Friday, May 22, 2020

मोहम्मद जुबेर ने बताया- चारों तरफ आग थी, सिर्फ चीखें सुनाई दे रही थीं; 10 फीट नीचे छलांग लगाकर खुद को बचाया May 22, 2020 at 08:40PM

पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को हुए प्लेन हादसे में 99 में से सिर्फ 2लोग बच पाए। इनमें से एक मोहम्मद जुबेर हैं। सिविल अस्पताल में भर्ती जुबेर ने पाकिस्तानी मीडिया को फोन पर हादसे के बाद का हाल बताया। जुबैर ने कहा- "चारों तरफ आग ही आग दिख रही थी। कुछ नजर नहीं आ रहा था, सिर्फ लोगों की चीख सुनाई पड़ रही थी। एक तरफ थोड़ी लाइट नजर आई, मैं अपनी सीट बेल्ट खोलकर उसी तरफ बढ़ गया। मैंने 10 फीट नीचे कूदकर खुद को बचाया।"

लोग ईद मनाने आए थे
पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर जुबेर गुजरांवाला में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। प्लेन क्रैश होने की वजह से थोड़े जख्मी हो गए, लेकिन गनीमत रही कि जान बच गई। उन्होंने बताया- "ईद मनाने के लिए कई परिवार लाहौर से कराची आए थे। जिस तरह सफर रहा उससे किसी को नहीं लगा कि कोई दिक्कत होगी, बल्कि सभी को सेफ लैंडिंग की उम्मीद थी।

लैंडिंग के एनाउंसमेंट के 2-3 मिनट में प्लेन क्रैश हो गया

"पायलट ने लैंडिंग का एनाउंसमेंट कर दिया था, लेकिन अचानक प्लेन झटके खाने लगा। लोग सलामती की दुआ मांगने लगे। पायलट ने 10-15 मिनट के बीच लैंडिंग की दूसरी कोशिश की, लेकिन इस बार एनाउंसमेंट के 2-3 मिनट में ही प्लेन क्रैश हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्लेन कराची के रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ था, ये तस्वीर हादसे के बाद रेस्क्यू की कोशिशों की है।

Covid-19: New York eases ban on gatherings May 22, 2020 at 06:40PM

New York governor Andrew Cuomo dropped the state's absolute ban on gatherings of any size Friday, issuing an executive order saying up to 10 people are now allowed to be together as long as they abide by other social distancing guidelines adopted during the coronavirus pandemic.

Facing firestorm, Biden recants black Trump voters 'ain't black' remark May 22, 2020 at 06:18PM

White House hopeful Joe Biden apologized on Friday for telling a black radio host that African-Americans "ain't black" if they are unsure who to support in November's election, sparking accusations of racism. "I shouldn't have been such a wise guy. I shouldn't have been so cavalier," Biden said.

Trump declares churches 'essential,' calls on them to reopen May 22, 2020 at 04:45PM

President Donald Trump on Friday labeled churches and other houses of worship as "essential" and called on governors nationwide to let them reopen this weekend even though some areas remain under coronavirus lockdown. The president threatened to "override" governors who defy him, but it was unclear what authority he has to do so.

China reports no new coronavirus cases on May 22, first time since pandemic began May 22, 2020 at 04:31PM

China recorded no new confirmed COVID-19 cases on the mainland for May 22, down from four the previous day, the National Health Commission (NHC) said in a statement on Saturday. This was the first time China had seen no daily rise in the number of cases since the pandemic began in the central city of Wuhan late last year.

अब तक 53.03 लाख संक्रमित और 3.39 लाख मौतें: ब्राजील में 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा मरीजों की पुष्टि, यह अमेरिका के बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश May 22, 2020 at 04:14PM

दुनिया में अब तक 53 लाख 3 हजार 393 लोग संक्रमित हैं। 21 लाख 58 हजार 510 लोग ठीक हुए हैं। मौतों का आंकड़ा 3 लाख 39 हजार 992 हो गया है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 24 घंटे में 20 हजार 803 नए केस मिले हैं और 1001 लोगों की मौत हुई। संक्रमण के मामले में यह अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित देश हो गया है।यहां कुल केस 3 लाख 32 हजार 382 हो चुका है, जबकि 21 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
कोरोनावायरस : 10 सबसे ज्यादा प्रभावित देश

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 16,45,094 97,647 4,03,201
ब्राजील 3,32,382 21,116 1,35,430
रूस 3,26,448 3,249 99,825
स्पेन 2,81,904 28,628 1,96,958
ब्रिटेन 2,54,195 36,393 उपलब्ध नहीं
इटली 2,28,658 32,616 1,36,720
फ्रांस 1,82,219 28,289 64,209
जर्मनी 1,79,713 8,352 1,59,000
तुर्की 1,54,500 4,276 1,16,111
ईरान 1,31,652 7,300 102,276

ये आंकड़ेhttps://ift.tt/37Fny4L से लिए गए हैं।

ट्रम्प जो दवा ले रहे उससे मरने का खतरा ज्यादा
लेंसेट जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन या क्लोरोक्वीन दवा से कोई फायदा नहीं होता। इसके इस्तेमाल से मरने का खतरा ज्यादा है। आमतौर पर इस दवा का इस्तेमाल आर्थराइटिस के लिए किया जाता है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि वे खुद हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट लेते हैं। इसके बाद हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और क्लोरोक्विन के फायदों पर नई बहस शुरू हो गई।

कनाडा: ‘संक्रमित होने वाले लोगों का पता लगाने को तैयार’
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उनकी सरकार हर दिन महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों का पता लगाने के लिए तैयार है। ट्रूडो ने कहा कि सरकार ने इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया है जो एक दिन में 3,600 संपर्क पता लगा सकते हैं। इसके अलावा कनाडा सांख्यिकी ने 1,700 लोगों को प्रशिक्षित किया है जो एक दिन में 20 हजार लोगों का पता लगा सकते हैं। सरकार संभावित ऐप विकल्पों पर ध्यान लगा रहा है, जो संपर्क पता लगाने में सहायता करेगी। यह उपकरण चीन और अन्य देशों में पहले ही लागू हैं।

ब्रिटेन : 14 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा

गृह मंत्री प्रीति पटेल ने शुक्रवार को कहा कि 8 जून से जो भी व्यक्ति ब्रिटेन आएगा, उसे 14 दिन सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा। सिर्फ उन्हें इससे अलग रखा जाएगा जो छूट के दायरे में आते हैं। ब्रिटिश सरकार ने यात्रा से संबंधित नए नियम भी जारी किए हैं। नियम तोड़ने वालों को जुर्माना भी देना होगा। देश में अब तक 36 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लाख 54 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं।

यूएई: 994 नए मामले
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में महामारी के 994 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या 27,892 हो गई है। यूएई स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कई विदेशी नागरिकों में नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, सभी की हालत स्थिर है। देश में अब तक 13,798 लोग ठीक हो चुके है। वहीं, मरने वालों की संख्या 241 हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बाल्सोनारो मीडिया से बात करते हुए। देश में संक्रमण के 3.32 लाख मामले हो चुके हैं।

फ्रांस में बीच खुले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हुआ; ब्रिटेन में हालात उलट, बीच खुले तो डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ May 22, 2020 at 02:40PM

दो बड़े यूरोपीय देश और बड़ी अर्थव्यवस्थाएं भी, लेकिन कोरोनावायरस को लेकर गंभीरता के मामले में दोनों का रुख अलग। यहां बात हो रही है फ्रांस और ब्रिटेन की। फ्रांस ने शुक्रवार को देश में लॉकडाउन के बाद पहली बार बीच खोल दिए। करीब दो महीने बाद सख्ती में ढील दी गई है। ला ग्रांड मोते से इसकी शुरुआत हुई। यहां पर 66 स्पॉट रिजर्व किए गए थे। दो घंटे में ही बुकिंग फुल हो गई।

सोशल डिस्टेसिंग रखने के लिए हर स्पॉट के बीच रस्सियां लगाई गई थी। लोग भी पहुंचे, पर पूरी तरह अनुशासित दिखे। तय की गई सीमाओं में ही बैठे। सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी किया। लोगों को एक-दूसरे के स्पॉट पार करने की अनुमति नहीं दी गई। सुबह-शाम तीन घंटे तक बीच ऐसे ही खुलेंगे। इसी अनुशासन के कारण देश में मरीज घटे हैं।

हफ्तेभर में करीब 3 हजार केस आए हैं, वहीं मौतों की संख्या भी एक हजार के आसपास रही है। प्रशासन ने लोगों को चेतावनी भी दी है कि अगर नियमों का पालन नहीं किया गया, तो बीच पर आवाजाही प्रतिबंधित कर दी जाएगी।

सोशल डिस्टेसिंग रखने के लिए हर स्पॉट के बीच रस्सियां लगाई गई थी। लोग भी पहुंचे, पर पूरी तरह अनुशासित दिखे।

फ्रांस में अब तक 35% से ज्यादा मरीज ठीक

  • 1.81लाख से ज्यादा संक्रमित
  • 28,215 लोगों की मौत हो चुकी
  • 63,858 ठीक हो चुके
  • 89,753 एक्टिव केस

ब्रिटेन: रोज 2500 से ज्यादा कोरोना के केस आ रहे

ब्रिटेन में अभी लॉकडाउन पूरी तरह नहीं हटा है। सिर्फ लोगों को काम पर लौटने की इजाजत दी गई है। इसके अलावा वॉक और वर्क आउट की भी अनुमति है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश के समुद्री तटों पर पहुंच रही भीड़ देखकर ऐसा लगता है कि कोरोना संकट पूरी तरह खत्म हो गया है।

बोर्नमाउथ, डोरसेट, ब्रिग्टन के बीच हो या लंदन और एडिनबर्ग के पार्क...लोग सोशल डिस्टेसिंग बरतने को तैयार ही नहीं हैं। बच्चों को भी साथ लेकर जा रहे हैं, जबकि उन्हें स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हैं। पर्यटन स्थलों पर भी भीड़ बढ़ने लगी है। पुलिस के समझाने के बावजूद लोग घरों में रहने के लिए तैयार नहीं हैं।

हाल ही में डेवन और कॉर्नवेल में कारों के कारण लंबा जाम लग गया। पुलिस कार चालकों से जुर्माना भी ले रही है, पर लोगों का आना रुका नहीं है। पिछले हफ्तेभर में ब्रिटेन में कोरोना के 18 हजार से ज्यादा मामले आए हैं, वहीं 36,393 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां हर दिन औसतन 2,500 से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं।

कुल संक्रमितों में 14% मरीजों की मौत हो गई

  • 2.54 लाख संक्रमित
  • 36,393 लोगों की मौत
  • ब्रिटेन में सरकार ठीक हुए लोगों और सक्रिय मामलों के आंकड़े जारी नहीं कर रही।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बोर्नमाउथ, डोरसेट, ब्रिग्टन के बीच हो या लंदन और एडिनबर्ग के पार्क...लोग सोशल डिस्टेसिंग बरतने को तैयार ही नहीं हैं।

कोरोना संकट के बीच चीन नेे रक्षा बजट 6.6% बढ़ाया, जीडीपी लक्ष्य नहीं रखा, 30 साल बाद जीडीपी से ध्यान हटा May 22, 2020 at 02:40PM

दुनिया कोरोना संकट के कारण भीषण आर्थिक मंदी से जूझ रही है। इसके अलावा दुनियाभर के देश रक्षा खर्च घटा रहे हैं। इसके बावजूद चीन ने 2020 के लिए रक्षा बजट में 6.6% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। चीन की सरकार ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए पिछले कुछ साल में यह सबसे कम वृद्धि है।

अमेरिका के बाद चीन सबसे ज्यादा पैसा रक्षा पर खर्च कर रहा है। कोरोना संकट के बाद भी चीन इस वर्ष 13.68 लाख करोड़ रुपए रक्षा पर खर्च करेगा। नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के वार्षिक सत्र में इसका ऐलान किया गया। सत्र के दौरान प्रधानमंत्री ली केचियांग ने कहा है कि महामारी की वजह से देश ‘अनिश्चितता’ के बीच फंसा है और अर्थव्यवस्था बुरे दौर का सामना कर रही है।

उन्होंने अर्थव्यवस्था के लिए सरकारी मदद का वादा किया और कहा कि आने वाले कुछ वक्त के लिए आर्थिक विकास के टारगेट के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल होगा। 1990 के बाद पहली बार चीन ने आर्थिक विकास के लिए कोई टारगेट नहीं दिया है।

इरादा: दक्षिण चीन सागर में मजबूती के लिए बढ़ाई राशि

चीन ने कहा है कि रक्षा बजट की बड़ी राशि सैनिकों की स्थिति सुधारने में खर्च की जाएगी। पर विदेशी रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि असली राशि कहीं ज्यादा है। पिछले साल चीन का वास्तविक रक्षा बजट 16.72 लाख करोड़ रुपए था। इस बार वह राशि का इस्तेमाल नौसेना के प्रसार में करेगा।

अत्याधुनिक एयरक्राफ्ट और घातक हथियार खरीदने में बजट खर्च करेगा ताकि दक्षिण चीन सागर में पकड़ और ज्यादा मजबूत की जा सके।

दिखावा: कोरोना से कमजोर नहीं होने का संदेश दिया

चीन ने यह रक्षा बजट अपनी अर्थव्यवस्था में आई भारी गिरावट और बजट घाटे के बाद भी बढ़ाया है। दरअसल, चीन के सामने नई नौकरियों को पैदा करने का संकट मंडरा रहा है। माना जा रहा है कि अर्थव्यवस्था में संकट के बाद भी चीन के नेता सेना को मजबूती देना जारी रखना चाहते हैं। साथ ही सरकार लोगों को यह दिखाना चाहती है कि कोरोना और अर्थव्यवस्था के कारण देश की स्थिति जरा भी कमजोर नहीं हुई।

धमकी: ताइवान पर सैन्य कार्रवाई से कब्जा कर लेंगे

ताइवान और हांगकांग पर भी अब चीन सख्ती बरतने जा रहा है। चीन ने कहा है कि अगर ताइवान खुद से चीन में शामिल नहीं हुआ तो वह सैन्य कार्रवाई करके ताइवान पर कब्जा कर लेगा। संसद में पीएम केकियांग ने कहा, ‘हम ताइवान की आजादी के लिए की गई हर कार्रवाई का विरोध करेंगे।’ इसके अलावा हांगकांग में चीन ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने का फैसला ले लिया है। इसके बाद चीन वहां के प्रदर्शनों पर सख्ती कर सकेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह चीन की एफडी-2000 एयर डिफेंस मिसाइल है। -फाइल फोटो

कोरोना के बावजूद इस साल दुनियाभर में स्वास्थ्य खर्च 1.1% घटेगा, क्योंकि सामान्य बीमार लोग अस्पताल ही नहीं पहुंच रहे May 22, 2020 at 02:40PM

कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में 52 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए, जबकि 3.30 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बड़े-बड़े वैज्ञानिक और रिसर्च एजेंसियां कोरोना का वैक्सीन ढूंढने में जुटे हुए हैं। कोरोना ने दुनिया में कई देशों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है, पर चौंकाने वाली बात यह है कि इतने बड़े संकट के बावजूद इस साल स्वास्थ्य पर दुनिया का खर्च घटेगा।

इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट ने कोरोना संकट के बीच 60 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के स्वास्थ्य खर्च का विश्लेषण किया है। इसके मुताबिक, स्वास्थ्य पर वैश्विक खर्च में 2020 में करीब 1.1% की गिरावट देखने को मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य खर्च घटने की सबसे बड़ी वजह कोरोनावायरस ही है, क्योंकि इसकी वजह से बाकी बीमारियों पर होने वाले खर्च में भारी गिरावट आई है।

सामान्य इलाज के लिए लोग अस्पताल या क्लीनिक में नहीं जा रहे

लोग सामान्य इलाज के लिए अस्पताल या क्लीनिक में नहीं जा रहे हैं, मरीजों ने सभी नॉन-इमरजेंसी वाली बीमारियों का इलाज टेलीमेडिसिन के जरिए करना शुरू कर दिया है। कई लोग तो बच्चों को समय पर वैक्सीन लगाने तक नहीं पहुंचे हैं। इस वजह से स्वास्थ्यकर्मियों, अस्पतालों और स्वास्थ्य खर्च पर दबाव कम हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 2009 में वैश्विक मंदी के बावजूद दुनियाभर में स्वास्थ्य पर खर्च 2.8% बढ़ा था। इसके विपरीत दुनिया की जीडीपी में करीब 1.8% की गिरावट रही थी।

दुनियाभर में स्वास्थ्य खर्च करीब 5.5% बढ़ने का अनुमान
रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल दुनिया में स्वास्थ्य खर्च बढ़ सकता है। कोरोनावायरस का वैक्सीन उपलब्ध होने की स्थिति में इसके इलाज पर खर्च भी बढ़ेगा। इसके अलावा अन्य खर्चों की वजह से 2021 में स्वास्थ्य पर दुनिया का खर्च 5.5% बढ़ने की उम्मीद है।

क्षेत्र के हिसाब से उत्तर अमेरिका स्वास्थ्य पर जीडीपी का 16% तक खर्च करता है। यूरोप में यह 10% है, जबकि मध्य-पूर्व और एशिया-प्रशांत के देशों में यह जीडीपी का 4-6% है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो फरवरी में वुहान के हुबेई प्रांत में अस्पताल में खींची गई थी। इसमें स्वास्थ्यकर्मी पीपीई किट पहनकर आईसीयू में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे हैं।

कोरोना संकट में सट्टेबाजों ने ढूंढे नए तरीके; अब मरीज, मौसम, राजनीति पर लगा रहे दांव May 22, 2020 at 10:17AM

कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से दुनिया लगभग थम सी गई है। हालांकि, कुछ जगहों पर लॉकडाउन में छूट दी जा रही है, लेकिन दुनिया की एक बड़ी आबादी अब भी घरों में कैद है। न तो कई बड़ा सार्वजनिक आयोजन हो रहा है, और न ही खेलों के टूर्नामेंट।

ऐसे में अक्सर खेलों पर दांव लगाने वाले सट्टेबाजों ने पैसे कमाने के नए-नए तरीके खोज लिए हैं। वे अब कोरोना के आंकड़े, मौसम, राजनीति, और टीवी शो पर दांव लगा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा सट्टा कोरोनावायरस और उससे जुड़े विषयों पर लगाया जा रहा है। इतने ही लोग राजनीतिक हलचल पर दांव लगा रहे हैं। सबसे कम दांव चुनिंदा जगहों पर हो रही स्पोर्ट्स लीग पर लगा रहे हैं।

  • 24.88% सट्टेबाज ऐसे हैं, जो खेल के हर आयोजन पर दांव लगाते हैं।
  • 28% सट्टेबाज ऑनलाइन गेमिंग यानी ई-स्पोर्ट्स में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
  • 22% सट्टेबाज टीवी शो या ऑनलाइन फूड शो या कॉम्पीटिशन पर पैसा लगा रहे हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर इटली के नेपल्स की है। देश में लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देते हुए दोबारा रेस्टोरेंट खोल दिए गए हैं।

UK PM Johnson orders for plans to end reliance on Chinese imports May 22, 2020 at 03:02PM

British Prime Minister Boris Johnson has instructed civil servants to make plans to end UK's reliance on China for vital medical supplies and other strategic imports in light of the coronavirus outbreak, The Times newspaper reported on Friday.

अल्पसंख्यकों को बेघर किया जा रहा, इमरान सरकार की देखरेख में हिंदू बस्ती पर चला बुलडोजर May 22, 2020 at 12:03AM

कोरोना महामारी के इस दौर पर जहां एक ओर दुनियाभर के देश अपने लोगों को घरों में रुकने की अपील कर रहै हैं वहीं, पाकिस्तान अपने देश के अल्पसंख्यकों को बेघर करने पर तुला है।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के भवालपुर में प्रचंड गर्मी के बीच अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की एक बस्ती को जमींदोज कर दिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि इमरान खान की कैबिनेट में आवास मंत्री तारिक बशीर चीमा की देखरेख में हिंदू बस्ती को तोड़ा गया है। तारिक बशीर वहां देश के प्रधान सूचना अधिकारी शाहिद खोखर के साथ मौजूद थे। इस घटना के दर्दनाक वीडियो सामने आया है, इसमें बुलडोजर से बेरहमी से घरों को तोड़ा जा रहा है। वहीं, हिंदू महिला, पुरुष और बच्चे दया की भीख मांग रहे हैं।

मानवाधिकार आयोगने भी माना अल्पसंख्यकों की स्थिति बदहाल है
कुछ ही दिनों पहले पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने में सरकार को फेल बताया था। हाल ही में पंजाब के खानवेल जिले से इसी तरह की एक घटना सामने आई थी। यहां इसाई समुदाय की बस्ती और कब्रिस्तान को इमरान खान की पार्टी पीटीआई के एक नेता ने नष्ट कर दिया था।

जबरन धर्मांतरण के अक्सर मामले आते हैं
पाकिस्तान के सिंध प्रांत और अन्य हिस्सों से बेशुमार घटनाएं सामने आती हैं, जहाँ जबरन हिंदू लड़कियों का अपहरण कर उनकी शादी मुस्लिमों से करा दी जाती है। पाकिस्तान की कई सरकारों ने कई मौकों पर देश में अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा करने का वादा किया है। हालांकि, अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमले एक अलग कहानी बताते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किस्तान के मानवाधिकार आयोग ने भी अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने में इमरान सरकार को फेल बताया है। - फाइल

जिन्ना गार्डन इलाके में गिरा प्लेन, कई घरों में आग लगने के बाद चीख-पुकार मच गई May 22, 2020 at 01:40AM

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का एक पैसेंजर प्लेन शुक्रवार को कराची के पास क्रैश हो गया।लाहौर से कराची आ रहाप्लेनजिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ। प्लेन में आई तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ। प्लेन में क्रू मेंबर्स समेत 98 लोग सवार थे। विमान क्रैश होने की तस्वीरें सामने आई हैं। जिस जगह यह विमान क्रैश हुआ है, वह रिहायशी इलाका है। प्लेन जिन घरों पर गिरा, वहां आग लग गई। कई मकानों से धुआं निकलता देखा जा रहा है। पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई परिवार इन घरों में फंसे हुए हैं। यह प्लेन कराची में मॉडल कॉलोनी के जिन्ना गार्डन इलाके में गिरा।

प्लेन क्रैश होने से कई घर भी उसकी चपेट में आ गए। इसके चलते कई घरों में आग लग गई, जिसमें कई लोग फंस गए।
प्लेनजिस इलाके में क्रैश हुआ उसे मलीर भी कहा जाता है। यहां कई वाहन आग की चपेट में आ गए।
हादसे के बाद कई घरों में आग लग गई। यहां कई परिवार इन घरों में फंसे हुए हैं। रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

प्लेन क्रैश के बाद इलाके में आग को बुझाते दमकल कर्मी।
प्लेन हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद मलबा। एयरपोर्ट के पास रिहाइशी इलाके होने की वजह से नुकसान अधिक होने की आशंका है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कराची में विमान हादसे के बाद उठता धुआं, इस प्लेन में क्रू मेंबर समेत 98 लोग सवार थे।

Russia reports highest spike in daily virus death toll May 22, 2020 at 01:04AM

लाहौर से कराची आ रहा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का प्लेन तकनीकी खराबी की वजह से क्रैश हुआ, क्रू समेत 98 लोग सवार थे May 22, 2020 at 12:16AM

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का एक पैसेंजर प्लेन शुक्रवार को कराची के पास क्रैश हो गया। यह प्लेन लाहौर से कराची आ रहा था। यह जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ। प्लेन में आई तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ। प्लेन में क्रू मेंबर्स समेत 98 लोग सवार थे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karachi Airport Crash Update | Pakistan Plane Crash Video | Pakistan Plane Accident News Video Updates From Karachi Airport

Iran's Khamenei denounces Israel as 'tumor' that will be eliminated May 21, 2020 at 10:55PM

Iran's Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei called on Palestinians on Friday to continue their uprising against Israel, suggesting the Israeli government was a "tumor" that should be confronted until Palestinians were liberated

अमेरिका और भारत से तनाव के चलते कोरोनाकाल में भी रक्षा बजट में बड़ी बढ़ोतरी, पहली बार तय नहीं हुआ विकास लक्ष्य May 21, 2020 at 11:09PM

चीन में कोरोना महामारी के कारण अटका संसद का सत्र शुक्रवार को शुरू हो गया है। कोरोना महामारी के दौरान भी चीन ने अमेरिका और भारत से तनाव को देखते हुए अपने रक्षा बजट में भारी बढ़ोतरी की है। चीन ने सालान रक्षा बजट 6.6 फीसदी बढ़ाया है। रक्षाबजट करीब 180 अरब डॉलर पहुंच गयाहै, जोकि पिछले साल 177.6 अरब डॉलर था। पिछले साल चीन ने 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।चीन का यह रक्षा बजट भारत के रक्षाबजट का लगभग तीन गुना है। सेना पर खर्च करने के मामले में चीन अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश है।चीन ने एयर‍क्राफ्ट कैरियर, परमाणु ऊर्जा से चलने वाली सबमरीन और स्‍टील्‍थ फाइटर जेट के लिए खजाना खोल द‍िया है।

1990 के बाद पहली बार जीडीपी का कोई लक्ष्य तय नहीं
इस बार चीन ने जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) का कोई लक्ष्य नहीं तय किया है। 1990 के बाद से यह पहली बार है कि जब चीन ने जीडीपी लक्ष्य नहीं तय किया है।चीन का बजट घाटा भी 2019 की तुलना में बढ़ गया है। चीन में चल रही नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की महत्वपूर्ण वार्षिक बैठक में प्रधानमंत्री ली कचियांग ने ये घोषणा की है। उन्होने कहा, ‘‘मैं यह बताना चाहूंगा कि हमने इस साल आर्थिक वृद्धि के लिए कोई विशिष्ट लक्ष्य तय नहीं किया है। यह इसलिए है क्योंकि हमारा देश कुछ चीजोंसे जूझ रहा है और ऐसे अनिश्चितता भरे समय में प्रगति का अनुमान लगाना मुश्किल है। यह कोरोनावायरस के कारण है क्योंकि इससे दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं और कारोबार पर भी बुरा असर पड़ा है।’’ चीन ने आर्थिक वृद्धि के लक्ष्य को 1990 से तय करना शुरू किया था और तब से यह पहली बार है जब लक्ष्य तय नहीं किया गया।

2987 सदस्य शामिल हुए
चीन की वार्षिक संसदीय बैठक में नेशनल पीप्लस कांग्रेस में 2987 सदस्य शामिल हुए। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, प्रधानमंत्री ली केचियांग के साथ सत्तारूढ़ पार्टी के शीर्ष नेता बिना मास्क के शामिल हुए, जबकि बाकी सदस्यों ने मास्क पहन रखा था। सदस्यों ने कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों लोगों को मौन श्रद्धांजलि दी।
हांगकांग का सुरक्षा संबंधी विधेयक चीन की संसद में पेश, हुए प्रदर्शन
चीन की संसद में शुक्रवार को हॉन्गकॉन्ग को लेकर विवादित सुरक्षा विधेयक पेश किया गया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के शुरू होने के साथ ही यह प्रस्ताव पेश किया गया। इस प्रस्ताव में हॉन्गकॉन्ग में देशद्रोह, आतंकवाद, विदेशी हस्तक्षेप और विरोध करने जैसी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की बात है। इसकी अमेरिका समेत हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक लोगों ने आलोचना की है और इस विधेयक को हांगकांग की आजादी पर हमला बताया है। इस विधेयक को पेश करते ही हॉन्गकॉन्ग में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।

हॉन्गकॉन्ग में विधान परिषद की हाउस कमेटी की बैठक के दौरान नए सुरक्षा कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लोकतंत्र समर्थक।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की सालाना बैठक में शामिल होने के आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग। यह बैठक पहले मार्च में होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण टल गई थी।

सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी के बेटे ने कहा- हमने अपने पिता के हत्यारों को माफ किया May 21, 2020 at 09:29PM

सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी के बेटे ने शुक्रवार को कहा है कि वे अपने पिता के हत्यारों को माफ करते हैं। उनके बेटे सालाह खशोगी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हम शहीद जमाल खशोगी के बेटे यह घोषणा करते हैं कि हम अपने पिता की हत्या करने वालों को माफ करते हैं।’’ सऊदी अरब में रहने वाले सलाह की घोषणा का केस पर कितना प्रभाव पड़ेगा यह अभी स्पष्ट नहीं है।

रॉयल फैमिली के आलोचक थे खशोगी
जमाल खशोगी जो कभी सऊदी अरब की रॉयल फैमिली का हिस्सा थे वे उसी फैमिली के आलोचक हो गए थे। वह वॉशिंगटन पोस्ट में कॉलम लिखते थे। 2 अक्टूबर 2018 को इस्तांबुल में सऊदी के दूतावास में उनकी हत्या कर दी गई थी। खशोगी की डेड बॉडी कभी नहीं मिली। इस हत्याकांड के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सऊदी के खिलाफ आक्रोश पनपा था।

हत्याकांड में 11 लोगों को दोषी पाया गया था
तुर्की ने बताया था कि इस हत्याकांड में रियाद से भेजे गए 15 एजेंट शामिल थे। सरकारी वकील के मुताबिक इस मामले में दोषी पाए गए 11में से पांच को मौत की सजा, तीन को 24 साल जेल की सजा अन्य को बरी कर दिया गया है। सलाह ने पहले कहा था कि उन्हें न्यायिक प्रणाली में पूरा विश्वास है कुछ विरोधी इस मामले का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इसकी आलोचना भी की थी।

खशोगी के बेटों से समझौते की बात भी सामने आई
वॉशिंगटन पोस्ट ने अप्रैल में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी इसमें बताया था कि खशोगी के बच्चों को, जिनमें सालाह भी शामिल है करोड़ों डालर के घर दिए गए है। अधिकारी उन्हें खर्च के लिए हर महीने हजारों डॉलर अलग से देते हैं, लेकिन सालाह ने सऊदी सरकार के साथ समझौता करने के मामले पर चर्चा करने से इनकार कर दिया था। साथ ही उन्होंने रिपोर्ट को भी अस्वीकार कर दिया था। अमेरिका की सीआईए और यूएन के विशेष दूत दोनों ने इस हत्याकांड के पीछे सीधे तौर पर प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का हाथ बताया था। हालांकि, सऊदी हमेशा से इससे इंकार करता रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका की सीआईए और यूएन के विशेष दूत ने जमाल खशोगी की हत्या के पीछे सीधे तौर पर प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का हाथ बताया था। - फाइल

Pakistan's Covid-19 cases go past 50,000 with record 2,603 new patients May 21, 2020 at 09:16PM

The deadly contagion claimed the lives of 50 people in the last 24 hours, taking the death toll to 1,067, the ministry of national health Services said. Out of the total 50,694 patients, Sindh reported 19,924 cases, Punjab 18,455, Khyber-Pakhtunkhwa 7,155, Balochistan 3,074, Islamabad 1,326, Gilgit-Baltistan 602 and Pakistan-occupied Kashmir 158 cases.

Why North Korean leader Kim Jong Un may be keeping low public profile May 21, 2020 at 09:00PM

South Korean has said it believe Kim's limited public appearances may be precautions in the face of coronavirus concerns. North Korea has cancelled, toned down many major public gatherings because of coronavirus. Although the country says it has no confirmed cases, and follows intense speculation about his health last month after he missed a key anniversary.

Khashoggi's sons forgive Saudi killers, sparing 5 execution May 21, 2020 at 08:50PM

Muslims worldwide will celebrate one of their biggest holidays under the long shadow of the coronavirus, with millions confined to their homes and others gripped by economic concerns during what is usually a festive time of shopping and celebration.

Khashoggi's sons forgive Saudi killers, sparing 5 execution May 21, 2020 at 08:50PM

The family of slain Washington Post columnist Jamal Khashoggi announced Friday they have forgiven his Saudi killers, giving legal reprieve to the five government agents convicted of his murder who'd been sentenced to execution.

Lockdown over, Pakistan's Covid-19 deaths, infections tick higher May 21, 2020 at 08:41PM

Covid-19 infections in Pakistan trended higher in recent days and were approaching 50,000, official data showed, with total deaths crossing 1,000, as the government remained unsure over the consequences of its decision to end the nation's lockdown.