इस्लामाबाद.पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएसी) को चिट्ठी लिखकर भारत की गतिविधियों पर चिंता जताई है। पिछले पांच महीने में यूएन सुरक्षा परिषद और महासचिव को कश्मीर मुद्दे पर लिखा यह उनका 7वां पत्र है। महमूद ने इसमें दावा किया है कि भारत ने कई मिसाइलों का परीक्षण और उनकी तैनाती की है। उन्होंने आशंका जताई हैकि भारत है कश्मीर मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान पर हमला कर सकता है।
कुरैशी ने यूएनएससी और यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को 12 दिसंबर को लिखी चिट्ठी में कहा है कि दक्षिण एशिया में माहौल पहले से तनावपूर्ण है, ऐसे में भारत की गतिविधियों से हालात और भी बिगड़ सकते हैं। इससे पहले वे 1,6,13 और 26 अगस्त, 16 सितंबर और 31 अक्टूबर को भी यूएन को पत्र लिख चुके हैं।
कुरैशी की अपील- कश्मीर मामले में दखल दे यूएनएससी
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के मुताबिक, कुरैशी ने यूएन को अब तक लिखी सभी चिट्ठियों में कश्मीर का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा है कि दक्षिण एशिया में शांति बनाए रखने के लिए जरूरी है कि यूएनएससी इस मामले में दखल दे। उन्होंने भारत और पाकिस्तान में यूएन सैन्य निरीक्षक समूह मिशन (यूएनएमओजीआईपी) को मजबूत बनाने का प्रस्ताव भी रखा है।
क्या है एमओजीआईपी?
एमओजीआईपी जनवरी 1949 में स्थापित एक अमेरिकी मिशन है जो भारत और पाकिस्तान में शांति कायम रखने के लिए काम करता है। भारत शिमला समझौते और नियंत्रण रेखा की स्थापना के बाद इस मिशन की उपयोगिता नकारता रहा है। मिशन अभी भी पाकिस्तान और भारत के हिंदुस्तान के कश्मीर से सटे क्षेत्रों में अपना काम कर रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment