Tuesday, August 4, 2020

राजधानी बेरुत के पोर्ट पर विस्फोट, धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की खिड़कियां टूटीं August 04, 2020 at 06:29AM

लेबनान की राजधानी बेरुत में मंगलवार को भारी विस्फोट हुआ। धमका इतना बड़ा था कि काफी दूर कर के इलाके में इसका असर देखा गया। जानकारी के मुताबिक, काफी नुकसान हुआ है। कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है।

कुछ स्थानीय टीवी चैनल ने बताया कि विस्फोट बेरुत के बंदरगाह पर हुआ था। शहर के कई हिस्से में धुएं की परत देखी गई। आसपास रहने वाले लोगों का कहना था कि धमाके से खिड़कियों टूट गईं और एक घर की छत भी गिर गई।

बेरुत में हुए धमाके में काफी नुकसान हुआ है।

कई घायल भी हुए

बेरुत के बंदरगाह के पास एक एसोसिएटेड प्रेस के फोटोग्राफर ने जमीन पर घायल लोगों को देखा। बताया जा रहा है कि पोर्ट पर जहां धमाका हुआ वहां पटाखे जमा किए किए गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
massive explosion shook Lebanon’s capital Beirut on Tuesday news and updates

No comments:

Post a Comment