Friday, December 4, 2020

इटली में हालात फिर बेकाबू, अस्पतालों में बेड कम पड़े; अमेरिका में हर हफ्ते औसतन 1800 मौतें December 04, 2020 at 04:06PM

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6.62 करोड़ के पार हो गया। 4 करोड़ 57 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 15 लाख 23 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। इटली में संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। यहां शुक्रवार को 993 मौतें हुईं। अस्पतालों में बेड कम पड़ते जा रहे हैं। सरकार ने साफ कर दिया है कि इस बार क्रिसमस, बॉक्सिंग डे और न्यू इयर प्रतिबंधों के साए में गुजरेंगे।

इटली में बेबस होती सरकार
यूरोपीय देशों में जो हालात मार्च और अप्रैल में थे, लगभग वही फिर बनने लगे हैं। फ्रांस और जर्मनी ने सख्त प्रतिबंधों और लॉकडाउन से कुछ हद तक इन पर काबू पाया है, लेकिन इटली में ऐसा नहीं है। शुक्रवार को यहां 993 लोगों की मौत हुई। अब तक कुल 58 हजार लोग संक्रमण से दम तोड़ तोड़ चुके हैं। इटली सरकार का कहना है कि अस्पतालों में बेड कम होते जा रहे हैं। सरकार ने ये भी साफ कर दिया है कि फेस्टिव सीजन में प्रतिबंध पहले से ज्यादा सख्त होंगे और लोगों को मानसिक तौर पर घर में ही रहने के लिए तैयार होना होगा।

अमेरिका में बेकाबू मौतें
अमेरिका में भी संक्रमण से हालात बद से बदतर हो रहे हैं। ‘द गार्डियन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते औसतन हर दिन 1800 मौतें हुईं और यह अप्रैल के बाद सबसे खतरनाक हालात हैं। प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन ने ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन पर आरोप लगाया है कि उसने वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन के लिए सही प्लान नहीं बनाया और इसकी वजह से राज्यों को परेशानी हो रही है। बाइडेन ने कहा- मेरी टीम को अब तक डीटेल्ड प्लान नहीं मिला है। हमें वैक्सीन और सिरिंज कंटेनर्स का इंतजाम करना पड़ रहा है। बाइडेन ने ट्रम्प की कोरोना टास्क फोर्स में शामिल रहे डॉक्टर एंथोनी फौसी से अपील की है कि वे उनकी कोरोना टीम का हिस्सा बनें। फौसी ने अब तक इस पर जवाब नहीं दिया।

लास एंजिलिस एयरपोर्ट के बाहर एक हेल्थ चेक पॉइंट पर मौजूद हेल्थ वर्कर और पैसेंजर। अमेरिका में हर दिन औसतन 1800 मौतें हो रही हैं।

ऑस्ट्रेलिया में राहत
ऑस्ट्रेलिया में लोगों के संयम और सरकार के उपायों का असर दिखने लगा है। न्यू साउथ वेल्स और साउथ ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा प्रभावित थे लेकिन अब यहां हालात बिल्कुल काबू हैं। न्यू साउथ वेल्स में पिछले 24 घंटे में कोई स्थानीय संक्रमण का मामला सामने नहीं आया। हालांकि, सिडनी में विदेशी यात्रियों की वजह से खतरा बरकरार है और इसीलिए यहां प्रशासन ने होटल क्वॉरैंटीन फेसेलिटीज फिर शुरू कर दी हैं।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 14,772,535 285,550 8,658,882
भारत 9,608,418 139,736 9,058,003
ब्राजील 6,534,951 175,981 5,744,369
रूस 2,402,949 42,176 1,888,752
फ्रांस 2,268,552 54,767 168,352
स्पेन 1,693,591 46,038 उपलब्ध नहीं
यूके 1,674,134 60,113 उपलब्ध नहीं
इटली 1,664,829 58,038 846,809
अर्जेंटीना 1,440,103 39,156 1,268,358
कोलंबिया 1,334,089 37,117 1,225,635

(आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार को इटली के बोगलिन शहर के एक हॉस्पिटल में गंभीर मरीज को आईसीयू में शिफ्ट करता स्टाफ। देश में शुक्रवार को कुल 993 मौतें हुईं।

No comments:

Post a Comment