Monday, January 13, 2020

भारतीय लड़की का गुम हो गया था पर्स, पाक ड्राइवर ने लौटाया January 13, 2020 at 05:46PM

दुबई.यहां के एक पाकिस्तानी ड्राइवर ने भारतीय लड़की का खोया पर्स लौटाया है। दरअसल, रैशेल रोज छुट्टियां मनाने दुबई गई थीं। इस दौरान रैशेल का पर्स 4 जनवरी को मोदासर खादिम की टैक्सी में छूट गया। 8 जनवरी को यहां से वह मैनचेस्टर निकल गईं।

खादिम ने बताया कि रैशेल के बाद में अन्य सवारियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया तो कार में पर्स दिखा। मैंने सवारियों से पूछा कि क्या यह वॉलेट उनका है। इस पर उन्होंने मना कर दिया। फिर पर्स खोलकर देखा। उसमें रैशेल के यूके निवास परमिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, क्रेडिट कार्ड और करीब एक हजार दिरहम थे। इसके बाद मैंने रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की मदद से पर्स को लड़की के घर पहुंचाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रैशेल रोज ।

No comments:

Post a Comment