएंट की तरह तेजी से फैलता है।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 21,578,606 365,620 12,862,216
भारत 10,375,478 150,151 9,996,501
ब्राजील 7,812,007 197,777 6,963,407
रूस 3,284,384 59,506 2,662,668
UK 2,774,479 76,305 N/A
फ्रांस 2,680,239 66,282 197,503
तुर्की 2,270,101 21,879 2,155,338
इटली 2,181,619 76,329 1,536,129
स्पेन 1,982,544 51,430 N/A
जर्मनी 1,814,565 36,510 1,424,700

(आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Outbreak Cases LIVE Updates; United States of America (USA), Germany, Wuhan China, World Health Organization (WHO), Lockdown in Germany, New Wave Of Covid-19

No comments:

Post a Comment