Monday, December 7, 2020

नवाज की बेटी मरियम ने कहा- सरकार से आर-पार की जंग, इमरान का नाम आज्ञाकारी खान कर देना चाहिए December 07, 2020 at 09:20PM

पाकिस्तान में विपक्षी पार्टियों का गठबंधन (PDM) इमरान सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने सोमवार को कहा- सरकार से आर-पार की जंग है। हम 13 दिसंबर को किसी भी हाल में लाहौर में रैली करेंगे। इमरान खान ने कहा है कि वे इस रैली को रोकेंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया जा सकता है। हालांकि, जिस तरह से वे काम कर रहे हैं, उनका नाम बदलकर आज्ञाकारी खान रख देना चाहिए।

मरियम ने कहा कि जन समर्थन उनके साथ है। लोग सड़कों पर उतर चुके हैं और इस फर्जी सरकार से आजादी चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 11 विपक्षी पार्टियों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) के नेता इसके लिए तैयार हैं। हमारे नेता नेशनल असेम्बली से इस्तीफा देने की तैयारी में है।

नया चुनाव कराना चाहती है विपक्षी पार्टियां

PDM के नेता राना सनाउल्ला ने कहा कि इमरान सरकार उपचुनाव करवाना चाहती है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। इससे पहले ही हमारे नेता नेशनल असेम्बली से इस्तीफा दे देंगे। उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ से कुछ पार्टियां गठबंधन तोड़ने वाली हैं। दोबारा चुनाव होकर ही रहेगा, इससे किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

इमरान ने दी रैली न निकालने की हिदायत

पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों की रैली लाहौर स्थित मीनार-ए-पाकिस्तान से शुरू हो सकती है। हालांकि, इमरान ने विपक्षी नेताओं से रैली नहीं निकालने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा है कि इस रैली में शामिल होने पर केस किया जाएगा। वहीं, मरियम ने पार्टी कार्यकर्ताओं और विपक्षी नेताओं से कहा कि वे सरकार की ओर से दर्ज कराए जाने वाले मामले का सामना करने के लिए तैयार रहें। सरकार इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकती।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने सोमवार को कहा कि सरकार के विरोध के बाद भी विपक्षी पार्टियां रैली निकालेंगी।- फाइल फोटो

इमरान ने ट्विटर अकांउट से सभी को अनफॉलो किया, यूजर्स ने पहली पत्नी तक को अनफॉलो करने पर खरी-खोटी सुनाई December 07, 2020 at 09:17PM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट से सभी को अनफॉलो कर दिया। इनमें उनकी पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ भी शामिल हैं। जैसे ही ट्विटर यूजर्स की नजर इस पर पड़ी तो उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। लोगों ने इमरान के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की। इमरान के खिलाफ ट्विटर पर #letsunfollowimrankhan को ट्रेंड कराने की अपील की गई।

इमरान ने अपना ट्विटर अकाउंट 2010 में बनाया था। जेमिमा एक ब्रिटिश फिल्म प्रोड्यूसर हैं। इमरान ने उनसे दो बार शादी की और दोनों ही बार अलग हो गए। हालांकि, वह पिछले कुछ समय तक जेमिमा को फॉलो किया करते थे।

नवाज का ट्विटर अकाउंट देखकर लिया यह फैसला

एक ट्विटर यूजर ए कियानी ने ट्वीट किया- इमरान खान ने नवाज शरीफ का ट्विटर टाइमलाइन विजिट किया। उन्हें महसूस हुआ कि नवाज किसी को फॉलो नहीं करते हैं। इससे वह नाराज हो गए। उन्हें लगा कि अगर वे किसी को फॉलो करेंगे तो नवाज से कमतर हो जाएंगे। इसके बाद उन्होंने अपने सभी सांसदों और पहली पत्नी को अनफॉलो कर दिया।

इमरान के सभी फॉलोवर्स भी उन्हें अनफॉलो कर दें

अब्बासी नामक एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया- काफी अच्छा होगा इमरान को फॉलो करने वाले सभी लोग भी उन्हें अनफॉलो कर दें। इसके बाद ही उन्हें पता चलेगा कि ऐसा करने पर क्या महसूस होता है। दूसरों के बारे में नहीं जानता, लेकिन मैं शुक्रवार से पहले तक उन्हें फॉलो करता था। जो इंसान अपने लोगों की इज्जत नहीं कर सकता, वह जनता की क्या इज्जत करेगा।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फॉलो किए गए लोगों की संख्या जीरो हो गई है।

UK starts mass Covid vaccination programme December 07, 2020 at 07:59PM

The first patients in line on what has been dubbed "V-Day" -- the over-80s, care home workers and at-risk frontline health and social care staff -- will roll up their sleeves for an initial dose from early morning.

अमेरिका ने चीन और पाकिस्तान समेत 10 देशों को धार्मिक स्वतंत्रता के लिए खतरा बताया, सूची में ईरान भी शामिल December 07, 2020 at 07:44PM

अमेरिका ने धार्मिक आजादी का उल्लंघन करने वाले 10 देशों के खिलाफ कार्रवाई की है। इनमें पाकिस्तान,चीन और ईरान भी शामिल है। इन देशों को कंट्रीस ऑफ पर्टिकुलर कंसर्न (CPC) की लिस्ट में डाला गया है। अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, इन देशों में धार्मिक आजादी नहीं मिलने की समस्या चिंता की बात है। ये देश धर्म के आधार पर भेदभाव और जुल्म रोक नहीं पा रहे हैं।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा- अमेरिका दुनिया भर में धर्म के आधार पर होने वाले जुल्म को खत्म करने के लिए काम जारी रखेगा। दुनिया में कहीं भी किसी भी व्यक्ति को उसके धर्म के मुताबिक जीने का हक दिलाने में मददगार होगा। कट्टर विचारों के चलते होने वाले जुल्म को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाया जाएगा।

सूडान और उज्बेकिस्तान स्पेशल वॉच लिस्ट से बाहर

पोम्पियो ने कहा- बर्मा, चीन, इरिट्रिया, ईरान, नाइजीरिया, नॉर्थ कोरिया, सऊदी अरब, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान CPC की लिस्ट में शामिल है। वहीं, कोमोरोस, क्यूबा, निकारागुआ और रूस को स्पेशल वॉच लिस्ट में रखा गया है। इन्हें इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम एक्ट 1998 के तहत इस लिस्ट में शामिल किया गया है। सूडान और उज्बेकिस्तान ने धार्मिक भेदभाव रोकने के लिए अच्छा काम किया है, इसलिए इनका स्पेशल वॉच लिस्ट से वापस ले लिया गया है।

कट्टर संगठनों पर भी अमेरिका की नजर

अमेरिका की नजर कुछ इस्लामिक कट्टर संगठन हैं। ऐसे 10 संगठनों को ऐसी लिस्ट में डाला है जिनसे चिंतित होने की जरूरत है। इसमें अल-शबाब, अल-कायदा, बोको- हरम, हयात तहरीर अल-शम, द हाउथिस, आईएसआईएस, आईएसआईएस-ग्रेटर सहारा, आईएसआईएस-वेस्ट अफ्रीका, जमात नस्र अल- इस्लाम वल मुस्लमीन और तालिबान का नाम शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सोमवार को कहा- अमेरिका दुनिया भर में धर्म पर होने वाला जुल्म रोकने के लिए काम करेगा।- फाइल फोटो

8 लाख डोज के साथ 70 अस्पतालों से शुरू हुआ ड्राइव, भारतवंशी हरि शुक्ला को पहले फेज में लगेगी वैक्सीन December 07, 2020 at 06:23PM

ब्रिटेन में मंगलवार से वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत होगी। देश के 70 अस्पतालों में इसकी सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। लोगों को फाइजर और बायोएनटेक कंपनी की वैक्सीन लगाई जाएगी। भारतीय मूल के 87 साल के हरि शुक्ला फर्स्ट फेज में टीका लगवाने वालों में शामिल होंगे। उन्हें उनकी पत्नी 83 साल की रंजना शुक्ला के साथ न्यूकैसल रॉयल इंफर्मरी में वैक्सीन लगाए जाएगा।

भारतीय मूल के शुक्ला का जन्म युगांडा में हुआ और 1974 में ब्रिटेन पहुंचे। वे ब्रिटेन में टीचर हैं। रेस रिलेशन के लिए काम करने के चलते उन्हें ब्रिटेन में ऑर्डर ऑफ ब्रिटेश एम्पायर (OBE) भी मिल चुका है। उन्होंने पहले फेज में वैक्सीन के लिए चुने जाने पर कहा कि उम्मीद है कि महामारी जल्द खत्म होगी।

कई स्टेज में चलेगा वैक्सीनेशन ड्राइव

करीब एक हफ्ते पहले फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को ब्रिटिश रेग्युलेटर ने मंजूरी दी थी। इसके बाद ब्रिटेन इस वैक्सीन इस्तेमाल करने वाला दुनिया का पहला देश है।वैक्सीनेशन ड्राइव कई स्टेज में चलाया जाएगा। पहले स्टेज में 80 से ज्यादा उम्र के लोगों और कुछ हेल्थकेयर स्टाफ को वैक्सीन लगाई जाएगी। ‘द गार्जियन’ के मुताबिक, इंग्लैंड के अलावा वेल्स और स्कॉटलैंड में वैक्सीनेशन शुरू होगा। नॉदर्न आयरलैंड ने कहा है कि वो जल्द ही वैक्सीनेशन शुरू करेगा। हालांकि, उसने इसके लिए तारीख नहीं बताई।

आज यूके के लिए अहम दिन: जॉनसन

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा- आज यूके में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई का अहम दिन है। आने वाले हफ्तों और महीनों में हमें कोरोना को लेकर सर्दियों की योजना पर ध्यान देना होगा। सभी लोग अपने इलाकों में नियमों का पालन करें। हाथ, चेहरा और जगह की सफाई से जुड़ी बातें याद रखें।

8 लाख डोज के साथ ड्राइव शुरू हो रहा: हैनकॉक

स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने भी वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू करने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा- हमें अंधेरी सुरंग में रोशनी नजर आ रही है। हमारे लिए भयानक बीमारी से लड़ाई में आज का दिन यादगार होगा। सरकार 8 लाख डोज के साथ वैक्सीनेशन शुरू कर रही है। हालांकि, हमने 4 करोड़ डोज के लिए आर्डर दे दिया है। इतना डोज देश के 2 करोड़ लोगों के लिए काफी होगा। हर व्यक्ति को दो डोज दिए जाएंगे। पहले डोज के 21 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाएगा।

वैक्सीन की स्टोरेज चुनौती

नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस वैक्सीन का स्टोरेज है। एनएचएच के सर्विस प्रोवाइडर चीफ सेफ्रोन कोर्डरी के मुताबिक, पहले 50 हॉस्पिटल्स को चुना ही इसलिए गया, ताकि स्टोरेज कंडीशन्स को भी सही तरीके से परखा जा सके। पिछले कुछ दिनों से वैक्सीन की खेप पहुंच रही हैं। अब तक 8 लाख वैक्सीन की पहली खेप बेल्जियम से ब्रिटेन पहुंच चुकी है। इन्हें माइनस 70 डिसे के टेम्परेचर पर रखा जा रहा है।

सेफ है वैक्सीन

ब्रिटेन में वैक्सीनेशन को जल्द मंजूरी पर सवाल भी उठे थे। लेकिन, यहां की सरकार और रेग्युलेटर ने शंकाओं का खारिज कर दिया। कोर्डरे ने कहा- यह बहुत बड़ी सफलता है। इस पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। हम ये जरूर मानते हैं कि इसको बहुत जल्द अप्रूवल मिल गया। उन्होंने कहा- बेफिक्र रहिए। यह वैक्सीन पूरी तरह सेफ है। हम वैक्सीनेट किए गए लोगों की मॉनिटरिंग भी करेंगे। उन्हें कार्ड जारी किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय मूल के हरि शुक्ला (बाएं) और उनकी पत्नी रंजना शुक्ला (दाएं) को पहले फेज में वैक्सीन लगाए जाएगा।- फाइल फोटो

बाइडेन ने लॉयड ऑस्टिन को डिफेंस सेक्रेटरी बनाया, पेंटागन की जिम्मेदारी संभालने वाले वे पहले अश्वेत जनरल होंगे December 07, 2020 at 05:53PM

प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन ने पूर्व आर्मी जनरल लॉयड ऑस्टिन को नया रक्षा मंत्री (डिफेंस सेक्रेटरी) नियुक्त किया है। लॉयड अमेरिका के पहले अश्वेत जनरल होंगे जो पेंटागन का जिम्मा संभालेंगे। बाइडेन अब ऑस्टिन का नाम कांग्रेस के सामने रखेंगे। कांग्रेस की मंजूरी के बाद ऑस्टिन पद संभालेंगे। वे इराक युद्ध में अमेरिकी सेना की कमान संभाल चुके हैं। इसके अलावा उन्हें सीरिया, अफगानिस्तान और यमन में भी काम करने का अनुभव है।

चीफ ऑफ स्टाफ रह चुके हैं ऑस्टिन
CNN के मुताबिक, 67 साल के ऑस्टिन को अमेरिका के सबसे बेहतरीन आर्मी जनरलों में से एक माना जाता है। वे चीफ ऑफ स्टाफ भी रह चुके हैं। इसके अलावा वे यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड को भी लीड कर चुके हैं। उनकी नियुक्ति को कांग्रेस की मंजूरी इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वे चार साल पहले ही रिटायर हुए हैं। क्योंकि, केंद्रीय कानूनों के मुताबिक, रिटायर होने के सात साल बाद ही किसी पूर्व आर्मी जनरल को केंद्र सरकार में यह भूमिका सौंपी जा सकती है।

तीन नाम थे दौड़ में
कई दिनों से तीन नाम डिफेंस सेक्रेटरी की दौड़ में थे। माइकल फ्लोरिनी और जेह जॉनसन भी इस रेस में थे। माइकल बराक ओबामा के दौर में अंडर सेक्रेटरी डिफेंस रह चुके हैं। वहीं, जॉनसन पूर्व होमलैंड सिक्योरिटी चीफ रह चुके हैं। लेकिन, अचानक लॉयड ऑस्टिन का नाम सामने आया और सोमवार रात बाइडेन ने उनका नाम फाइनल कर दिया।

ऑस्टिन की भूमिका अहम होगी
ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन के दौरान अमेरिका और चीन के बीच कई मुद्दों पर गंभीर तनाव रहा। ताइवान और दक्षिण चीन सागर में तो दोनों देशों की फौजें आमने-सामने आ गईं थीं। अमेरिकी वॉरशिप अब भी इस इलाके में तैनात हैं। चीन ने आरोप लगाया था कि अमेरिकी फाइटर जेट्स उसके इलाके के करीब उड़ान भर रहे हैं। कोरोना के दौर में अमेरिकी जनता चीन को अपना सबसे बड़ा दुश्मन और खतरा मान रही है। लिहाजा, बाइडेन पर दबाव होगा कि वे चीन के प्रति सख्त रुख अपनाएं। कैम्पेन के दौरान वे चीन को लेकर बेहद सख्त रुख अपनाने के संकेत भी दे चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो 2015 की है। तब जनरल लॉयड ऑस्टिन ने सीनेट की एक मीटिंग में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने सदस्यों को इस्लामिक स्टेट के खिलाफ की जा रही सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी थी।

New shiny obelisk sighted on Britain's Isle of Wight December 07, 2020 at 05:13PM

A shiny obelisk similar to ones found in the United States and on a hilltop in Romania has been spotted by the sea off the south coast of England. The gleaming pyramid-topped pillar was discovered on Compton Beach on the Isle of Wight early on Sunday morning, drawing large crowds and sparking speculation about how it got there.

South Korea to buy virus vaccines for 44 m people December 07, 2020 at 05:15PM

"We had initially planned to secure vaccines for 30 million people but decided to purchase more, as there is uncertainty over the success of the vaccine candidates and the competition is intense among countries for early purchases," Health minister said.

Californians endure another lockdown December 07, 2020 at 05:06PM

Restaurants in Southern California, the San Francisco Bay Area and the state's agricultural San Joaquin Valley shut for all but takeout and delivery. Playgrounds closed, stores reduced capacity and hair salons and barbershops shuttered.

US hits China with Hong Kong sanctions, OKs Taiwan arms sale December 07, 2020 at 05:03PM

The Trump administration on Monday approved a new major arms sale to Taiwan and slapped new sanctions on Chinese officials over the crackdown on pro-democracy advocates in Hong Kong.

US troop pullouts in Mideast raise fears of Iranian attacks December 07, 2020 at 04:53PM

A senior US military official with knowledge of the region said Monday that Iran may try to take advantage of America's troop withdrawals from Iraq and Afghanistan, and the planned departure of the aircraft carrier USS Nimitz from the Arabian Gulf.

UK: 87-yr-old Indian-origin man 1st to get Covid vax December 07, 2020 at 04:46PM

An 87-year-old Indian-origin man from the north east of England will become one of the first people in the world to get a vaccine against Covid-19 when he receives his Pfizer/BioNTech jab at a hospital in Newcastle on Tuesday.

Election results: Trump likens US to 'third world country' December 07, 2020 at 04:25PM

"It's like a third-world country -- these ballots pouring in from everywhere, using machinery that nobody knows ownership, nobody knows anything about. They have 'glitches', as they call them. Glitches. The glitches weren't glitches. They got caught sending out thousands of votes -- all against me," he said.

'New Zealand couldn’t have prevented mosque attacks' December 07, 2020 at 04:42PM

New Zealand security services did not focus enough on the threat from right-wing terror in the run-up to last year's Christchurch mosques attack, but could have only have prevented the murders "by chance", an inquiry reported Tuesday.

ब्रिटेन में आज से शुरू होगा वैक्सीनेशन, फ्रांस का लॉकडाउन हटाने से इनकार December 07, 2020 at 04:09PM

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6.79 करोड़ के पार हो गया। 4 करोड़ 69 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 15 लाख 49 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। ब्रिटेन आज से वैक्सीनेशन शुरू करने जा रहा है। करीब एक हफ्ते पहले फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन को ब्रिटिश रेग्युलेटर ने मंजूरी दी थी। दूसरी तरफ, फ्रांस सरकार ने साफ कर दिया है कि वो फिलहाल, लॉकडाउन हटाने पर विचार नहीं करेगी, क्योंकि देश में हालात अब भी अच्छे नहीं हैं।

सेफ है वैक्सीन
‘द गार्डियन’ के मुताबिक, इंग्लैंड के अलावा वेल्स और स्कॉटलैंड में वैक्सीनेशन शुरू होगा। नॉदर्न आयरलैंड ने कहा है कि वो जल्द ही वैक्सीनेशन शुरू करेगा। हालांकि, उसने इसके लिए तारीख नहीं बताई। रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस वैक्सीन का स्टोरेज है। एनएचएच के सर्विस प्रोवाइडर चीफ सेफ्रोन कोर्डरी के मुताबिक, पहले 50 हॉस्पिटल्स को चुना ही इसलिए गया, ताकि स्टोरेज कंडीशन्स को भी सही तरीके से परखा जा सके। 8 लाख वैक्सीन की पहली खेप बेल्जियम से ब्रिटेन पहुंच चुकी है।

ब्रिटेन में वैक्सीनेशन को जल्द मंजूरी पर सवाल भी उठे थे। लेकिन, यहां की सरकार और रेग्युलेटर ने शंकाओं का खारिज कर दिया। कोर्डरे ने कहा- यह बहुत बड़ी सफलता है। इस पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। हम ये जरूर मानते हैं कि इसको बहुत जल्द अप्रूवल मिल गया। उन्होंने कहा- बेफिक्र रहिए। यह वैक्सीन पूरी तरह सेफ है। हम वैक्सीनेट किए गए लोगों की मॉनिटरिंग भी करेंगे।

वैक्सीनेशन मेंडेटरी नहीं हो
WHO ने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन को अनिवार्य यानी मेंडेटरी नहीं किया जाना चाहिए। संगठन ने कहा- बेहतर ये होगा कि इसका इस्तेमाल मेरिट के आधार पर किया जाए। अनिवार्य करने से कोई फायदा नहीं होगा। जिनको जरूरत है, उन्हें जरूर दी जानी चाहिए। अब हमें यह देखना होगा कि देश इस वैक्सीन का इस्तेमाल किस तरह करते हैं। दूसरी तरफ, यूएन की हेल्थ एजेंसी ने इस मेंडेटरी करने को कहा है।

फ्रांस लॉकडाउन खत्म नहीं करेगा
कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे फ्रांस ने साफ कर दिया है कि 15 दिसंबर को लॉकडाउन हटाए जाने की संभावना काफी कम है। फ्रेंच हेल्थ मिनिस्ट्री के अफसर जेरोम सेलोमन ने कहा- हमने बहुत मुश्किल वक्त का सामना किया है। अब हालात काबू में आ रहे हैं तो हम लॉकडाउन हटाने का रिस्क नहीं ले सकते। फ्रांस में 6 हफ्ते का लॉकडाउन 15 दिसंबर को खत्म हो रहा है। चार हफ्ते पहले तक हर दिन करीब 50 हजार मरीज मिल रहे थे। अब यह संख्या 11 हजार तक पहुंची है। इसलिए सरकार का मानना है कि इसे जल्द हटाने से हालात फिर खराब हो सकते हैं।

पेरिस के एक कोरोना टेस्टिंग सेंटर में टेस्ट कराते लोग। फ्रांस सरकार ने साफ कर दिया है कि वो 15 दिसंबर को लॉकडाउन नहीं हटाएगी। हालांकि, यह कितना और बढ़ाया जाएगा, इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है।

मैक्सिको में हालात बिगड़े
मैक्सिको में हेल्थ मिनिस्ट्री एक बार फिर अलर्ट पर है। इस छोटे से देश में सोमवार को 6399 मामले सामने आए। इसके साथ ही इसी दौरान 357 लोगों की मौत हो गई। अब सरकार ने कहा है कि वो क्रिसमस पर किसी तरह की राहत देने नहीं जा रही। हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा- हमारे देश में करीब 12 लाख केस सामने आ चुके हैं। हम अपने एक लाख से ज्यादा नागरिकों को गंवा चुके हैं। हालात ऐसे नहीं हैं कि कोई रिस्क लिया जाए। लिहाजा, प्रतिबंध कम किए जाने की उम्मीद न करें।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 1,53,69,046 2,90,443 89,82,246
भारत 97,03,908 1,40,994 91,77,645
ब्राजील 66,28,065 1,77,388 58,01,067
रूस 24,88,912 43,597 19,56,588
फ्रांस 22,95,908 55,521 1,70,285
इटली 17,42,557 60,606 9,33,132
यूके 17,37,960 61,434 उपलब्ध नहीं
स्पेन 17,15,700 46,646 उपलब्ध नहीं
अर्जेंटीना 14,66,309 39,888 13,00,696
कोलंबिया 13,77,100 37,995 12,67,595

(आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लंदन के एक हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन ट्रायल के एक वॉलेंटियर और डॉक्टर। ब्रिटेन में आज से वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। (फाइल)

पड़ोसी देश में राजशाही की वापसी की मांग में आंदोलन तेज, देश को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने के लिए भी उठ रही आवाज December 07, 2020 at 03:56PM

नेपाल की राजनीति में रोचक मोड़ आता दिख रहा है। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी में जारी आपसी कलह के बीच वहां फिर से राजशाही लागू करने और देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का आंदोलन शुरू हो गया है। इस आंदोलन को देश के कई समूह का समर्थन मिल रहा है।

आंदोलन की तीव्रता को इस बात से समझा जा सकता है कि कोरोना का खतरा होने के बावजूद हजारों लोग रोजाना सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से अब तक उन्हें रोका नहीं गया है। नेपाल में 2008 में गणतंत्र की स्थापना की गई थी। 12 वर्षों में पहली बार देश के कई बड़े समूह राजशाही और हिंदू राष्ट्र को बहाल करने के लिए सड़कों पर उतर आया है।

नया संविधान के लागू होने के बाद, ओली कैबिनेट में उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री रह चुके राष्ट्रीय जनता पार्टी के अध्यक्ष कमल थापा का कहना है कि वर्तमान जनाक्रोश पुराना है। थापा ने कहा, ‘2006 के बाद, तत्कालीन संसदीय दलों और विद्रोही माओवादियों के बीच सहमति बन गई थी और इन्होंने मिलकर राजशाही को जबरन हटा दिया।

अब लोगों में गुस्सा राजनीतिक दलों से ज्यादा राजनीतिक व्यवस्था को लेकर है। वे इसका विकल्प तलाश रहे हैं। प्रदर्शनों में कोई केंद्रीकृत शक्ति नहीं है। छोटे-छोटे समूह राजा के पक्ष में नारे लगा रहे हैं। यहां तक कि पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह ने भी यह नहीं कहा है कि राजशाही फिर से लागू हो। लेकिन, वे वर्तमान शासन की आलोचना करते रहे हैं।

उनके निजी सचिव सागर तिमलसीना ने कहा कि पूर्व राजा ज्ञानेंद्र का सड़क विरोध से कोई लेना-देना नहीं है। सड़कों पर कई लोग राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) के समर्थक भी हैं। पूर्व सैनिक और पुलिस के जवान भी राजा के पक्ष में बोल रहे हैं।

कई छोटी पार्टियां दे रही हैं समर्थन

आरआरपी के अलावा पूर्व मंत्री केशर बहादुर बिष्ट के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय शक्ति नेपाल भी सड़कों पर है। लेकिन इसका देशव्यापी संगठन नहीं है। बिष्ट पिछले दिनों राष्ट्रीय प्रजातत्र पार्टी में थे। शिव सेना नेपाल एक संगठित समूह है जो राजशाही की बहाली की लगातार वकालत कर रहा है। श्रीश शमशेर राणा का युवा संगठन भी इसके समर्थन में है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ज्ञानेंद्र ने आंदोलन में भूमिका से इनकार किया।

ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने रिश्वत देने की आरोपी कंपनी से किया करार December 07, 2020 at 03:47PM

ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने चीन में वैक्सीन के बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन के लिए शेनझेन कंगताई बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स के साथ करार किया है। पहली नजर में यह सामान्य घटना लगती है। लेकिन, इस करार को लेकर एस्ट्राजेनेका की आलोचना हो रही है। कारण यह है कि शेनझेन कंगताई कंपनी और इसके मालिक डु वेइमिन का अतीत काफी विवादास्पद रहा है।

वेइमिन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों को रिश्वत देने का काम किया था। इसी के बल पर उन्होंने विगत में अपनी वैक्सीन को अप्रूव कराया और आज चीन के सबसे अमीर व्यक्तियों में उनकी गिनती होती है।

वेइमिन को चीन का वैक्सीन किंग भी कहा जाता है। वेइमिन द्वारा रिश्वित दिए जाने की घटना की चीन में जांच भी हुई थी। जिस अधिकारी ने रिश्वत ली थी उसे तो जेल हो गई लेकिन, वेइमिन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो

2020 भी सबसे गर्म साल बनने की ओर, वैज्ञानिक बोले- ला नीना का कूिलंग इफेक्ट भी असरदार नहीं December 07, 2020 at 03:20PM

भारत में सर्दियों की शुरुआत के लिए पहचाना जाने वाला नवंबर वैश्विक रूप से सबसे गर्म नवंबर के रूप में दर्ज हो गया है। यूरोपीय संघ की उपग्रह निगरानी सेवा कोपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस के वैज्ञानिकों ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि नवंबर 2020 में वैश्विक तापमान नवंबर 2016 और नवंबर 2019 से 0.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। यह 1981 से 2010 के 30 साल के औसत से भी 0.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है।

वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तरी यूरोप से साइबेरिया और आर्कटिक सागर तक तापमान औसत से अधिक है। इस साल अब तक तापमान 2016 (सबसे गर्म साल के रूप में दर्ज) के समान ही रहा है। एजेंसी के डायरेक्टर कार्लो बूनटेम्पो ने कहा कि दिसंबर में भी तापमान एकदम नहीं गिरेगा। जलवायु जोखिमों को कम करने को प्राथमिकता देने वाले नीति निर्माताओं को ये आंकड़े चेतावनी के रूप में देखने चाहिए। वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस वर्ष सितंबर में दुनिया पर ला नीना का प्रभाव शुरू हो गया था।

आम तौर पर इसका कूलिंग इफेक्ट होता है। पिछले महीने नेशनल ओशियाटिक एंड एटमॉस्फिरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने भी कहा था कि ला नीना मजबूत हुई है, लेकिन वर्ल्ड मेटेरियोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन के वैज्ञानिकों का कहना है कि 2020 सबसे गर्म तीन सालों में से एक बनने की राह पर है। सेक्रेटरी-जनरल पेटेरी टालस के मुताबिक, ला नीला का कूलिंग इफेक्ट भी गर्मी को तोड़ने के लिए पर्याप्त नहीं होगा।

कोपरनिकस सर्विस के वैज्ञानिकों का कहना है कि यूरोपीय यूनियन का सैटेलाइट 1979 से आर्कटिक पर नजर रख रहा है। तबसे पहली बार आर्कटिक सागर में नवंबर में बर्फ जमने की रफ्तार धीमी पड़ी है। इसका मतलब है बर्फ की परत पतली होगी और गर्मियों में यह तेजी से पिघलेगी।

इंसानी दखल के कारण औसत वैश्विक तापमान अभूतपूर्व तरीके से बढ़ रहा

क्लाइमेट डायनामिक्स की रिसर्चर मियामी यूनिवर्सिटी की मैरीबेथ एकॉर्डिया के अनुसार, ऐसे कई जलवायु कारक होते हैं, जो ला नीना के प्रभावों को दबा सकते हैं। लेकिन सबसे बड़ा कारक इंसान द्वारा जलवायु में बदलाव है। वे कहती हैं इंसानी दखल के कारण औसत वैश्विक तापमान अभूतपूर्व तरीके से बढ़ रहा है। यही मुख्य कारण है। इसलिए तापमान कम करने वाले ला नीना जैसे प्रभावों के बावजूद हमें लगातार रिकॉर्ड तोड़ तापमान देखने को मिलेगा।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंसानी दखल के कारण औसत वैश्विक तापमान अभूतपूर्व तरीके से बढ़ रहा है। (फाइल फोटो)

US acts against Pakistan, China for violations of religious freedom December 07, 2020 at 01:54PM

China-Pakistan Air Forces to hold joint exercises December 07, 2020 at 05:47AM

Nigeria launches China-built train line December 07, 2020 at 05:38AM

The two-hour link between Lagos and Ibadan is a gateway to other parts of the West African powerhouse but initially is providing just "skeletal" service, Nigeria Railway Corporation official Jerry Oche told AFP.

Nepal, China to jointly announce revised height of Mount Everest December 07, 2020 at 05:39AM

Nepal and China are set to jointly announce the revised height of Mount Everest, the world's highest peak. The Nepal government decided to measure the exact height of the mountain amid debates that there might have been a change in its height due to various reasons, including the devastating earthquake of 2015.

Trump lawyer Giuliani tests Covid+ve as US continues to reel December 07, 2020 at 04:14AM

Iran says US 'got the message' on tense exchanges in Gulf December 07, 2020 at 04:00AM

"We are happy that the other party has got the message and made its behaviour more respectful," Foreign Ministry spokesman Saeed Khatibzadeh told reporters. He said the US military is the "main source of tension" in the region and that Iranian forces have always acted professionally.

Pak suspends staff after oxygen shortage December 07, 2020 at 04:05AM

Seven workers at a Pakistan hospital who left scores of Covid-19 patients without sufficient oxygen for hours have been suspended after several of their charges died, authorities said.

Romania's opposition Social Democrats win national election December 07, 2020 at 02:52AM

Romania's opposition Social Democrats have taken a surprise lead over the governing National Liberals after a parliamentary election but appear less likely to emerge on top in what promises to be prolonged post-election wrangling to form a new coalition government.

No visible progress yet on key day for final Brexit deal December 07, 2020 at 12:25AM

One of the most intense days in the long-running Brexit trade negotiations started off with little good news about any progress Monday, with the United Kingdom and the European Union seemingly still stuck on the same issues that have dogged the standoff for months.

William-Kate begin tour to thank workers for Covid efforts December 07, 2020 at 12:09AM

Prince William and his wife Kate arrived in Edinburgh on Monday at the start of a nationwide train tour of Britain to meet and thank frontline workers, care home staff and teachers for their efforts during the COVID-19 pandemic.

Chinese Covid vaccine maker gets $500 m funding boost December 06, 2020 at 11:54PM

Beijing has largely brought the virus under control, with only 281 active cases still receiving treatment, according to official figures.

US, China dominated arms market in 2019: Report December 06, 2020 at 11:52PM

US and Chinese companies dominated the global arms market in 2019, while the Middle East made its first appearance among the 25 biggest weapons manufacturers, a report by the SIPRI research institute said Monday.

Iran says scientist killed by satellite-controlled machine gun December 06, 2020 at 09:49PM

A satellite-controlled machine gun with "artificial intelligence" was used in last week's assassination of a top nuclear scientist in Iran, the deputy commander of the Revolutionary Guards told local media Sunday. Mohsen Fakhrizadeh was driving on a highway with a security detail of 11 Guards when the machine gun "zoomed in" on his face and fired 13 rounds, he said.

US preparing new sanctions on Chinese officials December 06, 2020 at 11:51PM

Southern California goes into virus lockdown December 06, 2020 at 11:44PM

Under the lockdown, most offices will close and gatherings of people from different households are banned. Bars and personal services such as hair salons will be temporarily closed, and restaurants will only be allowed to offer take-out and delivery.

Australian surfer survives great white shark attack December 06, 2020 at 11:09PM

The 29-year-old said he had been enjoying a "normal days surfing" on Sunday on Kangaroo Island -- off Australia's southern coast -- when he had a sensation of "being hit by a truck" on his left side.