Friday, December 13, 2019

प्रिंस को मनाने एक दिन की यात्रा पर सऊदी पहुंचे इमरान, 7 महीने में रियाद की यह उनकी चौथी यात्रा December 13, 2019 at 09:21PM

रियाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को एक दिन की यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे। इस दौरान वो सऊदी प्रिंस सलमान बिन अब्दुलअजीज से मुलाकात करेंगे। एक लिहाज से यह यात्रा बेहद अहम है। दरअसल, 18 से 20 दिसंबर तक मलेशिया में एक सम्मेलन होने वाला है। इसमें पाकिस्तान, मलेशिया, तुर्की और ईरान के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे। सऊदी अरब और यूएई इसे आर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) के लिए चुनौती मानता है। इमरान प्रिंस सलमान की नाराजगी दूर करने की कोशिश करेंगे। इमरान मई से दिसंबर मध्य तक चार बार सऊदी अरब की यात्रा कर चुके हैं।

सऊदी के प्रभुत्व को चुनौती
ओआईसी मुस्लिम देशों का सबसे मजबूत संगठन है। कश्मीर मुद्दे पर इसने पाकिस्तान के रुख का समर्थन न करते हुए भारत का पक्ष लिया। अगस्त में यूएन महासभा में मलेशिया और तुर्की ने ही पाकिस्तान का समर्थन किया। इसी दौरान पाकिस्तान, मलेशिया और तुर्की ने मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में 18 से 20 दिसंबर तक एक सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया। बाद में कतर भी इसमें शामिल होने तैयार हो गया। सऊदी और यूएई दोनों को लगता है कि इमरान मलेशिया के पीएम महातिर मोहम्मद और तुर्की के राष्ट्रपति एर्डोगन के साथ मिलकर ओआईसी के समांतर संगठन खड़ा करना चाहते हैं। यह दोनों देशों को सीधी चुनौती लगी।

घबराया पाकिस्तान
सऊदी और यूएई दोनों ने कुआलालम्पुर समिट पर सख्त नाखुशी जाहिर की। पाकिस्तान को इस प्रतिक्रिया का अंदाजा नहीं था। घबराए इमरान ने पहले विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को रियाद भेजा। ‘द डॉन’ के मुताबिक, कुरैशी सऊदी प्रिंस और प्रशासन को मनाने में कामयाब नहीं रहे तो इमरान को खुद वहां जाने का फैसला करना पड़ा। अमेरिका भी सऊदी और यूएई के साथ है। पाकिस्तान की दिक्कत ये है कि वो अब मलेशिया समिट से पीछे भी नहीं हट सकता। और अगर वो आगे बढ़ता है तो सऊदी-यूएई समेत दूसरे मुस्लिम देश उससे दूर हो सकते हैं। यह हर लिहाज से उसके लिए घाटे का सौदा होगा। अब इमरान की यात्रा के बाद ही इस मुद्दे पर तस्वीर साफ हो सकेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इमरान खान मई के आखिरी हफ्ते से दिसंबर मध्य तक चार बार सऊदी अरब की यात्रा कर चुके हैं। (फाइल)

China tightens up on info after Xinjiang leaks December 13, 2019 at 08:31PM

Top officials deliberated how to respond to the leaks in meetings at the Chinese Communist Party's regional headquarters in Urumqi, Xinjiang's capital, some of the people said. They spoke on condition of anonymity because of fears of retribution against themselves, family members and the government workers.

Sudan's Bashir awaits his fate in corruption trial December 13, 2019 at 08:03PM

A verdict in the corruption trial of Sudan's ex-President Omar al-Bashir is expected on Saturday, eight months after the military deposed the strongman during unprecedented mass protests against his three-decade rule. Bashir is charged with illegally acquiring and using foreign funds.

रक्षा मंत्री एस्पर ने कहा- चीन के बढ़ते खतरे की वजह से हमारे और भारत के कूटनीतिक हित एक जैसे December 13, 2019 at 06:41PM

वॉशिंगटन. अमेरिका ने कहा है कि एशिया और पूरी दुनिया में चीन के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत और उसके कूटनीतिक हित काफी हद तक एक जैसे हो गए हैं। रक्षा मंत्री माइक एस्पर ने कहा कि हम दोनों देश खुला और आजाद हिंद-प्रशांत क्षेत्र चाहते हैं। हमारे इस प्रयास को जितना दबाने की कोशिश की जा रही है, यह उतना ही मजबूती से उभर रहा है। एस्पर ने कहा कि हम ऐसे समय में आ चुके हैं, जब ताकत को लेकर देशों के बीच बड़े मुकाबला चल रहे हैं।

एस्पर ने काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन संस्था के कार्यक्रम में कहा, “अगले हफ्ते हम वॉशिंगटन में भारत के रक्षा-विदेश मंत्रियों की 2+2 समिट की मेजबानी करेंगे। यहां हम दोनों देशों के नेता अपनी बढ़ती साझेदारी पर बात करेंगे, क्योंकि हमारे कूटनीतिक हित काफी मिलते हैं।”

‘चीन का छिपा मकसद अपनी सेना का प्रभाव बढ़ाना’
अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा, “चीन ने अपने वन बेल्ट वन रोड कार्यक्रम के जरिए एशिया, यूरोप और अफ्रीका में आर्थिक संबंधों को विस्तार किया है। लेकिन उसका असली मकसद इन जगहों पर चीनी सेना (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) का प्रभाव और पहुंच बढ़ाना है। यह मकसद अब तक उजागर नहीं हुआ है।”

एस्पर ने आरोप लगाया कि चीन बेशर्मी के साथ छोटे देशों को दबा रहा है और अपनी अवैध नौसैन्य गतिविधियों से पड़ोसी देशों की स्वायत्ता लिए खतरा बन रहा है। इससे टकराव की स्थितियां पैदा हो रही हैं। यह अमेरिका के नजरिए के बिल्कुल विपरीत है। हमने हमेशा सभी देशों के लिए मौकों का सम्मान किया है। हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ती साझेदारी पर विश्वास करते हैं और चीन के जवाब में खुद को साबित करने में जुटे हैं।

18 दिसंबर को रक्षा-विदेश मंत्रियों की 2+2 बैठक
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर 18 दिसंबर को वॉशिंगटन में अमेरिकी रक्षा मंत्री माइक एस्पर और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ बैठक करेगंे। इससे पहले एस्पर और राजनाथ के बीच पेंटागन में रक्षा मामलों पर बातचीत होगी। माना जा रहा है कि दोनों नेता हथियारों को लेकर कुछ समझौते कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजनाथ सिंह अमेरिकी रक्षा मंत्री माइक एस्पर के साथ पेंटागन में भी बैठक करेंगे।

Hong Kong leader Carrie Lam heads for Beijing as pressure mounts at home December 13, 2019 at 06:24PM

Lam is due to discuss the political and economic situation in the China-ruled city with Beijing officials during a four-day visit. She will meet Chinese President Xi Jinping on Monday, local media have said.

Despite epic win, Boris Johnson faces battle for Britain December 13, 2019 at 06:12PM

मालदीव ने कहा- सताए हुए अल्पसंख्यकों के लिए भारत सबसे सुरक्षित, नागरिकता कानून उसका आंतरिक मसला December 13, 2019 at 04:58PM

नई दिल्ली. मालदीव की मौजूदा सरकार में सर्वोच्च नेता और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने कहा है कि नागरिकता संसोधन कानून पूरी तरह भारत का आंतरिक मसला है। नशीद ने कहा कि भारत दूसरे देशों के सताए हुए अल्पसंख्यकों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान है। नशीद ने खुद अपना उदाहरण देते हुए कहा कि जब मालदीव में अब्दुल्ला यामीन की सरकार ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो वह भारतीय हाई कमीशन ही था, जिसने उन्हेें शरण दी थी।

नशीद ने कहा, “धार्मिक आधार पर उत्पीड़न गलत है और भारत ने हमेशा उन्हें शरण दी है, जिनके साथ जुल्म हुए हैं। जब मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, तो भारत सरकार ने मेरी मदद की। वे मुझे भारत भी ले जाना चाहते थे। धर्मनिरपेक्षता और अल्पसंख्यकों का सम्मान भारत के आधारभूत विचारों में शामिल है।

‘भारतीय लोकतंत्र पर मुझे पूरा भरोसा’
मालदीव की संसद के मौजूदा स्पीकर मोहम्मद नशीद ने आगे कहा, “भारतीय लोकतंत्र पर मुझे पूरा भरोसा है। वहां जो कुछ भी हो रहा है, ज्यादातर लोगों को वही चाहिए होगा। यह भारत का आंतरिक मुद्दा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मालदीव की संसद के स्पीकर मोहम्मद नशीद के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Biggest win for Tories in 32 years as Britain backs Brexit, Boris December 13, 2019 at 07:45AM

UK Prime Minister Boris Johnson won a thumping majority of 80 seats in Thursday’s general election — the Conservative’s biggest majority since Margaret Thatcher’s victory in 1987 — putting him in position to pull Britain swiftly out of the European Union by January 31, 2020, the date agreed with the EU.

Egypt urges decisive action against states backing 'terror' December 13, 2019 at 06:59AM

Addressing a two-day forum on peace in Africa in the southern city of Aswan, Abdel-Fattah el-Sissi also said achieving sustainable development in Africa is needed, along with efforts to fight militant groups in Egypt and the Sahel region that stretches across Africa south of the Sahara Desert.

House committee votes to impeach Donald Trump December 13, 2019 at 06:53AM

By a 23-17 vote that hewed along party lines, the US House of Representatives’ Judiciary Committee on Friday approved two articles of impeachment accusing President Donald Trump of abuse of power and obstruction of Congress. The matter now goes before the full 435-member House where Democrats have a comfortable 233-197 majority.

New Zealand volcano vents steam, death toll now at 16 December 13, 2019 at 06:34AM

I need a break, says globetrotting Greta December 13, 2019 at 06:13AM

Fresh from being named Time magazine's Person of the Year, the 16-year-old Swede joined thousands of students in the north Italian city of Turin on Friday for a protest to pressure the government to take more action to curb carbon emissions.

UK Conservatives win 365 seats: Final election result December 13, 2019 at 05:55AM

Prime Minister Boris Johnson's Conservative party has won 365 seats in parliament, giving it a majority of 80, final results of Thursday's election showed. The main opposition Labour party won 203 of the remaining seats.

Ex-Mexico security chief long haunted by corruption claims December 13, 2019 at 05:37AM

Garcia Luna, 51, who left the security post nearly a decade ago, was charged in federal court in New York with three counts of trafficking cocaine and one count of making false statements. He was arrested Monday outside Dallas and at his initial appearance Tuesday his bail hearing was set for December 17. He moved to the US in 2012 and has been living in Florida.

Michelle Obama to Greta Thunberg: 'Ignore the doubters' December 13, 2019 at 04:56AM

"Don't let anyone dim your light," the former first lady tweeted to 16-year-old Thunberg. "Like the girls I've met in Vietnam and all over the world, you have so much to offer us all," she said.

Suu Kyi in court to refute Myanmar genocide allegations December 13, 2019 at 04:39AM

House committee to take historic vote on Trump impeachment December 13, 2019 at 04:30AM

The committee, made up of some of the most strident lawmakers, clashed all day and into the night as Republicans insisted on lengthy debate over amendments designed to kill the two formal charges against the president but with no hope of winning votes from the majority Democrats.

Traditional Thai massage get Unesco heritage status December 13, 2019 at 04:00AM

At Bangkok's Reclining Buddha temple, Krairath Chantrasri says he is a proud custodian of an ancient skill -- the body-folding, sharp-elbowed techniques of Thai massage, which was added Thursday to Unesco's prestigious heritage list. Originating in India and practiced in Thailand for centuries, the massage was popularized when a specialty school opened in the 1960s to train massage therapists from around the world.

127 साल में सबसे ज्यादा 15 भारतीय मूल के लोग सांसद बने, इनमें से तीन पहली बार जीते December 13, 2019 at 01:18AM

लंदन. ब्रिटेन के आम चुनाव में भारतीय मूल के लोगों का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा। कुल 15 भारतवंशी संसदीय चुनाव जीते। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी से 7 जबकि उनकी मुख्य विरोधी लेबर पार्टी से भी इतने ही भारतीय मूल के उम्मीदवार चुनाव जीते। एक अन्य लिबरल डेमोक्रेट पार्टी के टिकट पर विजयी रहे। शुक्रवार को घोषित चुनाव परिणामों में हाउस ऑफ कॉमन्स की कुल 650 में से कंजरवेटिव पार्टी को 364 सीटों पर जीत मिल चुकी है। यह बहुमत के आंकड़े (326) से 30 ज्यादा है।

पार्टी का प्रदर्शन फीका लेकिन भारतवंशी आगे
ब्रिटेन में करीब 15 लाख भारतीय मूल के लोग हैं। आम चुनाव के नतीजे सामने आए तो इनकी ताकत का अहसास हुआ। हाउस ऑफ कॉमन्स में अब कुल 15 भारतवंशी सांसद होंगे। लगातार दूसरी बार सत्ता संभालने जा रहे जॉनसन की पार्टी का पलड़ा भारी माना जा रहा था। उनकी पार्टी से 7 भारतवंशी संसद पहुंचेंगे। लेबर पार्टी का प्रदर्शन फीका रहा। लेकिन, इस पार्टी से भी 7 भारतवंशी हाउस ऑफ कॉमन्स में पहुंचेंगे। पिछले सदन में कंजरवेटिव पार्टी से 5 भारतीय सांसद थे। इस चुनाव में तीन भारतवंशी ऐसे हैं जो पहली बार चुनकर आए हैं।

पिछले सदन में कुल 12 भारतवंशी सांसद थे
1892 में फिन्सबरी सेंट्रल से भारतीय मूल के दादाभाई नौरोजी पहली बार सांसद बने थे। अब 127 साल बाद भारतवंशी सांसदों का आंकड़ा 15 हो गया है। पिछले चुनाव में यह आंकड़ा 12 था। कंजरवेटिव पार्टी से दो भारतवंशी पहली बार सांसद बने। ये हैं- गगन मोहिंद्रा (हर्टफोरशायर साउथ वेस्ट) और क्लेयर कुटिन्हो (सरे ईस्ट)। इस पार्टी से पांच सांसद दोबारा जीते। ये हैं- प्रीति पटेल (विटहैम), आलोक शर्मा (रीडिंग वेस्ट), शैलेष वारा (कैम्ब्रिजशायर नॉर्थ ईस्ट), सुएला ब्रेवरमैन (फेयरहैम) और ऋषि सुनाक (रिचमंड यॉर्कशायर)।

तीन चेहरे फिर अहम पद संभाल सकते हैं
जॉनसन की पिछली सरकार में प्रीति पटेल गृह सचिव थीं। उनके अलावा आलोक शर्मा के पास अंतरराष्ट्रीय विकास जैसा अहम मंत्रालय था। सुनाक राजस्व विभाग में मुख्य सचिव थे। लेबर पार्टी से नवेंदु मिश्रा पहली बार चुनाव जीते। वो स्टॉकपोर्ट से चुने गए हैं। इसके अलावा छह सांसद पुन: इस पार्टी से विजयी हुए। ये हैं- वीरेंद्र शर्मा (एलिंग साउथहॉल), तनमनजीत सिंह धेसी (स्लोघ), सीमा मल्होत्रा (फेल्थहैम एवं हेस्टन), प्रीत कौर गिल (बर्मिंघम एजबेस्टन), लिसा नंदी (विगॉन) और वेलेरी वाज (वॉल्सल साउथ)। लिबरल डेमोक्रेट्स से मुनीरा विल्सन जीतीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रीति पटेल लगातार दूसरी बार कंजरवेटिव पार्टी के टिकट पर चुनाव जीती हैं। (फाइल)