Sunday, October 18, 2020

बाइडेन और कमला ने नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं, बाइडेन ने कहा- बुराई पर अच्छाई की जीत हो October 17, 2020 at 09:40PM

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हिंदू वोटर्स को लुभाने की कोशिश जारी है। डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रेसिडेंशियल और वाइस प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट ने शनिवार को हिंदुओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट जो बाइडेन ने ट्वीट किया, ‘‘हिंदुओं का त्योहार नवरात्रि शुरू हो गया है। अमेरिका और दुनिया में इस त्योहार को मना रहे लोगों को मैं और मेरी पत्नी (जिल बाइडेन) बधाई देते हैं। एक बार फिर से बुराई पर अच्छाई की जीत हो। सभी को नए मौके मिलें और नई शुरुआत हो।’’

कमला हैरिस ने ट्वीट किया, ‘‘मैं और मेरे पति (डगलस एमहोफ) नवरात्रि मना रहे हिंदू अमेरिकन दोस्तों और भाइयों को बधाई देते हैं। उम्मीद है कि यह त्योहार हम सब को अपनी कम्युनिटी को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा। हम एक ऐसा अमेरिका बना सकेंगे, जिसमें सभी एक समान हों।’’

##

अमेरिका में करीब 20 लाख हिंदू

अमेरिका में करीब 20 लाख हिंदू रहते हैं। राष्ट्रपति चुनाव में इनकी भागीदारी दोनों प्रमुख पार्टियों रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक के लिए अहम है। दोनों पार्टियां हिंदू वोटर्स को रिझाने में जुटी हैं। अमेरिकन इंडियन लोगों को अपने पाले में करने की कोशिश पहले भी की जाती रही है। अमेरिका में हिंदू धर्म के लोगों की संख्या कुल आबादी का एक फीसदी है। यह देश का चौथा सबसे बड़ा धर्म है।

ट्रम्प भी हिंदू वोटर्स को लुभाने की कोशिश में

हिंदुओं को लुभाने की कोशिश में मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रम्प भी पीछे नहीं है। उन्होंने 14 अगस्त को ही ‘हिंदू वॉइसेज फॉर ट्रम्प’ कैंपेन का ऐलान किया था। प्रचार अभियान को लॉन्च करने के बाद ट्रम्प कैंपेन ने कहा था, ‘‘हम अमेरिका के विकास में लाखों हिंदुओं की ओर से दिए गए योगदान का सम्मान करते हैं। अमेरिका में हिंदू और जैन धर्म समेत दूसरे धर्म के लोगों पर अक्सर हमले होते हैं। इसे खत्म करने की मांग लोग लंबे समय से करते रहे हैं।’’

चुनाव प्रचार में हिंदी गीतों का सहारा ले रहे बाइडेन

बाइडेन भारतीय अमेरिकियों को पाले में करने के लिए बॉलीवुड गानों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके कैंपेन ने लगान फिल्म के ‘चले चलो’ गाने की तर्ज पर म्युजिकल वीडियो जारी किया है। इसमें बाइडेन को वोट देने की अपील की गई है। इसे सिंगर तितली ने गाया है। इसे अजय भुटोरिया ने प्रोड्यूस किया है। भुटोरिया ने कहा, ‘‘यह गीत मैंने और मेरी पत्नी ने लिखा है। ‘हमने अमेरिका का नेता कैसा हो, जो बाइडेन जैसा हो’ गीत वाला एक दूसरा वीडियो भी तैयार किया है। हम अपने कैंपेन के जरिए 10.3 लाख भारतीय-अमेरिकी वोटर्स तक पहुंचना चाहते हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो इस साल 12 अगस्त की है। डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट जो बाइडेन (बाएं) ने कमला हैरिस (दाएं) को वाइस प्रेसिडेंट कैंडिडेट घोषित किया था। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment