Friday, December 25, 2020

सीपैक प्रोजेक्ट आगे बढ़ाने के लिए चीन ने इमरान सरकार से 6 अरब डॉलर की एडिश्नल गारंटी मांगी December 25, 2020 at 09:10PM

चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) को लेकर पाकिस्तान सरकार मुसीबतों के दलदल में फंसती नजर आ रही है। 60 अरब डॉलर के इस प्रोजेक्ट एक अहम हिस्से को पूरा करने के लिए शी जिनपिंग सरकार ने पाकिस्तान से 6 अरब डॉलर की एडिश्नल गारंटी मनी (अतिरिक्त जमानत राशि) मांगी है। अगर इमरान खान सरकार यह गारंटी मनी नहीं देती तो बीजिंग प्रोजेक्ट रोक सकता है। वैसे भी चीन ने इसकी रफ्तार बेहद धीमी कर दी है।

रेलवे ट्रैक मंजूरी लेकिन फंड नहीं
पाकिस्तान के अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, सीपैक का एक अहम हिस्सा रेलवे ट्रैक है। इसे मेन लाइन-1 नाम दिया गया है। पाकिस्तान सरकार इसे जल्द पूरा करने की गुहार लगा रही है। लेकिन, चीन ने काम शुरू करने के पहले 6 अरब डॉलर की एडिश्नल गारंटी मांगी है। इस पर इमरान सरकार चुप है। उसके कुछ दिन पहले ही चीन से एक अरब डॉलर कर्ज लेकर सऊदी अरब को 3.2 अरब डॉलर के कर्ज की दूसरी किस्त चुकाई है। ऐसे में यह सवाल लाजिमी है कि जिस सरकार के पास एक अरब डॉलर नहीं हैं, वो 6 अरब डॉलर गारंटी फंड कैसे देगी?

चीन का नया जाल
बीते दिनों चीन और पाकिस्तान के अफसरों की सीपैक को लेकर मीटिंग हुई। इसमें शामिल अफसरों के मुताबिक, मीटिंग के दौरान चीनी अफसरों ने एडिश्नल गांरटी का मुद्दा नहीं उठाया। लेकिन, मीटिंग के बाद जो ड्राफ्ट जारी किया गया, उसमें यह मुद्दा शामिल था। एमएल-1 के तहत पेशावर से कराची के बीच के रेलवे ट्रैक दो डबल लाइन किया जाना है। यह पूरी तरह नया बनाया जाएगा।

चीन ने ऐसा क्यों किया
पिछले दिनों इमरान ने G-20 देशों से कर्ज चुकाने पर मोहलत मांगी थी। जो उन्हें मिल भी गई। चीन को लगता है कि इसकी वजह से पाकिस्तान के पास विदेश मुद्रा भंडार फिलहाल बच गया है। अब वो इसका फायदा उठाना चाहता है। एमएल-1 पर कुल 6.8 अरब डॉलर खर्च होंगे। इसमें चीन 6 अरब डॉलर की तो अतिरिक्त गारंटी मांग रहा है, जबकि यह सीपैक एग्रीमेंट का ही हिस्सा है।

पाकिस्तानी अफसर हैरान
अखबार से बातचीत में एक पाकिस्तानी अफसर ने कहा, “चीन के इस रवैये से हम बेहद हैरान हैं। हमें समझ में नहीं आ रहा है कि चीन ने एडिश्नल गारंटी का मुद्दा बिल्कुल अचानक और आखिर क्यों उठाया।” जानकारी के मुताबिक, यह मीटिंग महज 20 मिनट में ही खत्म हो गई थी।

ब्याज भी बढ़ाया
पाकिस्तान को उम्मीद थी कि 6 अरब डॉलर के लोन पर चीन 1% ब्याज ही लेगा। लेकिन, अब जानकारी है कि चीन ने इसे 2.38% कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अब यह बहुत मुश्किल है कि इस बेहद अहम रेल प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू हो पाए। इस लोन को 10 साल में वापस किया जाना है। पाकिस्तान को कुल लोन अमाउंट का 85 फीसदी 15 साल में वापस करना है।

क्या बंद हो जाएगी पाकिस्तान रेलवे
दिक्कत तब और बढ़ गई जब पाकिस्तान रेलवे के बारे में यह खबर आई कि उसके पास कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए पैसा नहीं है। हाल ही में शेख राशिद की जगह आजम स्वाती को रेलवे मिनिस्टर बनाया गया है। उन्होंने पिछले दिनों इशारों में कहा था कि अगर यही हालात रहे और रेलवे को पैसा नहीं मिला तो रेलवे ही बंद करना पड़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो 2016 की है। तब सीपैक के तहत बने ग्वादर पोर्ट से एक जहाज चीन रवाना हुआ था। यह पोर्ट भी चीन अब तक पूरा नहीं हुआ है। अब नई दिक्कत पेशावर से कराची तक बनाई जाने वाली रेल लाइन को लेकर आ गई है। चीन ने पाकिस्तान पर एडिश्नल लोन गारंटी मांगी है।

Global coronavirus count surpasses 79 million December 25, 2020 at 08:45PM

As many as 44,978,603 patients -- who tested positive for the novel coronavirus -- have recovered from the disease worldwide, as reported by the live dashboard according to which, India continues to hold the top spot with regard to recoveries from Covid-19 reporting over 9.71 million recoveries across the country.

Three seriously injured in Berlin shooting, fire service says December 25, 2020 at 07:59PM

US जांच एजेंसियों को धमाके वाली जगह से मानव शरीर के हिस्से मिले, घटना पर सस्पेंस जारी December 25, 2020 at 05:44PM

अमेरिका के नैशविले में शुक्रवार को हुए बम धमाके की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। यह साफ नहीं हो पाया कि यह आतंकी हमला है या कोई हादसा। CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जांच एजेंसियों को घटनास्थल से मानव शरीर के कुछ टुकड़े मिले हैं। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

आतंकी हमले के एंगल से जांच
अमेरिका के नैशविले में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे भीषण विस्फोट हुआ था। यह धमाका टेनेसी इलाके में AT&T कम्युनिकेशन बिल्डिंग के सामने खड़ी एक RV (रीक्रिएशनल व्हीकल) में हुआ। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई और टेनेसी में दर्जनों इमारतों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस के मुताबिक, धमाके को देखने से लगता है कि ये इरादतन था। पुलिस और एफबीआई इस धमाके की आतंकी हमले के एंगल से जांच कर रहे हैं।

नैशविले में भीषण ब्लास्ट, कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई आवाज; पुलिस ने कहा- धमाका इरादतन किया गया
लैब में भेजे गए सैम्पल
नैशविले के पुलिस चीफ जॉन डेरेक ने कहा- हमारी टीम को घटनास्थल से कुछ टुकड़े मिले हैं। फिलहाल, हम ये नहीं कह सकते कि ये मानव शरीर का हिस्सा हैं या फिर कुछ और। इन्हें लैब में भेजा गया है, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। जिस मोटर होम में धमाका हुआ उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। वो किन इलाकों में गई और कौन लोग इसके अंदर गए। क्रिसमस के मूड में इस धमाके की वजह खोजना आसान नहीं है, हो सकता है कि यह महज हादसा हो।

तीन लोग घायल
नैशविले के मेयर ने कहा कि धमाके में तीन लोग घायल भी हुए हैं। इन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुल 41 इमारतों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस के मुताबिक, जिस मोटर होम में धमाका हुआ उससे कुछ देर पहले रिकॉर्डिंग की आवाज सुनाई दी थी। इसमें कहा गया था कि कुछ देर में बम धमाका होने वाला है। पुलिस ने अब तक यह नहीं बताया कि यह मोटर होम किसका था और क्या इन लोगों पर खुफिया एजेंसियां नजर रख रही थीं। धमाके की वजह भी अब तक साफ नहीं हो पाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नैश्विले में शुक्रवार को धमाके के बाद घटनास्थल पर जांच करती टीम। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि धमाके वाली जगह से इंसानी शरीर के टुकड़े मिले हैं।

3 Burundian peacekeepers killed in C African Republic December 25, 2020 at 05:24PM

Breakfast, freezers, Lego: On the vaccine trail in Germany December 25, 2020 at 05:18PM

Major blast hits Nashville after chilling bomb warning December 25, 2020 at 05:14PM

The blast shattered windows and ripped apart trees but appeared calculated to spare lives, injuring just three people as it detonated at 6:30am (1230 GMT) in a section of the southern US city that was largely deserted due the early hour and the Christmas Day holiday.

Covid-19: France confirms first case of new virus variant December 25, 2020 at 04:51PM

Black doctor dies of Covid after complaining of racist treatment December 25, 2020 at 04:36PM

नए वैरिएंट के 5 केस जापान और 1 फ्रांस में भी मिला, ब्रिटेन में कोरोना की दवाई पर रिसर्च December 25, 2020 at 04:28PM

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8.01 करोड़ के ज्यादा हो गया। 5 करोड़ 64 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 17 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। ब्रिटेन में पाया गया कोविड-19 का नया वैरिएंट अब जापान और फ्रांस पहुंच चुका है। जापान में इस नए वेरिएंट से संक्रमित पांच केस मिले हैं। फ्रांस में एक मरीज इस वेरिएंट के लक्षणों वाला पाया गया है।

जापान और फ्रांस में नई दिक्कत
ब्रिटेन में साउथ अफ्रीका में कोविड-19 के दो नए वैरिएंट पाए गए हैं। साउथ अफ्रीका ने कहा है कि उसके यहां पाया गया वैरिएंट ब्रिटेन में पाए गए वैरिएंट से अलग है। अब नई दिक्कत खड़ी हो गई है। ब्रिटेन में पाए गए वैरिएंट का प्रसार होने लगा है। ‘द गार्डियन’ के मुताबिक, जापान में इस वैरिएंट के लक्षणों वाले पांच मरीज जापान जबकि एक फ्रांस में पाया गया है। इन सभी को सख्त निगरानी में रखा गया है। खास बात यह है कि जापान में जिन पांच लोगों में नया वैरिएंट पाया गया है, वे सभी पिछले हफ्ते ब्रिटेन से लौटे हैं। अब हेल्थ डिपार्टमेंट इनके कॉन्टेक्ट्स से संपर्क कर रहा है।

रूस नए वैरिएंट सामने आने के बाद सतर्क हो गया है। यहां सरकार ने ब्रिटेन से आने और वहां जाने वाली फ्लाट्स पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। पुतिन सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक बयान में कहा- हम किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते। स्थानीय संक्रमण को काबू करने के तमाम उपाय किए गए हैं और इसका काफी फायदा भी हुआ है।

ब्रिटेन में दवा पर रिसर्च
ब्रिटेन के साइंटिस्ट्स एक नई दवा पर काम कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि इस दवा के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकेगा। हालांकि, ‘द हेल्थ’ मैगजीन ने अपनी एक अलग रिपोर्ट में कहा है कि इस ड्रग यानी दवा का इस्तेमाल संक्रमित व्यक्ति को ठीक करने में किया जाएगा। ब्रिटेन सरकार या हेल्थ डिपार्टमेंट ने फिलहाल तस्वीर साफ नहीं की है। माना जा रहा है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक इस नए ड्रग पर रिसर्च कर रहे हैं।

शुक्रवार को लंदन के एक हॉस्पिटल में मरीज को वेंटिलेटर पर शिफ्ट करता हेल्थ स्टाफ।

तुर्की ने चीन की वैक्सीन को मंजूरी दी
तुर्की के अधिकारियों को दावा है कि चीन की साइनोवेक वैक्सीन के रिजल्ट 91.25% तक असरदार आए हैं। लंबे वक्त तक चले आखिरी दौर के ट्रायल के बाद सामने आया है कि वैक्सीन पूरी तरह सेफ है। हेल्थ मिनिस्टर फेहरेतीन कोका ने बताया कि जल्द की इसकी पहली खेप चीन से तुर्की पहुंच जाएगी। अभी कुल 30 लाख डोज मिलेंगे। इसे पांच करोड़ तक किया जा सकता है। सरकार कुछ दिनों में फाइजर और बायोएनटेक के साथ भी 45 लाख वैक्सीन के लिए डील करने वाली है।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 19,210,166 338,263 11,257,711
भारत 10,169,818 147,379 9,739,382
ब्राजील 7,448,560 190,515 6,459,335
रूस 2,992,706 53,659 2,398,254
फ्रांस 2,547,771 62,427 189,445
यूके 2,221,312 70,195 N/A
तुर्की 2,118,255 19,371 1,970,803
इटली 2,009,317 70,900 1,344,785
स्पेन 1,869,610 49,824 N/A
जर्मनी 1,624,998 29,792 1,206,200

(आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार को टोक्यो के शिंजूकू मार्केट प्लेस में मौजूद लोग। ब्रिटेन में पाए गए नए वैरिएंट के पांच मरीज जापान में भी मिल गए हैं। इन सभी को हेल्थ ऑफिशियल्स की निगरानी में रखा गया है।

जनवरी से तलाक के लिए पति-पत्नी को एक माह और साथ रहना होगा, इसलिए जोड़ों में तलाक की होड़ December 25, 2020 at 03:23PM

दिसंबर की सर्द दोपहर में भी शंघाई के हुआंगपु जिले के मैरिज रजिस्ट्रेशन ब्यूरो में जबर्दस्त भीड़ है। तलाक लेने आने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है। आम दिनों में रोज औसतन 20 दंपती पहुंचते थे, लेकिन अब 40 से 50 आने लगे हैं। ग्वांगझू और शेंनझेन प्रांतों में भी तलाक के अपॉइंटमेंट के लिए स्लॉट भर चुके हैं। कई जिलों में सुबह से लंबी कतारें लग रही हैं। वजह, ये सभी लोग 31 दिसंबर तक तलाक की प्रक्रिया पूरी कर लेना चाहते हैं।

अभी आवेदन वाले दिन ही तलाक मिल जाता है
दरअसल, चीन में 1 जनवरी 2021 से पहला सिविल कोड लागू हो रहा है। इसे इसी साल मई में चीन की संसद ने मंजूरी दी थी। बढ़ते तलाक के मामलों को देखते हुए इसमें नया नियम जोड़ा गया है। अब अगले साल से आवेदक दंपतियों को एक माह कूल-ऑफ पीरियड बिताना होगा। इस बीच पति-पत्नी में से किसी एक का मन बदलता है तो आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। मौजूदा व्यवस्था में दंपती के आवेदन करने के दिन ही तलाक मिल जाता है। इसलिए इस नियम से लोगों में नाराजगी भी है। उनका मानना है कि इससे लोगों की तलाक लेने की आजादी खत्म होगी।

नए नियम से गुस्से में तलाक देने के मामले कम होने की उम्मीद
चीन में दरकते रिश्तों को सहेजने की पहल पर देश की शीर्ष पॉलिटिकल एडवाइजरी बोर्ड की पूर्व सदस्य शांग शाओहुआ कहती हैं, ‘नए नियम का उद्देश्य आवेश में लिए तलाक कम करना है। खासकर युवा दंपतियों के तलाक, जो देश की एक बच्चा नीति के तहत जन्मे हैं। कई युवा एक रात झगड़ते हैं। अगली सुबह तलाक ले लेते हैं। दोपहर तक उन्हें इस पर पश्चाताप होने लगता है।’

शांग ने ही 2010 में सबसे पहले कूलिंग-ऑफ पीरियड का प्रस्ताव दिया था। वहीं चाइनीज एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज में सोशियोलॉजी के प्रो. वु झिओयिंग कहते हैं, ‘2015 में आधिकारिक रूप से एक बच्चा नीति को खत्म करने के बावजूद देश में जन्म दर नहीं बढ़ रही है। इसका कारण परिवार टूटना भी है। इसलिए सरकार अब परिवार सहेज रही है।

पिछले साल 47 लाख ने लिया तलाक, महिलाओं ने अधिक पहल की

चीन में 2003 के बाद से तलाक बढ़े। 2019 में 47 लाख दंपतियों ने तलाक लिया। 74% केस में पहल महिलाओं ने की। विशेषज्ञ बताते हैं कि इसकी वजह महिलाओं का आजाद ख्याल होना और शादी के प्रति नजरिया बदलना है। चिंता यह है कि 2019 में ही जन्मदर गिरकर सात दशक के न्यूनतम स्तर पर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन में 1 जनवरी 2021 से पहला सिविल कोड लागू हो रहा है। इसे इसी साल मई में चीन की संसद ने मंजूरी दी थी।

नहीं मानते कि करीमा ने आत्महत्या की है, बलूचिस्तान की आजादी मांगने वालों की हत्या करता रहा है पाकिस्तान: लतीफ जोहर बलूच December 25, 2020 at 03:08PM

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के जुल्मों के खिलाफ आवाज उठाने वाली मानवाधिकार कार्यकर्ता करीमा बलोच की पिछले सप्ताह कनाडा में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तानी सेना ने उनकी हत्या करवाई है। हालांकि, कनाडा की पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है।

इस मुद्दे पर टोरंटो में करीमा के करीबी दोस्त लतीफ जोहर बलूच से दैनिक भास्कर के लिए अमित चौधरी ने बातचीत की। लतीफ भी बलूचिस्तान की आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वे करीमा के पुराने पारिवारिक दोस्त रहे हैं। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश...

कनाडा पुलिस किसी साजिश की तरफ इशारा नहीं किया है? आपको लगता है कि यह एक आत्महत्या है?
टोरंटो पुलिस पर हमें भरोसा है, लेकिन हम यह नहीं मान सकते कि करीमा ने आत्महत्या की है। वह ऐसी महिला नहीं थी। उसकी जिंदगी में कई बड़ी से बड़ी चुनौतियां आई थी, लेकिन उसने कभी हार नही मानी।

क्या आप मानते हैं कि करीमा बलोच की मौत के पीछे पाकिस्तान की सेना का हाथ है?
नहीं मैं यह नहीं कह सकता कि इसके पीछे किसका हाथ है, लेकिन हम इसे नजरअंदाज भी नहीं कर सकते। इतिहास पर नजर डालें तो बलूचिस्तान के संघर्ष की आवाज उठाने वाले कई लोगों की पाकिस्तान के अंदर और विश्व के कई देशों में हत्या हुई है। इसमें कई हमारे दोस्त भी शामिल हैं।

आपकी करीमा से आखिरी मुलाकात कब हुई थी?
करीमा से मेरी मुलाकात उसके गायब होने के तीन दिन पहले यानी 17 दिसंबर को यूनिवर्सिटी ऑफ टोरोंटो की लाइब्रेरी में हुई थी। हमारे साथ एक अन्य दोस्त भी था। वह पास के रेस्टोरेंट से हमारे लिए खाना लेकर आई थी। हमने पढ़ाई के साथ साथ कई विषयों पर बात की। बलूचिस्तान को लेकर हमारे कई प्रोजेक्ट्स पर बात होती रहती थी और उस दिन भी हुई थी।

यह क्या प्रोजेक्ट थे?
मैं इनको मीडिया के साथ साझा नहीं कर सकता।

क्या पुलिस ने कुछ तथ्य साझे किए हैं?
पुलिस ने अब तक परिवार को कोई ठोस सबूत नहीं दिया है। हमें कुछ नही बताया है कि वह इसे आत्महत्या क्यों मान कर चल रही है।

क्या आपने या परिवार ने डेड बॉडी को देखा ?
करीमा की बॉडी अभी भी पुलिस के कब्जे में है, हमें नही देखने दिया गया है।

क्या आप खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं?
करीमा की मौत के बाद सिर्फ मेरे ही नहीं, बल्कि ब्लूचिस्तान की आजादी के संघर्ष से जुड़े हर इंसान की सुरक्षा पर सवाल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
करीमा बलोच (बाएं) और एक अन्य दोस्त के साथ लतीफ जोहर बलोच।

बिना नंबर टीका लगवा रहे लोग, स्वास्थ्य कर्मियों में रोष; कई टीकाकरण सेंटर पर नहीं हो रही निगरानी December 25, 2020 at 02:52PM

अमेरिका में कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, एसेंशियल वर्कर्स और बुजुर्गों को टीका दिया जा रहा है। हालांकि, कई सेंटर से ऐसी शिकायतें आने लगी हैं कि वे लोग भी लाइन तोड़कर शामिल हो जा रहे हैं जो प्राथमिकता सूची में शामिल नहीं हैं।

न्यूयॉर्क के सबसे प्रतिष्ठित अस्पतालों में से एक मॉर्गन स्टेनली चिल्ड्रेन अस्पताल में यह खबर फैली कि नौवीं मंजिल पर लाइन में लगे लोगों की निगरानी नहीं हो रही है। इसमें कोई भी शामिल होकर टीके लगवा रहा है। इस तरह के वाकये अमेरिका में कई अन्य टीकाकरण सेंटर से भी आई है।

सरकार के नियमों के मुताबिक सबसे ज्यादा खतरे में मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारी को पहले टीका दिया जा रहा है। लेकिन, कई ऐसे लोग कतार में खड़े हो जा रहे हैं जिन्होंने महामारी में ज्यादातर समय वर्क फ्रॉम होम करते हुए बिताया है। जिन अस्पतालों में ऐसे मामले आए हैं वहां के प्रबंधन ने इसके लिए माफी मांगी है। लोगों में ऐसी घटनाओं को लेकर काफी आक्रोश है। लोगों ने ऐसे मामलों की जांच किए जाने और दोषियों को सजा देने की मांग की है।

मीडिया को जानकारी देने पर अस्पताल दे रहे हैं जॉब से निकालने की धमकी
न्यूयॉर्क टाइम्स ने कई अस्पतालों के डॉक्टर और नर्सों से बातचीत की। इन्होंने वैक्सीन वितरण की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। हालांकि, कोई अपना नाम सार्वजनिक नहीं करना चाह रहा है। सूत्रों के मुताबिक अस्पतालों ने इस बारे में कुछ भी बोलने पर कर्मचारियों को जॉब से निकालने की चेतावनी दी है। कुछ स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि उन्हें इसके बारे में तब पता, जब उन्होंने देखा कि उनके ही कई सहयोगी जो इस लिस्ट में नहीं थे टीका लगवाते अपनी तस्वीर पोस्ट करने लगे।

दुनिया में संक्रमितों की संख्या 8 करोड़ पार, इनमें एक चौथाई से ज्यादा एक्टिव
दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 8 करोड़ के पार हो गई। वहीं, मौजूदा एक्टिव केस 2.2 करोड़ हैं। यानी एक्टिव केस कुल मामलों का 27 फीसदी हैं। 75 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले तो सिर्फ अमेरिका में हैं। भारत में एक्टिव केस 2.82 लाख ही हैं। फ्रांस में करीब 25 लाख संक्रमितों में 22 लाख एक्टिव मामले हैं। अमेरिका में गुरुवार को 1.93 लाख मामले सामने आए। इस दिन वहां 2,836 लोगों ने जान गंवाई।

52 वर्षीय डॉक्टर की मौत, लगाया था नस्लभेद का आरोप

अमेरिका के इंडियानापोलिस में 52 वर्षीय अश्वेत डॉक्टर की कोरोना के कारण मौत हो गई। उनका नाम डॉ. सूसन मूरे था। उन्होंने दो हफ्ते पहले एक वीडियो जारी किया था। उसमें कहा था- अस्पताल के श्वेत डॉक्टर ने यह मानने से इनकार कर दिया कि मुझे सांस लेने में दिक्कत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैक्सिको में भी टीकाकरण का आगाज हो गया।

नैशविले में इमारत के सामने खड़ी गाड़ी में धमाका, कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई आवाज; आतंकी हमले की आशंका December 25, 2020 at 08:33AM

अमेरिका के नैशविले में क्रिसमस की सुबह धमाके से दहशत फैल गई। यहां टेनेसी इलाके में हुए धमाके में 3 लोग घायल हुए हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई है। इस इलाके में स्थित कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, टेनेसी में AT&T कम्युनिकेशन बिल्डिंग के सामने एक गाड़ी पार्क हुई थी। इस गाड़ी में अमेरिकी समयानुसार सुबह 6 बजे धमाका हो गया। पुलिस का मानना है कि ये धमाका जानबूझकर किया गया है। नैशविले के पुलिस प्रवक्ता डॉन अरोन ने कहा कि इस गाड़ी के इमारत के सामने खड़े होने के बाद ही संदेह हो गया था। इसके बाद अफसर ने बॉम्ब स्क्वॉड को फोन किया। दस्ता रास्ते में ही था कि धमाका हो गया।

पुलिस फायरिंग की सूचना पर पहुंची, धमाका हो गया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 911 पर एक व्यक्ति ने कॉल करके फायरिंग की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस वहां पहुंची तो ऐसा कुछ नहीं था। पुलिस यहां छानबीन कर रही थी और स्पीकर्स पर लोगों से इलाके को खाली करने की अपील कर रही थी। इसी दौरान यह धमाका हो गया। एफबीआई के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर एंड्र्यू मैककेबे ने कहा कि इतने बड़े विस्फोट को देखते हुए इसकी जांच संभावित आतंकी हमले के तौर पर की जा सकती है।

धमाके बाद बिल्डिंग के आसपास खड़ी गाड़ियां पूरी तरह नष्ट हो गईं।

नैशविले के मेयर जॉन कूपर के ने बताया कि धमाके में बहुत सारी इमारतों को नुकसान पहुंचा है। उनमें से कई के कांच धमाके के कारण टूट गए। कुछ इमारतों को खाली कराया गया है। लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि कितने घर और लोग इस धमाके से प्रभावित हुए हैं।

विस्फोट के बाद धमाके वाली जगह से निकलता धुआं दूर तक देखा गया।

हम इसे लगातार अपडेट कर रहे हैं..



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नैशविले के टेनेसी में AT&T कम्युनिकेशन बिल्डिंग के सामने खड़ी एक गाड़ी में धमाका हुआ।

Mali's opposition leader dies with Covid-19 December 25, 2020 at 05:37AM

Mali 's opposition leader Soumaila Cisse, who was held hostage for six months earlier this year by jihadists and was considered a leading contender in 2022 elections, has died in Paris, his family said Friday. Mali 's interim leader Sem Ba N'Daw expressed his condolences to Cisse's family and supporters on Friday, saying millions of Malians “are in shock” at the news.

US में अपील- घर में रहें ताकि आप और दूसरे लोग सेफ रहें; कनाडा के PM बोले- यह मुश्किल वक्त December 25, 2020 at 05:17AM

दुनिया भर में आज क्रिसमस मनाया जा रहा है। हालांकि, इस बार इसकी धूम हर साल जैसी नहीं है। कोरोना की वजह से लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इसलिए घरों में कैद हैं। चेहरों पर खुशी की जगह मायूसी ने ले ली है। सरकारों ने बधाई देने से पहले कोरोना से बचने की गाइडलाइंस जारी कीं। प्रोग्राम हो रहे हैं, लेकिन सिर्फ इस तरह कि ऐसा करने का रिवाज है।

इसी तरह की बात कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने अपने क्रिसमस संदेश में कही। उन्होंने कहा कि यह क्रिसमस अलग है। मैं जानता हूं कि यह वैसा छुट्टियों का मौसम नहीं है जो हम चाहते थे। यह मुश्किल समय है। मेरी अपील है कि आप सब एक-दूसरे की मदद करें। इस बात पर हम सभी सहमत हो सकते हैं कि 2020 मुश्किल साल रहा है, लेकिन इसके जरिये हमने देखा है कि कनाडा के लोग ऐसे चुनौती भरे समय से निपट सकते हैं।

अमेरिका में घर में रहने की अपील

अमेरिका में एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की गई है कि वे घर में रहें, क्योंकि यह इस साल अपने आप को और दूसरों को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसमें कहा गया है कि दोस्तों और परिवार के साथ वर्चुअल हॉलिडे मील की मेजबानी करें। एक-दूसरे को वर्चुअल गिफ्ट दें।

तस्वीर अमेरिका के कैलिफोर्निया की है। यहां सजावट तो है, लेकिन सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के कारण ज्यादातर लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं।

दुनिया भर में क्रिसमस पर हुए कार्यक्रमों की चुनिंदा तस्वीरें...

वेटिकन में पोप फ्रांसिस ने क्रिसमस पर प्रार्थना की। कोरोना को देखते हुए रेगुलेशन की वजह से यहां काफी कम भीड़ रही।
फिलीपींस में लोगों ने फेस मास्क और शील्ड लगाकर क्रिसमस मनाया। इस दौरान बड़े कार्यक्रम नहीं किए गए।
स्पेन के मैड्रिड में सैंटा क्लॉज बने कलाकार कम आय वाले परिवारों के बीच पहुंचे। एक एनजीओ ने कोरोना के कारण उदास बच्चों को खिलौने देने के लिए यह पहल की।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में समंदर किनारे लोग जुटे। यहां भी हर बार की तरह भीड़ नहीं हुई।
पाकिस्तान में क्रिसमस पर चर्च में कार्यक्रम हुए। पाकिस्तान की आबादी में ईसाई लगभग 1.6% हैं। ईसाई धर्म पाकिस्तान में तीसरा सबसे बड़ा धर्म है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना ने लोगों को अपनों से कैसे दूर कर दिया है, ब्रिटेन की यह तस्वीर यही बताती है। मां के लिए तोहफा लेकर आई बेटी को दूर से उन्हें देखना पड़ा।

Britain faces major Brexit challenges after last-minute deal December 25, 2020 at 05:00AM

But major changes are inevitable as Britain definitively quits the EU's single market and free movement with the bloc comes to an end after nearly half a century of integration. Standing in front of a Downing Street Christmas tree in a video message late Thursday, Prime Minister Boris Johnson vaunted the hundreds of pages of text as "a "good deal for the whole of Europe" and a "present" for Britain.

Nepal SC issues show cause notice against govt over dissolving Parl December 25, 2020 at 01:40AM

The Supreme Court on Wednesday had sent to the Constitutional Bench writ petitions against President Bidhya Devi Bhandari's decision to dissolve the Parliament. This comes after the bench of Chief Justice Cholendra Shumsher JB Rana heard writ petitions filed in the Supreme Court against the dissolution of the House of Representatives.

Pope says faces of children in Syria should touch all consciences December 25, 2020 at 01:59AM

Pope Francis on Friday highlighted the plight of children caught up in war, singling out victims in Syria, Yemen and Iraq in his Christmas message. "On this day, when the word of God became a child, let us turn our gaze to the many, all too many, children worldwide, especially in Syria, Iraq and Yemen, who still pay the high price of war," he said.

Hong Kong imposes 3-week hotel quarantine for visitors December 25, 2020 at 01:27AM

Hong Kong extended its compulsory quarantine to three weeks for almost all international travellers from Friday, saying the measure was needed to prevent new, more infectious, coronavirus variants from spreading. The government said expert advice suggested that the incubation period of the virus could be longer than 14 days in some people -- so passengers will now have to undergo compulsory quarantine in designated hotels for three weeks, rather than the previous two.

Nigeria: Boko Haram kills 7 in Christmas Eve attack December 25, 2020 at 12:13AM

Russia opens criminal probe into Navalny ally over 'threat' December 24, 2020 at 11:48PM

Russian authorities on Friday opened a criminal probe into an ally of opposition leader Alexei Navalny after raiding her flat, alleging she threatened a man Navalny claimed took part in his poisoning.

Chinese vaccines are poised to fill gap, but will they work? December 24, 2020 at 07:36PM

With rich countries snapping up supplies of Covid-19 vaccines, some parts of the world may have to rely on Chinese-developed shots to try to conquer the outbreak. The question: Will they work? There is no outward reason to believe they won't, but China has a history of vaccine scandals, and its drugmakers have revealed little about their final human trials and the more than 1 million emergency-use inoculations they say have been carried out inside the country already.

Bench to hear petitions challenging dissolution of Nepal parliament December 24, 2020 at 11:17PM

Can President Trump pardon himself? December 24, 2020 at 11:41PM

There is not a definitive answer. No president has tried it before, so the courts have not weighed in. Many legal experts have said a self-pardon would be unconstitutional because it violates the principle that nobody should be the judge in his or her own case.