उत्तरी अफगानिस्तान के एक धार्मिक स्कूल में गुरुवार को हुएबम ब्लास्ट में सात छात्रों की मौत हो गई है। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, घटना में 8 लोग घायल भी हुए हैं।पुलिस प्रवक्ता खलील असीर ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि विस्फोट एक मोर्टार के कारण हुआ था। इसे मदरसे के अंदर ले जाया गया था।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना तकहार प्रांत के इश्कामिश जिले में हुई। प्रांत के गवर्नर जवाद हेजरी ने इस घटना की पुष्टि की है।
अप्रैल में बम ब्लास्ट में 4 लोगों की मौत हुई थी
अफगानिस्तान के काबुल में बारची मैटरनिटी हॉस्पिटल में मई में हुए आतंकी हमले में 24 लोग मारे गए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को भी ढेर कर दिया था।वहीं, अप्रैल महीने में यहां के गजनी प्रांत में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हुई थी। चारों युवक एक वाहन से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी सड़क किनारे रखे बम की चपेट में आ गई। इससे पहले फरवरी मेंराजधानी काबुल में हुए बम विस्फोट में 9 नागरिकों की जान गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment