Sunday, November 8, 2020

ईरान में महामारी की तीसरी लहर, बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 440 मौतें यहीं हुईं November 08, 2020 at 07:26PM

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई का कहना है कि देश में महामारी की तीसरी लहर चल रही है। यह देश मिडिल ईस्ट में कोरोना का एपीसेंटर बन चुका है। सोमवार को यहां रिकॉर्ड 440 लोगों की मौत हुई। ईरान में अब तक कोरोना के 6,20,491 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 35,298 लोग जान गंवा चुके हैं।

उधर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी है कि ठंड के मौसम में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या महामारी की पहली लहर के मुकाबले दोगुनी हो सकती हैं। ब्रिटिश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए देश में दूसरी बार लॉकडाउन लागू करते हुए चार सप्ताह के लिए कड़ी पाबंदियां लगा दी हैं। हाउस ऑफ कॉमन्स में दिए भाषण में जॉनसन ने कहा कि इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है।

यूनाइटेड किंगडम में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या पूरे यूरोप में सबसे ज्यादा है। यहां एक दिन में 20,000 से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं। वैज्ञानिकों ने चेताया है कि इस सर्दी में मौतों का आंकड़ा 80,000 को पार कर सकता है। कुल मरीजों की संख्या 10 लाख हो चुकी है।

दूसरी ओर रूस में कोरोना के 18,257 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 4,796 मरीज मॉस्को में मिले हैं। पूरे देश में अब मरीजों की संख्या 16,55,038 पहुंच गई है। प्रशासन के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 238 मरीजों की मौत हो गई। अब तक यहां 28,473 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं।

WHO महानिदेशक ने खुद को क्वारैंटाइन किया

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम गेब्रेयसेस ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत खुद को घर में ही क्वारैंटाइन कर लिया है।

इटली में फिर सख्ती, ग्रीस का एक शहर लॉक

यूरोप में अब तक कोरोना के 1,02,66,615 मरीज मिल चुके हैं। जबकि 2,68,330 मौतें हो चुकी हैं। इटली में 24 नवंबर तक मूवी थिएटर, पब्लिक पूल, जिम बंद करने के आदेश दिए गए हैं। ग्रीस में दूसरे सबसे बड़े शहर थेसालोनिकी में दो हफ्ते का लॉकडाउन किया गया है। उधर, अमेरिका में 30 अक्टूबर को एक लाख से ज्यादा मरीज मिलने के बाद अब नए मरीज घटने लगे हैं। यहां पिछले दो दिनों में 87 हजार से कम नए मरीज मिले हैं।

गेब्रयेसस ने कहा कि मैं ठीक हूं, चिंता की बात नहीं है। मैंने यह कदम ऐहतियातन उठाया है।

अब तक दुनिया में कोरोना के 4 करोड़ 68 साल 9 हजार 252 मामले सामने आ चुके हैं। 12 लाख 5 हजार 194 मौतें हो चुकी हैं। 3 करोड़ 37 लाख 53 हजार 770 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 94,73,911 2,36,471 61,03,605
भारत 82,29,322 1,22,622 75,42,905
ब्राजील 55,45,705 1,60,104 49,80,942
रूस 16,36,781 28,235 12,25,673
फ्रांस 14,13,915 37,019 1,18,227
स्पेन 12,64,517 35,878 उपलब्ध नहीं
अर्जेंटीना 11,73,533 31,140 9,85,316
कोलंबिया 10,83,321 31,515 9,77,804
ब्रिटेन 10,34,914 46,717 उपलब्ध नहीं
मैक्सिको 9,29,392 91,895 6,82,044

अमेरिका: कोरोना टास्क फोर्स के प्रमुख को हटा सकते हैं ट्रम्प

बीते कुछ समय से डॉ. फॉसी और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच तनातनी की खबरें आ रही हैं।

अमेरिका में चुनावी सरगर्मी चरम पर है। 3 नवंबर को फाइनल वोटिंग है। इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को फ्लोरिडा में कर्फ्यू तोड़कर रैली की। इसमें हजारों सपोर्टर भी शामिल हुए। ट्रम्प ने कहा, ‘चुनाव के बाद डॉ. एंथनी फॉसी को पद से हटाया जा सकता है। अभी ये बात किसी से नहीं कहिएगा।’ कोरोना टास्क फोर्स के प्रमुख और संक्रामक बीमारियों के जानकार डॉ. फॉसी कई मौकों पर ट्रम्प का विरोध कर चुके हैं। ट्रम्प उन्हें डेमोक्रेट तक करार दे चुके हैं।

ब्रिटेन: प्रिंस विलियम अप्रैल में पॉजिटिव निकले थे

पत्नी केट मिडलटन के साथ प्रिंस विलियम। (फाइल फोटो)

बीबीसी के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रिंस विलियम अप्रैल में कोरोना पॉजिटिव आए थे। यह तभी हुआ था, जब उनके पिता प्रिंस चार्ल्स संक्रमित निकले थे। यह भी बताया गया है कि देश में हड़कंप न मचे, इसलिए विलियम ने चुपचाप इलाज करा लिया। हालांकि, इस पर प्रिंस विलियम के ऑफिस और घर केन्सिंगटन पैलेस ने कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया है। ‘सन’ के मुताबिक, विलियम ने किसी को भी अपने पॉजिटिव होने की जानकारी नहीं दी थी, क्योंकि वे किसी को परेशानी में नहीं डालना चाहते थे। अप्रैल में विलियम ने 14 फोन और वीडियो कॉल किए थे।

साउथ कोरिया: मास्क नहीं लगाया तो फाइन लगेगा
साउथ कोरिया ने ऐलान किया है कि मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा। इस महीने के अंत तक यह नियम लागू हो जाएगा। दूसरे देशों की तुलना में साउथ कोरिया में हालात बेहतर हैं। पिछले कुछ दिनों से रोज 100 मामले सामने आ रहे हैं। देश में अब तक 26 हजार 732 केस हैं और महज 468 मौतें हुई हैं।

चीन: 24 नए केस


चीन में रविवार को 24 नए केस सामने आए, जिसमें 21 विदेशों से आए लोग हैं। ये सभी लोग शिनजियांग में सामने आए। अफसरों ने कहा है कि काशगर समेत दो अन्य शहरों में दूसरे राउंड की टेस्टिंग शुरू की जा रही है। एक 17 साल के फैक्ट्री वर्कर के पॉजिटिव मिलने के बाद 47.5 लाख टेस्ट किए गए, जिसमें ज्यादातर एसिम्प्टोमैटिक (जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं) पाए गए।

सिंगापुर-हॉन्गकॉन्ग: जल्द शुरू होगी हवाई यात्रा

हॉन्गकॉन्ग में पर्यटकों का टेम्परेचर चैक करता टूर गाइड।

हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में जल्द ही हवाई यात्रा शुरू हो सकती है। हॉन्गकॉन्ग के मंत्री एडवर्ड याउ ने बताया कि नवंबर के मध्य तक उड़ानें शुरू की जा सकती हैं। ट्रैवल एजेंसियां टिकटों की बिक्री शुरू कर सकती हैं। वहीं, सिंगापुर के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ओंग ये कुंग के मुताबिक, हम मलेशिया से ट्रैवल बबल शुरू करेंगे। वहां काफी केस सामने आए हैं, लेकिन उन्होंने अच्छा कंट्रोल किया है। सिंगापुर में पिछले महीने से एक दिन में 20 से कम लोग संक्रमित निकल रहे हैं।

मैक्सिको: 4430 नए केस

मैक्सिको में रविवार को डेड डे सेलिब्रेट (मृतकों के लिए उत्सव) किया गया। इस दौरान राजधानी मैक्सिको सिटी के एक ग्रेवयार्ड में पिता की कब्र पर फूल चढ़ाता व्यक्ति।

मैक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 4430 नए केसों और 142 अतिरिक्त मौतों की पुष्टि हुई है। सरकार ने कहा है कि संक्रमित लोगों का आंकड़ा, संक्रमित मामलों से आगे निकल सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने कहा है कि देश महामारी की तीसरी लहर से गुजर रहा है। - फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment