Thursday, November 26, 2020

ट्रम्प ने कहा- अगर इलेक्टोरल कॉलेज बाइडेन को विनर डिक्लेयर कर देगा तो व्हाइट हाउस छोड़ दूंगा November 26, 2020 at 07:34PM

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगर इलेक्टोरल वोट्स में भी यह तय हो जाता है कि वे जो बाइडेन से राष्ट्रपति चुनाव हार चुके हैं तो वे (ट्रम्प) व्हाइट हाउस छोड़ देंगे। ट्रम्प ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- ये बिल्कुल तय है। अगर इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में बाइडेन जीत जाते हैं तो मैं व्हाइट हाउस जरूर छोड़ दूंगा। लेकिन, अब से 20 जनवरी तक काफी चीजें होने वाली हैं।

राष्ट्रपति चुनाव 3 नवंबर को हुए थे। अब तक बाइडेन को 306 जबकि ट्रम्प को 232 वोट मिले हैं। इतना बड़ा अंतर होने के बावजूद अब तक ट्रम्प ने साफ तौर पर हार कबूल नहीं की है। उन्होंने बाइडेन को जीत की बधाई भी नहीं दी है।

धांधली के आरोप दोहराए
एक सवाल के जवाब में ट्रम्प ने कहा- आप जानते हैं कि अगर मैं इलेक्टोरल कॉलेज में बाइडेन से हार गया तो व्हाइट हाउस छोड़ दूंगा। लेकिन, 20 जनवरी तक काफी चीजें हो सकती हैं। चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई। हमारी स्थिती तीसरी दुनिया के किसी देश जैसी हो गई हैं। हम कम्प्युटर इक्युपमेंट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिन्हें हैक किया जा सकता है।

चुनाव के बाद पहली बार सवालों के जवाब दिए
तीन नवंबर के बाद गुरुवार को पहली बार ट्रम्प ने पहली बार मीडिया के सवालों के जवाब दिए। कहा- अगर इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में बाइडेन जीते तो यह गलती होगी। ऊपरी स्तर पर धांधली और धोखा हुआ। मैंने ओबामा को उन राज्यों में हराया था जहां अब बाइडेन जीत रहे हैं।

एक रिपोर्टर ने ट्रम्प से पूछा- क्या आप 20 जनवरी को बाइडेन के शपथ समारोह में शिरकत करेंगे? इस पर ट्रम्प ने कहा- इसका जवाब मेरे पास है, लेकिन अभी कुछ कहना नहीं चाहता। मैंने बड़ी जीत दर्ज की है। ट्रम्प ने मीडिया और टेक कंपनियों पर उनके खिलाफ प्रचार का भी आरोप लगाया। एक दिन पहले उन्होंने पेन्सिलवेनिया के वोटर्स से भी कहा था कि वे हारे नहीं हैं।

जॉर्जिया जाएंगे
ट्रम्प ने साफ कर दिया कि वे जॉर्जियां की दो सीटों पर होने वाले चुनाव में प्रचार के लिए जाएंगे। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस के डिप्लोमैटिक हॉल से उन अमेरिकी सैनिकों को संबोधित किया जो दूसरे देशों में तैनात हैं। यहां भी उन्होंने बड़ी चुनावी धांधली का आरोप लगाया। एक सवाल पर ट्रम्प झल्लाते हुए दिखे। रिपोर्टर से कहा- आप जानते नहीं कि मैं अमेरिकी राष्ट्रपति हूं। आप मुझसे इस लहजे में बात नहीं कर सकते।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुरुवार को व्हाइट हाउस के डिप्लोमैटिक हॉल में मीडिया से बातचीत करते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प।

कारोबारी ने 8,183 करोड़ रु. के शेयर कर्मचारियों में बांटे, 200 करोड़पति बने November 26, 2020 at 07:16PM

कंपनी और कर्मचारियों के लिए ब्रिटेन के ‘द हट ग्रुप’ के मालिक ने अपनी कंपनी के प्रॉफिट शेयर्स कर्मचारियों में बांट दिए। इससे कंपनी में काम करने वाले 200 कर्मचारी करोड़पति बन गए। ई-कॉमर्स कंपनी के मालिक मैथ्यू मोल्डिंग ने कंपनी के शेयर तेजी से चढ़ने पर कंपनी को प्रॉफिट होते देख यह फैसला किया। मैथ्यू ने अपनी कंपनी के प्रॉफिट में से 830 मिलियन पाउंड यानी करीब 8,183 करोड़ रुपए के शेयर कर्मचारियों में बांट दिए। उन्होंने एक बाय बैक स्कीम चलाई। ये सभी कर्मचारियों के लिए थी। कर्मचारियों का चयन उनके मैनेजर्स ने किया और लिस्ट मालिक तक पहुंचाई।

सबको फायदा
इस स्कीम का फायदा कंपनी के ड्राइवर्स से लेकर मैथ्यू की पर्सनल असिसटेंट तक को हुआ। मैथ्यू की पर्सनल असिस्टेंट कहती हैं कि इसे इतने पैसे मिले हैं कि वह 36 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले सकती हैं। मैथ्यू ने कहा कि मैंने सबको अपना और कंपनी का लाभ बांटना चाहा, इसलिए यह स्कीम पेश की। सभी को काफी पैसे मिले हैं। इस समय व्यापार के विरोध में काफी लोग कुछ न कुछ बोल रहे थे लेकिन मुझे भरोसा था कि शेयर ऊपर जाएगा। कोई भी परफेक्ट नहीं होता, लेकिन हम सब लाभ और पैसे में हिस्सा जरूर चाहते हैं। द हट ग्रुप एक ई-कॉमर्स बिजनेस हैं। मैथ्यू मोल्डिंग जिमिंग के शौकीन है। उन्हें कई बिजनेस अवॉर्ड मिल चुके हैं। दुनियाभर के कई दिग्गज नेताओं से परिचय है। मैथ्यू अपनी शानदार पार्टियों के लिए भी जाने जाते हैं।

164 देशों में काम कर रही है कंपनी
मैथ्यू मोल्डिंग (48) ने 2004 में जॉन गैलमोर के साथ ‘द हट’ ग्रुप की स्थापना की थी। वे पिछले 16 साल से काफी पैसा कमा रहे हैं। उन्होंने अपने शेयरहोल्डर्स को 1.1 बिलियन डॉलर्स यानी 8,122 करोड़ रुपयों का बोनस दिया है।

द हट ग्रुप ने अपने शेयरधारकों को ये बोनस तब दिया, जब कंपनी के शेयर्स ऊपर गए और कंपनी को 63,505 करोड़ रुपयों का लाभ हुआ। वो भी सिर्फ 15 दिनों के भीतर। ग्रुप दो महीने पहले ही अपना आईपीओ लेकर आई थी। इस समय ग्रुप का मार्केट कैपिटल 80,521 करोड़ रुपए का है। द हट ग्रुप दुनियाभर के 164 देशों में काम कर रहा है। इस साल सितंबर में ही मैथ्यू मोल्डिंग को फोर्ब्स ने अरबपतियों की सूची में पहली बार शामिल किया है। शेयर स्कीम से कंपनी के करीब 200 कर्मचारियों को सीधा लाभ हुआ है और अब वे करोड़पति बन चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैथ्यू मोल्डिंग की ई-कॉमर्स कंपनी ‘द हट ग्रुप’ को फायदा हुआ तो इन्होंने 8 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर कर्मचारियों को बांटे। (फाइल)

Germany's coronavirus infections pass one million November 26, 2020 at 06:53PM

Germany on Friday saw its total number of coronavirus infections pass one million, the Robert Koch Institute for disease control said. The institute recorded more than 22,000 new daily cases, pushing the country's total beyond the one million mark. Germany had largely contained the spread of the virus in the spring but has been hit hard by a second wave of infections.

एस्ट्राजेनिका के CEO ने कहा- इफिशिएंसी चेक करने के लिए वैक्सीन का फिर ट्रायल कर सकते हैं November 26, 2020 at 06:02PM

एस्ट्राजेनिका कंपनी अपने वैक्सीन का फिर ग्लोबल ट्रायल कर सकती है। इसके CEO पास्कल सोरियोत ने यह संकेत दिए हैं। कंपनी के ट्रायल पर कुछ सवाल उठ रहे हैं और माना जा रहा है कि इसी के मद्देनजर वैक्सीन के एडिशनल ट्रायल करने पर विचार कर रही है ताकि शंकाओं का समाधान किया जा सके।

उधर, ब्रिटेन सरकार ने अपने हेल्थ रेगुलेटर से एस्ट्राजेनिका वैक्सीन को अप्रूवल देने के लिए इसकी स्टडी करने को कहा है।

एडिशनल स्टडी पर विचार
कंपनी ने पिछले हफ्ते अपने वैक्सीन का डाटा रिलीज किया था। इस पर कुछ सवाल उठे थे। अमेरिका में भी एस्ट्राजेनिका के ट्रायल चल रहे हैं। कंपनी ने ट्रायल में मामूली भूल की बात पहले ही स्वीकार कर ली थी। अब कहा जा रहा है कि इसका हल्का डोज फुल डोज के मुकाबले ज्यादा बेहतर नतीजे दे रहा है। इन तमाम बातों के सामने आने के बाद कंपनी के CEO पास्कल सोरियोत ने एक इंटरव्यू में कहा- हमने पाया है कि वैक्सीन की इफिशिएंसी काफी बेहतर है। लेकिन, हम इसे साबित करना चाहते हैं और इसीलिए एडिशनल इंटरनेशनल स्टडी पर विचार कर रहे हैं। इन ट्रायल्स को तेजी से किया जाएगा, लेकिन पेशेंट्स की संख्या पहले से कम होगी।

अप्रूवल प्रॉसेस पर फर्क नहीं पड़ेगा
एक सवाल के जवाब में CEO ने कहा- हमें ये भरोसा है कि नए प्रॉसेस के बावजूद इसके ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन में चल रहे अप्रूवल प्रॉसेस पर फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि, अमेरिका में एफडीए इसे जल्द मंजूरी नहीं देगा। इसकी वजह यह है कि एफडीए किसी दूसरे देश में चल रहे अप्रूवल को अपने यहां मान्यता नहीं देता। खास तौर पर उन हालात में जब वैक्सीन के रिजल्ट्स पर सवाल उठे हों। सोरियोत ने कहा- उम्मीद है कि साल के अंत तक बाकी देशों में मंजूरी मिल जाएगी।

नया सवाल
एस्ट्राजेनिका और इसके ब्रिटिश पार्टनर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने सोमवार को कहा था कि आधे डोज की इफिशिएंसी 90% जबकि फुल डोज की इफिशिएंसी 62% पाई गई। इस पर अमेरिका के एक रिसर्च इंस्टीट्यूट ने सवाल उठाए थे। हालांकि, एस्ट्राजेनिका और ऑक्सफोर्ड ने इस पर कोई सफाई नहीं दी थी।

ब्रिटेन में अप्रूवल प्रॉसेस शुरू
ब्रिटेन सरकार ने एस्ट्राजेनिका के वैक्सीन को अप्रूवल के लिए अपने रेगुलेटर से प्रॉसेस शुरू करने को कहा है। माना जा रहा है कि यह वैक्सीन साल के आखिर तक ब्रिटेन में उपलब्ध हो सकता है। ब्रिटेन में इस वक्त फाइजर-बायोएनटेक, मॉडर्ना और एस्ट्राजेनिका अप्रूवल पाने की कोशिश कर रहे हैं। एस्ट्राजेनिका के तीसरे फेज की ट्रायल्स पूरे हो चुके हैं। ब्रिटेन सरकार के नियमों के मुताबिक, वैक्सीन को मेडिसिन्स एंड हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) से मंजूरी मिलना जरूरी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो पिछले हफ्ते की है। तब लंदन में एस्ट्राजेनिका के डोज वहां के वॉलेंटियर्स को दिए गए थे।

Trump: Will leave office if Biden victory is confirmed November 26, 2020 at 04:28PM

Answering his first questions from reporters since the November 3 vote, the president moved closer to accepting that he would serve only one term in office before Biden is inaugurated on January 20.

अमेरिका में एक दिन में 1.81 लाख केस और 2 हजार से ज्यादा मौतें, फ्रांस में भी मामले बढ़े November 26, 2020 at 04:18PM

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6.12 करोड़ के पार हो गया। 4 करोड़ 23 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 14 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। अमेरिका में संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां एक दिन में 1 लाख 81 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। फ्रांस में भी मामले बढ़ रहे हैं। यहां 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आए।

अमेरिकी अस्पतालों पर दबाव
अमेरिका में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां एक दिन में एक लाख 81 हजार 490 केस सामने आए। इसी दौरान 2 हजार 297 लोगों की मौत हो गई। यह मई के बाद एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अब मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 62 हजार से ज्यादा हो गया है। एडमिनिस्ट्रेशन की सबसे बड़ी दिक्कत अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या है। यहां 24 घंटे में 89 हजार 959 लोग देश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हुए।

प्रशासन का कहना है कि थैंक्स गिविंग डे पर लाखों लोग ट्रैवल कर रहे हैं और इसकी वजह से संक्रमण का खतरा ज्यादा होने की आशंका है। इस बारे में पहले चेतावनी भी जारी की गई थी। हालांकि, लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

फ्रांस में मामले कम हुए लेकिन चिंता बरकरार
फ्रांस में बुधवार को 16 हजार 282 मामले सामने आए थे। गुरुवार को यह आंकड़ा कम होकर 13 हजार 563 हो गया। फ्रांस में चार हफ्ते से लॉकडाउन है। सरकार को इसके लिए काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। लेकिन, अब इसके अच्छे नतीजे सामने आने लगे हैं। दो हफ्ते पहले तक यहां एक दिन करीब 50 हजार मामले सामने आ रहे थे। फ्रांस यूरोप के उन देशों में है, जहां संक्रमण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था और जब सरकार ने 9 शहरों में दूसरी बार लॉकडाउन लगाया तो इसका विरोध हुआ।

गुरुवार को पेरिस में एक क्रिसमस ट्री के करीब से गुजरती महिला। फ्रांस में दूसरे लॉकडाउन को चार हफ्ते हो गए हैं। इसका फायदा ये हुआ कि संक्रमण दो हफ्ते पहले के मुकाबले काफी कम हो गया।

एड्स पीड़ितों को खतरा बढ़ा
यूएन के सीनियर डायरेक्टर विनी बायनिमा का कहना है कि महामारी से एड्स पीड़ितों को खतरा बढ़ गया है। उन्होंने उम्मीद जताई की एड्स पर 2030 तक काबू पा लिया जाएगा। यूएन के मुताबिक, महामारी के दौरान 6 महीने तक दवाओं और मेडिकल इक्युपमेंट्स की सप्लाई में दिक्कत आई और इसी वजह से अफ्रीका में 2021 तक एड्स से 5 लाख मौतों का खतरा बढ़ गया है। बायनिमा ने कहा- हम पहले ही एड्स से जूझ रहे थे, खासतौर पर अफ्रीका में खतरा ज्यादा है। अब महामारी से जो दिक्कतें पैदा हुईं हैं, उनसे हालात बहुत बदतर हो गए हैं। बायनिमा के मुताबिक, 2010 के बाद से अब तक दुनिया में एड्स के मामलों में 23 फीसदी की कमी आई है।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 13,248,676 269,555 7,846,872
भारत 9,309,871 135,752 8,717,709
ब्राजील 6,204,570 171,497 5,528,599
रूस 2,187,990 38,062 1,685,492
फ्रांस 2,183,660 50,957 158,236
स्पेन 1,637,844 44,374 उपलब्ध नहीं
यूके 1,574,562 57,031 उपलब्ध नहीं
इटली 1,509,875 52,850 661,180
अर्जेंटीना 1,399,431 37,941 1,226,662
कोलंबिया 1,280,487 36,019 1,181,753

आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुरुवार को न्यूयॉर्क में सेल्फी लेता कपल। अमेरिका में थैंक्स गिविंग डे पर यात्रा करने वालों की तादाद काफी बढ़ गई है। सरकार ने पहले ही चेतावनी दी थी कि क्रिसमस के पहले लोग ज्यादा सतर्क रहें।

अमेरिका की 13 स्टेट असेंबली में भारतवंशियों ने जीतीं 20 सीटें, रचा इतिहास, न्यूयॉर्क में भी पहली बार 4 सीटें जीतीं November 26, 2020 at 03:05PM

ज्यादातर भारतीय जानते हैं कि अमेरिका में भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति चुनी जा चुकी हैं। कुछ को यह भी पता होगा कि अमेरिका में 1% लोग भारतीय मूल के हैं, लेकिन वहां की राजनीति में इनका खास प्रभाव है। अमेरिका में भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने 13 स्टेट असेंबली में 20 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है। ये सीटें उन चार सीटों से अलग हैं, जो भारतीय मूल के लोगों ने संसद के चुनाव में जीती हैं।

न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के चुनाव में पहली बार भारतीय मूल के लोगों ने चार सीटें जीती हैं। यह 50 राज्यों की किसी भी असेंबली में भारतीयों की पहली बार सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा भारतवंशियों ने न्यूजर्सी, कनेक्टिकट और नॉर्थ कैरोलिना में दो-दो सीटें और अन्य राज्यों में एक-एक सीट जीती हैं। जीते हुए इन 20 प्रत्याशियों में सिर्फ तीन ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी से हैं।

फिल्मकार मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी भी शामिल

बाकी डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य हैं। स्टेट असेंबली चुनाव जीतने वाले भारतवंशियों में फिल्मकार मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी भी शामिल हैं। कैलिफोर्निया में भारतवंशी अमी बेरा (55) पांचवीं बार जीते हैं। पेशे से डॉक्टर बेरा डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य हैं। वे सबसे लंबे समय तक असेंबली सदस्य रहने वाले पहले भारतवंशी भी बन गए हैं। उनके माता-पिता गुजरात से अमेरिका आए थे।

कैलिफोर्निया से ऐश कालरा तीसरी बार चुनाव जीती हैं

इलीनॉय में राजा कृष्णमूर्ति (47) तीसरी बार जीते। डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य कृष्णमूर्ति का जन्म दिल्ली में हुआ था। कैलिफोर्निया से ऐश कालरा तीसरी बार चुनाव जीती हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की पद्मा कुप्पा मिशिगन स्टेट में चुनाव जीतने वाली पहली प्रवासी और हिंदू महिला बन गई हैं। ओहियो से रिपब्लिकन पार्टी के नीरज अंतानी स्टेट असेंबली पहुंचे हैं। पहली बार यहां कोई भारतवंशी स्टेट असेंबली के लिए चुना गया है।

न्यूयॉर्क में चुनाव जीतने वाली पहली भारतवंशी महिला

डेमोक्रेट की जेनिफर राजकुमार (38) भारतीय मूल की पहली महिला हैं, जो न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली में चुनी गई हैं। जेनिफर की मां भारत से आकर अमेरिका के क्वीन्स में बसी थीं। बाद में परिवार न्यूयॉर्क आ गया था। कहते हैं कि जेनिफर की मां भारत में मिट्‌टी के घर में रहती थीं। जेनिफर प्रोफेशन से वकील हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेमोक्रेट की जेनिफर राजकुमार (38) भारतीय मूल की पहली महिला हैं, जो न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली में चुनी गई हैं।

Burkina Faso president Roch Marc Christian Kabore re-elected November 26, 2020 at 06:04AM

Air strikes kill 19 Iran-backed fighters in Syria: Monitor November 26, 2020 at 04:37AM

ब्रिटेन में 8 साल के बच्चे की PM को चिट्ठी- क्या सांता क्रिसमस पर गिफ्ट देने आएंगे? PM ने कहा- वे जरूर आएंगे November 26, 2020 at 04:11AM

कोरोना से जूझ रहे ब्रिटेन में 8 साल के एक बच्चे की चिट्ठी वायरल हुई है। मोंटी नाम के इस बच्चे ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से पूछा था कि क्या कोरोना के बीच क्रिसमस पर सांता क्लॉज उसे गिफ्ट देने पहुंचेंगे। इस पर जॉनसन ने कहा कि सांता को क्रिसमस-डे पर गिफ्ट देने से कोई नहीं रोक सकता।

जॉनसन ने ट्विटर पर मोंटी की चिट्ठी शेयर की। इसमें मोंटी ने लिखा, 'मैं सोच रहा था कि क्या आप और आपकी सरकार ने क्रिसमस पर सांता क्लॉज को लेकर कुछ सोचा है?' जॉनसन ने जवाब दिया, 'मुझे ऐसे कई लेटर मिले हैं। मैंने एक्सपर्ट्स से बात की है और मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि सांता क्लॉज इस क्रिसमस जरूर गिफ्ट देने पहुंचेंगे।

मोंटी की चिट्ठी में सैनिटाइजर का जिक्र

मोंटी ने लिखा, 'क्या सांता क्लॉज हैंड सैनिटाइजर के साथ कुकी लेकर आएंगे या सुरक्षा के लिए वे हाथ धोएंगे? मैं जानता हूं आप काफी व्यस्त हैं। लेकिन क्या आपने और वैज्ञानिकों ने इस बारे में कुछ भी सोचा है?'

बोरिस बोले- मैंने नॉर्थ पोल को कॉल किया

चिट्ठी के जवाब में बोरिस जॉनसन ने लिखा, 'आपकी चिट्ठी के लिए शुक्रिया। आपने बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल पूछा है। मुझे पता है कि बाकी बच्चों के मन में भी यही सवाल होगा। मैं आपको बताना चाहूंगा कि मैंने नॉर्थ पोल को कॉल किया है और मैं ये कह सकता हूं फादर क्रिसमस (सांता क्लॉज) आने के लिए तैयार हैं। उनके साथ रुडोल्फ और बाकी रेनडियर भी तैयार हैं।'

सांता सेफ होंगे, बच्चों को कोई खतरा नहीं

बोरिस ने लिखा, 'चीफ मेडिकल ऑफिसर ने मुझे आपको यह बताने को कहा है कि फादर क्रिसमस अपने नॉर्मल रूप में आएंगे और वे सेफ होंगे। उनसे आपको कोई खतरा नहीं होगा। हैंड सैनिटाइजर के साथ कुकी एक अच्छा ऑप्शन है। इससे वायरस फैलने से भी रोका जा सकेगा। साथ ही हाथ धोने से आप और आपके दोस्त भी बच सकेंगे। ये एक अच्छी आदत है। आपका फिर से शुक्रिया।'

जैसिंडा से पूछा गया था ईस्टर बनी पर सवाल

बता दें कि बोरिस जॉनसन के अलावा न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने भी अपने देश के लोगों को ऐसा ही एक जवाब दिया था। 'टूथ फेयरी' और 'ईस्टर बनी' को लेकर पूछे गए सवालों पर जेसिंडा ने कहा था कि ये दोनों अपने जॉब पर हैं और कोरोना भी इन्हें नहीं रोक पाएगा।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने कहा है कि कोरोना के बावजूद क्रिसमस पर सांता क्लॉज गिफ्ट देने जरूर आएंगे। -फाइल फोटो।

Sadiq al-Mahdi, Sudan's former prime minister, dies of virus November 26, 2020 at 03:58AM

Four more students charged in France over teacher's beheading November 26, 2020 at 12:22AM

Four teenage students have been charged in France over the killing of Samuel Paty, including three for allegedly pointing out the teacher to his murderer, a judical source said Thursday. ​​​Three other pupils were charged with complicity earlier this month over the beheading last month of Paty, who had shown his students cartoons of the Prophet Mohammed as part of a lesson on free speech.

Turkish court jails 27 for life over 2016 coup attempt November 25, 2020 at 11:27PM

A Turkish court on Thursday jailed 27 former pilots and other suspects for life in one of the largest trials stemming from the bloody 2016 coup attempt against President Recep Tayyip Erdogan.

South Korea sex abuse group leader jailed for 40 yrs November 25, 2020 at 09:31PM

Cho Ju-bin, a 25-year-old college graduate, ran a group that blackmailed women and girls, including minors, into filming and sending sexual content. This was then posted in pay-to-view chatrooms on messaging app Telegram.