Friday, January 31, 2020

China's isolation grows as virus toll reaches 259 January 31, 2020 at 06:05PM

Britain exits EU with light show and rally January 31, 2020 at 06:12PM

Pakistan dismisses reports of 4-fold pay hike for Imran January 31, 2020 at 05:29PM

The clarification was issued after news reports claimed the prime minister’s gross salary would be increased from Rs 2,01,574 to around Rs 8,00,000. “At a time when the PM was carrying out a campaign to slash the government’s expenditures, the propagation of such a baseless and concocted news report was unfortunate,” the Prime Minister’s Office spokesperson was quoted as saying by Dawn News.

Democratic witness bid doomed in Trump trial as key Republican says no January 31, 2020 at 04:58PM

Senator Lisa Murkowski said she carefully considered the need for witnesses and documents to be used in the trial that will determine whether Trump is removed from office, but ultimately decided against it. Democrats, who earlier in the day sounded resigned to defeat in their bid to call witnesses, would need four Republicans to join them to win a vote for witnesses.

US Senate rejects witnesses in Trump impeachment trial, clearing way for acquittal January 31, 2020 at 04:51PM

By a vote of 51-49, the Republican-controlled Senate stopped Democrats' drive to hear testimony from witnesses like former national security adviser John Bolton, who is thought to have first-hand knowledge of Trump's efforts to pressure Ukraine to investigate a political rival, former Vice President Joe Biden.

WHO says China virus now global emergency January 31, 2020 at 04:47PM

“Do not travel to China due to novel coronavirus first identified in Wuhan,” the US state department said, raising the warning for China to the same level as Afghanistan and Iraq. On Friday, Delta Air Lines, United Airlines and American Airlines said they are suspending all service to mainland China.

How Indian food can predict US vote choice January 31, 2020 at 04:40PM

यूरोपीय यूनियन से अलग होने वाला पहला देश बना ब्रिटेन, 47 साल का नाता खत्म January 31, 2020 at 03:39PM

लंदन. ब्रिटेन आधिकारिक तौर पर शनिवार को यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग हो गया। 47 साल के बाद ईयू से अलग होने वाला ब्रिटेन पहला देश बन गया। ईयू संसद ने ब्रेग्जिट समझौते को अपनी मंजूरी दे दी है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रेक्सिट से ठीक पहले राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ब्रिटेन के लिए एक नए युग की शुरुआत के रूप में इस क्षण कोऐतिहासिक बताया।

भारतीय समय के अनुसार ब्रिटेन शनिवार सुबह 4.30 बजे ईयू से अलग हुआ। ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के मुख्यालय से ब्रिटेन का झंडा हटा दिया गया है।

‘यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं देश के सभी लोगों को साथ लेकर चलूं’

इस मौके पर जॉनसन ने कहा- 2016 में जिन लोगों ने इस अभियान का नेतृत्व किया, उनके लिए आज नई सुबह है। बहुत सारे लोगों के लिए यह उम्मीद का एक आश्चर्यजनक क्षण है, जिन्होंने इस बारे में कभी नहीं सोचा था। बहुत सारे ऐसे समूह थे, जिन्हें लगता था कि यह राजनीतिक गतिरोध कभी खत्म नहीं होगा। बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जो नुकसान जैसा महसूस कर रहे हैं। मैं उन सभी की भावनाओं को समझता हूं। यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं देश के सभी लोगों को साथ लेकर चलूं।

ब्रिटेन 2020 के आखिर तक ईयू की आर्थिक व्यवस्था में बना रहेगा
शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ईयू से अलग होने के बाद अब ब्रिटेन के लिएअब ट्रांजीशन अवधि शुरू हो गई है,जो इस साल के अंत तक चलेगी। इस दौरान बदलाव के बाद भी कई पुराने कानून पहले की तरह ही रहेंगे। जैसे दिसंबर तक लोगों की आवाजाही बनी रहेगी। इस दौरान ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार व्यवस्था बनाने की कोशिश की जाएगी।ब्रिटेन 2020 के आखिर तक ईयू की आर्थिक व्यवस्था में बना रहेगा, लेकिन उसका नीतिगत मामलों में कोई दखल नहीं होगा।

क्या है ब्रेग्जिट?

ब्रिटेन के ईयू से बाहर होने को ही ब्रेग्जिट कहा गया। ईयू में 28 यूरोपीय देशों की आर्थिक और राजनीतिक भागीदारी है। दूसरे विश्व युद्ध के बाद आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए ईयू बना था। सोच यह थी कि जो देश साथ में व्यापार करेंगे, वो आपस में युद्ध से बचेंगे। ईयू की अपनी मुद्रा यूरो है, 19 सदस्य देश इसका इस्तेमाल करते हैं। ब्रिटेन 1973 में ईयू से जुड़ा था।

जरूरत क्यों?

ब्रिटेन की यूरोपियन यूनियन में कभी चली ही नहीं। इसके उलट ब्रिटेन के लोगों की जिंदगियों पर ईयू का नियंत्रण ज्यादा है। वह व्यापार के लिए ब्रिटेन पर कई शर्तें लगाता है। ब्रिटेन के राजनीतिक दलों को लगता है कि अरबों पाउंड सालाना सदस्यता फीस देने के बाद भी ब्रिटेन को इससे बहुत फायदा नहीं होता। इसलिए ब्रेग्जिट की मांग उठी थी।

पारंपरिक गीत के साथ विदाई

ईयू की संसद में ब्रेग्जिट के लिए मतदान के दौरान भावुक करने वाला माहौल रहा। मतदान के बाद सांसदों ने ब्रिटेन के लिए पारंपरिक गीत गाया। ईयू प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन ने ब्रिटेन के चर्चित लेखक जॉर्ज इलियट की पंक्तियां दोहराते हुए कहा- ‘‘अलग होने के दुख में ही हम अपने प्रेम की गहराई को देखते हैं।’’ ब्रिटिश सांसदों ने कहा कि हम इस टीम में वापस आएंगे, लॉन्ग लिव यूरोप। वहीं कहीं-कहीं पर ब्रेग्जिट पूरा होने की खुशी भी दिखी।

असर

ब्रिटेन पर: प्रति व्यक्ति बोझ 68 हजार रुपए
ब्रेग्जिट से ब्रिटिश अर्थव्यवस्था को हर साल 53 हजार करोड़ रु. का नुकसान होगा। थिंक टैंक रैंड यूरोप और जर्मनी के बैर्टेल्समन फाउंडेशन के ताजा शोध में बताया गया है कि ईयू से बाहर होने पर ब्रिटेन में वस्तु और सेवाओं पर टैक्स लगेगा। इससे ये महंगी होंगी। लोगों के खर्च बढ़ेंगे। उनकी आय में कमी होगी। इससे लोगों को 45 हजार करोड़ का नुकसान होगा। ब्रिटेन में इसका प्रति व्यक्ति बोझ 68 हजार रु. आएगा। कुछ दिन पहले ही ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट में 2016 से 2020 तक 18.9 लाख करोड़ के नुकसान का अनुमान जताया है। फिलहाल यह 12 लाख करोड़ रु. तक पहुंचा है।

दुनिया पर: जर्मनी-फ्रांस की जीडीपी बढ़ेगी
ब्रिटेन के अलह होने से यूरोपियन यूनियन की अर्थव्यवस्था पर भी असर होगा। फिलहाल वैश्विक अर्थव्यवस्था में ईयू की हिस्सेदारी 22% है। ब्रिटेन के हटने पर 18% रह जाएगी। ईयू की आबादी में भी 13% की गिरावट आएगी। वहीं ईयू में जर्मनी की जीडीपी 20% से बढ़कर 25% वहीं फ्रांस की 15 से बढ़कर 18% हो जाएगी। अमेरिका भी फायदे में रहेगा। ब्रिटेन ईयू की अर्थव्यवस्था में 1.50 लाख करोड़ रुपए का योगदान देता है। ईयू अब ब्रिटेन को रियायतें भी नहीं देगा।

भारत पर: एफटीए होने से बड़ा बाजार मिलेगा

  • ब्रिटेन में निवेश करने वाला भारत तीसरा बड़ा देश है। ब्रिटेन में 800 से ज्यादा भारतीय कंपनियां हैं, जो 1.10 लाख लोगों को रोजगार देती हैं। ब्रिटिश मुद्रा पाउंड की कीमत घटने से इनके मुनाफे पर असर होगा।
  • यूरोप ने नए नियम बनाए तो भारतीय कंपनियों को नए करार करने होंगे। इससे खर्च बढ़ेगा और अलग-अलग देशों के नियम-कानूनों से जूझना होगा।
  • ब्रिटेन से मुक्त व्यापार समझौता हो सकता है। इससे भारत का निर्यात बढ़ने का अनुमान है। ईयू से इस मामले में सहमति नहीं बनी थी।
  • ब्रिटेन सेंट्रल मार्केट है। पुर्तगाल, ग्रीस जैसे कई देश वहां से सामान ले जाते हैं। ब्रिटेन के साथ एफटीए होने से भारत को विशाल बाजार मिलेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BREXIT: Britain formally leaves EU, ending 47-year-long membership

UK leaves EU, PM Boris calls for country to ‘level up’ January 31, 2020 at 07:51AM

UK Prime Minister Boris Johnson was expected to say Brexit was a historic opportunity to unleash the country’s full potential during a pre-recorded address to the nation broadcast on social media and TV one hour before Britain finally left the EU on Friday night.

Divided Britain sees 'new dawn' in historic farewell to EU January 31, 2020 at 04:56AM

Britain on Friday ends almost half a century of integration with Europe, finally making its historic departure from the EU to begin a new — but still uncertain — future, with emotions running high following years of wrangling and several false starts. At the clocks strike 11pm (2300 GMT) — midnight in Brussels — Britain becomes the first country to leave the 28-member bloc and will go it alone for the first time since 1973.

Wildfire creates state of emergency in Australian capital January 31, 2020 at 04:42AM

The Australian capital region declared a state of emergency on Friday because of an out-of-control forest fire burning erratically to its south. The threat is posed by a blaze on Canberra's southern fringe that has razed more than 21,500 hectares (53K acres) since it was sparked by heat from a military helicopter landing light on Monday, authorities said.

Iran calls US sanctions on nuke organisation chief 'unwise' January 31, 2020 at 04:27AM

Turkey's Erdogan criticises Arab silence over US Middle East plan January 31, 2020 at 04:31AM

वुहान के अस्पताल के डॉक्टर का खुलासा- आईसीयू इंचार्ज समेत पूरा परिवार कोरोनावायरस से संक्रमित January 31, 2020 at 12:49AM

बीजिंग. कोरोनावायरस का इलाज कर रहे डॉक्टर भी अब इससे संक्रमित हो रहे हैं। ताजा मामला वुहान का है। यहां के फेफड़ों के अस्पताल की आईसीयू इंचार्ज और उनका पूरा परिवार संक्रमित हो गया है। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वुहान अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर हू मिंग एक इंटरव्यू के दौरान रोते नजर आ रहे हैं। जब उनसे वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि मेरे पास साथी महिला डॉक्टर का फोन आया है, जो खुदअस्पताल के दूसरे आईसीयू की इंचार्ज हैं। लेकिन कोरोनोवायरस के संपर्क में आए मरीजों का इलाज करते-करते खुद भी इससे संक्रमित हो गईं। वे ही नहीं, उनकी मां और पति भी वायरस के संपर्क के आने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं। उनके कई रिश्तेदार भी बीमार हैं।

चीन में कोरोनावायरस से अब तक मृतकों की संख्या 213 तक पहुंच चुकी है। अब तक 9692 लोगों में इससे संक्रमित होने कीपुष्टि हुई है। हुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा 204 मौत हुईं। इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को ग्लोबल इमरजेंसी की घोषणा कर दी। हालांकि, चीन की यात्रा और किसी भी प्रकार के व्यापार पर रोक नहीं लगाई है।


चीन का दावा वह वायरस से निपटने में सक्षम

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनोम गेब्रियेसिस ने कहा कि सबसे बड़ी चिंता यह है कि वायरस सबसे खराब स्वास्थ्य सुविधाओं वाले देशों में न फैले। उधर, चीन का कहना है कि वह वायरस के खिलाफ लड़ने में पूरी तरह सक्षम है।

कोरोनावायरस से बचने के लिए लोग हेलमेट तक पहन रहे
भारत समेत दुनिया के 20 देशों में कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं। लोगों में खौफ का माहौल है। चीन के लोग घर से बाहर जाते वक्त इससे बचाव के हर वो उपाय अपना रहे हैं, जो जरूरी है। लोग मेट्रो, फ्लाइट्स, बाजार और अन्य जगहों पर प्लास्टिक कंटेनर, हेलमेट और प्लास्टिक बैग पहनते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें सामने आई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वुहान के अस्पताल में कोरोनावायरस संक्रमित मरीज का इलाज करते डॉक्टर। (फाइल)

Let's move on: EU wants to keep big role after Brexit January 31, 2020 at 01:50AM

In a text published by several European media outlets, EU commission president Ursula von der Leyen, Parliament president David Sassoli and Council president Charles Michel expressed their regrets to see Britain leave but also sounded eager to turn the page, saying the UK's departure marks "a new dawn for Europe."

US advises no travel to China, where virus deaths top 200 January 31, 2020 at 01:02AM

The US advised against all travel to China as the number of cases of a worrying new virus spiked more than tenfold in a week, including the highest death toll in a 24-hour period reported Friday. The virus has infected almost 10K people globally in just two months, a worrying sign of its spread among people that prompted the WHO to declare it a global emergency.

Trump trial could end soon; Alexander says no to witnesses January 31, 2020 at 01:11AM

Republican Sen. Lamar Alexander of Tennessee will oppose calling more witnesses in President Donald Trump's impeachment trial, all but dashing Democratic efforts to hear more testimony and boosting odds the Senate will vote imminently to acquit without new testimony, in a matter of days.

अमेजन के शेयर में 12% तेजी आने से सीईओ जेफ बेजोस की नेटवर्थ 91332 करोड़ रुपए बढ़ी January 31, 2020 at 12:05AM

न्यूयॉर्क. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के तिमाही नतीजे घोषित होने के बाद कंपनी के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस की संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ है। दिसंबर तिमाही में कंपनी को 59,12,955 करोड़ रुपएकी आमदनी हुई, जो पिछले साल से 21% ज्यादा है।इसके बाद अमेजन के शेयरों में 12% की बढ़त देखी गई। इस बढ़त का सीधा फायदा जेफ बेजोस को भी मिला। उनकी कुल संपत्ति बढ़कर करीब 9 लाख करोड़ रुपए (128.9 बिलियन डॉलर) हो गई।

इस तेजी के आधार पर विश्लेषकों का अनुमान है कि बेजोस की कंपनी अमेजन 1 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप हासिल कर सकती है। हालांकि यह पहली बार नहीं है। पहले भी कंपनी यह मुकाम हासिल कर चुकी है, लेकिन बाद में शेयरों में गिरावट के चलते उसकी वैल्यू कम हो गई थी। पिछले कुछ महीनों से दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनने के लिए बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स के बीच मुकाबला था। गुरुवार शाम 4:55 तक बेजोस की कुल संपत्ति में करीब 91,332 करोड़ रुपए (12.8 बिलियन डॉलर) का इजाफा हुआ। अगर शेयरों में यही तेजी बरकरार रही, तो वह आसानी से गेट्स (नेटवर्थ 7,90,589 करोड़ रु.) और एलवीएमएच के बर्नार्ड अरनॉल्ट (नेटवर्थ 7,50,631 करोड़ रु.) से आगे बने रह सकते हैं।

हॉलीडे सीजन में अमेजन की रिकॉर्ड बिक्री

छुट्टियों के सीजन में हुई रिकॉर्ड बिक्री के चलते अमेजन के तिमाही मुनाफे में बड़ा इजाफा हुआ। इसमेंसबसे बड़ा योगदान आखिरी समय पर खरीदारी करने वालों का है, जिन्होंने कंपनी के एक दिन में फ्री शिपिंग ऑफर का फायदा उठाया। अमेजन ने पिछले साल अपने प्राइम मेंबरशिप धारकों को वन डे फ्री शिपिंग की सुविधा देने का वादा किया था, जबकि पहले कंपनी टू डे शिपिंग के मॉडल पर काम करती थी। नई सुविधा के लिए अमेजन ने लॉजिस्टिक्स में बड़ा निवेश किया है। चौथी तिमाही में ही कंपनी ने इस पर 10,703 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है।

दुनिया में 15 करोड़ प्राइम मेंबर

अमेजन की प्राइम मेंबरशिप से कंपनी को बड़ा फायदा हुआ है। इसको लेकर बेजोस ने कहा था- प्राइम मेंबरशिप साल दर साल ग्राहकों को बेहतर सर्विस दे रही है। हमें ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस तिमाही में पहले से ज्यादा लोगों ने प्राइम मेंबरशिप ली। अब हमारे पास दुनिया भर में इस सर्विस के 15 करोड़ पेड मेंबर हैं।

उम्मीदसे ज्यादा मुनाफा हुआ

गुरुवार को कंपनी ने कहा कि उसके राजस्व और मुनाफे में डबल डिजिट की बढ़ोतरी दर्ज हुई। तिमाही के दौरान, कंपनी का हर शेयर 430.97 रुपए से बढ़कर 461.65 रुपए पर पहुंच गया। यह शेयर बाजार के विश्लेषकों की उम्मीद से कहीं ज्यादा था, जिन्होंने प्रति शेयर 288.27 रुपए की बढ़ोतरी का अनुमान जताया था। इस दौरान कंपनी का मुनाफा भी 6,13,705 करोड़ रुपए से बढ़कर 6,23,623 करोड़ रुपए हो गया।

बेजोस का बिजनेस:

  • 1994: जेफ बजोस ने सिएटल में अपने गैराज से ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की शुरुआत की। वह कंपनी के सीईओ हैं और उनके पास कुल पूंजी की करीब 12% हिस्सेदारी है।
  • 2019: बेजोस ने शादी के 25 साल बाद अपनी पत्नी मेकेंजी को तलाक दिया। इसके तहत बेजोस ने अमेजन में अपनी हिस्सेदारी का एक चौथाई मेकेंजी को ट्रांसफर किया। अमेजन में करीब 4% की हिस्सेदारी के साथ मेकेंजी बेजोस दुनिया की सबसे अमीर महिला बनीं।
  • 2018: अमेजन के मुनाफे में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई। एक साल पहले के 21,406 करोड़ रुपए से बढ़कर यह 71,353 करोड़ रुपए जा पहुंचा। कंपनी का रेवेन्यू 16,41,114 करोड़ रुपए हुआ।
  • फरवरी, 2019: अमेजन ने स्थानीय सांसदों के विरोध के बाद न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलेंड सिटी में दूसरा मुख्यालय बनाने की योजना रद्द करने का ऐलान किया।
  • वर्तमान: बेजोस के पास वॉशिंगटन पोस्ट और एयरोस्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन का मालिकाना हक है। यह कंपनी व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए राकेट विकसित कर रही है।

एक हिस्सा बेजोस की पूर्व पत्नी के पास

अमेजन के मुनाफे का एक छोटा हिस्सा बेजोस की पूर्व पत्नी मेकेंजी बेजोस के पास भी जाता है, एसईसी को मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने कंपनी के करीब 2,497 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर या तो दान कर दिए या बेच दिए। हालांकि यह अमेजन में उनकी कुल हिस्सेदारी के 1% के बराबर है।

बेजोस vs बिल गेट्स

  • 2018 और 2019 में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस पहली पायदान पर रहे, जबकि 2015 में वे 15वीं रैंक पर थे। अब लगातार दो साल से गेट्स दूसरे नंबर पर हैं।
  • 100 अरब डॉलर से ज्यादा नेटवर्थ के क्लब में दुनिया में सिर्फ दो लोग बिल गेट्स और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ही हैं।
  • 1994 में जेफ बेजोस ने अमेजन की शुरुआत की थी। आंकड़ों के मुताबिक, 1999 में बेजोस की नेटवर्थ 10.1 अरब डॉलर थी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जेफ बेजोस ने 1994 में सिएटल स्थित अपने घर के गैराज से अमेजन की शुरुआत की थी।

यूएई के तट के पास पनामा के टैंकर में लगी आग, दो भारतीयों की मौत January 30, 2020 at 11:03PM

दुबई. पनामा के एक टैंकर जहाज में आग लगने से दो भारतीय नाविकों की मौत हो गई, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और करीब 10 लोग लापता हैं। इस टैंकर में गुरुवार शाम लगी। बुधवार को आईमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकमौके पर पहुंची राहत टीम ने आग पर तुरंत काबू पा लिया। लापता लोगों की तलाश जारी है। इस टैंकर पर12 क्रू मेम्बर्स समेत 55 लोग सवार थे

फेडरल ऑथरिटी फॉर लैंड एंड मैरिटाइम ट्रांसपोर्ट ने बताया कि घटना के वक्त टैंकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तट से करीब 33 किमी. की दूरी पर था। डिस्ट्रेस कॉल मिलने के बाद बचाव और आपदा कार्रवाई टीम को तत्काल चालक दल की मदद के लिए भेजा गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Panama Tanker Fire | Panama Tanker Fire UAE Cost Updates; 2 Indian Sailors killed, Several Missing as fire off UAE coast

पाकिस्तान वुहान से अपने नागरिकों को वापस नहीं लाएगा, 2 फरवरी तक सभी उड़ानों पर रोक लगाई January 30, 2020 at 10:53PM

इस्लामाबाद. पाकिस्तान कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में चीन के साथ खड़ा है। उसने इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित वुहान से अपने नागरिकों को वापस न लाने का फैसला किया है।स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्जा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “अगर हम लोगों को वहां से निकालने का गैर-जिम्मेदाराना काम करते हैं तो यह वायरस जंगल में आग की तरह पूरी दुनिया में फैल जाएगा।”

वहीं, पाकिस्तान ने चीन जाने वाली और वहां से आने वाली सभी फ्लाइट्सपर 2 फरवरी तक के लिए रोक लगा दी है। उड्डयन विभागके संयुक्त सचिव अब्दुल सत्तार ने बताया कि कोरोनावायरस के प्रभाव को देखते हुए दोनों देशों के बीच पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की दो उड़ानों को फिलहाल रोका गया है।

पाकिस्तान सरकार ने कहा-मुश्किल घड़ी में हम चीन के साथ खड़े

जफर मिर्जा ने आगे कहा, “हम मानते हैं कि अभी वहां बने रहना हमारे नागरिकों के हित में है। यह इस क्षेत्र, देश और दुनिया के लिए बेहतर होगा कि हम अपने नागरिकों को वहां से वापस न लाएं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) जो बोल रहा है, वह ठीक है। लेकिन हम इस मुश्किल घड़ी में पूरी एकजुटता के साथ चीन के साथ खड़े हैं।चीन की सरकार वुहान शहर में इस महामारी को रोकने में जुटी है।” इससे पहले बुधवार को मिर्जा ने कहा था कि हमारे 4 नागरिक कोरोनावायरस से पीड़ित हैं।” वुहान में 500 से ज्यादा पाकिस्तानी छात्र पढ़ाई करते हैं।

हमें विश्वास है कि चीन वायरस पर नियंत्रण पा लेगा :पाकिस्तान

मिर्जा ने कहा कि चीन में पाकिस्तानी दूतावास अपने नागरिकों के संपर्क में हैऔर हमें विश्वास है कि जल्द ही इस वायरस पर नियंत्रण पा लिया जाएगा।उन्होंने कहा, “अब तक चीन ने लोगों को वहां से निकालने की अनुमति नहीं दी है। अमेरिका ने अपने दूतावास के कर्मचारियों को वापस आने को कहा है।लेकिन चीन में रह रहे नागरिकों को लेकर ऐसा नहीं कहा है।वियना कन्वेंशन में कहा गया है कि कोई मेजबान देश राजनयिकों को छोड़ने की अनुमति दे सकता है।”

देश में कोरोनावायरस नियंत्रण में हैः ट्रम्प
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में हम चीन के साथ मजबूती से काम कर रहे हैं। ट्रम्प ने कहा, “देश में स्थिति अभी नियंत्रण में है। जो पांच लोग इससे संक्रमित हैं, उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है।इस वायरस का असर जल्द ही खत्म हो जाएगा और इससे निपटने के लिए कोरोनावायरस टास्क फोर्स कमेटी का भी गठन किया गया है। यह कमेटी इस तरह के मामलों की देख-रेख करेगी।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अखबार के मुताबिक, चीन के वुहान में 500 से ज्यादा पाकिस्तानी छात्र पढ़ाई करते हैं।

Thursday, January 30, 2020

Dead man lies on an empty street at China's virus ground zero January 30, 2020 at 09:39PM

A grey-haired man wearing a face mask lies dead on the pavement at ground zero of China's virus epidemic, a plastic shopping bag in one hand. AFP journalists saw the body on Thursday morning, not long before an emergency vehicle arrived carrying police and medical staff in full-body protective suits.

Afghans will need billions more in aid, as US looks to leave January 30, 2020 at 09:20PM

Afghanistan will need vast amounts of foreign funding to keep its government afloat through 2024, a US agency said Friday, even as foreign donors are increasingly angry over the cost of debilitating corruption and the US seeks a peace deal with Taliban to withdraw its troops from the country.

Pompeo visits Ukraine as Trump impeachment trial advances January 30, 2020 at 07:48PM

US secretary of State Mike Pompeo visits Kiev on Friday on his first trip to Ukraine, the country at the heart of President Donald Trump's impeachment trial. The visit, which was scheduled for early January but then delayed because of Middle East tensions, is expected to highlight US support for Ukraine in its conflict with Russia-backed separatists.

Longest smuggling tunnel found on US-Mexico border January 30, 2020 at 04:16PM

The tunnel featured an extensive rail cart system, forced air ventilation, high voltage electrical cables and panels, an elevator at the tunnel entrance and a drainage system. While there were no arrests, no drugs found at the site and no confirmed exit point in the US, the length — more than 14 football fields — stunned authorities.

विरोध के वक्त जलाने के लिए सिर्फ अमेरिका, इजरायल के झंडे बना रही कंपनी January 30, 2020 at 04:26PM

तेहरान.अमेरिका और ईरान के बीच जारी विवाद पर पूरी दुनिया की नजरें हैं। सैन्य अधिकारी सुलेमानी की मौत के बाद ईरान में अमेरिका के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। इजरायल से उसकी पुरानी दुश्मनी है जबकि ब्रिटेन को वो पहले से ही विवाद की जड़ मानता है। इन देशों के खिलाफ ईरान में प्रदर्शन होते रहते हैं, लेकिन एक कंपनी ने इसे दिलचस्प कारोबार में बदल दिया है।

कंपनी सिर्फ ब्रिटेन, अमेरिका और इजरायल के झंडे बनाती है

यह कंपनी खोमैन शहर में है और सिर्फ अमेरिका, ब्रिटेन और इजरायल के झंडे बनाती है, ताकि प्रदर्शनकारी उन्हें जला सके। इस कंपनी दैबा परचम फैक्ट्री के मालिक घासेम गंजानी बताते हैं कि हमें अमेरिकी या ब्रिटिश लोगों से कोई परेशानी नहीं है। हमें उनकी सरकारों और उनकी गलत नीतियों से दिक्कत है। इजरायल के लोग भी इसे जानते हैं। लोग अलग-अलग रैलियों में इन देशों के झंडे जलाते हैं, तो सिर्फ अपना विरोध जताने के लिए करते हैं।

कंपनी हर महीने करीब 2,000 झंडे तैयार कर रही

झंडे अच्छे से जले, इसकी जिम्मेदारी क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर रेजेई की है। वे कहती हैं- जनरल सुलेमानी की हत्या जैसी अमेरिका की कायरतापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ एक ही चीज है जो हम कर सकते हैं- उनके झंडे जलाना।
गंजानी के मुताबिक उनकी कंपनी हर महीने करीब 2,000 झंडे तैयार कर लेती है। साल भर में करीब 15 लाख फीट कपड़ा झंडे बनाने में इस्तेमाल हो जाता है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इसमें मुनाफा कितना होता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Only America, company making Israeli flags to burn at the time of protest

8 साल पाकिस्तान की जेल में बिताने वाली आसिया ने चुप्पी तोड़ी; फ्रेंच पत्रकार के साथ लिखी किताब में बताया- गले में लोहे की पट्‌टी और चैन बांधकर घसीटते थे, सिर्फ आंसू साथ थे January 30, 2020 at 03:18PM

पेरिस.ईशनिंदा के आरोप में 8 साल पाकिस्तान की जेल में बिताने वाली ईसाई महिला आसिया बीबी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने फ्रांस की पत्रकार एन्ने-इसाबेले टोलेट के साथ एक किताब लिखी है- एनफिन लिबरे, यानी आखिरकार आजादी। आसिया को 2010 में मौत की सजा सुनाई गई थी, लेकिन 2018 में नाटकीय तरीके से रिहा कर दिया गया। अब वो कनाडा में अज्ञात स्थान पर रहती हैं।

मैं कट्‌टरता की कैदी हो गई थी: आसिया

टोलेट अकेली पत्रकार हैं जो कनाडा में आसिया से मिली हैं। कभी भी वतन न लौटने की शर्त से बंधी आसिया लिखती हैं- आप मीडिया के जरिए मेरी कहानी जानते हैं। लेकिन जेल, नई जिंदगी के बारे में कुछ नहीं जानते। मैं कट्टरता की कैदी हो गई थी। आंसू ही एकमात्र सहारा थे। गर्दन में लोहे की पट्टी बंधी रहती थी, जिसे गार्ड नट से कस सकता था। यह लोहे की जंजीर से जुड़ी थी, जिसका दूसरा छोर मेरी कलाइयों को जकड़ता था। गंदे फर्श पर पड़ी रहती थी। जानवरों की तरह खींचते थे।

आसपास था तो सिर्फ मौत का अहसास

आसिया लिखती हैं - आसपास था तो सिर्फ अंंधेरा और मौत का अहसास। यह डर कभी साथ नहीं छोड़ेगा। अब एक नए गंतव्य या नई जिंदगी के लिए तैयार हूं। लेकिन किस कीमत पर? मैं उस वक्त बुरी तरह टूट गई जब पिता, परिवार से मिले बिना यहां के लिए रवाना हो गई। पाकिस्तान मेरा देश है। मुझे अपने देश से प्यार है, लेकिन मैं हमेशा के लिए निर्वासन में हूं। मेरी रिहाई के बावजूद वहां ईसाईयों के लिए माहौल नहीं बदला है। वे अपने सिर पर तलवार लेकर चल रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टोलेट अकेली पत्रकार हैं जो कनाडा में आसिया से मिली हैं।
फ्रांस की पत्रकार एन्ने-इसाबेले टोलेट के साथ लिखी किताब।

China ‘isolated’ as virus toll hits 170, number of infected rises to 7,711 January 30, 2020 at 03:45PM

Possible virus case traps 7,000 on cruise ship January 30, 2020 at 03:50PM

EU seals Britain’s withdrawal by email January 30, 2020 at 03:58PM

Along with virus, anti-China feeling spreads abroad January 30, 2020 at 04:05PM

डब्ल्यूएचओ ने ग्लोबल इमरजेंसी घोषित की; चीन में मृतकों की संख्या 213, अब तक 9692 मामलों की पुष्टि January 30, 2020 at 03:54PM

बीजिंग/जेनेवा. चीन में कोरोनावायरस से अब तक मृतकों की संख्या 213 पहुंच चुकी है। चीन के अधिकारियों ने शुक्रवार को घोषणा किया कि 9692 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है।हुबई प्रांत में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा 204 मौत हुई और यहां 5806 मौतें हुई। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार तड़के वैश्विक आपात की घोषणा कर दी। हालांकि उसने चीन की यात्रा करने और किसी भी प्रकार के व्यापार पर रोक की घोषणा नहीं की।

उधर, इटली में एक क्रूज में एक चीनी दंपति की तबीयत खराब होने के कारण उसे रोक दिया गया है। क्रूज के रोके जाने के कारण उसमें सवार 6000 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कोरोनावायरस के डर से ऐहतियात के तौर पर क्रूज को सिबिटावेकिया में रोक कर रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हुबई प्रांत में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा 204 मौत हुई और यहां 5806 मामलों की पुष्टि हुई।

Wary of irking China, Trump offers rosy take on virus threat January 30, 2020 at 05:53AM

President Donald Trump had plenty to talk about during his latest big campaign rally, regaling a friendly crowd in New Jersey with his thoughts about impeachment, the economy, the border wall, local politics and much more. But the president was conspicuously quiet about one big issue that has much of the globe on pins and needles: the spread of a deadly new type of coronavirus.

Spain's PM postpones talks on Catalonia until after regional election January 30, 2020 at 03:59AM

Spanish Prime Minister Pedro Sanchez has decided to postpone talks on resolving the political conflict in the restive region of Catalonia until after a planned regional election, the government said on Thursday.

Pompeo trumpets Brexit 'benefits' on eve of Britain's EU departure January 30, 2020 at 04:00AM

Five people in France confirmed to have coronavirus January 30, 2020 at 03:40AM

Europe evacuation flight off to China, cruise ship checked January 30, 2020 at 03:05AM

An A380 passenger plane left Portugal on Thursday en route to pick up hundreds of Europeans in China who want to escape the new virus and Italian authorities were keeping some 6,000 passengers on a cruise ship while they checked for a possible infection.

China counts 170 virus deaths, new countries find infections January 30, 2020 at 01:04AM

Stranded in Wuhan: foreigners raise call for help in virus epicentre January 30, 2020 at 12:57AM

Hundreds were flown to safety this week to Tokyo, Singapore and California on government-chartered flights, but those from countries with less diplomatic clout fear they are being left behind.

सबसे लंबी स्मगलिंग टनल मिली, इसमें लिफ्ट, रेल ट्रेक से लेकर एयर वेंटिलेशन तक है January 30, 2020 at 12:49AM

कैलिफोर्निया. अमेरिका- मैक्सिको बॉर्डर पर अब तक की सबसे लंबी स्मगलिंग टनल मिली है। यह 4,309 फीट (1313 मीटर) लंबी है। यूएस अफसरों के मुताबिक, इसमें लिफ्ट, रेल ट्रेक, ड्रेनेज सिस्टम, एयर वेंटिलेशन और हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक केबल्स हैं।

इसके जरिए मैक्सिनशहर तिजुआना के इंडस्ट्रियल साइट से कैलिफोर्निया के सेन डिएगो को जोड़ा गया था। हालांकि, अफसरों को इसके अंदर कोई ड्रग्स नहीं मिलीं और न ही किसी को गिरफ्तार किया गया है। अफसरों ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि इसे किसने बनाया। इस सुरंग के एंट्रेस को मैक्सिकों के अफसरों ने अगस्त में खोजा था। बाद में अमेरिका के अफसरों ने जांच की और मेप किया। फिर बुधवार को इसकी जानकारी सार्वजनिक की गई।

जमीन से 70 फीट गहरी है
यूएस कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन के अफसरों के मुताबिक, जमीन से इसकी औसतन गहराई 70 फीट (21 मीटर) है। सात ही 5.5 फीट ऊंची और 2 फीट चौड़ी है। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका कि इसे बनाने में कितना वक्त लगा। इनका कहना है कि 2016 में कैलिफोर्निया से सटी मैक्सिको सीमा पर 2016 में कई सुरंगे मिली थीं। इससे पहले 2014 में सेन डिएगो में सबसे लंबी सुरंग का पता चला था, जिसकी लंबाई 2966 फीट थी।

मैक्सिको के शहर तिजुआना के इंडस्ट्रियल साइट पर इसका एंट्रेस है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुरंग 5.5 फीट ऊंची और 2 फीट चौड़ी है।
अमेरिकी अफसरों को जांच में कुछ नहीं मिला।
इस सुरंग को बेहद प्रोफेशनल तरीके से बनाया गया था।