Monday, February 10, 2020

बंगाल की खाड़ी में नाव डूबने से 15 रोहिंग्या नागरिकों की मौत, कई लापता; 65 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया February 10, 2020 at 09:23PM

ढाका. बंगाल की खाड़ी में मंगलवार को मलेशिया की एक नाव के डूब जाने से 15 रोहिंग्या नागरिकों की मौत हो गई। सेंट मार्टिन कोस्ट गार्ड कमांडर लेफ्टिनेंट नईमुल हक ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह बंगाल की खाड़ी में स्थित सैंट मार्टिन आईलैंड से सात किमी पश्चिम में हुई। नाव एक पत्थर से टकरा जाने के कारण पलट गई। उन्होंने बताया कि कम से कम 65 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया जबकि कई लापताहैं।

उन्होंने बताया कि नाव पर सिर्फ 50 लोगों को ले जाने की क्षमता थी जबकि उस पर 150 से ज्यादा लोग सवार थे। मृतकों में 11 रोहिंग्या महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। सभी बांग्लादेश के कॉक्स बाजार के शिविरों में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि दो नाव सोमवार रात को टेकनाफ तट से मलेशिया के लिए यात्रा शुरू की थी। सुरक्षित बचे यात्रियों ने बताया कि वे सभी मिडिलमैन के द्वारा मलेशिया ले जाए जा रहे थे। अन्य लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

अधिकतर रोहिंग्या शरणार्थी कॉक्स बाजार में रहने को मजबूर

2017 में म्यांमार में सेना ने रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार शुरू कर दिया था। जिसके बाद करीब 7 लाख 30 हजार रोहिंग्या नागरिक भागकर बांग्लादेश में शरण ले लिया था। अधिकतर शरणार्थी कॉक्स बाजार के शिविरों में दिक्कतों के साथ रहने को मजबूर हैं। म्यांमार में बौद्ध संप्रदाय के लोगों की संख्या ज्यादा है। यूएन ने म्यामांर पर नृजातीय दमन का आरोप लगाया था लेकिन वह इससे इनकार करता रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नाव पर 150 से ज्यादा लोग सवार थे जबकि इसकी क्षमता सिर्फ 50 लोगों की थी।

Suicide bombing near military academy in Kabul kills 6 February 10, 2020 at 08:25PM

Bernie Sanders: from leftist fringe to Democratic mainstream February 10, 2020 at 08:02PM

Pak was born in state of confusion: Pak scientist February 10, 2020 at 07:34PM

"Jinnah, who we hold in such great regard, is the founder of Pakistan. But he never was able to put down what that Pakistan was to be. He never wrote a single research paper, he never wrote an essay. He gave a lot of speeches which are different times said very differently," Pervez Hoodbhoy said.

Antonio Guterres to visit Gurdwara Kartarpur Sahib February 10, 2020 at 06:44PM

Experts suggest fresh air, ventilation may avert Coronavirus infection February 10, 2020 at 06:15PM

Experts further suggest that in addition to washing hands, people need to switch off the air-conditioners and start using their fans instead. According to a report published in The Strait Times, getting fresh air and using fans decreases the chances of getting infected by the novel Coronavirus as earlier studies show that viruses have the ability to thrive in dry and cool environment.

ट्रम्प के भारत दौरे से पहले फैसला, हिंद-प्रशांत क्षेत्र को चीन के प्रभाव से बचाने के लिए 10 हजार करोड़ रु. प्रस्तावित February 10, 2020 at 06:46PM

वॉशिंगटन. ट्रम्प प्रशासन ने वित्त वर्ष 2021 में हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए 1.5 अरब डॉलर (करीब 10 हजार करोड़ रु.) प्रस्तावित किए हैं। व्हाइट हाउस ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम हिंद-प्रशांत क्षेत्र को चीन के बुरे प्रभाव से बचाने और उसकी स्वतंत्रता तय करने के लिए उठाया गया है।

व्हाइट हाउस ने बजट में इस खर्च का प्रस्ताव रखते हुए कहा, “हिंद-प्रशांत क्षेत्र जहां दुनिया की करीब आधी जनसंख्या और सबसे तेज उभरती अर्थव्यवस्थाएं मौजूद हैं, उसकी सुरक्षा अमेरिका के हितों लिए अहम है। बजट के तहत हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर 1.5 अरब डॉलर खर्च किए जाएंगे। यह फंडिंग अलग-अलग देशों में लोकतांत्रिक कार्यक्रम शुरू करने, सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने, आर्थिक शासन सुधारने और अर्थव्यवस्था के विकास में मदद करेगी।”

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीनकर्ज से बचाने के लिए भी प्रस्ताव

इस पूरे बजट में से 3 करोड़ डॉलर (करीब 21 करोड़ रुपए) क्षेत्र के बारे में चीन की तरफ से फैलाए गए प्रोपेगंडा और गलत जानकारी का मुकाबला करने के लिए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 80 करोड़ डॉलर (करीब 5700 करोड़ रुपए) इस क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर डेवलपमेंट के लिए खर्च किए जाएंगे। ताकि यहां मौजूद देशों को चीन के महंगी और लुटेरी कर्ज नीतियों का विकल्प दिया जा सके।

बजट प्रस्ताव में पेंटागन ने आरोप लगाया है कि चीन लगातार हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मौजूद देशों की स्वायत्ता का उल्लंघन करने में जुटा है। इसके साथ ही वह दूसरे देशों में बेल्ट एंड रोड कार्यक्रम के तहत निवेश कर अपना नियंत्रण बढ़ाना चाहता है। पेंटागन के मुताबिक, उसका रक्षा विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस) लगातार दूसरे देशों के साथ मजबूत साझेदारी बनाने में जुटा है। भारत के साथ मिल कर डीओडी सैन्य सहयोग बढ़ा रहा है। इसी के तहत दोनों देशों ने ‘टाइगर ट्रायंफ’ नौसैन्य अभ्यास शुरू किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
China US | Donald Trump South China Sea Indo-Pacific region Latest News and Updates On Trump India Visit

From Singapore to UK via the Alps: how one man spread coronavirus February 10, 2020 at 05:49PM

A British man managed to pass on the coronavirus to at least 11 other people without ever setting foot in the epicentre of the outbreak in China. ​​​The adult British citizen, who has not been named publicly, caught the virus while attending a conference in Singapore and then passed it on to several compatriots while on holiday in the French Alps, before finally being diagnosed back in the UK.

US charges 4 Chinese military hackers in 2017 Equifax breach February 10, 2020 at 05:22PM

The 2017 breach affected more than 145 million people, with the hackers successfully stealing names, addresses, social security and driver’s licence numbers and other personal information stored in the company’s databases. The four — members of the People’s Liberation Army, an arm of the Chinese military — are also accused of stealing the company’s trade secrets, including database designs, law enforcement officials said.

Merkel’s party in crisis as ‘heir apparent’ quits over far right dispute February 10, 2020 at 05:17PM

Already flagging in support by regional lawmakers, Annegret Kramp-Karrenbauer told Christian Democratic Union members that she would not seek the chancellorship in next year’s election, upending Merkel’s plans to hand her the reins after more than 15 years in power.

Barrage of mysterious bomb hoaxes plagues Moscow February 10, 2020 at 05:10PM

Yulia Grebenchenko, a local office worker, said her daughter’s school has been evacuated 13 times since December. The threats are always issued in the same way: a slew of emails are sent from encrypted providers to organisations and firms that according to the law must be inspected or evacuated.

Noth Korea’s internet use surges, thwarting curbs & fuelling theft February 10, 2020 at 04:54PM

The study notes that since 2017 — the year US President Trump threatened “fire and fury like the world has never seen” against the country — the North’s use of the internet has surged about 300%. Nearly half that traffic now flows through a new connection in Russia, avoiding the North’s dependency on China.

‘Let’s not shake hands’: Xi tours Beijing February 10, 2020 at 04:46PM

He visited a neighbourhood community centre, a hospital and a centre for disease control in Chaoyang, one of the capital’s largest districts. And for the first time, he also spoke directly — via video conferencing — to those most directly fighting the outbreak: medical workers in Wuhan, the epicentre of the outbreak. Xi, wearing a surgical mask, declared Wuhan “a city of heroes,” according to a commentator on CCTV.

White House proposes $1.5 billion for Indo-Pacific February 10, 2020 at 04:44PM

The Trump administration has proposed $1.5 billion in budgetary allocation for 2021 fiscal for the crucial Indo-Pacific region, which it said was part of its efforts to ensure that the region remains "free, open, and independent of malign Chinese influence".

WHO: Coronavirus cases outside China could be spark for bigger fire February 10, 2020 at 04:36PM

The Diamond Princess cruise ship with 3,700 passengers and crew onboard remained quarantined in the Japanese port of Yokohama, with 65 more cases detected, taking the number of confirmed cases from the Carnival Corp-owned vessel to 135.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को भारत आएंगे, दिल्ली-अहमदाबाद में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे February 10, 2020 at 04:44PM

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर रहेंगे। व्हाइट हाउस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी दो दिवसीय दौरे पर साथ आएंगी। ट्रम्प नई दिल्ली और अहमदाबाद में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर यह उनका पहला भारत दौरा है। उनसे पहले बराक ओबामा बतौर राष्ट्रपति दो बार- 2010 और 2015 में भारत दौरे पर आए थे।

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी स्टेफनी ग्रीशम ने कहा कि इसी हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रम्प की फोन पर बातचीत हुई थी। इसमें दोनों के बीच सहमति बनी थी कि ट्रम्प की यात्रा से भारत-अमेरिका के बीच कूटनीतिक साझेदारी बढ़ेगी। साथ ही इससे अमेरिकी और भारतीय लोगों के बीच मजबूत संबंध भी उभरकर सामने आएंगे।

‘अमेरिका के लिए भारत अहम’

भारतवंशी अमेरिकी दानकर्ता एमआर रंगस्वामी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत दौरे का समय काफी अहम है। इससे अमेरिका और भारत के बीच चल रहे द्विपक्षीय व्यापार विवादों को सुलझाने में मदद मिलेगी। यूएस-इंडिया स्ट्रेटिजिक एंड पार्टनरशिप फोरम के अध्यक्ष मुकेश अघी के मुताबिक, दोनों देशों के बीच रिश्तों की अहमियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अमेरिका के पिछले तीनों राष्ट्रपति अपने कार्यकाल में भारत आए थे। इस क्षेत्र में यह संदेश देना जरूरी है कि भारत अमेरिका का अहम साझेदार है और ट्रम्प भी इसे अहमियत देते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोदी अब तक दो बार अमेरिका दौरे पर जा चुके हैं, दोनों ही बार वे डोनाल्ड ट्रम्प से मिले थे।

Xi Jinping makes rare visit to meet coronavirus patients February 10, 2020 at 03:32PM

Chinese President Xi Jinping, who has largely kept out of the public eye since the virus outbreak, on Monday donned a face mask and had his temperature checked while visiting medical workers and patients affected by the deadly coronavirus that has killed over 1,000 people.

चीन में मौतों का आंकड़ा 1 हजार के पार, एक दिन में 108 लोगों की मौत; 2478 मामले सामने आए February 10, 2020 at 04:00PM

बीजिंग. चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1016 हो गया है। जबकि 42,638 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि एक दिन पहले 108 लोगों की मौत दर्ज की गई है। कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत में 103 लोगों ने जान गंवाई है।चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि कोरोनावायरस से संक्रमित 3996 युवकों को सोमवार तक अस्पताल से छुट्टी मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वुहान में फेस मास्क खरीदते लोग।

सिआरा तूफान ने ब्रिटिश विमान को 300 किमी/घंटे की रफ्तार से धकेला, बन गया विश्व रिकॉर्ड February 10, 2020 at 02:54PM

लंदन .ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट ने न्यूयॉर्क से लंदन का 5540 किमी लंबा सफर महज 4 घंटे 56 मिनट में पूरा कर नया रिकॉर्ड बनाया है। ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकर सर्विस ‘फ्लाइट रडार 24’ के डेटा के मुताबिक, बोइंग 747 ने शनिवार को न्यूयॉर्क स्थित जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी और लंदन स्थित हीथ्रो एयरपोर्ट तक पहुंचने में सबसे कम समय लिया। फ्लाइट ने 1290 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरी।

इसे लेकर पायलट ने कहा- ‘सिअारा’ तूफान फ्लाइट को 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे धकेल रहा था। इसी रूट पर एक अन्य फ्लाइट वर्जिन अटलांटिक एयरबस ए350 ने रविवार को हीथ्रो एयरपोर्ट पहुंचने में ब्रिटिश एयरवेज से 1 मिनट ज्यादा समय लिया। इस तरह से दोनों फ्लाइट्स ने पहले के नॉर्वियन एयरलाइंस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। आमतौर पर फ्लाइट की रफ्तार 850 से 930 किमी प्रति घंटा रहती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।

UK coronavirus cases double to 8, govt declares 'imminent threat' February 10, 2020 at 02:50AM

Nato's image worsens sharply in France and US: Study February 10, 2020 at 02:36AM

Soldiers and police enter El Salvador's parliament February 10, 2020 at 02:16AM

Nayib Bukele called an extraordinary weekend session of parliament to ask it approve a loan that has pitted the executive against lawmakers in a country with one of the world's highest murder rates. Before his entry, armed police and soldiers with rifles and wearing body armor entered the chamber and stood guard -- a move not seen since the end of the country's civil war in 1992.

At least 65 more coronavirus cases confirmed on cruise ship in Japan, captain says February 10, 2020 at 01:02AM

Chinese military aircraft cross into Taiwan airspace: Taipei February 10, 2020 at 12:56AM

Taiwan said it scrambled fighter jets Monday after Chinese military aircraft briefly crossed into its airspace, the first major incursion since the island's Beijing-wary president was re-elected in January.

कोरोनावायरस से वुहान में कुछ हफ्तों में 5 लाख तक लोग प्रभावित हो सकते हैं, अब तक 40 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि February 09, 2020 at 11:23PM

बीजिंग. चीन में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।देश में अब तक 908 लोगों की मौत हो चुकी है और40 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं।ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ सप्ताह में चीन के सबसे ज्यादा प्रभावित शहर वुहान में पांच लाख तक लोगों में संक्रमण की आशंका जताई गई है।

2002-03 में आए सार्स वायरस की तुलना में कोरोना से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसकी वजह से 23 जनवरी से हुबेई प्रांत के वुहान शहर को लॉकडाउन कर दिया गया है। शहर के 1.1 करोड़ लोग अपने घरों में कैद हैं।लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन ने हर दिन संक्रमित होने वालों आंकड़ों का अध्ययन किया है। साथ हीकोरोनावायरस के फैलने के तरीकों पर स्टडी की है।

संक्रामक रोग महामारी विज्ञान के प्रोफेसर एडम कुचार्स्की ने रविवार को कहा कि संक्रमण की अभी की स्थिति देखें तो फरवरी के अंत तक वुहान में प्रभावित लोगों की तादाद बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि संक्रमण की रफ्तार अगर ऐसी ही रही तो फरवरी के अंत तक वुहान की 5% आबादी इसकी चपेट में आ सकती है। मतलब 1.1 करोड़ की आबादी वाले शहर की 5 लाख आबादी इससे प्रभावित होगी।

संक्रमण की रफ्तार धीमी होने पर आंकड़ों में बदलाव संभव

कुचर्स्की ने कहा कि इसका मतलब होगाकी शहर के 20 में से एक युवक इससे प्रभावित होगा।अगर 20 दिनों में संक्रमण की रफ्तार धीमी हो जाती है तो आंकड़ों में बदलाव हो सकता है।उधर, शंघाई सिविल अफेयर्स ब्यूरो के डिप्टी हेड ने भी खुलासा किया था कि कोरोनावायरस अब हवा में मौजूद सूक्ष्म बूंदों से चिपककर एयरोसोल बना रहा है, इस वजह से इसकी फैलने की रफ्तार भी बढ़ रही है।

हुबेई में 6 करोड़ लोग घरों में कैद

चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ही पूरी दुनिया यह जानने को उत्सुक है कि सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत के वुहान और इसके अन्य शहरों में कोरोनावायरस से होने वाली निमोनिया से बचाव के क्या उपाय किए जा रहे हैं। हुबेई प्रांत में करीब 6 करोड़ लोग अपने घरों में कैद हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वुहान शहर में फेस मास्क खरीदते लोग।
Coronavirus Death Toll; Coronavirus Latest News [Updates]; Coronavirus Infected People In Wuhan City and Death Toll Prediction
जापान के योकोहामा पोर्ट पर स्वास्थ्यकर्मी।

Coronavirus infected 27 foreign nationals in China February 10, 2020 at 12:16AM

ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट ने अटलांटिक महासागर को सबसे तेज पार करने का रिकॉर्ड बनाया, उड़ने में तूफान ‘कियारा’ ने मदद की February 09, 2020 at 11:57PM

लंदन. ब्रिटिश एयरवेज की एक फ्लाइट ने न्यूयॉर्क से लंदन तक का सफर महज 4 घंटे और 56 घंटे में पूरा कर नया रिकॉर्ड बनाया है। ऑनलाइन फ्लाइट ट्रैकर सर्विस फ्लाइटरडार24 द्वारा उपलब्ध डेटा के मुताबिक, बोइंग 747 ने शनिवार को न्यूयॉर्क स्थित जॉन एफ. कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी और वह लंदन स्थित हीथ्रो एयरपोर्ट तक पहुंचने में सबसे कम समय लिया। डेटा के मुताबिक फ्लाइट ने 1290 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरी। वहीं, ‘कियारा’ तूफान फ्लाइट को 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे धकेल रहा था।

फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, इसी रूट पर एक अन्य फ्लाइट वर्जिन अटलांटिक एयरबस ए350 ने रविवार को हीथ्रो एयरपोर्ट पहुंचने में ब्रिटिश एयरवेज से एक मिनट ज्यादा समय लिया। वहीं, वर्जिन एयरलाइन की एक अन्य फ्लाइट ने हीथ्रो पहुंचने में तीन मिनट ज्यादा समय लिया। इस तरह से तीनों फ्लाइट्स ने पहले के नॉर्वियन एयरलाइंस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। नॉर्वियन एयरलाइंस ने अटलांटिक महासागर को पार कर हीथ्रो पहुंचने में 5 घंटे और 13 मिनट का समय लिया था।

अमेरिका की तरफ जाने वाली फ्लाइट्स को दो घंटे अतिरिक्त समय लग रहा

फ्लाइट में बैठे एक यात्री डेविड रेडहिल ने कहा कि जब पायलट ने इस उपलब्धि की घोषणा की तो सभी आश्चर्यचकित थे। उन्होंने कहा, “फ्लाइट की गति इतनी तेज थी की कि हमारे पास सोने तक का समय नहीं मिला। सभी यात्री ताली बजा रहे थे। मैंने देखा सभी एक दूसरे को देख रहे थे और सभी भौचक्के थे।” वहीं, अमेरिका की तरफ जाने वाली सभी फ्लाइट्स को पहुंचने में दो से ढ़ाई घंटे तक अतिरिक्त समय लग रहा है। जबकि ब्रिटेन की तरफ जाने वाली फ्लाइट्स को कम समय लग रहा है। ब्रिटेन के मौसम विभाग के मुताबिक तूफान के कारण शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवा के कारण कचरे रोड़ पर फैल गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट ने शनिवार को लंदन स्थित हीथ्रो एयरपोर्ट तक उड़ान सबसे कम समय में पूरा किया।।

Angela Merkel's designated successor to quit after vote fiasco February 09, 2020 at 11:05PM

Angela Merkel's designated successor will quit her role as head of the Germany's strongest party and won't stand for the chancellorship following a debacle in a regional election. The move comes days after her party was heavily criticized for its handling of a vote for governor in the eastern state of Thuringia.

February 09, 2020 at 10:41PM

हेल्थ डेस्क. अब तक वुहान में कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह चमगादड़ और सांप को माना जा रहा था लेकिन चीनी वैज्ञानिकों ने रिसर्च में एक नया खुलासा किया है। चीन की साउथ चाइना एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं कोरोनावायरस के लिए पैंगोलिन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका दावा है कि इंसानों में संक्रमण फैलने की वजह पैंगोलिन है। यह चमगादड़ और इंसान के बीच की वो कड़ी है जिससे संक्रमण के मामले बढ़े। लेकिन दुनियाभर के विशेषज्ञों ने इस रिसर्च पर सवाल उठाए हैं, उनका कहना है, रिसर्च के नतीजे पर्याप्त नहीं हैं।

1 हजार जंगली जानवरों के सैंपल लिए गए

गुआंगझू की साउथ चाइना एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इसे समझने के लिए 1 हजार जंगली जानवरों के सेंपल लिए। शोधकर्ता शेन योंगी और जिओ लिहुआ का दावा है कि मरीजों से लिए गए सैंपल में मौजूद कोनोरावायरस और पैंगोलिन का जीनोम सिक्वेंस (आनुवांशिक अनुक्रम) 99 फीसदी तक एक जैसा है। हालांकि शोधकर्ताओं ने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं साझा की है और न ही यह रिसर्च किसी जर्नल में प्रकाशित हुई है।

आईयूसीएन के मुताबिक, पैंगोलिन दुनिया का सबसे ज्यादा तस्करी किया जाने वाला प्राणी है

कौन है पैंगोलिन

  • पैंगोलिन एक स्तनधारी जीव है। इसके शरीर पर छोटी-छोटी स्केल मौजूद होती हैं जिससे यह अपनी रक्षा करता है। इसे एंटइीटर भी कहते हैं क्योंकि यह चीटिंयों को खाता है।
  • विलुप्ति की कगार पर खड़े पैंगोलिन को दुनियाभर में संरक्षित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। साल दर साल इसकी संख्या में कमी आने वाली वजह इसकी तस्करी है।
  • पैंगोलिन का प्रयोग चीन की चिकित्सा पद्धति में किया जाता है। इसकी मदद से स्किन और गठिया से जुड़ी दवाएं तैयार की जाती हैं।
  • तेजी से गिरती पैंगोलिन की संख्या को रोकने के लिए चीन में इसकी तस्करी करने वालों पर कम से कम 10 साल की सजा का प्रावधान है।

चीन में पैंगोलिन की मांग क्यों
प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) के मुताबिक, पैंगोलिन दुनिया का सबसे ज्यादा तस्करी किया जाने वाला प्राणी है। एशिया और अफ्रीका के जंगलों से इसे चुराकर तस्करी की जाती है। इन्हें खासतौर पर चीन और वियतनाम के बाजारों में बेचा जाता है। इनके शरीर पर मौजूद स्केल से दवाएं तैयार की जाती हैं और बचे हुए मांस को मीट के तौर पर ब्लैक मार्केट में बेचा जाता है।

रिसर्च पर उठे सवाल

  • चीनी वैज्ञानिकों की इस रिसर्च पर दुनिया के नामी विशेषज्ञों ने सवाल उठाए हैं। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के वेटिनरी मेडिसिन साइंस के प्रोफेसर जेम्स वुड के मुताबिक, जीनोम सिक्वेंस के आधार पर वायरस की पुष्टि करना पर्याप्त नहीं है। 99 फीसदी जीनोम सिक्वेंसिंग की वजह अति संक्रमित माहौल भी हो सकता है। इस पर और अधिक रिसर्च की जरूरत है।
  • नॉटिंग्घम यूनिवर्सिटी के मॉलिक्युलर वायरोलॉजी के प्रोफेसर जोनाथन बेल कहते हैं, हमे और आनुवांशिक आंकड़ों की मदद से ये समझना होगा कि कैसे वायरस पैंगोलिन और इंसानों के बीच की कड़ी है, है भी या नहीं।

वायरस रोकने लिए तस्करी पर बैन जरूरी
चीन में जनवरी से जंगली जानवरों के व्यापार पर रोक लगा दी गई है। दुनियाभर के संरक्षणकर्ता ने हमेशा से ही जानवरों की तस्करी को लेकर हमेशा चीन पर सवाल उठाए हैं। वर्ल्ड एमिनल प्रोटेक्शन के हेड नील डिक्रूज के मुताबिक, अगर हम इंसानों को मौत में मुंह में पहुंचाने वाली बीमारी के मामलों को रोकना चाहते हैं तो सबसे पहले चीन समेत दुनियाभर में इसकी जानवरों के व्यापार पर रोक लगानी होगी।
हाल ही में चीन में एक लिस्ट वायरस हुई थी, जिसमें वुहान के बाजार में जानवरों से तैयार होने वाले उत्पादों की कीमते लिखी थीं। लिस्ट में लोमड़ी, मगरमच्छ, भेड़िए के बच्चे, सांप, चूहे, मोर, ऊंट के मांस समेत 112 जानवरों से बने उत्पादों का जिक्र था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus; Scientists On Pangolin To Coronavirus Research By South China Agricultural University Team

About 60 more coronavirus cases on Japan cruise ship: NHK February 09, 2020 at 09:59PM

The Diamond Princess has been in quarantine since arriving off the Japanese coast early last week after the virus was detected in a former passenger who got off the ship last month in Hong Kong.