Friday, January 31, 2020

यूएई के तट के पास पनामा के टैंकर में लगी आग, दो भारतीयों की मौत January 30, 2020 at 11:03PM

दुबई. पनामा के एक टैंकर जहाज में आग लगने से दो भारतीय नाविकों की मौत हो गई, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और करीब 10 लोग लापता हैं। इस टैंकर में गुरुवार शाम लगी। बुधवार को आईमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकमौके पर पहुंची राहत टीम ने आग पर तुरंत काबू पा लिया। लापता लोगों की तलाश जारी है। इस टैंकर पर12 क्रू मेम्बर्स समेत 55 लोग सवार थे

फेडरल ऑथरिटी फॉर लैंड एंड मैरिटाइम ट्रांसपोर्ट ने बताया कि घटना के वक्त टैंकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तट से करीब 33 किमी. की दूरी पर था। डिस्ट्रेस कॉल मिलने के बाद बचाव और आपदा कार्रवाई टीम को तत्काल चालक दल की मदद के लिए भेजा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Panama Tanker Fire | Panama Tanker Fire UAE Cost Updates; 2 Indian Sailors killed, Several Missing as fire off UAE coast

No comments:

Post a Comment