Sunday, November 1, 2020

कार में हुए धमाके में सरकार समर्थित विद्रोही गुट के 2 सदस्यों की मौत, 2 जख्मी November 01, 2020 at 07:54PM

अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत के रोहानी बाबा जिले में रविवार रात हुए बम ब्लास्ट में सरकार समर्थित विद्रोही गुट के दो सदस्यों की मौत हो हो गई। दो अन्य जख्मी हुए हैं। इस हमले के पीछे आतंकी संगठन तालिबान हो सकता है।

तोलो न्यूज के मुताबिक, अभी तक किसी आतंकी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस बीच, सोमवार सुबह काबुल के ख्वाजा सब्ज पोश इलाके में हुए बम धमाके में भी दो लोग जख्मी हुए हैं। इनमें एक आम नागरिक और दूसरा सुरक्षा बल का जवान है।

15 दिन पहले भी कार में धमाका हुआ था
अफगानिस्तान के पश्चिमी गोर प्रांत की राजधानी फिरोज कोहा में 18 अक्टूबर को एक कार में धमाका हुआ था। इसमें 16 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा घायल हुए थे। धमाके से आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। यह एक आत्मघाती हमला था। गोर प्रांत में तालिबान अक्सर हमले करता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अभी तक किसी आतंकी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment