Wednesday, November 25, 2020

पाकिस्तान से आई बोट से 100 किलो हेरोइन और 5 पिस्टल मिलीं, 6 अरेस्ट November 25, 2020 at 05:34AM

इंडियन कोस्ट गार्ड ने तमिलनाडु के समुद्री इलाके में एक नाव से नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। पाकिस्तान से आ रही श्रीलंका की इस नाव में 100 किलो हेरोइन और सिंथेटिक ड्रग्स के 20 पैकेट मिले हैं। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 5 पिस्टल और सैटेलाइट फोन भी मिले हैं।

ऑफिशियल सोर्स ने बुधवार को बताया कि क्रू मेंबर से पूछताछ की गई है। उन्होंने कबूल किया है कि यह हेरोइन उन्हें कराची में एक बोट से दी गई थी। बताया जाता है कि ड्रग्स की खेप को खाली फ्यूल टैंक में छिपाया गया था। बोट का मालिक श्रीलंका के नेगोम्बो का रहने वाला है।

सभी सिक्योरिटी एजेंसी कर रहीं पूछताछ
इंडियन कोस्ट गॉर्ड 17 नवंबर से समुद्र के रास्ते होने वाली तस्करी के खिलाफ बड़ा अभियान चला रहा है। इसी दौरान गश्ती जहाज वैभव को यह कामयाबी मिली। कोस्ट गार्ड की ओर से बताया गया है कि सभी सिक्योरिटी एजेंसी गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर रही हैं। कोस्ट गार्ड के शिप वैभव, विक्रम, समर, अभिनव, आदेश और एयरक्राफ्ट डॉर्नियर इस ऑपरेशन में शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियन कोस्ट गार्ड के गश्ती जहाज वैभव ने तमिलनाडु के समुद्री इलाके में इस नाव को पकड़ा है।

No comments:

Post a Comment