Wednesday, December 25, 2019

Aung San Suu Kyi party official killed in Myanmar's Rakhine December 25, 2019 at 09:01PM

Myanmar's military has hit back hard, deploying thousands of additional soldiers to the western state and carrying out what Amnesty International called enforced disappearances, torture and extrajudicial executions. The clashes are taking place in the same area where the military drove around 740,000 Rohingya Muslims over the border to Bangladesh in a bloody 2017 campaign.

तूफान फानफोन से 16 की मौत, 10 हजार लोग सुरक्षित जगहों पर भेजे गए; देशभर में बिजली आपूर्ति ठप December 25, 2019 at 07:21PM

मनीला.फिलीपींस में क्रिसमस के दिन तूफान फानफोन से 16 लोगों की मौत हो गई। करीब 10 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इससे जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। तूफान के दौरान हवाओं की रफ्तार 195 किलोमीटर (120 मील) प्रति घंटे रही। इससे कई घरों की छत उड़ गईं और देशभर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कई क्षेत्रों में मोबाइल और इंटरनेट भी प्रभावित हो गया।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कालिबो एयरपोर्ट पर फंसे एक कोरियाई पर्यटक जुंग ब्युंग जून ने बताया कि बोराके जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। एयरपोर्ट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। अधिकारी स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं। बोराके, कॉरॉन समेत अन्य पर्यटनस्थलों पर नुकसान हुआ है।

‘फानफोन’ तूफान हैयान से कम ताकतवर

एक पर्यटक ने बताया कि कालिबो शहर में टैक्सी चल रही है, लेकिन हवा काफी तेज है और अभी भी बारिश हो रही है। इसलिए कोई भी एयरपोर्ट से जाना नहीं चाहता है। हालांकि, फानफून 2013 में आए हैयान तूफान से कम शक्तिशाली है। हैयान से 7300 से ज्यादा लोग मारे गए थे या लापता हो गए थे। पश्चिमी विजास क्षेत्र के सूचना अधिकारी सिंडी फेरर के मुताबिक, यह तूफान हैयान से कम विनाशकारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिलीपींस के कई क्षेत्रों में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क क्षतिग्रस्त हुआ।
तूफान के दौरान तेज हवाओं से बिजली के खंभे उखड़ गए।

प्रधानमंत्री की रैली के दौरान गाजा की तरफ से रॉकेट दागा गया, नेतन्याहू को स्टेज छोड़कर शेल्टर में छिपना पड़ा December 25, 2019 at 05:58PM

तेल अवीव. फिलिस्तीन के कब्जे वाली गाजा पट्टी से बुधवार को इजराइल पर रॉकेट दागे गए। इजराइली सेना के मुताबिक, यह हमला दक्षिण में स्थित एश्केलॉन शहर पर किया गया था, जहां प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू रैली कर रहे थे। गाजा के रॉकेट्स को हवा में ही नष्ट कर दिया गया। हालांकि, एश्केलॉन में अलर्ट सायरन बजने की वजह से नेतन्याहू को स्टेज से उतरकर बॉम्ब शेल्टर में छिपना पड़ा। इस दौरान उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू भी कार्यक्रम में मौजूद थीं।

इजराइली मीडिया के मुताबिक, एश्केलाॅन गाजा से सिर्फ 12 किलोमीटर दूर है। फिलहाल किसी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, माना जा रहा है कि इसके पीछे हमास के आतंकी हो सकते हैं। गाजा का एक बड़ा इलाका हमास के कब्जे में है। पिछले महीने गाजा में इजराइली सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई थी।


खतरा टलने के बाद नेतन्याहू ने रैली को संबोधित किया

इजराइली टीवी स्टेशन ने नेतन्याहू की रैली की फुटेज भी जारी की हैं। इसमें सुरक्षाबलों को प्रधानमंत्री को स्टेज से उतारते देखा जा सकता है। बताया गया है कि खतरा टलने के बाद नेतन्याहू रैली में लौटे और लोगों को संबोधित किया। नेतन्याहू ने ट्विटर से इन हमलों की जानकारी देते हुए कहा, “जिसने भी हम पर हमला किया, वे हमारे साथ नहीं हैं। जो भी यह कह रहा है, उसे अपना सामान बांध लेना चाहिए।”

चुनावी सभा के लिए एश्केलाॅन में थे नेतन्याहू
नेतन्याहू मार्च 2020 में होने वाले आम चुनाव के लिए तैयारियों में जुटे हैं। फिलहाल वे अपनी उम्मीदवारी बचाए रखने के लिए लिकुड पार्टी में ही चुनाव का सामना कर रहे हैं। उनके सामने पूर्व शिक्षा और गृह मंत्री गिडिऑन सार हैं, जो कि पहले ही प्रधानमंत्री के आलोचक रहे हैं। हालांकि, नेतन्याहू के खिलाफ उनकी दावेदारी कमजोर मानी जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rocket fired from Gaza at Israeli city ashkelon during Prime Minister Benjamin Netanyahu's visit

विदेश मंत्री मोमेन बोले- भारत से अवैध तरीके से आने वाले गैर-बांग्लादेशियों को वापस भेजा जाएगा December 25, 2019 at 04:52PM

ढाका. बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने कहा है कि बीते हफ्तों जो भी लोग में अवैध तरीके से बांग्लादेश में घुसे हैं, उनकी जांच होगी। मोमेन ने कहा कि अगर वे लोग गैर-बांग्लादेशी पाए जाते हैं, तो उन्हें वापस भारत भेजा जाएगा। मोमेन ने कहा कि वे भारत में अवैध तरीक से रह रहे बांग्लादेशियों को बकायदा जांच के बाद देश में वापस लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में भारत को जानकारी दे दी गई है।

एनआरसी मुद्दा उठने के बाद बांग्लादेश में घुसपैठिए बढ़े

बांग्लादेश बॉर्डर पुलिस ने पिछले महीने कहा था कि भारत में एनआरसी लाने की बात शुरू होने के बाद से ही300 से ज्यादा लोगों को सीमा पर घुसपैठ करते पकड़ा गया है। यह सभी लोग पूछताछ में खुद को बांग्लादेशी नागरिक बता रहे हैं। हालांकि, उनके पास नागरिकता साबित करने लायक कोई दस्तावेज नहीं है।स्थानीय लोगों का कहना है कि बॉर्डर पुलिस ने अब तक जितनों को गिरफ्तार किया है, उनसे कई ज्यादा लोग बांग्लादेश में घुसपैठ कर चुके हैं।

एनआरसी भारत का अंदरूनी मुद्दा: मोमेन

मोमेन ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि उनकी सरकार भारत में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों को लौटने की अनुमति देगी। उन्होंने कहा था कि भारत-बांग्लादेश के बीच रिश्तो में काफी मिठास है और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप (एनआरसी) की वजह से उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मोमेन के मुताबिक, भारत पहले ही एनआरसी को अंदरूनी मुद्दा बता चुका है। ऐसे में बांग्लादेश का इस पर कोई असर नहीं होगा।बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस मुद्दे को न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भी उठाया था।

बांग्लादेश ने शाह को धमकी देने वाले मंत्री का वीजा रद्द किया
पश्चिम बंगाल में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष और पुस्तकालय मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी ने दावा किया है कि बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमीशन ने उनका पड़ोसी देश जाने का वीजा रद्द कर दिया है। चौधरी के मुताबिक, उन्हें एक कार्यक्रम और कुछ निजी कार्यों के लिए 26 से 31 दिसंबर तक बांग्लादेश जान था। इसके लिए उन्होंने 12 दिसंबर को ही आवेदन किया। लेकिन हाई कमीशन की तरफ से न तो वीजा एप्लिकेशन मंजूर की गई और न ही इसे आधिकारिक तौर पर रद्द किया गया। चौधरी का कहना है कि उनके पास राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से बांग्लादेश जाने की अनुमति है। हालांकि, वीजा मंजूर न होने की स्थिति में उन्हें टिकट कैंसल करने होंगे।

चौधरी ने हाल ही में नागरिकता कानून (सीएए) के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह को धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर केंद्र सरकार सीएए वापस नहीं लेता, तो हम शाह को कोलकाता एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने देंगे। वे जब भी यहां आएंगे, हम उन्हें रोकने के लिए एक लाख लोग एयरपोर्ट के बाहर इकट्ठा कर देंगे। चौधरी ने कहा कि सीएए मानवता के साथ देश के उन नागरिकों के खिलाफ है, जो वर्षों से यहां रह रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान एनआरसी पर प्रधानमंत्री मोदी से पहले ही चर्चा कर चुकी हैं।

On Christmas, Pope urges nations to tend to refugees December 25, 2019 at 03:33PM

Russian way to silence dissent: Military service in the Arctic December 25, 2019 at 03:39PM

Michael Bloomberg axes co using prisoners for campaign calls December 25, 2019 at 03:46PM

‘Friends’ theme songwriter Allee Willis dies December 25, 2019 at 03:56PM

China’s seniors, looking for love, head to the park December 25, 2019 at 04:05PM

Saudi Arabia, Kuwait end dispute over shared oil fields December 25, 2019 at 01:21AM

Saudi Arabia and Kuwait have ended a nearly five-year-long dispute over shared oil fields and have agreed to resume oil production from the divided Neutral Zone, but stressed this would not change their OPEC commitments to crude oil production cuts. The allied Gulf Arab nations signed the agreement in Kuwait City on Tuesday.

बुजुर्ग ने बैंक लूटा और क्रिसमस की बधाई देते हुए सारे डॉलर उछाल दिए December 25, 2019 at 02:08AM

कोलोरैडो. अमेरिका के कोलोरैडो में क्रिसमस से ठीक दो दिन पहले एक 65 वर्षीय व्यक्ति ने बैंक में लूटपाट की। इसके बाद उसने सारे डॉलर को एक बाजार के बीच हवा में उछाल दिया। उसने डॉलर उछालते हुए लोगों को क्रिसमस की बधाईयां भी दी।

कोलोरैडो पुलिस ने बताया कि डेविड वायने ओलिवर नामक व्यक्ति ने सोमवार को एकेडमी बैंक में हथियार दिखाकर कर्मचारियों को धमकाया और लूटपाट की। वह करीब हजारों डॉलर लेकर फरार हो गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “उसने बैग से डॉलर निकालकर लोगों के बीच उछालना शुरू किया और क्रिसमस की बधाई देने लगा।” ओलिवर इस घटना के बाद नजदीक के एक स्टारबक्स चला गया, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से कोई हथियार नहीं मिला।

लोगों ने कुछ डॉलर बैंक को वापस कर दिए लेकिन बैंक अधिकारियों का कहना है कि हजारों डॉलर अभी भी वापस नहीं हुए हैं। कितनी रकम लूटे गए, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविड वायने ओलिवर नामक व्यक्ति ने सोमवार को एकेडमी बैंक में लूटपाट की।

Police, protesters clash as Hong Kong celebrates Christmas December 25, 2019 at 01:52AM

Hong Kong's Christmas celebrations were marred by sporadic clashes between police and pro-democracy activists on Wednesday as the city's pro-Beijing leader said the festive season was being "ruined" by demonstrators.

बधाई में पाकिस्तानी सेना ने भारत विरोधी बयान दिया, ओडिशा के लोगों को हिंदुत्व पीड़ित कहा December 25, 2019 at 01:44AM

इस्लामाबाद. पुरानी आदतों से छुटकारा मिलना मुश्किल होता है, क्रिसमस की बधाई देने के बहाने पाकिस्तान के भारत विरोधी राग से यह बात एक बार फिर साबित हुई है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया- पाकिस्तान और दुनिया भर के ईसाइयों को क्रिसमस की बधाई। गफूर ने इसी ट्वीट में ओडिशा और दूसरे राज्यों के लोगों को हिंदुत्व की विचारधारा से पीड़ितबताया।

भारत के खिलाफ बयानबाजी करने वाले पाकिस्तान पर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और उनकी पहचान बचाने में नाकाम रहने के आरोप लगते रहे हैं। अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आजादी आयोग ने इस साल जारी अपनी रिपोर्ट में कहा- पाकिस्तान में धार्मिक कट्टरपंथी लगातार अल्पसंख्यकों पर हमले कर रहे हैं। वहां हिंदू, ईसाई, सिख और शिया मुसलमानों के मानवाधिकारों का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है।

कट्टरपंथ के सामने सरकारी एजेंसियां बेबस

इस रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान में ईसाइयों के साथ लगातार भेदभाव और धार्मिक प्रताड़ना हो रहा है। सरकारी संस्थाएं और कई समुदाय उन पर अत्याचार कर रहे हैं। विवादित ईश निंदा कानून के तहत अल्पसंख्यकों के साथ जबर्दस्ती की जाती है और उन्हें अमानवीय सजा दी जाती है। धार्मिक कट्टरपंथ के सामने सरकारी एजेंसियां बेबस नजर आती हैं और अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाने में नाकाम रहती हैं।

आसिया बीबी को निर्दोष होने के बावजूद देश छोड़ना पड़ा

पाकिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना का सबसे बड़ा उदाहरण आसिया बीबी है। आसिया को वहां झूठे मामले में फंसाकर मौत की सजा सुना दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया, लेकिन तब भी कट्टरपंथ से डरकर उन्हें देश छोड़ना पड़ा। अब आसिया अपने घर से दूर कनाडा में रह रही हैं।

हिंदू, ईसाई, बलोच, अहमदिया प्रताड़ना के शिकार

कई रिपोर्ट में वहां हिंदू, ईसाई, बलोच, अहमदिया समेत धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों को प्रताड़ित करने की बात सामने आ चुकी है। संयुक्त राष्ट्र संघ सहित कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने पाकिस्तान के हालात पर चिंता जताई है। हालांकि अभी तक किसी भी संस्था ने वहां सीधे तौर पर हस्तक्षेप नहीं किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यक प्रताड़ना के शिकार हैं। (प्रतीकात्मक फोटो)

राष्ट्रपति बोलसोनारो ने कहा- बाथरूम में फिसलने से चोट लगी, याददाश्त चली गई थी; अब ठीक हूं December 24, 2019 at 10:28PM

साओ पाउलो. ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो सोमवार रात अपने आधिकारिक आवास के बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे। इससे उनके सिर में चोट आईं और इसके बाद उनकी थोड़ी देर के लिए अपनी याददाश्त चली गई थी। मंगलवार को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, “गिरने के बाद मुझे कुछ भी याद नहीं था। उस वक्त मैंने अपनी याददाश्त खो दी थी। आज मैं सब कुछ वापस पाने की कोशिश कर रहा हूं और अब मैं अच्छा हूं। कल मैंने क्या किया था, कुछ भी याद नहीं है।”

64 वर्षीय बोलसोनारो अलवोर्दा पैलेस के बाथरूम में गिर गए थे। उन्हें राजधानी ब्राजीलिया के आर्म्ड फोर्सेज हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था। उन्हें मंगलवार को अस्पताल से घर जाने की अनुमति दे दी गई। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। सीटी स्कैन में किसी प्रकार की समस्या सामने नहीं आई।

बोलसोनारो पर सितंबर 2018 मेंचुनाव प्रचार के दौरान चाकू से हमला हुआ था

बोलसोनारो पर सितंबर 2018 में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान चाकू से हमला हुआ था। इसमें वह घायल हो गए थे। उनके पेट की चार बार सर्जरी की गई। उन्होंने बताया कि इसी महीने की शुरुआत में स्किन कैंसर का शक होने पर टेस्ट कराया था। अब मेरा स्वास्थ्य अच्छा है लेकिन इसकी कुछ परेशानियां अभी भी होती है। 1 जनवरी को राष्ट्रपति बनने के बाद से उनके स्वास्थ्य को लेकर समस्याएं बढ़ती जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राष्ट्रपति बोलसोनारो सोमवार रात को बाथरूम में गिर गए थे।

White-bearded 'Merry Christmas' bank robber throws cash at passers-by December 24, 2019 at 10:06PM

A man, identified by police as 65-year-old David Wayne Oliver, robbed a bank two days before Christmas, but threw the stolen cash in the air and wished passers-by a merry Christmas, US media reported. Oliver was arrested in a nearby Starbucks after the event and without incident, Colorado police department confirmed. Some passers-by returned the money to the bank.

भारत से पोलियो मार्कर्स खरीदेगी इमरान सरकर, चीन के इस उत्पाद की गुणवत्ता घटिया पाई गई December 24, 2019 at 10:06PM

इस्लामाबाद. चीन के पोलियो मार्कर्स की क्वॉलिटी से नाखुश पाकिस्तान सरकार ने अब इन्हें भारत से खरीदने का फैसला किया। मंगलवार को प्रधानमंत्री इमरान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान ने 5 अगस्त को भारत से कारोबार पर रोक लगा दी थी। अवाम के दबाव में एक हफ्ते बाद दवा व्यापार से रोक हटा ली गई। अब चीन के पोलियो मार्कर्स की घटिया क्वॉलिटी को देखते हुए इमरान सरकार ने इन्हें भारत से खरीदने का निर्णय किया है।

क्यों मजबूर पाकिस्तान
पोलियो मार्कर्स का उपयोग दवा पिलाने के बाद उंगलियों पर निशान लगाने के लिए किया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ ने सिर्फ भारत और चीन के मार्कर्स के उत्पादन के लिए अधिकृत किया है। 5 अगस्त को भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर इन्हें केंद्र शासित प्रदेश बना दिया। पाकिस्तान ने विरोध में भारत से सभी तरह के व्यापार पर एकतरफा रोक लगा दी। असर ये हुआ कि जीवनर रक्षक दवाइयों का अकाल पड़ गया। अवाम और कारोबारी सड़कों पर उतरे। दबाव में दवा कारोबार पर रोक हटा ली गई। हालांकि, मार्कर्स भारत की बजाए चीन से खरीदने का फैसला किया गया।

भारत के पोलियो मार्कर्स सुरक्षित
बैन के पहले पाकिस्तान ने भारत से 80 हजार मार्कर्स खरीदने का समझौता किया था। यह खटाई में पड़ा तो आनन-फानन में इन्हें चीन से मंगाया गया। पाकिस्तान में पोलियो उन्मूलन अभियान के प्रमुख राणा सफदर के मुताबिक, चीनी मार्कर्स न सिर्फ काफी महंगे थे बल्कि इनकी क्वॉलिटी भी खराब थी। दरअसल, बच्चे कई बार मार्कर लगी उंगली मुंह में रख लेते हैं। भारतीय मार्कर इस लिहाज से सुरक्षित यानी नॉन टॉक्सिक हैं, जबकि चीनी उत्पादों के साथ ऐसा नहीं था। इसकी शिकायत चीन सरकार से की गई तो उसने गुणवत्ता सुधारने का भरोसा दिया। हालांकि, अब पाकिस्तान ने इन्हें भारत से खरीदने का फैसला किया है।

नौनिहालों को पोलियो से बचाने में नाकाम इमरान
दुनिया के सिर्फ तीन देशों में पोलियो उन्मूलन नहीं हो सका है। ये हैं पाकिस्तान, नाईजीरिया और अफगानिस्तान। 1988 में पाकिस्तान में पोलियो के कुल 35 लाख मामले सामने आए। 2014 में यह आंकड़ा 306 रहा। इस साल यानी 2019 में सिर्फ जून तक यहां 41 पोलियो केस मिले। सबसे ज्यादा 33 मामले प्रधानमंत्री के गृहराज्य खैबर पख्तूनख्वा से हैं। पोलियो वैक्सीन पिलाने घर जाने वाले 16 वर्कर्स की हत्या कर दी गई। सरकार को पोलियो वैक्सीनेशन टीम के साथ हथियारबंद जवान तैनात करना पड़े।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान में इस साल सिर्फ जून तक पोलियो के 41 नए मामले सामने आए। (प्रतीकात्मक)