Sunday, February 2, 2020

वेनिस से द्वितीय विश्वयुद्ध का बम हटाया गया; 3500 लोगों को सुरक्षित जगह ले गए, विमान-ट्रेन सेवा भी रोकी February 02, 2020 at 04:25PM

रोम.वेनिस में द्वितीय विश्वयुद्ध का बम रविवार को हटायागया। इसेडिफ्यूज कर समुद्र में बहा दिया गया। इसके लिए मार्गेरा पोर्ट के पास से 3,500 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। अधिकारियों ने बम हटाए जाने तक एहतियातन बोट, ट्रेन और बस सेवाएं रोक दी गई। मार्को पोलो एयरपोर्ट से विमान सेवाएं भी 4 घंटे के लिए स्थगित कर दी गईं।

जनवरी में सीवर लाइन की मरम्मत के लिए खुदाई के दौरान यह बम मिला था। इसका वजन 225 किलोग्रामथा और इसमें करीब 129 किग्रा. बारूद भरा था।

दो चरणों में चलाया गया ऑपरेशन

बम को हटाने के काम में लगी सेना रेजिमेंट के कमांडर गियालुसा डेल्लो मोनैको के मुताबिक, एहतियात बरतना जरूरी था। हालांकि बम काफी पुराना था लेकिन इसमें विस्फोट हो सकता था।इसे शिप से समुद्र में ले जाने में भी खतरा था। रविवार सुबह दो चरणों में यह ऑपरेशन चलाया गया। पहले चरण में सभी नागरिकों को सुरक्षित स्थान ले जाया गया। दूसरे चरण में बम को हटाने का काम हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस बम में करीब 129 किग्रा. बारूद भरा था।

No comments:

Post a Comment