दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामफोसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे बार-बार कोशिश करने के बावजदू मास्क पहनने में कामयाब नहीं हो सके।दरअसल, रामफोसा ने देश में अगले महीने से लॉकडाउन की घोषणा की है। अपने भाषण में उन्होंने लोगों कोघर में रहने और बाहर निकलने पर मास्क पहनने की सलाह दी। भाषण के आखिर मेंवे लोगों कोमास्क पहनकर दिखाना चाहते थे। लेकिन, मास्क का साइज छोटा होने के कारण वहउनके कानों से बार-बार निकल रहा था। रामफोसा ने इसे मुंह की जगह आंखों पर रखकर बांधने की कोशिश भी की, लेकिन नाकामयाब रहे। राष्ट्रपति का वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया साइट्स पर हैशटेग मास्कऑनचैलेंज और साइरिलमास्कचैलेंज ट्रेंड करने लगा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment