Friday, December 18, 2020

Pompeo blames Russia for massive US cyberattack December 18, 2020 at 08:17PM

"This was a very significant effort, and I think it's the case that now we can say pretty clearly that it was the Russians that engaged in this activity." Roughly 80 percent of the affected customers are located in the United States, Microsoft president Brad Smith said in a blog post, with victims also found in Belgium, Britain, Canada, Israel, Mexico, Spain and the United Arab Emirates.

1 killed, 2 missing in chemical plant explosion in China December 18, 2020 at 08:07PM

BEIJING: One person was killed and two went missing after an explosion at a chemical plant in northeast China's Heilongjiang province early Saturday, local authorities said. The accident in the workshop of the chemical company in the city of Anda also left four people injured, including two seriously, the municipal government said.The fire caused by the blast was put out and rescuers are searching for the missing people, state-run Xinhua news agency reported.

New strain of coronavirus identified, says S Africa's minister December 18, 2020 at 07:29PM

JOHANNESBURG: South African health minister Zweli Mkhize has said that a new strain of the novel coronavirus has been identified which was spreading faster, driving the second wave of the pandemic the country was going through. He said people should be concerned about this new variant of the virus, but there was no reason to panic.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बोले- सर्जिकल स्ट्राइक के लिए तैयार है भारत, उसे दोस्तों की हरी झंडी का इंतजार December 18, 2020 at 06:21PM

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि भारतीय सेना उनके मुल्क पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की तैयारी कर चुकी है और वह सिर्फ अपने दोस्तों की तरफ से मंजूरी का इंतजार कर रही है। कुरैशी यूएई के दो दिन के दौरे पर थे। शुक्रवार को इस दौरे का दूसरा और आखिरी दिन था। कुरैशी ने कहा कि भारत अपनी घरेलू समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान पर हमला कर सकता है।

खाली हाथ लौटे कुरैशी
कुरैशी यूएई इसलिए गए थे ताकि वहां की सरकार को पाकिस्तानियों को फिर वर्क वीजा जारी करने के लिए मना सकें। इसमें वे पूरी तरह नाकाम रहे। यूएई सरकार ने इस मसले का अपने बयान में जिक्र ही नहीं किया। खीज निकालने के लिए कुरैशी ने दूसरे देश के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आग उगलने के लिए किया।

यूएई ने करीब दो महीने पहले पाकिस्तान के किसी भी नागरिक को नया वर्क वीजा जारी करने से इनकार कर दिया था। अब इस पर पूरी तरह बैन ही लगा दिया गया है। महामारी के दौरान हजारों पाकिस्तानी मुल्क लौट गए थे। अब इन्हें भी यूएई की सरकार ने काम पर लौटने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है।

भारत से हमेशा खतरा
अबुधाबी में मीडिया से बातचीत करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा- हमारे पास इस बात की खुफिया जानकारी काफी पहले से है कि भारतीय सेना पाकिस्तान पर हमला करने की तैयारी कर चुकी है। भारत सिर्फ अपने दोस्तों की तरफ से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहा है। हम भारत के दोस्तों को उसका पार्टनर कहते हैं। मैं भारत के इन इरादों के बारे में यूएई और दुनिया के बाकी देशों को जानकारी देना चाहता हूं।

पाकिस्तानी सेना अलर्ट पर
कुरैशी का यह बयान नया नहीं है। पाकिस्तान के पूर्व रेल मंत्री और अब होम मिनिस्ट्री संभाल रहे शेख राशिद ने भी पिछले दिनों यही बयान दिया था। उन्होंने कहा था- पाकिस्तान सरकार के पास स्पष्ट खुफिया रिपोर्ट्स हैं। इनमें कहा गया है कि भारत किसी भी वक्त पाकिस्तान पर हमला बोल सकता है लेकिन, हमारी सेना भी जवाब देने के लिए तैयार है।
कुरैशी के इस बयान के पहले पाकिस्तानी मीडिया में भी खबरें आईं थीं कि भारत जल्द ही पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ा सैन्य ऑपरेशन करने जा रहा है और इसलिए पाकिस्तानी सेना को अलर्ट पर रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाह महमूद कुरैशी यूएई पाकिस्तानी नागरिकों के वर्क वीजा का मसला सुलझाने गए थे। हालांकि, यूएई ने उन्हें कोई राहत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद कुरैशी ने भारत की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक का खतरा जता दिया। (फाइल)

France's Macron blames his Covid-19 on negligence, bad luck December 18, 2020 at 05:38PM

Brazil's Bolsonaro warns vaccine can turn people into 'crocodiles' December 18, 2020 at 05:44PM

The far-right leader has been sceptical of the coronavirus since it first emerged late last year, branding it "a little flu." This week he insisted he would not be vaccinated, even while launching the country's mass innoculation program. But to the imbeciles, to the idiots that say this, I tell them I've already caught the virus, I have the antibodies, so why get vaccinated?"

US Space Force members get a new name: 'Guardians' December 18, 2020 at 04:38PM

Trump signs bill that could kick Chinese firms off US stock exchanges December 18, 2020 at 04:18PM

वैक्सीन इम्युनिटी ज्यादा टिकाऊ और सुरक्षित, संक्रमितों में एंटीबॉडी के स्तर में 200 गुना तक का अंतर देखा गया है December 18, 2020 at 04:35PM

(अपूर्वा मंडाविली​​​​​​​). दुनिया में जैसे-जैसे कोरोना वैक्सीन का दौर शुरू हो रहा है वैसे-वैसे इसके खिलाफ दुष्प्रचार भी जोर पकड़ रहा है। रिपब्लिकन सांसद रैंड पॉल ने एक विवादास्पद बयान में कहा था कि फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन 90 से 94.4 फीसदी असरदार है। वहीं, एक बार संक्रमित होकर ठीक होने से 99.99 फीसदी सुरक्षा मिलती है। रैंड पॉल उन लोगों में शामिल हैं जो लॉकडाउन के कारण हो रहे आर्थिक नुकसान को देखते हुए चाहते थे कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर निकलें और वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमित होने का जोखिम उठाएं।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस बारे में विशेषज्ञों की राय जानने की कोशिश की। ज्यादातर का कहना है कि वे इस बारे में आश्वस्त नहीं हैं कि कौन सा तरीका ज्यादा असरदार होगा। संक्रमित होना या टीका लगवाना। लेकिन, यह तय है कि टीका लगवाना सुरक्षित है। संक्रमितों में किसकी जान जाएगी और किसकी बचेगी यह जान पाना मुश्किल है। साथ ही हर संक्रमित में एक जैसी इम्युनिटी डेवलप नहीं होती है।

अलग-अलग कोरोना संक्रमितों में बनने वाले एंटीबॉडी की संख्या में 200 गुना तक का अंतर देखा जा रहा है। जो लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ते हैं उनमें अधिक इम्युनिटी बनती है। एसिम्पटोमैटिक या हल्के बीमार लोगों में बनी इम्युनिटी कुछ महीने में कमजोर पड़ने लगती है। इस लिहाज से वैक्सीन काफी बेहतर विकल्प है।
विशेषज्ञों का कहना है कि निमोनोकॉकल बैक्टीरिया जैसे कुछ पैथोजन रहे हैं, जिनमें देखा गया है कि वैक्सीन से मिलने वाली इम्युनिटी प्राकृतिक इम्युनिटी की तुलना में ज्यादा मजबूत होती है। अब तक मिले साक्ष्यों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि कोविड-19 के मामले में भी ऐसा ही होगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मॉडर्ना जैसी वैक्सीन के ट्रायल में यह देखा गया कि इससे कोरोना संक्रमण की तुलना में ज्यादा एंटीबॉडी बनते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो

डियर सांता, यह साल बहुत मुश्किल रहा है, मां कहती है उसके पास मुझे गिफ्ट देने के लिए पैसे नहीं है, तुम मुझे खिलौने ला दो December 18, 2020 at 04:14PM

(जेनी ग्रॉस). डियर सांता, कोरोना के कारण यह साल काफी मुश्किल रहा है। मैं उम्मीद कर रही थी कि इस बार क्रिसमस पर मुझे खिलौने का सेट मिलेगा। लेकिन, मां कह रही है कि उन्हें अब पहले जितने पैसे नहीं मिलते। वह मेरे लिए खिलौने नहीं ला सकती है। इसलिए तुम ही मुझे खिलौने दिला दो। ये पंक्तियां नौ साल की एलानी ने सांता क्लॉज को भेजे पत्र में लिखी हैं।

इसी तरह इलिनॉय की रहने वाली चार बच्चों की मां ग्लेंडा ने लिखा है, 'डियर सांता...कोरोना के कारण मेरे काम के घंटे कम हो गए हैं। इस वजह से मेरी कमाई भी कम हो गई है। मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे अन्य साल की तरह इस बार भी अच्छे से क्रिसमस सेलिब्रेट करें। इसके लिए तुम्हारी मदद की जरूरत है।'
अमेरिकी पोस्टल सर्विस के ऑपरेशन सांता को इस साल अब तक इस तरह के 23 हजार से ज्यादा पत्र मिल चुके हैं। ऑपरेशन सांता पिछले 108 सालों से चलाया जा रहा है। बच्चे या उनके परिजन 123, एल्फ रोड, नॉर्थ पोल, 88888 के पते पर हर साल सांता क्लॉज को पत्र लिखते हैं। इस बार अधिकांश पत्र में बच्चों ने कोरोना से हुई मुश्किलों का जिक्र किया है।

कुछ बच्चों ने सांता से कोरोना वैक्सीन की मांग भी की है। वहीं, कई ने अपने परिवार के सदस्यों के लिए अच्छा स्वास्थ्य मांगा है। कुछ बच्चों ने सांता से पूछा है कि क्या उसके पास कोरोना महामारी का इलाज है? प्ले स्टेशन, गर्ल्स डॉल सहित अन्य खिलौने की चाहत वाले पत्र भी खूब आए हैं।

अमेरिकी पोस्टल सर्विस इन पत्रों को सार्वजनिक कर देता है। लोग इन पत्रों में से किसी एक का चुनाव कर सांता की भूमिका निभा सकते हैं और बच्चों को उनकी पसंद का सामान भेज सकते हैं। हालांकि, गिफ्ट भेजने वाले अपनी पहचान सार्वजनिक नहीं करते हैं।
अब तक जिन बच्चों के पत्र मिले, उन्हें किसी न किसी ने गोद ले लिया
पोस्टल सर्विस के मुताबिक इस साल लोगों ने जमकर दरियादिली दिखाई है। अब तक जितने भी पत्र मिले हैं सबको किसी न किसी व्यक्ति ने एडॉप्ट कर लिया है। यानी पत्र भेजने वाले सभी बच्चों को गिफ्ट मिलेगा। पोस्टल सर्विस के मुताबिक साल 2008 में भी बहुत ज्यादा पत्र आए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सांता को बच्चों ने लिखे भावनात्मक पत्र

अमेरिका में फाइजर के बाद मॉडर्ना वैक्सीन को भी मंजूरी; इटली में क्रिसमस पर लॉकडाउन रहेगा December 18, 2020 at 04:10PM

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.59 करोड़ के ज्यादा हो गया। 5 करोड़ 32 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 16 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। अमेरिका ने फाइजर के बाद मॉडर्ना की वैक्सीन को भी मंजूरी दे दी है। ट्रम्प एडिमिनिस्ट्रेशन ने इस वैक्सीन को मंजूरी के पहले ही बड़े पैमाने पर ऑर्डर दे दिया था। इटली सरकार ने साफ कर दिया है कि वो इस साल क्रिसमस पर भी किसी तरह की ढील बरतने नहीं जा रही। देश में लॉकडाउन रहेगा।

अमेरिका में दूसरी वैक्सीन को मंजूरी
अमेरिका ने दो हफ्तों में दूसरी वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने शुक्रवार रात मॉडर्ना के वैक्सीन को मंजूरी दे दी। इसके पहले फाइजर के वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी। दोनों मामलों में एक चीज कॉमन रही। दोनों को मंजूरी देने के लिए FDA के ही एक पैनल ने जल्द मंजूरी देने का दबाव बनाया। हालांकि, यह पैनल भी अमेरिकी एक्सपर्ट्स का ही था। इस वैक्सीन को भी RNA टेक्नोलॉजी से ही तैयार किया गया है।

न्यूज एजेंसी ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा कि इस हफ्ते के अंत तक मॉडर्ना करीब 60 लाख वैक्सीन अमेरिकी सरकार को सौंप देगी। मॉडर्ना के वैक्सीन को मंजूरी करीब 30 हजार वॉलेंटियर्स पर तीन फेज के ट्रायल के बाद दी गई है। ट्रायल के दौरान इसे 95% इफेक्टिव पाया गया। FDA कमिश्नर स्टीफन एम हान ने कहा- अब हमारे पास कोविड-19 से निपटने के लिए दो वैक्सीन हैं। इनका इस्तेमाल व्यापक स्तर पर शुरू कर दिया गया है। अमेरिका में दो करोड़ वैक्सीन पहुंच चुकी हैं। माना जा रहा है कि अगले साल के अंत तक यह संख्या 20 करोड़ हो जाएगी। ये फुल डोज होंगे।

इटली में मायूसी
इटली सरकार ने शुक्रवार रात साफ कर दिया कि इस बार क्रिसमस पर कोरोना का घना साया होगा। सरकार के मुताबिक, क्रिसमस पर इटली में लॉकडाउन रहेगा। इटली और यूरोप के बाकी देशों में सोमवार से फेस्टिव सीजन शुरू हो रहा है। इस दौरान अलग-अलग देशों में 7 से 10 दिन की छुट्टी होगी। फ्रांस और जर्मनी ने तो 24 से 26 दिसंबर के बीच राहत का ऐलान किया है लेकिन, इटली ने साफ कर दिया है कि वो राहत देने के मूड में नहीं है। इसकी वजह यह है कि यहां संक्रमण और मौतें अब भी बहुत ज्यादा कम नहीं हुई हैं।

सरकार के मुताबिक, लॉकडाउन का फैसला न तो जल्दबाजी में लिया गया है और न वो लोगों पर प्रतिबंध थोपना चाहती। यह फैसला मजबूरी में और दुखी होकर लिया गया है।

सऊदी में वैक्सीनेशन शुरू
सऊदी अरब ने गुरुवार से अपने यहां कोरोना की वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू कर दिया है। पहली वैक्सीन देश के हेल्थ मिनिस्टर डॉ. तौफीक अल रबिह को लगाई गई। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। देश में अब तक तीन लाख 60 हजार 516 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 6 हजार 91 जान गंवा चुके हैं।

वैक्सीन लगवाने के बाद डॉ. तौफीक ने कहा कि यह एक बड़ी समस्या के खत्म होने की शुरुआत है। उन्होंने देश के सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत का ऐलान किया। अब तक अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, बहरीन और रूस अपने यहां यह ड्राइव शुरू कर चुके हैं।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 17,886,219 320,828 10,392,547
भारत 10,004,825 145,171 9,549,923
ब्राजील 7,163,912 185,687 6,198,185
रूस 2,791,220 49,762 2,228,633
फ्रांस 2,409,062 59,361 180,311
तुर्की 1,955,680 17,364 1,721,607
ब्रिटेन 1,913,277 65,520 N/A
इटली 1,906,377 67,220 1,203,814
स्पेन 1,782,566 48,596 N/A
अर्जेंटीना 1,517,046 41,365 1,347,914

(आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका ने दो हफ्तों में दूसरी बार कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी है। फाइजर के बाद अब मॉडर्ना कंपनी के वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। (फाइल)

Russia launches UK telecom satellites into space December 18, 2020 at 04:43AM

A Soyuz rocket blasted off from the Vostochny cosmodrome in Russia's Far East on Friday carrying 36 UK telecommunications and internet satellites, the Roscosmos space agency said. "It will also be the first launch operated by the European launch services provider Arianespace for the company OneWeb from the first Russian civilian spaceport."

Trump jumps gun on FDA, says Moderna vaccine 'approved' December 18, 2020 at 03:47AM

President Donald Trump said that the United States has authorized a second coronavirus vaccine, jumping the gun on regulators who have yet to give it the formal green light.

In bid to whip up war hysteria, Pakistan claims India planning surgical strike December 18, 2020 at 04:14AM

Swiss Parliament approves same-sex marriage December 18, 2020 at 02:07AM

Switzerland's Parliament approved a bill on Friday allowing same-sex couples to marry, finally bringing the small Alpine nation into line with much of Europe on gay rights. The country allows same-sex couples to enter into "registered partnerships", but this does not provide the same rights as marriage, including for obtaining citizenship and the joint adoption of children.

European Parliament asks China to allow UN fact-finding team to visit Xinjiang December 18, 2020 at 12:49AM

The European Parliament (EP) on Friday passed a resolution on forced labour and the situation of the Uyghurs in the Xinjiang Uyghur Autonomous region while calling on the EU to proactively work towards an independent UN inquiry on China with a view to ensuring accountability for the crimes committed.

No post-pandemic normal in France before autumn 2021 December 17, 2020 at 11:45PM

According to government adviser, there were 22 million people in France more vulnerable than others and that it could take until May to vaccinate them all, before shots could be rolled out to others.

Iran builds at underground nuclear facility December 17, 2020 at 11:38PM

Iran has not publicly acknowledged any new construction at Fordo, whose discovery by the West in 2009 came in an earlier round of brinkmanship before world powers struck the 2015 nuclear deal with Tehran. Iran's mission to the United Nations did not immediately respond to a request for comment.

More than 300 abducted schoolboys freed: Nigerian official December 17, 2020 at 11:06PM

In an announcement on Nigerian state TV, NTA, Katsina State Gov. Aminu Bello Masari said the 344 boarding school students were turned over to security officials and were being brought to the state capital, where they will get physical examinations before being reunited with their families.

World Covid-19 caseload nears 75- million mark December 17, 2020 at 09:44PM