Tuesday, January 14, 2020

यूक्रेन विमान पर 2 मिसाइल से हमला हुआ था: न्यूयॉर्क टाइम्स; हादसे का वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार January 14, 2020 at 09:19PM

तेहरान/वॉशिंगटन. ईरान में 8 जनवरी को यूक्रेन के विमान पर दो मिसाइल से हमला किया गया था। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने मंगलवार कोखुलासा किया कि करीब आठ मील (12 किमी) दूर ईरान के सैन्य ठिकाने से विमान पर मिसाइल दागा गया था। अमेरिकी अखबार ने कैमरों से लिए गए तस्वीर भी छापे, जिसमें विमान पर हमले से पहले आसमान में दो मिसाइलें नजर आ रही हैं। इसके साथ ही विमान हादसे का वीडियो बनाने वाले युवक को ईरान के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया- धुंधली फुटेज में विमान को आग लगने और तेहरान के हवाईअड्डे पर वापस जाते हुए देखा गया। इसके कुछ ही मिनट के बाद धमका हुआ और प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह फुटेज ईरानी सैन्य ठिकाने से चार मील (करीब 6 किमी) दूर बिदकेनेह गांव के एक छत से ली गई थी।

बीबीसी ने मंगलवार को बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए युवक को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े आरोपों का सामना करना पड़ेगा। तेहरान से उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही फ्लाइट पीएस752 पर मिसाइल हमला हुआ था। इसमें 176 लोग मारे गए थे।

ईरान 2 दिनों तक मिसाइल टकराने की बात से इनकार किया था

ईरान ने हादसे के दो दिन बाद तक विमान पर मिसाइल से टकराने की बात से इनकार किया और हादसे का कारण तकनीकी खामी बताई थी। लेकिन, बाद में कहा था कि हमारी सेना ने गलती से विमान को मार गिराया। साथ ही घोषणा की थी कि घटना को लेकर कई लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

ईरानी पत्रकार ने कहा- अधिकारियों ने गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया

ईरानी मीडिया ने बताया कि ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने एक व्यक्ति को वीडियोे बनाने के लिए गिरफ्तार किया है। उसने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो शेयर किया था। लेकिन लंदन में स्थित एक ईरानी पत्रकार(जिसने वीडियो पोस्ट किया था) उसने कहा था कि उसका सोर्स सुरक्षित है। ईरानी अधिकारियों ने गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा प्रकाशित मिसाइल हमले की तस्वीर।

Snow-related incidents claim 93 lives in Pakistan January 14, 2020 at 08:03PM

Neelum valley in Pakistan-occupied Kashmir is reported to be the worst hit as avalanches continued to damage hundreds of building in the area, killing 66 people. Twenty people have been killed in Balochistan and at least seven in Sialkot and other districts of Punjab over the past few days.

Trump uses rally to defend Iran policy as Democrats decry it January 14, 2020 at 07:54PM

As President Donald Trump rallied supporters Tuesday night by defending his decision to kill a top Iranian general, the Democrats vying to replace him used their final debate before primary voting began to argue that doing so made the country less safe.

Biden, Sanders spar over war in last debate before primaries January 14, 2020 at 05:27PM

Democrats release new documents on eve of impeachment trial January 14, 2020 at 04:48PM

House Democrats have released a trove of documents they obtained from Lev Parnas, a close associate of President Donald Trump's personal lawyer Rudy Giuliani, including a handwritten note that mentions asking Ukraine's president to investigate "the Biden case."

Heavy snowfall, rain claim nearly 84 lives in Pakistan January 14, 2020 at 04:44AM

Harsh weather conditions continue across Pakistan over the last three days, bringing normal life to a halt as road transport and communication remain severely affected. About 84 people have died across the country after a severe cold wave brought life to a standstill in numerous areas, officials said on Tuesday.

Iran floods kill at least three: Reports January 14, 2020 at 04:08AM

Rescue teams used boats and helicopters to provide relief after floodwaters cut off road access to urban areas of Hormozgan, Kerman and Sistan-Baluchistan provinces, state news agency IRNA said.

इमरान सरकार ने 13 पूर्व सैन्य अधिकारियों को राजदूत बनाकर अलग-अलग देशों में नियुक्त किया January 14, 2020 at 01:18AM

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में इमरान सरकार ने एक नया कदम उठाते हुए 13 पूर्व सैन्यकर्मियों को अलग-अलग देशों में पाकिस्तान का राजदूत नियुक्त किया है। इस बात का खुलासा हाल ही में वहां की संसद में रखे गए कागजातों से हुआ है। जानकारी के मुताबिक इन सैन्यकर्मियों में से 11 पाक सेना के रिटायर्ड मेजर जनरलऔर 2 पाकिस्तान एयरफोर्स के रिटायर्ड एयर मार्शल हैं। सरकार ने 40 राजदूतों की नियुक्ति से जुड़ी जानकारी संसद में रखी है।

दस्तावेजों में बताया गया है कि राजदूत पोर्टफोलियो पर नियुक्त 40 लोगों में से 13 पूर्व सैन्य अधिकारी हैं जो कि सेना और वायुसेना के हैं। जिन्हें दुनियाभर के कूटनीतिक गलियारों में नियुक्त किया गया है। दस्तावेजों के मुताबिक इन सभी पूर्व सैन्य अधिकारियों की नियुक्त संविदा आधार पर हुई है।

किसकी नियुक्ति कहां हुई?

मेजर जनरल (रिटायर्ड) साजिद इकबाल को त्रिपोली में राजदूत बनाया गया है। मेजर जनरल (रिटायर्ड) वकार अहमद कंगरावी को अबुजा में राजदूत बनाया गया है। मेजर जनरल (रिटायर्ड) मोहम्मद खालिद राव को बोस्निया और हर्जेगोविना की राजधानी सराजेवो में राजदूत नियुक्त किया गया है। वहीं मेजर जनरल (रिटायर्ड) अब्दुल अजीज तारिक को ब्रूनेई में संविदा आधार पर राजदूत बनाया गया है। मेजर जनरल उमर फारुक बुरकी की नियुक्ति ओमान में की गई है। मेजर जनरल (रिटायर्ड) साद खटाक को श्रीलंका में नियुक्त बनाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)।

Harry, Meghan criticised after royal crisis summit January 14, 2020 at 02:59AM

British newspapers raked over Tuesday's meeting at which Queen Elizabeth II agreed to allow the young couple to split their time between Canada and the UK until a solution was found. "It means only one thing -- Harry and Meghan have won!" royal commentator Philip Dampier wrote in the Daily Express. "They metaphorically held a gun to her head and she has given in."

Tens of thousands face uncertainty as Philippine volcano spews lava January 14, 2020 at 02:15AM

Taal volcano in the Philippines could spew lava and ash for weeks, authorities warned Tuesday, leaving tens of thousands in limbo after they fled their homes fearing a massive eruption. The crater of the volcano exploded to life with towering clouds of ash and jets of red-hot lava on Sunday, forcing those living around the mountain south of Manila to rush to safety.

UK PM says 'Trump deal' could replace Iran nuclear pact January 14, 2020 at 02:10AM

"If we are going to get rid of it then we need a replacement," Johnson said of the 2015 nuclear deal that he and other European powers have been trying to salvage after Washington pulled out.

महारानी एलिजाबेथ ने प्रिंस हैरी-मेगन के राजपरिवार के वरिष्ठ पद से हटने के फैसले का समर्थन किया January 14, 2020 at 12:51AM

लंदन. ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ-II ने सोमवार को पूरे शाही परिवार की निजी निवास सैन्ड्रिंघम एस्टेट में आपात बैठक बुलाई। इसमें राजपरिवार का वरिष्ठ पद छोड़ने का ऐलान कर चुके प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल भी शामिल रहीं। शाही परिवार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, महारानी ने हैरी और मेगन को आशीर्वाद देते हुए, उनके फैसले का समर्थन किया है। इसमें कहा गया, “मेरा परिवार और मैं हैरी-मेगन के युवा परिवार के तौर पर नया जीवन शुरू करने के फैसले का समर्थन करता है। हम चाहते थे कि वे रॉयल फैमिली के फुल टाइम मेंबर रहते हुए काम करें, लेकिन हम उनके राजपरिवार के साथ रहते हुए स्वतंत्र परिवार के तौर पर रहने की इच्छा का सम्मान करते हैं।”

क्वीन की तरफ से कहा गया कि हैरी और मेगन ब्रिटेन और कनाडा में रहते हुए राजपरिवार की सेवा करेंगे। दोनों ने यह भी इच्छा जताई है कि वे पब्लिक फंड्स के खर्च पर नया जीवन नहीं गुजारेंगे। हमारे परिवार में कई उलझे हुए मुद्दों को सुलझाना जरूरी है और कुछ ऐसे काम भी हैं, जिन्हें पूरा करना बाकी है। लेकिन अन्य मामलों में फैसला कुछ दिन बाद दिया जाएगा।

हैरी और मेगन की सुरक्षा और खर्च का क्या होगा, इस पर चर्चा बाकी: कनाडाई पीएम
इसी बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि कनाडाई लोग प्रिंस हैरी और मेगन के कनाडा में रहने के फैसले से काफी खुश हैं। लेकिन इस बारे में अभी चर्चा बाकी हैं। अभी साफ नहीं है कि वे हमारे साथ किस तरह से जुड़े रहना चाहते हैं। उनके खर्च और सुरक्षा का किस तरह का इंतजाम होगा। हम उनके फैसले का समर्थन करते हैं।

यूके और उत्तरी अमेरिका में बड़ा होगा बेटा
हैरी और मेगन ने हाल ही में शाही परिवार का वरिष्ठ पद छोड़ने का फैसला लिया था। दोनों ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि कई महीनों तक विचार करने और आपसी बातचीत के बाद हमने यह फैसला किया। उन्होंने लिखा, “यह फैसला शाही परिवार में नई परंपरा की शुरुआत होगी। हम अपना आगे का समय महारानी की सेवा में रहते हुए यूके और उत्तरी अमेरिका में बिताएंगे। हमें अपने शाही परिवार की परंपराओं की कद्र करते हुए बेटे को बड़ा करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा हमें अपने परिवार के अगले अध्याय और नए चैरिटी शुरू करने के बारे में सोचने का मौका मिलेगा।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महारानी एलिजाबेथ (बाएं) के साथ प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल।

Iran announces arrests over downing of Ukrainian plane January 14, 2020 at 12:15AM

Iran's judiciary said on Tuesday that arrests have been made for the accidental shootdown of a Ukrainian passenger plane that killed all 176 people on board just after takeoff from Tehran last week. Iran's president also called for a special court to be set up to probe the incident.

चीन में सड़क धंसने से बस गड्ढे में गिरी; 6 लोगों की मौत, 16 घायल January 14, 2020 at 12:38AM

बीजिंग. उत्तर पश्चिम चीन में अचानक सड़क धंसने से बस गड्ढे में जा गिरी। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 10 लापता हो गए। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को बताया कि घटना में 16 लोग घायल हुए हैं। घटना किंघाई प्रांत में सोमवार को शाम में 5.30 बजे हुई।

मीडिया में जारी फुटेजके अनुसार, बस के गड्ढे में गिरने के बाद विस्फोट भी हुआ। यह हादसा एक अस्पताल के पास हुआ। बस स्टॉप पर खड़े लोग धंस रही सड़क से भागते नजर आ रहे हैं। आधी बस गड्ढे में धंसी दिख रही है। कई लोग सड़क पर बने गड्ढे में भी गिर गए।

घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा

न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बचाव एवं राहत कार्य जारी है। सड़क क्यों धंसी इसका पता लगाया जा रहा है। राज्य के ब्रॉडकास्टर सीजीटीएन द्वारा प्रकाशित वीडियो फुटेज में एक व्यक्ति को बचाव कर्मियों द्वारा सिंक होल से निकालते देखा जा रहा है।

2013 में सिंक होल में गिरने से 5 लोग मारे गए थे

चीन के लिए सिंकहोल नया नहीं है। देश में लगातार हो रहे कंस्ट्रक्शन वर्क्स और डेवलपमेंट इसका सबसे बड़ा कारण है। इससे पहले 2016 में भी मध्य हेनान प्रांत में तीन लोग सिंकहोल में गिर गए थे।2013 में शेनजेन में 10 मीटर के सिंकहोल में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। शुरुआती जांच से पता चला है कि बारिश के कारण पानी के पाइपों के टूटने के कारण सड़क धंसी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन में सड़क धंसने से बस गड्ढे में गिरी, 10 लोग लापता।

पीएम महातिर ने कहा- भारत के पॉम ऑयल बैन से चिंतित, हम इसका समाधान खोजने की कोशिश करेंगे January 13, 2020 at 10:16PM

कुआलालंपुर. भारत द्वारा मलेशिया से पॉम ऑयल आयात बंद किए जाने से मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद परेशान हैं। मंगलवार को मोहम्मद ने कहा- भारत का कदम हमारी चिंताएं बढ़ाने वाला है लेकिन इसका समाधान खोजने की कोशिश की जाएगी। बता दें कि महातिर ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन किया था। भारतीय संसद द्वारा पारित नागरिकता संशोधन विधेयक का भी विरोध किया। मोदी सरकार ने इसे देश के अंदरूनी मामलों में दखल करार दिया था। इसके बाद सरकार ने मलेशिया को सबक सिखाने का फैसला किया। भारत मलेशिया के पॉम ऑयल का सबसे बड़ा आयातक देश है। सरकार ने आयात पर अघोषित रोक लगा दी।

महातिर का अड़ियल रवैया
महातिर ने एक पोस्ट में भारत के कदम पर चिंता जताई। इससे मलेशियाई अर्थव्यवस्था और वहां के निर्यातकों को काफी नुकसान होगा। हालांकि, उन्होंने कश्मीर और सीएए पर पुराने रुख का बचाव किया। कहा, “मैं गलत बातों का विरोध करता रहूंगा। भले ही देश को इसकी आर्थिक कीमत चुकानी पड़े।” न्यूज एजेंसी से बातचीत में मलेशियाई अधिकारियों और पॉम ऑयल निर्यातकों ने माना कि भारत के इस कदम से उन्हें बहुत भारी घाटा होगा। इस रिपोर्ट के मुताबिक, निर्यातकों ने मलेशियाई सरकार से मांग की है कि दोनों देशों के मतभेद का कूटनीतिक हल जल्द से जल्द खोजा जाए।

भारत का विकल्प खोजना मुश्किल
भारत के पास मलेशिया पॉम ऑयल का विकल्प इंडोनेशिया के रूप में मौजूद है। यानी मोदी सरकार देश की जरूरत का तेल इंडोनेशिया से आयात कर सकती है। ये प्रक्रिया शुरू भी की जा चुकी है। लेकिन, मलेशिया को घाटे की भरपाई करना और दूसरे आयातक खोजना बेहद मुश्किल होगा। इससे महातिर सरकार संकट में आ सकती है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, “किसी भी देश से कारोबारी रिश्तों का आधार दोनों देशों की मित्रता से जुड़ा है।” जानकारी के मुताबिक, मलेशियाई सरकार अब पाकिस्तान, फिलीपींस, म्यांमार, वियतनाम और अल्जीरिया को आयात के लिए मना रही है। हालांकि, ये सब देश मिलकर भी भारत का विकल्प नहीं बन सकते।

पांच लाख टन पॉम ऑयल आयात
भारत हर साल करीब 9 लाख टन पॉम ऑयल आयात करता है। 2019 में करीब 5 लाख टन पॉम ऑयल मलेशिया से खरीदा गया। जानकार बताते हैं कि इस साल यह 1 लाख टन से भी कम हो सकता है। मलेशिया ट्रेड कांग्रेस ने दोनों सरकारों से विवाद सुलझाने की अपील की है। उसने एक बयान में कहा- हमें उम्मीद है कि दोनों देश कूटनीतिक अहम छोड़कर इस समस्या का हल निकालेंगे। मलेशिया को जीडीपी का 2.8 फीसदी पॉम ऑयल एक्सपोर्ट से ही प्राप्त होता है। यह उसके कुल निर्यात का 4.5 प्रतिशत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मलेशिया के पीएम महातिर मोहम्मद ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन किया था। (फाइल)

इस साल शंघाई सहयोग संगठन की मेजबानी करेगा भारत, इमरान और मोदी की हो सकती है मुलाकात January 13, 2020 at 08:48PM

नई दिल्ली. शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की मेजबानी इस साल भारत को सौंपी गई है। इसमें हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी यहां आ सकते हैं। यह आयोजन साल के अंत में प्रस्तावित है। फिलहाल, तारीख तय नहीं हैं। पिछले साल समिट किर्गिस्तान में आयोजित की गई थी। इमरान और नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया था। हालांकि, दोनों के बीच अभिवादन की रस्म अदायगी के अलावा कोई बातचीत नहीं हुई थी। एससीओ में कुल आठ देश शामिल हैं। भारत और पाकिस्ता को इसकी स्थायी सदस्यता 2017 में मिली थी।

भारत को पहली बार मेजबानी
संगठन के महासचिव व्लादिमीर नोरोव ने सोमवार को कहा- शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक बैठक भारत में होगी। यह पहला मौका है जब भारत आठ देशों के इस वैश्विक संगठन की मेजबानी करेगा। भारत के अलावा चीन, रूस, कजाखकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान एससीओ के सदस्य हैं। पिछला सम्मेलन किर्गिस्तान में आयोजित किया गया था। इसमें सभी प्रकार के आतंकवाद पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। मोदी और इमरान दोनों ने इसमें शिरकत की थी। बाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की कुशलक्षेम पूछी। इसके अलावा कोई बात नहीं हुई। एससीओ की एक बैठक जुलाई में भी प्रस्तावित है। इसमें भी सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा ले सकते हैं।

इमरान आएंगे या नहीं?
पाकिस्तान के अखबार ‘द न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक यह साफ नहीं है कि पाकिस्तान समिट में हिस्सा लेने का न्योता मंजूर करेगा या नहीं। इसकी वजह दोनों देशों के तनावपूर्ण रिश्ते हैं। पांच अगस्त 2019 को भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35 ए हटा दी थी। पाकिस्तान ने सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इसका विरोध किया। हालांकि, मलेशिया और तुर्की को छोड़कर किसी भी देश ने उसका समर्थन नहीं किया। इमरान का आरोप है कि दुनिया भारत के इस कदम के खिलाफ चुप्पी साधे है और इसके गंभीर परिणाम होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शंघाई सहयोग संगठन की मेजबानी इस साल भारत करेगा। इमरान इसमें शिरकत के लिए भारत आ सकते हैं। (फाइल)