Thursday, April 16, 2020

दक्षिण कोरिया में 62.6% वोटिंग, 28 साल का रिकॉर्ड टूटा; राष्ट्रपति मून जे इन की पार्टी जीती April 15, 2020 at 09:38PM

कोरोनावायरस के साए में दक्षिण कोरिया में बुधवार को संसदीय चुनाव हुए। इसमें रिकॉर्ड 62.6 फीसदी वोट पड़े, जो 28 साल में सर्वाधिक है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सत्ताधारी डेमोक्रेटिक गठबंधन को 300 सीट में से 155-178 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, विपक्ष यूएफसी गठबंधन को 107 से 130 सीट मिलने की संभावना है।

14 हजार मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए 1-1 मीटर की दूरी बनाए रखी।

इन चुनावों को राष्ट्रपति मून जे इन के आधे कार्यकाल और कोरोना से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के जनमत संग्रह के तौर पर देखा जा रहा था। देशभर में बनाए गए करीब 14 हजार मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। कतार में 1-1 मीटर की दूरी पर खड़े होने के लिए निशान बनाए गए थे। सैनिटाइजर के साथ मास्क और गलव्स भी दिए गए।

दक्षिण कोरिया के पूर्व प्रधानमंत्री लि नाक-योन (बाएं) और उनकी पत्नी रुझानों में जीत के बाद।

वोटरों के तापमान की जांच की गई

कतार में खड़े होने से पहले वोटरों के तापमान की जांच की गई। 99.5° से ज्यादा होने पर उनसे अलग कक्ष में वोटिंग कराई गई। साथ ही कोरोना टेस्ट भी लिया गया। दक्षिण कोरिया में अब तक 10 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं और 229 लोगों की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण कोरिया: सियोल में वोटों की गिनती के लिए बैलट पेपर की छंटनी करते चुनाव आयोग के अधिकारी

No comments:

Post a Comment