Monday, December 9, 2019

इन्फोसिस के पूर्व सीईओ विशाल सिक्का अमेरिकी टेक कंपनी ऑरेकल के बोर्ड में शामिल December 10, 2019 at 11:53AM

वॉशिंगटन. इन्फोसिस के पूर्व सीईओ विशाल सिक्का (52) को अमेरिका की टेक्नोलॉजी कंपनी ऑरेकल ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया है। ऑरेकल के चेयरमैन और सीटीओ लैरी एलिसन ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि सिक्का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग में दुनिया के प्रमुख विशेषज्ञों में शामिल हैं। वे ऑरेकल को कारोबारी मूल्यों और बदलावों के अनुरूप बनाने में मदद करेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विशाल सिक्का।

इन्फोसिस के पूर्व सीईओ विशाल सिक्का अमेरिकी टेक कंपनी ऑरेकल के बोर्ड में शामिल December 10, 2019 at 11:52AM

वॉशिंगटन. इन्फोसिस के पूर्व सीईओ विशाल सिक्का (52) को अमेरिका की टेक्नोलॉजी कंपनी ऑरेकल ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया है। ऑरेकल के चेयरमैन और सीटीओ लैरी एलिसन ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि सिक्का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग में दुनिया के प्रमुख विशेषज्ञों में शामिल हैं। वे ऑरेकल को कारोबारी मूल्यों और बदलावों के अनुरूप बनाने में मदद करेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विशाल सिक्का।

US athlete who inspired 'ice bucket challenge' dies at 34 December 10, 2019 at 11:39AM

A former US college baseball player who helped inspire the global phenomenon known as the "ice bucket challenge" to tackle a deadly neurodegenerative disease has died at the age of 34, his family said Monday. Pete Frates' struggle with ALS, also known as Lou Gehrig's disease, was one of the inspirations behind the ice bucket challenge which took social media by storm in 2014.

बिल गेट्स, टॉम क्रूज और जॉर्ज बुश को आइस बकेट चैलेंज के लिए प्रभावित करने वाले पीट फ्रेट्स का निधन December 10, 2019 at 11:29AM

वॉशिंगटन. दुनियाभर में आइस बकेट चैलेंज को लोकप्रिय बनाने वाले पीटफ्रेट्स का सोमवार को 34 साल की उम्र में निधन हो गया।फ्रेट्स खुद मानसिक बीमारी एएलएस (एम्योट्रोफिक लेटरल स्लेरोसिस) से पीड़ित थे, इसे लू गेहरिग डिजीज के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें इस बीमारी का पता 2012 में 27 साल की उम्र में चला था।बेसबॉल खिलाड़ी रहे फ्रेट्स ने इसके बाद 2014 में उन्होंने आइस बकेट चैलेंज शुरू किया। इसके तहत लोगों को अपने ऊपर बर्फीले पानी की बाल्टी उड़ेलनी होती थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना होता था। इस चैलेंज का लक्ष्य मानसिक बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए चैरिटी इकट्ठा करना था।

फ्रेट्स से प्रेरणा लेते हुए इस चैलेंज को दुनियाभर के लोकप्रिय लोगों ने लिया। इसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज तक शामिल थे।

फ्रेट्स के चैलेंज को बिल गेट्स और जॉर्ज बुश ने भी लिया था।

परिवार के बीच शांति में हुआ फ्रेट्स का निधन
फ्रेट्स के परिवार ने बताया कि 7 साल तक एएलएस से जूझने के बाद सोमवार को पीटका निधन हो गया। उनकी मौत परिवार के बीच शांति से हुई। वे हीरो की तरह लंबे समय तक अपनी बीमारी से लड़े। पीट ने कभी अपनी बीमारी की शिकायत नहीं की, बल्कि उन्होंने इसे दूसरे पीड़ितों और उनके परिवारों को उम्मीद और हिम्मत देने के मौके के तौर पर देखा।

आइस बकेट चैलेंज से जुटे थे 1418 करोड़ रु.
एएलएस एसोसिएशन के मुताबिक, 2014 में आइस बकेट चैलेंज में दुनियाभर के करीब 1.7 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया था। इसके जरिए दुनियाभर से 20 करोड़ डॉलर (1418 करोड़ रुपए) जुटाए गए थे। इन पैसों का इस्तेमाल न्यूरोडीजेनेरेटिव डिजीज पर रिसर्च के लिए किया जा रहा है। इन बीमारियों में आमतौर पर पीड़ितों की मांसपेशियां कमजोर पड़ जाती हैं, जिससे उनके मूवमेंट्स पर असर पड़ता है। एएलएस का अब तक कोई इलाज नहीं ढूंढा जा सका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेसबॉल खिलाड़ी रहे पीट फ्रेट्स (चश्मा पहने हुए) को 27 साल की उम्र में अपनी बीमारी के बारे में पता चला। -फाइल फोटो
फ्रेट्स के चैलेंज को बिल गेट्स और जॉर्ज बुश ने भी लिया था।

Putin, Zelensky hold first meeting, agree to swap all prisoners December 10, 2019 at 11:05AM

चिली के चाबुंको से अंटार्कटिक जा रहा सैन्य विमान लापता, 38 लोग सवार थे December 10, 2019 at 09:30AM

सैंटियागो. चिली से अंटार्कटिक जा रहा एक सैन्य विमान सोमवार रात लापता हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, मिलिट्री के सी-130 हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट ने सोमवार शाम चिली के चाबुंको मिलिट्री बेस से अंटार्कटिक में स्थित एडुअर्डो फ्रेइ मोंटालवा एयरबेस के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि, बीच रास्ते में ही उसका संपर्क टूट गया। बताया गया है कि विमान में 17 क्रू मेंबर्स और 21 यात्री सवार थे। फिलहाल विमान की स्थिति की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

चिली की वायुसेना के मुताबिक, विमान की खोज के लिए रेस्क्यू टीम गठित की गई है। एयरक्राफ्ट रूटीन सपोर्ट और मेंटनेंस मिशन पर निकला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chilean military plane with passengers and crew on board disappears en route to Antarctica

Finland's Sanna Marin, world's youngest PM December 10, 2019 at 08:40AM

34 years old Sanna Marin rise to the pinnacle of Finnish government means that when she takes over as head of the Social Democratic Party next year, women will hold the top job in each of the five parties in Finland's governing centre-left coalition, and all but one of the leaders are aged under 35.

Chile military plane with 38 is missing on way to Antarctica December 10, 2019 at 08:57AM

Up to 13 feared dead in volcanic eruption off New Zealand December 10, 2019 at 08:31AM

Unstable conditions hampered rescue workers Tuesday from searching for at least eight people missing and feared dead after a volcano off the New Zealand coast erupted in a towering blast of ash and scalding steam while dozens of tourists explored its moon-like surface. Five deaths have been confirmed.

उत्तर कोरिया ने ट्रम्प को नासमझ बूढ़ा कहा, अमेरिका ने भड़काऊ भाषणों पर चर्चा के लिए यूएन की बैठक बुलाई December 10, 2019 at 08:36AM

वाॅशिंगटन. अमेरिका ने उत्तर कोरिया की तरफ से लगातार दिए जा रहे भड़काऊ भाषणों पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र की बैठक बुलाई है। अमेरिका दिसंबर में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाल रहा है। ऐसे में इस महीने अहम मुद्दों पर चर्चा का फैसला ट्रम्प प्रशासन को करना है। एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने ट्रम्प का मजाक बनाते हुए उन्हें नासमझ और खुशामद पसंद बूढ़ा बताया। सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए की तरफ से कहा गया कि अमेरिका 31 दिसंबर तक उत्तर कोरिया को प्रतिबंधों में छूट का कोई प्रस्ताव दे, वरनापरमाणु समझौते पर आगे कोई बात नहीं होगी।

उत्तर कोरिया पर चर्चा के लिए अचानक बैठक क्यों?
उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर करने के लिए पहले अपने ऊपर लगे प्रतिबंधों में छूट की मांग की थी। ट्रम्प ने पिछले साल ऐलान किया था कि उत्तर कोरिया के 2019 का अंत होते-होते आर्थिक प्रतिबंधों में छूट दे दी जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन इसको लेकर कई बार मुलाकात भी कर चुके हैं। हालांकि, अभी तक उत्तर कोरिया को कोई छूट नहीं मिली है।

इसको लेकर उत्तर कोरिया ने नाराजगी जताई है। उसके विदेश मंत्री किम सोंग ने हाल ही में कहा था कि हमें अमेरिका के साथ लंबी बातचीत की जरूरत नहीं और अब समझौते का मौका खत्म हो गया है। किम शासन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि साल के अंत तक छूट का नया प्रस्ताव पेश करे, ताकि परमाणु अप्रसार संधि पर आगे बातचीत हो सके।

छूट न देने के पीछे अमेरिका का क्या तर्क?
अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर चर्चा के लिए इसी हफ्ते संयुक्त राष्ट्रमें बैठक का ऐलान किया है। इसमें उत्तर कोरिया की मानवाधिकार की स्थिति का आकलन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बैठक में उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल लॉन्च और भड़काऊ भाषणों पर बातचीत होगी।

अमेरिका के दबाव मेंघुटने नहीं टेकेंगे: उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रम्प को ‘नासमझ और चापलूसी पसंद’बूढ़ा करार देकर एक बार फिर उन पर निशाना साधा है। वरिष्ठ अधिकारी किम यंग चोल ने एक बयान में कहा कि उनका देश अमेरिका के दबाव के सामने घुटने नहीं टेकेगा, क्योंकि उसे कुछ नहीं गंवाना पड़ेगा। उन्होंने ट्रम्प प्रशासन पर परमाणु वार्ता को बचा लेने के लिए किम जोंग उन द्वारा निर्धारित साल भर की समयसीमा से पहले और मोहलत हासिल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कह चुके हैं कि अगर उत्तर कोरिया कोई कार्रवाई करता है तो उन्हें आश्चर्य होगा।

चीन में आदेश- सभी सरकारी दफ्तरों से विदेशी कंप्यूटर-उपकरण और साॅफ्टवेयर हटाओ, 3 साल में स्वदेशी टेक्नोलॉजी को लागू करो December 10, 2019 at 01:39AM

बीजिंग .ट्रेड वार के बीच चीन ने अमेरिका को तगड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है। उसने पश्चिमी टेक्नोलॉजी और उससे जुड़े कंप्यूटर-उपकरणों को देश से हटाने का निर्णय लिया है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कम्युनिस्ट सरकार ने सभी सरकारी और सार्वजनिक कार्यालयों को आदेश दिया है कि वह अाने वाले तीन साल में अपने यहां से विदेशी कंप्यूटर, उनके उपकरणों(हार्डवेयर) और सॉफ्टवेयर हटा दें।

उनकी जगह देश में बने कंप्यूटर-उपकरण और सॉफ्टवेयर लगाएं, ताकि टेक्नोलॉजी में देश आत्मनिर्भर हो सके। विदेशी टेक्नोलॉजी पर रोक लगाने से डेल, एचपी, माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी अमेरिकी कंपनियों को झटका लगेगा, क्योंकि चीन उनके ऑपरेटिंग सिस्टम और उपकरणों के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक है। विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रेड वार अब टेक्नोलॉजी कोल्ड वार में बदल गया है, क्योंकि पहले अमेरिका ने चीन की टेक्नोलॉजी को सीमित करने का प्रयास किया था।


ट्रम्प ने चीन की कंपनियों के साथ के कारोबार पर रोक लगाई थी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन ने इस साल मई की शुरुआत में अमेरिकी कंपनियों को चीन की दूरसंचार कंपनी हुवावे के साथ कारोबार करने पर रोक लगा दी थी। तब ट्रम्प ने साफ कर दिया था कि अगले दो दशकों तक दुनिया की दो महाशक्तियों के बीच वास्तविक लड़ाई टेक्नोलॉजी को लेकर होगी। इसके बाद गूगल, इंटेल और क्वालकॉम ने हुवावे के साथ कारोबार बंद करने का ऐलान किया था।


बड़ी चुनौती... क्योंकि चीन के कंप्यूटरों में भी चिप और प्रोसेसर अमेरिकी: चीन में 3 साल में सभी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बदलना सबसे बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि उसमें विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी अमेरिकी कंपनियों के सॉफ्टवेयर इस्तेमाल हो रहे हंै। इसके अलावा चीन की लेनोवो जैसी कंपनियां भी अमेरिकी चिप-प्रोसेसर लगा रही हैं।

30% अगले साल तक, 2021 तक 50% और बाकी 2022 तक हटेंगे
रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी आदेश में कहा गया है कि दफ्तरों से 2 से 3 करोड़ विदेशी कंप्यूटर-उपकरण अगले साल तक देशी से बदलने होंगे। यह देश के सरकारी-सार्वजनिक दफ्तरों में इस्तेमाल हो रहे कुल सिस्टम का 30%हैं। इसके बाद 2021 तक 50% और बाकी बचे 20% विदेशी कंप्यूटर-उपकरणों को 2022 तक बदले जाने काे कहा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Order in China- remove foreign computer-equipment and software from all government offices, implement indigenous technology in 3 years

Michelle Obama, Julia Roberts urge Vietnam girls to stay in school December 09, 2019 at 05:52PM

The promotion of girls' schooling has been the cornerstone of Obama's charitable work since her husband Barack Obama left office in 2017 after two terms as US president. "When you educate a girl you give them power and a voice and an opportunity to improve their lives and the lives of their family and the lives of their community," Obama said at Can Giuoc high school in southern Long An province in the Mekong Delta.

Putin, Zelensky meet in Paris push to end Ukraine war December 09, 2019 at 11:25PM

Iran says ready for more US prisoner swaps December 09, 2019 at 05:15PM

US President Donald Trump thanked Iran for what he called a "very fair negotiation" after an American scholar was released Saturday in exchange for an Iranian scientist held in the United States.

Japan PM Abe says visit by Iran's Rouhani being arranged December 09, 2019 at 08:23PM

Japanese Prime Minister Shinzo Abe said Monday his country is arranging a visit by Iranian President Hassan Rouhani because it wants to play a greater role in resolving a nuclear impasse between Tehran and Washington and in relieving tensions in the Middle East, the source of more than 80% of Japan's oil.

Doctors have advised shifting Nawaz Sharif to US for treatment: PML-N December 09, 2019 at 05:24PM

North Korea calls Trump 'thoughtless' old man over tweets December 09, 2019 at 04:10PM

North Korea insulted US President Donald Trump again on Monday, calling him a “thoughtless and sneaky old man” after he tweeted that North Korean leader Kim Jong-un wouldn't want to abandon a special relationship between the two leaders and affect the American presidential election by resuming hostile acts.

दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी तुंजी ने मिस यूनिवर्स बनीं, भारत की वर्तिका टॉप-20 में शामिल रहीं December 09, 2019 at 02:06PM

अटलांटा. दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी तुंजी (26) ने रविवार को मिस यूनिवर्स 2019 का खिताब जीत लिया है। अमेरिका के अटलांटा में आयोजित इस समारोह में 90 देश की प्रतियोगियों ने भाग लिया था। भारत की वर्तिका सिंह टॉप-20 में शामिल रहीं। जबकि पोर्तो रिको की मेडिसन एंडरसन फर्स्ट और मैक्सिको की एशले अल्विद्रेज सेकंड रनर-अप रहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जोजिबिनी तुंजी दक्षिण अफ्रीका की तीसरी मिस यूनिवर्स हैं।
South Africa Zozibini Tunzi Miss Universe 2019 Miss India Vartika Singh