Thursday, December 10, 2020

भारतीय मूल के राजा चारी मून मिशन 2024 के लिए चुने गए, इस मिशन में पहली बार चांद पर महिलाएं भी जाएंगी December 10, 2020 at 09:48PM

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने मून मिशन 2024 के लिए भारतवंशी राजा जॉन वुरपुत्तूर चारी को चुना है। स्पेस एजेंसी ने इस मिशन के लिए चारी समेत 18 एस्ट्रोनॉट के नामों की घोषणा कर दी है। इनमें 9 महिलाएं हैं। 43 साल के चारी अमेरिकी एयरफोर्स में कर्नल रह चुके हैं। उन्होंने एडवांस्ड फाइटर जेट एफ-35 बेड़े की कमान भी संभाली है। बाद में वे इंटिग्रेटेड टेस्ट फोर्स के डायरेक्टर बने। मिशन के लिए चुने गए लोगों में सिर्फ चारी ही भारतीय हैं।

नासा के मिशन 2024 का नाम अर्टेमिस मून मिशन रखा गया है। खास बात यह है कि इस मिशन के लिए 9 महिला एस्ट्रोनॉट्स को भी चुना गया है। पहली बार महिलाएं चांद की सतह पर उतरेंगी। मिशन पर 28 बिलियन डॉलर (करीब 2 लाख करोड़ रु) खर्च आएगा। 16 बिलियन डॉलर (करीब सवा लाख करोड़ रुपए) मॉड्यूल पर खर्च होंगे। अमेरिका 1969 से 1972 तक अपोलो-11 समेत 6 मिशन चांद पर भेज चुका है।

चारी अमेरिकी स्पेश मिशन के लिए चुने गए तीसरे भारतीय

राजा अगस्त 2017 में अर्टेमिस प्रोग्राम के लिए चुने गए थे। 2019 में बेसिक ट्रेनिंग पूरी की थी। लूनर मिशन के साथ ही वे नासा के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन और मंगल मिशन के लिए भी काम कर रहे हैं। वे अमेरिकी स्पेस मिशन के लिए चुने गए भारतीय मूल के तीसरे व्यक्ति हैं। उनसे पहले कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स नासा के मिशन में शामिल हो चुकी हैं।

मिशन में शामिल सबसे कम उम्र के एस्ट्रोनॉट 30 साल के

अर्टेमिस मून मिशन में शामिल ज्यादातर एस्ट्रोनॉट्स की उम्र 30 से 40 साल के बीच है। इन सभी को साइंस के अलग-अलग फील्ड का अनुभव है। फ्लाइट के दौरान किसे क्या जिम्मेदारी दी जाएगी, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
 43 साल के चारी चारी अमेरिकी एयरफोर्स के कर्नल रह चुके हैं। नास के अगले चांद मिशन में सिर्फ चारी ही भारतीय हैं।- फाइल फोटो

मुंबई हमले की साजिश रचने वाले लखवी को हर महीने डेढ़ लाख रुपए देगी पाकिस्तान की इमरान सरकार December 10, 2020 at 09:34PM

मुंबई हमलों की साजिश रचने वाले आतंकी सरगना जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान की इमरान खान सरकार खर्च के लिए हर महीने डेढ़ लाख रुपए देगी। लखवी फिलहाल, जेल में है। पाकिस्तान सरकार ने यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) से लखवी को मानवीय आधार पर खर्च देने की अपील की थी। UNSC ने इसे मंजूर कर लिया। लखवी के अलावा पूर्व न्यूक्लियर इंजीनियर महमूद सुल्तान बशीरुद्दीन को भी यह रकम मिलेगी। हाफिज सईद पहले ही इस सुविधा का लाभ ले रहा है।

इंटरनेशनल टेरेरिस्ट लिस्ट में है लखवी
लखवी संयुक्त राष्ट्र की आतंकी सूची में शामिल है। संयुक्त राष्ट्र ने उसकी प्रॉपर्टीज भी सीज कर रखी हैं। बशीरुद्दीन पर आरोप है कि उसने अलकायदा के मारे जा चुके चीफ ओसामा बिन लादेन से मुलाकात की थी। उसे पाकिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान (सिताए-ए-इम्तियाज) भी मिल चुका है।

हाफिज सईद के लिए भी ऐसी ही अपील की थी
पाकिस्तान सरकार ने पिछले साल मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को लेकर भी ऐसी ही अपील की थी। UNSC ने तब भी इमरान सरकार की यह अपील मंजूर कर ली थी। अब लखवी के मामले में इमरान खान राहत पाने में कामयाब रहे। यह फैसला UNSC की 1276 कमेटी ने किया है। यही कमेटी आतंकियों पर प्रतिबंध संबंधित मामले देखती है।

क्या है नियम
सिक्योरिटी काउंसिल ने प्रतिबंधित आतंकियों और आतंकी संगठनों पर कुछ नियम बनाए हैं। अगर वे जेल में हैं तो उन्हें बुनियादी सुविधाओं के लिए खर्च दिया जा सकता है। इमरान सरकार इसी नियम का फायदा उठा रही है।

पैसा कहां खर्च करेगा लखवी
जानकारी के मुताबिक, लखवी को हर महीने भोजन के लिए 50 हजार, दवाओं के लिए 45 हजार, अन्य सुविधाओं के लिए 20 हजार, वकील की फीस के लिए भी 20 हजार और ट्रेवल अलाउंस के तौर पर 15 हजार रुपए मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जेल में बंद आतंकी सरगना जकीउर रहमान लखवी को खर्च के लिए हर महीने 1.50 लाख रुपए मिलेंगे। इससे पहले हाफिज सईद को भी यह सुविधा मिल चुकी है। (फाइल)

मैगजीन ने बाइडेन और हैरिस को कवर पेज पर जगह दी, अमेरिकी राजनीति में बदलाव लाने के लिए मिला यह सम्मान December 10, 2020 at 08:22PM

टाइम मैगजीन ने 2020 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। इस बार अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन और वाइस प्रेसिडेंट इलेक्ट कमला हैरिस को मैगजीन ने अपने कवर पेज पर जगह दी है। दोनों के फोटो के साथ लिखा- Changing America's story यानी बदलते अमेरिका की कहानी। 1927 से टाइम मैगजीन पर्सन ऑफ द इयर चुनती आ रही है। इस साल पर्सन ऑफ द इयर की रेस में अमेरिकी फिजिशियन डॉक्टर एंथनी फौसी, रेसियल जस्टिस मूवमेंट और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी थे।

बाइडेन पिछले महीने हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को हराया है। अमेरिका के सभी 50 राज्यों में चुनाव को सर्टिफाई किया जा चुका है। इसके बावजूद ट्रम्प चुनाव में धांधली के आरोप लगा रहे हैं।

अमेरिका की राजनीति में बदलाव

मैगजीन ने दोनों को अमेरिकी इतिहास में बदलाव लाने के लिए पॉलिटिक्स कैटेगरी में यह खिताब दिया है। टाइम के एडिटर इन चीफ एडवर्ड फेल्सेंथल ने सोशल मीडिया पर लिखा- बाइडेन और कमला हैरिस ने अमेरिकी इतिहास को बदलने की कोशिश की है। यह दिखाया कि लोगों की बांटने से ज्यादा ताकत उनसे हमदर्दी दिखाने में होती है। दोनों ने दुख में डूबी दुनिया के जख्मों पर मरहम लगाने का विजन पेश किया है।

ओबामा और ट्रम्प भी रह चुके हैं पर्सन ऑफ द इयर

यह पहली बार नहीं है जब टाइम ने पर्सन ऑफ द इयर के लिए किसी प्रेसिडेंट इलेक्ट को चुना है। इससे पहले 2016 में ट्रम्प को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद इसके लिए चुना गया था। इसी तरह बराक ओबामा और जॉर्ज डब्ल्यू बुश दो बार टाइम पर्सन ऑफ द ईयर रह चुके हैं। हालांकि, इन दोनों को मैगजीन ने राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद चुना गया था। पिछले साल यानी 2019 में जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाली स्वीडन की एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को यह सम्मान हासिल हुआ था।

1927 से पर्सन ऑफ द इयर चुनने की शुरुआत हुई

1927 से टाइम ने पर्सन ऑफ द इयर चुनने की शुरुआत की। 1998 में इसके लिए पहली बार ऑनलाइन पोलिंग शुरू हुई। अब तक 108 बार यह सम्मान दिया जा चुका है। यह किसी व्यक्ति, ग्रुप, ऑर्गनाइजेशन या आंदोलन को उसके कामों के लिए दिया जाता है। यह किसी तरह का सम्मान या अवार्ड नहीं है। टाइम इसके लिए यह देखता है कि जिसे यह खिताब दिया जाना है उसका प्रभाव कितना है या वह कितना अहम है।

पिछले पांच साल में ये रहे पर्सन ऑफ द इयर

साल नाम कैटेगरी
2019 ग्रेटा थनबर्ग सोसाइटी
2018 गार्जियन्स एंड वार ऑन ट्रूथ सोसाइटी
2017 द साइलेंस ब्रेकर्स सोसाइटी
2016 डोनाल्ड ट्रम्प पॉलिटिक्स
2015 एंजेला मर्केल पॉलिटिक्स


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टाइम मैगजीन ने 2020 में पर्सन ऑफ द ईयर के लिए अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन और वाइस प्रेसिडेंट इलेक्ट कमला हैरिस को चुना है। दोनों को कवर पेज पर जगह दी गई है।

Hong Kong media tycoon Jimmy Lai charged under security law December 10, 2020 at 07:51PM

Lai, who founded the Apple Daily tabloid, was charged on suspicion of colluding with foreign forces and endangering national security, local broadcaster TVB reported Friday. He is the most high-profile person to be charged under the law since it was implemented in June.

Hong Kong teen found guilty in China flag insult case December 10, 2020 at 07:27PM

Mystery metal monolith pops up, this time in Poland December 10, 2020 at 06:11PM

A mysterious metal monolith has popped up on a riverbank in the Polish capital Warsaw, the latest in a string of similar objects that have recently appeared in Europe and the US. ​​Joggers noticed the triangular pillar during their morning run along the Vistula river, according to local media reports. It stands some three metres (10 feet) tall, has a dull silver-coloured surface, is held together by screws and is planted in the sand of the riverbank near a major bridge.

कंपनी हारी तो इंस्टाग्राम-वाट्सएप बेचना पड़ सकता है, इससे ढह सकता है जकरबर्ग का साम्राज्य December 10, 2020 at 06:05PM

अमेरिका में उपभोक्ता सुरक्षा नियामक (FTC) ने मार्क जकरबर्ग के नेतृत्व वाली कंपनी फेसबुक पर लैंडमार्क एंटीट्रस्ट कानून के तहत केस दर्ज किया है। फेसबुक पर बाजार की प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है। FTC और 48 राज्यों के अटॉर्नी जनरलों ने बुधवार को मुकदमे की कार्यवाही शुरू की तो फेसबुक के शेयरों में 4% तक गिरावट आई। 2020 में फेसबुक के शेयर 35% से ज्यादा बढ़े हैं।

फेसबुक पर आरोप है कि वह प्रतिद्वंद्वियों को खरीदकर सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में अपना एकाधिकार जमाना चाहता है। साल 2012 में फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम की 5,362 करोड़ रुपए में खरीद और 2014 में 1.65 लाख करोड़ रुपए में वॉट्सऐप को खरीदना बताता है कि कंपनी वर्चस्व स्थापित करना चाहती है। याचिका में कहा गया है कि पहले भी इन डील का मामला नियामकों के सामने आया था, तब ये सौदे प्रस्तावित थे, लेकिन बाद में पता चला कि ये सौदे बाजार की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए खतरा हैं। अब FTC चाहता है कि फेसबुक कारोबार को दो हिस्सों में बांट दे।

यह ऐसा विचार है, जो फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग द्वारा खड़े किए गए सोशल मीडिया के साम्राज्य के अस्तित्व के लिए खतरा है। इसकी वजह यह है कि कंपनी की आमदनी इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप से बढ़ रही है और इनके दम पर फेसबुक डिजिटल कॉमर्स में उतर रही है। यदि ये दो मुनाफे वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हाथ से निकलते हैं तो फेसबुक की लॉन्गटर्म वैल्यू खत्म हो जाएगी।

वेडबश सिक्योरिटीज के विश्लेषक डेन इव्स का कहना है कि फेसबुक का टूटना निवेशकों के लिए बुरी खबर होगी, क्योंकि विलय के बाद लाभांश आना अभी शुरू ही हुआ था। फेसबुक इस साल इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप को माध्यम बनाकर ई-कामर्स का दिग्गज बनना चाहती है, जिसके आसार अब कम नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम ने 2019 में डेढ़ लाख करोड़ रुपए कमाए थे। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि फेसबुक की रेवेन्यू ग्रोथ अब रुक जाएगी। हालांकि मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है।

फ्रांस में डेटा प्राइवेसी का उल्लंघन, गूगल पर 890 करोड़ रुपए जुर्माना
फ्रांस ने गूगल पर 890 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। गूगल पर यह अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है। जुर्माना फ्रांस के ऑनलाइन एडवरटाइजिंग ट्रैकर्स (कुकीज) के नियमों के उल्लंघन के मामले में लगाया गया है। ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन पर भी 311 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा है। फ्रांस के नियामक ने पाया कि गूगल की फ्रेंच वेबसाइट और अमेजन ने एडवरटाइजिंग कुकीज को कम्प्यूटर में सेव करने के लिए लोगों की मंजूरी नहीं ली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विशेषज्ञ मान रहे हैं कि फेसबुक की रेवेन्यू ग्रोथ अब रुक जाएगी। हालांकि मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। -फाइल फोटो।

‘Numb’ and ‘heartbroke,’ the US confronts record Covid deaths December 10, 2020 at 05:57PM

World carbon dioxide emissions drop 7% in pandemic-hit 2020 December 10, 2020 at 05:25PM

'30k doses of Pfizer vaccine to arrive in Canada in few days' December 10, 2020 at 05:26PM

The first 30,000 doses of Pfizer and BioNTech's Covid-19 vaccine are due to arrive in Canada in a matter of days, Prime Minister Justin Trudeau told reporters. "The first 30,000 doses are expected to arrive on Canadian soil in just a few days," Trudeau said on Thursday, a day after health regulators approved the country's first vaccine against the novel coronavirus, granting emergency authorization to the Pfizer/BioNTech vaccine candidate.

प्रेसिडेंट इलेक्ट बाइडेन के एडवाइडर बोले- क्रिसमस पर कोई पार्टी न करें, बर्लिन में बाजार बंद करने की तैयारी December 10, 2020 at 05:17PM

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.06 करोड़ के ज्यादा हो गया। 4 करोड़ 91 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 15 लाख 87 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। अमेरिका में बुधवार को तीन हजार लोगों की संक्रमण से मौत के बाद सरकार पर दबाव बढ़ गया है। यहां प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन के एडवाइजर ने लोगों से क्रिसमस पार्टियों से दूर रहने को कहा है। जर्मन सरकार भी दबाव में है। यहां मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन लोग प्रतिबंधों के लिए तैयार नहीं हैं। सरकार अब सख्त रुख अपनाने जा रही है।

इस बार क्रिसमस पार्टियां नहीं
प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन के टॉप कोरोनावायरस एडवाइजर ने देश के लोगों को क्रिसमस पार्टियों से दूर रहने को कहा है। बाइडेन ने कुछ दिन पहले अपनी कोरोनावायरस एडवाइजरी बोर्ड बनाया है। इसके हेड डॉक्टर माइकल ओस्टरहोम ने CNN से बातचीत में कहा- इस बार कोई क्रिसमस पार्टी नहीं होनी चाहिए। कम से कम अगले तीन से छह हफ्ते हमें बेहद सतर्क रहना होगा। थैंक्सगिविंग डे की छुट्टियों के दौरान की गई लापरवाही की सजा हम भुगत रहे हैं।

माइकल ने कहा- मेरी बात का यह मतलब बिल्कुल न निकालें की कोरोना तीन से छह हफ्ते में खत्म हो जाएगा। मैं सिर्फ आगाह कर रहा हूं कि मामले और नुकसान इस दौरान बढ़ सकता है। वैक्सीन कब और कैसे मिलेगी, यह कुछ दिन में साफ हो जाएगा। लेकिन, आम लोगों को बड़े पैमाने पर यह मार्च या अप्रैल में मिल पाएगी। हेल्थ केयर वर्कर्स और नर्सिंग होम को यह पहले दी जाएगी। मैं बस इतना चाहता हूं कि अमेरिकी सोशल डिस्टेंसिंग रखें और मास्क पहनें। देश में कोई क्रिसमस पार्टी नहीं होनी चाहिए।

थैंक्सगिविंग डे भारी पड़ा
अमेरिका में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 3260 मौतें हुईं। यह महामारी शुरू होने के बाद का एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसकी मुख्य वजह पिछले हफ्ते खत्म हुई थैंक्सगिविंग डे की छुट्टियां हैं। इस दौरान लाखों लोग यात्रा पर निकले। खूब पार्टियां और सोशल गैदरिंग हुई। सरकार की वार्निंग को लोगों ने नजरअंदाज कर दिया। मामले भी बढ़े और मौतें भी।

फ्रांस की राह पर चलेगा जर्मनी
फ्रांस ने 6 हफ्ते के सख्त लॉकडाउन के बाद हालात संभाले और दो हफ्ते पहले जहां हर दिन 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, इन्हें 10 या 11 हजार तक सीमित कर लिया। लोगों ने सरकार का सहयोग भी किया। अब जर्मनी की एंजेला मर्केल सरकार बर्लिन से पाबंदियों की शुरुआत करने जा रही है। यहां आज या कल में सभी दुकानें यानी बाजार बंद किए जा सकते हैं। स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं। मेयर माइकल मुलर ने इसकी पुष्टि की है। माना जा रहा है कि शुरुआत में प्रतिबंध दो हफ्ते के लिए लगाए जाएंगे। सरकार लॉकडाउन शब्द से परहेज कर रही है।

ब्राजील में हकीकत कुछ और
WHO ने तमाम देशों से संक्रमण को रोकने के लिए सख्त उपाय करने को कहा है। ब्राजील में सरकार गाइडलाइन्स का पालन कराने में नाकाम रही है। हालात यह हैं कि बुधवार को यहां 53 हजार 453 मामले दर्ज किए गए। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ये तो वे आंकड़े हैं जो सामने आए हैं। हकीकत में संख्या इससे काफी ज्यादा हो सकती है। देश में अब तक कुल 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 1.78 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 16,039,393 299,692 9,330,865
भारत 9,796,992 142,222 9,290,188
ब्राजील 6,783,543 179,801 5,931,777
रूस 2,569,126 45,280 2,033,669
फ्रांस 2,337,966 56,940 174,658
इटली 17,70,149 61,240 9,58,629
यूके 1,787,783 63,082 उपलब्ध नहीं
स्पेन 17,15,700 46,646 उपलब्ध नहीं
अर्जेंटीना 14,69,919 40,009 13,05,587
कोलंबिया 13,84,610 38,158 12,78,326

(आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के एल पासो में बुधवार को कोविड-19 से संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसका एक रिश्तेदार उसे अंतिम विदाई देता हुआ।

US panel endorses widespread use of Pfizer vaccine December 10, 2020 at 02:42PM

अमेरिका में फाइजर वैक्सीन को जल्द मिल सकता है इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूवल, यहां एक दिन में 3 हजार मौतें December 10, 2020 at 04:25PM

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.06 करोड़ के पार हो गया। 4 करोड़ 91 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 15 लाख 87 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। अमेरिका में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। एक दिन में तीन हजार मौतों के बाद सरकार पर दबाव बढ़ रहा है। यहां फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) जल्द ही फाइजर वैक्सीन के इमरजेंसी में इस्तेमाल को अप्रूवल दे सकता है। इसकी ही एक संस्था ने वैक्सीन को जल्द मंजूरी देने की अपील की है।

अमेरिका से दो अहम अपडेट
पहला : अमेरिका में बुधवार को एक ही दिन में 3260 लोगों की मौत के बाद सरकार पर दबाव बढ़ गया है। यह एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। केंद्र और राज्य सरकारों ने कुछ हफ्ते पहले ही लोगों को चेतावनी दी थी कि वे थैंक्स गिविंग डे की छुट्टियों के दौरान यात्रा और लापरवाही से बचें। मौतों और संक्रमण के आंकड़े बता रहे हैं कि सरकार की वॉर्निंग को गंभीरता से नहीं लिया गया।

दूसरा : FDA के एक एडवाइजरी पैनल ने इस संस्था से अपील में कहा है कि वो फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को कम से कम इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए अप्रूवल दे। FDA की अप्रूवल में देरी के लिए काफी आलोचना हो रही है। राष्ट्रपति ट्रम्प भी कई हफ्ते पहले FDA को फटकार लगा रहे हैं। जबकि, इस संस्था की दलील है कि वैक्सीन अप्रूवल में कोई जल्दबाजी की गई तो इसके नतीजे गंभीर हो सकते हैं। अमेरिका में वैक्सीन अप्रूवल की प्रक्रिया काफी जटिल है।

तीसरा देश बन सकता है अमेरिका
अगर वैक्सीन को अप्रूवल मिल जाता है कि ब्रिटेन और कनाडा के बाद अमेरिका इस वैक्सीन को मंजूरी देने वाला तीसरा देश होगा। गुरुवार को न्यू इंग्लैंड मेडिकल जर्नल ने फाइजर वैक्सीन को अपनी रिपोर्ट में 95% इफेक्टिव बताया। रिपोर्ट में कहा गया कि इसका ट्रायल 43 हजार लोगों पर किया जा चुका है। जर्नल ने इसे महामारी पर साइंस की जीत करार दिया।

कनाडा में जल्द शुरू होगा वैक्सीनेशन
कनाडा ने बुधवार को फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन को अप्रूवल दिया था। अब यहां की हेल्थ मिनिस्ट्री ने साफ कर दिया है कि देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन बहुत जल्द शुरू होगा। गुरुवार को हेल्थ मिनिस्ट्री की जनरल एडमिनिस्ट्रेश से लंबी बैठक हुई। इसमें वैक्सीनेशन प्रॉसेस पर विचार किया गया। ‘द गार्डियन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले हफ्ते वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है और सबसे पहले यह हाई रिस्क वाले लोगों को दी जाएगी। कनाडा को रविवार को 30 हजार डोज मिलेंगे। इस महीने के आखिर तक यह संख्या 2 लाख 49 हजार हो जाएगी।

अफ्रीकी देशों की अपील
अफ्रीकी देशों ने अमीर देशों से अपील में कहा है कि अगर उनके पास ज्यादा वैक्सीन मौजूद होती है तो वे इसे गरीब देशों को जरूर दें। अफ्रीकी देशों की एक संस्था ने कहा- यह महामारी मानवता के लिए चुनौती है। अगर अमीर और विकसित देशों के पास वैक्सीन के जरूरत से ज्यादा डोज मौजूद हैं तो इसे गरीब देशों को दिया जाना चाहिए। कुछ दिन पहले बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने इस बारे में आगाह भी किया था कि विकसित देशों के पास वैक्सीन के डोज ज्यादा हो सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुरुवार को न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई क्वीन हॉस्पिटल में कोविड-19 वैक्सीन स्टोरेज चेक करते यहां के चीफ फार्मासिस्ट बिली सिन। उनके मुताबिक, फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को -70 डिग्री सेल्सियस पर स्टोर करके रखना एक बड़ी चुनौती है।

अमेरिका में कोरोना के कहर का टूटा रिकॉर्डः एक ही दिन में 3260 मौतें December 10, 2020 at 03:15PM

वैश्विक महामारी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में बुधवार को इससे होने वाली मौतों का रिकॉर्ड एक बार फिर टूट गया। बुधवार को इस बीमारी से वहां 3,260 लोगों की मौत हुई। वहीं, 2 लाख, 26 हजार, 762 नए मामले सामने आए। इससे पहले अमेरिका में कोरोना के कारण एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का रिकॉर्ड 15 अप्रैल को बना था। तब एक दिन में 2,752 लोगों की मौत हुई थी।

लगभग पूरे अमेरिका में कोरोना से संबंधित मौतों की संख्या बढ़ी है। यहां मौतों का 7 दिन का औसत आंकड़ा 2,249 रहा है। यह भी रिकॉर्ड है। पिछला रिकॉर्ड 17 अप्रैल को बना था। तब सात दिन का औसत 2,232 था। विशेषज्ञों का मानना है कि रोजाना के आंकड़ों की तुलना में सात दिन का औसत ज्यादा सही तस्वीर पेश करता है।

वहीं, ब्रिटेन में फाइजर की वैक्सीन का उपयोग शुरू हो गया है। कंपनी ने अमेरिका में भी आवेदन कर रखा है। वहां की अथॉरिटी इसके आपातकालीन इस्तेमाल की इजाजत देने पर विचार कर रही है। मालूम हो, थैंक्स गिविंग डे पर अमेरिकी बड़ी संख्या में एक शहर से दूसरे शहर घूमने निकले थे। अब जाकर इसका असर दिखने लगा है।

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना की दूसरी लहर; लग सकता है कड़ा लॉकडाउन
दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने घोषणा कर दी है कि देश मे कोरोना महामारी की दूसरी लहर चल रही है। वेस्टर्न केप, ईस्टर्न केप, क्वाजुलू-नटाल और गुटेंग में संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। बुधवार को दक्षिण अफ्रीका में 6,709 नए केस सामने आए। इससे वहां कुल संक्रमितों की संख्या 8,28,598 हो गई है। अब तक 22,574 लोगों ने जान गंवाई है। मार्च में कोरोना की पहली लहर आने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने बेहद कड़ा लॉकडाउन लगाया था। अब फिर से वहां कड़ा लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

यूरोपः लंदन नया हॉटस्पॉट बना; ब्रिटेन में स्कूली बच्चों की टेस्टिंग
कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के साथ लंदन ब्रिटेन की कोविड-19 की ‘राजधानी’ बन गया है। लंदन में कोरोना के मामलों में 40 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। दैनिक मौतों का आंकड़ा भी 516 को पार कर गया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, लंदन कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। इसे लेकर विशेषज्ञों की सलाह है कि लोग क्रिसमस के दौरान घर से बाहर न निकलें।

वहीं, कोरोना की रोकथाम के लिए ब्रिटिश सरकार स्कूली बच्चों की मास टेस्टिंग करेगी। बोरिस जॉनसन सरकार ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की। दूसरी ओर फ्रांस सरकार ने गुरुवार को 15 दिसंबर से रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। यह नए साल तक प्रभावी रहेगा। अच्छी बात यह है कि यूरोप के ज्यादातर देशों में अब कोरोना के मामलों में कमी आई है।

हालांकि, रूस और जर्मनी की स्थिति में खास सुधार नहीं आया है। रूस में बुधवार को 26,190 नए मामले सामने आए। वहां 25 नवंबर के बाद से लगातार रोजाना 25 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, जर्मनी में बुधवार को 23,928 मामले आए। 13 नवंबर को 40 हजार से अधिक नए केस देखने वाले इटली में 9 दिसंबर को 12,756 मामले आए। ब्रिटेन में 16,578 नए मामले आए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिंगापुर के क्रूज पर यात्री के संक्रमित की खबर गलत निकली। अब सभी 1700 यात्रियों का क्वारेंटाइन खत्म कर दिया गया है।

बिग बैश में 9 हफ्ते में मिलेंगे 74 लाख रु.; टी10 में 10 दिन में 59 लाख रु. मिलते हैं December 10, 2020 at 02:40PM

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग बिग बैश का 10वां सीजन गुरुवार से शुरू हुआ। 59 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच कुल 61 मुकाबले खेले जाएंगे। देश के बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को कोरोना के कारण 11 दिन तक क्वारैंटाइन भी रहना होगा। मौजूदा सीजन में विदेशी खिलाड़ियों को अधिकतम 74 लाख रुपए मिलेंगे।

इसके लिए उन्हें 9 हफ्ते तक खेलना पड़ेगा। वहीं यूएई में होने वाले टी10 लीग को देखें तो वहां खिलाड़ी सिर्फ 10 दिन खेलकर 59 लाख रुपए कमा लेते हैं। टी20 रैंकिंग में मौजूदा समय पर टॉप पर काबिज इंग्लैंड के डेविड मलान भी पिछले साल टी10 लीग में उतरे। 8 टीमों के बीच 10 दिन में 29 मुकाबले खेले गए।

बिग बैश लीग में ऑस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ी भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं

इसके अलावा इंग्लैंड लिमिटेड ओवर के कप्तान इयोन मॉर्गन, विंडीज के आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, युवराज सिंह, जहीर खान जैसे खिलाड़ी भी उतरे। टी10 लीग के अब तक तीन सीजन हो चुके हैं। यह हर साल नवंबर में खेला जाता है।

बिग बैश लीग में ऑस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ी भी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। 2014 से अब तक स्टीव स्मिथ ने सिर्फ तीन मुकाबले खेले हैं। वहीं तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक भी मैच नहीं खेला है। टी20 के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पिछले 9 सीजन में सिर्फ तीन मुकाबला ही खेला है।

पिछले सीजन में बिग बैश के हर मैच में 12 हजार फैंस कम आए

बिग बैश लीग की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में बड़ी लोकप्रियता थी। लेकिन अब लोकप्रियता में लगातार गिरावट आ रही है। 2011-12 में हुए पहले सीजन में 8 टीमों के बीच 31 मुकाबले हुए थे। आज मैच की संख्या 61 है, इससे भी परेशानी बढ़ी। 2016-17 में हर मैच में औसतन 30 हजार फैंस आए। पिछले सीजन में यह 18 हजार ही रह गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टी10 लीग के अब तक तीन सीजन हो चुके हैं। यह हर साल नवंबर में खेला जाता है।

Trump Tower? No, think Biden swimming pool now December 09, 2020 at 11:42PM

France unveils draft law to fight Islamist radicalism December 09, 2020 at 10:16PM

The proposed legislation targets home schools, mosques or associations that promulgate an ideology running counter to French values, which authorities have called the "Islamist hydra" that can cultivate violence in some.

US politicians digging hole for future ties: China state media December 09, 2020 at 10:05PM

"By relentlessly challenging the bottom line of China-US relations on issues concerning China's core interests, anti-China politicians are not only digging a hole for the next administration's relationship with China, but also eying their own personal political gains," Xinhua said.

Sexual misconduct shakes FBI's senior ranks December 09, 2020 at 10:09PM

An assistant FBI director retired after he was accused of drunkenly groping a female subordinate in a stairwell. Another senior FBI official left after he was found to have sexually harassed eight employees.

Kremlin sounds alarm over 'doomsday plane' robbery December 09, 2020 at 09:28PM

President Vladimir Putin's spokesman Dmitry Peskov described the breach as an "emergency situation" and vowed that "measures will be taken to prevent this from happening in the future."