Monday, April 13, 2020

अब तक एक लाख 19 हजार मौतें: महामारी के कवरेज पर भड़के ट्रम्प; सीबीएस चैनल की रिपोर्टर को झूठी बताया April 13, 2020 at 04:25PM

दुनियाभर में कोरोनावायरस से अब तक 19 लाख 24 हजार 635 संक्रमित हो चुके हैं। एक लाख 19 हजार 686 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, चार लाख 44 हजार 836 ठीक भी हुए हैं। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार को कोरोनावायरस के कवरेज को लेकर मीडिया पर भड़के नजर आए। उन्होंने सीबीएस चानल की रिपोर्टर पाउला रीड के एक सवाल पर कहा कि आप झूठी हैं और आपका पूरा कवरेज फर्जी है।

पाउला रीड ने व्हाइट हाउस टास्क फोर्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रम्प से पूछा कि फरवरी महीने में कोरोना से लड़ने के लिए आपने क्या कदम उठाए। पहले ट्रम्प इस सवाल का जवाब देने से इनकार करते रहे, लेकिन अंत में भड़क गए।

कोरोनावायरस : सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश

देश कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 5 लाख 86 हजार 941 23 हजार 640 36 हजार 948
स्पेन 1 लाख 70 हजार 099 17 हजार 756 64 हजार 727
इटली 1 लाख 59 हजार 516 20 हजार 465 35 हजार 435
फ्रांस 1 लाख 36 हजार 779 14 हजार 967 27 हजार 718
जर्मनी 1 लाख 30 हजार 072 3 हजार 194 64 हजार 300
ब्रिटेन 88 हजार 621 11 हजार 329 उपलब्ध नहीं
चीन 82 हजार 249 3 हजार 341 77 हजार 738
ईरान 73 हजार 303 4 हजार 585 45 हजार 983
तुर्की 61हजार 049 1 हजार 296 3 हजार 957
बेल्जियम 30 हजार 589 3 हजार 903 6 हजार 707

स्रोत:https://ift.tt/37Fny4L

अमेरिका: न्यूयॉर्क में 10 हजार से ज्यादा मौतें
अमेरिका में कोरोनावायरस से अब तक 23 हजार 640 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें केवल न्यूयॉर्क में 10 हजार से ज्यादा जान गई है। वहीं, देश में संक्रमण के मामले पांच लाख 86 हजार से ज्यादा हो गए हैं। वहीं, न्यूयॉर्क में एक लाख 95 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं। अमेरिका में सोमवार को 1,535 लोगों की मौत हुई, जबकि संक्रमण के 26 हजार 641 नए मामले सामने आए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रम्प ने कहा:

  • पिछले कुछ दिनों में देश में नए मामलों में कमी आई है। इसकी जानकारी न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, मिशिगन और लुइसियाना जैसे इस कोरोना के हॉटस्पॉट में अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या से मिली है।
  • उन्होंने कहा- ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि अमेरिकी गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं। पहले एक लाख से ज्यादा मौत की बात कही जा रही थी, लेकिन यह संख्या कम ही रहेगी।

डॉ. फौसी ने कहा:

  • फौसी ने भी ट्रम्प के बयान का समर्थन किया और कहा कि संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है।
  • उन्होंने यह भी कहा कि रविवार को उन्होंने एक इंटव्यू में कहा था कि पहले से तैयारी की गई होती तो इतनी मौतें नहीं हुई होती, इसमें शब्दों का चयन सही नहीं था।

ब्रिटेन: सात मई तक लॉकडाउन

कोरोना की रोकथाम के लिए ब्रिटेन में लागू लॉकडाउन की अवधि सात मई तक बढ़ाई जाएगी। टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के विदेश मंत्री औरमौजूदाकार्यवाहक प्रधानमंत्री डोमिनिक रॉब गुरुवार को इसकी घोषणा करेंगे।डोमिनिक ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉन के अस्वस्थ होने के कारण कार्यवाहक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जॉनसन कोरोनासंक्रमित थे और हाल ही में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है। जॉनसन संक्रमण के प्रसार को देखते हुए 23 मार्च को सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई एहतियाती कदम उठाए जाने की घोषणा की थी। इस समय में ब्रिटेन में जरूरी सामानों की खरीदारी, मेडिकल अप्वाइंटेंट, काम और व्ययाम करने के लिए एक घर से सिर्फ एक ही व्यक्ति एक दिन में बाहर निकल सकता है। यहां सोमवार को 717 लोगों की मौत हुई, जबकि चार हजार 342 नए मामले सामने आए।

ब्रिटेन:लंदन में ट्राफलगर स्क्वाएर पर सोमवार को एक एम्बुलेंस नजर आया। देश में महामारी से अब तक 10 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

ब्राजील: 23 हजार 430 लोग संक्रमित

ब्राजील में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 23,430 हो गई है। वहीं 1,328 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना से 1,261 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 105 लोगों की मौत हुई है। ब्राजील के दक्षिण-पूर्वी राज्य साउपाउलो के साथ रियो डी जनेरियो, कीरा, अमाजोनस पेर्नाम्बुको और मिनास गेराइस में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार ब्राजील में इस समय प्रति 10 लाख व्यक्ति पर 111 व्यक्तिसंक्रमण की चपेट में है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका: वॉशिंगटन में ब्लड डोनेट करते लोग। कोरोनोवायरस के संक्रमण को धीमा करने के लिए लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं। देश में अब तक 5 लाख 86 हजार संक्रमित हैं।

No comments:

Post a Comment