Monday, December 7, 2020

ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने रिश्वत देने की आरोपी कंपनी से किया करार December 07, 2020 at 03:47PM

ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने चीन में वैक्सीन के बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन के लिए शेनझेन कंगताई बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स के साथ करार किया है। पहली नजर में यह सामान्य घटना लगती है। लेकिन, इस करार को लेकर एस्ट्राजेनेका की आलोचना हो रही है। कारण यह है कि शेनझेन कंगताई कंपनी और इसके मालिक डु वेइमिन का अतीत काफी विवादास्पद रहा है।

वेइमिन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने का काम किया था। इसी के बल पर उन्होंने विगत में अपनी वैक्सीन को अप्रूव कराया और आज चीन के सबसे अमीर व्यक्तियों में उनकी गिनती होती है।

वेइमिन को चीन का वैक्सीन किंग भी कहा जाता है। वेइमिन द्वारा रिश्वित दिए जाने की घटना की चीन में जांच भी हुई थी। जिस अधिकारी ने रिश्वत ली थी उसे तो जेल हो गई लेकिन, वेइमिन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment