Monday, December 9, 2019

चिली के चाबुंको से अंटार्कटिक जा रहा सैन्य विमान लापता, 38 लोग सवार थे December 10, 2019 at 09:30AM

सैंटियागो. चिली से अंटार्कटिक जा रहा एक सैन्य विमान सोमवार रात लापता हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, मिलिट्री के सी-130 हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने सोमवार शाम चिली के चाबुंको मिलिट्री बेस से अंटार्कटिक में स्थित एडुअर्डो फ्रेइ मोंटालवा एयरबेस के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि, बीच रास्ते में ही उसका संपर्क टूट गया। बताया गया है कि विमान में 17 क्रू मेंबर्स और 21 यात्री सवार थे। फिलहाल विमान की स्थिति की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

चिली की वायुसेना के मुताबिक, विमान की खोज के लिए रेस्क्यू टीम गठित की गई है। एयरक्राफ्ट रूटीन सपोर्ट और मेंटनेंस मिशन पर निकला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chilean military plane with passengers and crew on board disappears en route to Antarctica

No comments:

Post a Comment