मिस्र में सोमवार को पांच महिलाओं को टिकटॉक के इस्तेमाल पर दो साल की सजा सुनाई गई है। इन पर समाज का माहौल खराब करने का आरोप लगाया गया है। सूत्रों के मुताबिक हर एक महिला पर तीन लाख इजिप्टियन पाउंड ( करीब 14 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगाया गया है।
इन महिलाओं में हनीम होसाम, मोवादा अल-अधम भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर इनके लाखों फॉलोअर हैं। होसाम ने टिकटॉक पर तीन मिनट का वीडियो डालकर अपने 13 लाख फॉलोअर्स से कहा था कि लड़कियां उसके साथ काम करके पैसे कमा सकती हैं। वहीं, अधम ने टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर कई वीडियो डालकर सरकार पर व्यंग किया था। ये वीडियो सामने आने के बाद अप्रैल में होसाम को और मई में अधम को गिरफ्तार किया गया था।
देश में शुरू हुई नई बहस
इन महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद देश में रूढ़िवाद के साथ ही सामाजिक विभाजन को लेकर बहस छिड़ गई है। लोगों का कहना है कि ये महिलाएं बहुत अमीर घरों से नहीं थी इसलिए इन्हें निशाना बनाया गया। मानवाधिकार वकील तारिक अल-अवदी ने कहा कि इन गिरफ्तारियों से पता चलता है कि मॉडर्न कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के समय में एक रूढ़िवादी समाज कैसे लोगों पर काबू पाना चाहता है। उन्होंने कहा कि तकनीकि क्रांति हो रही है और देश के माननीयों को इसे स्वीकारना चाहिए।
40% आबादी की इंटरनेट तक पहुंच
मिस्र में इंटरनेट के इस्तेमाल के बहुत कड़े नियम बनाए गए हैं। अधिकारी राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा बताकर कोई भी वेबसाइट बंद कर सकते हैं। यहां पांच हजार से ज्यादा फॉलोअर वाले हर सोशल मीडिया अकाउंट की निगरानी की जाती है। मिस्र के 10 करोड़ से ज्यादा की आबादी में 40% की पहुंच इंटरनेट तक हो गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment