Tuesday, May 19, 2020

अमेरिका से अच्छी खबर, लेकिन ऑक्सफोर्ड में बन रहा वैक्सीन संकट में, ट्रायल में कोरोना से नहीं बच सके बंदर May 18, 2020 at 09:09PM

दुनिया में कोरोना से लड़ने के लिए एक साथ 8 वैक्सीन पर तेजी से काम चल रहा है। सोमवार को जहां अमेरिका से मॉर्डना कम्पनी के वैक्सीन के इंसानी ट्रायल में सफल होने की खबर है, वहीं ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन पर संकट आ गया है। सबसे ज्यादा चर्चा में रहा ये वैक्सीन बंदरों पर हुए ट्रायल में बहुत अच्छे नतीजे नहीं दे सका है।

इस वैक्सीन को लेकर शुरू से संदेह जता रहेहार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के डॉ. विलयम हेसलटाइन ने इस बारे में बतया कि जिन छह बंदरों पर कोरोना टीके का ट्रायल किया गया था उनके नाक में उतनी ही मात्रा में कोरोनावायरस पाया गया जितना कि तीन अन्य नान वैक्सीनेटेड (जिन्हें टीका नहीं लगाया गया था) बंदरों की नाक में था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Potential Oxford vaccine fails to prevent coronavirus spread in monkeys, but protects from pneumonia

No comments:

Post a Comment