Sunday, December 29, 2019

रात में शोर सुनकर अमेरिकी कपल ने पुलिस बुलाई, तलाशी में चोर नहीं रोबोट मिला December 29, 2019 at 08:45PM

कैरोलिना. अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना के रहने वाले एक कपल ने नए खरीदे गए रोबोट वैक्यूम क्लीनर के शोर को चोर समझकर पुलिस बुला ली। पुलिस पहुंची पूरा घर तलाशा गया, लेकिन कोई चोर नहीं मिला। कपल ने जो शोर सुना था, वह रोबोट वैक्यूम का था। इसके द कपल को अपनी गलती का एहसास हुआ। फेसबुक पोस्ट में थॉमस मिलम ने लिखा, ‘रविवार-सोमवार रात 12.30 पर वह पत्नी एलिसा के साथ फिल्म देख रहे थे। तभी कुछ शोर सुनाई दिया। यह चूहे-बिल्ली जैसा बिल्कुल नहीं था। मुझे चोर की आशंका थी। लिहाजा, मैंने अपनी गन निकाल ली और सोच लिया था, जैसे चोर का सिर दिखा फायर कर दूंगा। थॉमस को चोर के दो साल की बेटी के रूम में होने की भी आशंका थी।’

मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घर में हो रहे शोर को रोबोट का बताए जाने के बाद थॉमस ने कहा, वह सुरक्षा के लिए आपको बुलाना ज्यादा बेहतर था, हालांकि डायल 911 के लिए सॉरी कहना ठीक नहीं है, जरूरत पड़ी तो फिर आपको कॉल कर सकता हूं। सर्च के दौरान पुलिस ने कपल से कहा, सीढ़ियों पर आकर देखिए यह आपका रोबोट है।

पता नहीं रोबोट अपने आप कैसे ऑन हुआ
थॉमस ने बताया, हम यह देखकर हैरान थे। मैंने और एलिसा ने दो दिन पहले ही सफाई के लिए रोबोट वैक्यूम क्लीनर खरीदा था। हमने इसका नाम हैरी रखा है। पता नहीं कैसे यह अपने आप ऑन होकर सफाई करने लगा। जबकि हमने ऐसा कोई शेड्यूल तय नहीं किया था। रोबोट सीढ़ियों के नीचे अटक गया था और बार-बार दीवार से टकरा रहा था। इससे शोर हो रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
थॉमस मिलम और एलिसा ने दो दिन पहले ही सफाई के लिए रोबोट वैक्यूम क्लीनर खरीदा था।
Hearing the noises at night, the American couple called the police, no robber was found in the search, its robot

No comments:

Post a Comment