Saturday, January 9, 2021

जकार्ता से उड़ान भरने के 4 मिनट बाद विमान का संपर्क टूटा, 56 लोग सवार थे January 09, 2021 at 01:46AM

इंडोनेशिया में श्रीविजया एयरलाइंस का विमान शनिवार को लापता हो गया। इसमें 56 लोग सवार थे। इनमें सात बच्चे और छह क्रू मेंबर शामिल हैं। एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही विमान का कंट्रोल टॉवर से संपर्क टूट गया। समुद्र में कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का मलबा नजर आया है। हालांकि, ये लापता हुए विमान का है या नहीं अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

श्रीविजया एयर की लापता फ्लाइट का नंबर SJ 182 था। FlightRadar24 के मुताबिक, बोइंग 737-500 क्लास के प्लेन ने जकार्ता के सुकर्णो-हट्टा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। टेक ऑफ के चार मिनट बाद ही विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया। उस समय विमान 10 हजार फीट की ऊंचाई पर था।

हादसे वाली जगह खोजी जहाज और बचाव दल भेजा गया

विमान का जिस जगह ATC से संपर्क टूटा वहां समुद्र है, इसलिए उस जगह खोजी जहाज और बचाव दल को रवाना कर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विमान का ATC से संपर्क टूटा उस समय वह 10 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment