Sunday, February 16, 2020

कराची में जहरीली गैस से 6 लोगों की मौत, कार्गो शिप से केमिकल उतारने के दौरान रिसाव का संदेह February 16, 2020 at 05:49PM

कराची. पाकिस्तान के दक्षिणी शहर कराची में रविवार को जहरीली गैस के संपर्क में आने से लगभग छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 से ज्यादा लोग बेहोश हो गए। द न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक, पुलिस ने बताया- अस्पताल में भर्ती कई पीड़ितों ने सांस लेने में हो रही परेशानी की शिकायत की है।

पुलिस द्वारा अभी तक इस घटना का कारण पता नहीं लगाया जा सका है। पाकिस्तान के दैनिक अखबार ने बताया कि संदेह है कि गैस का रिसाव केमरी जेट्टी पर कार्गो शिप से केमिकल उतारने के दौरान हुआ है।सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और उन्हें रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।

कराची पोर्ट ट्रस्ट घटना की जांच में जुटी

पाकिस्तान के मैरीटाइम मंत्री अली हैदर जैदी ने ट्वीट किया- केमरी में जहरीली गैसों की वजह से जानमाल के नुकसान के बारे में सुना। यह घटना बंदरगाह पर नहीं हुई है। कराची पोर्ट ट्रस्ट (केपीटी) के अधिकारियों को घटना केकारण की जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने मीडिया से इस घटना पर कोई भी टिप्पणी नहीं करने का अनुरोध किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कराची के केमरी इलाके में गैस रिसाव हुआ।

Coronavirus: China reports 105 new deaths, toll reaches 1,765 February 16, 2020 at 04:27PM

The number of people infected with the new coronavirus in China passed 70,000 on Monday as international experts began meetings with their Chinese counterparts on how to tackle an epidemic that has caused global concern. The death toll jumped to 1,765 in mainland China after 100 more people died in Hubei province.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा- कश्मीर के हालात चिंता का विषय; भारत ने उनका मध्यस्थता प्रस्ताव ठुकराया February 16, 2020 at 04:25PM

नई दिल्ली. भारत ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का कश्मीर पर मध्यस्थता का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि असली मुद्दा पाकिस्तान की ओर से अवैध तरीके से कब्जाए गए क्षेत्र (पीओके) को खाली कराने का होना चाहिए। दरअसल, गुटेरेस ने रविवार को ही इस्लामाबाद दौरे पर कहा था कि वे कश्मीर की स्थिति को लेकर चिंतित हैं और भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद को सुलझाने में मध्यस्थता कर सकते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुटेरेस का यह प्रस्ताव ठुकराते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि यूएन प्रमुख को पाकिस्तान पर इस बात का दबाव डालना चाहिए कि वह भारत के खिलाफ इस्तेमाल हो रहे आतंकवाद पर विश्वसनीय कार्रवाई करे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India rejects UN chief Antonio Guterres offer to mediate on Kashmir matter says real issue is Pakistan Occupied Kashmir PoK

चीन में अब तक 1750 से ज्यादा लोगों की मौत, 70 हजार 500 मामलों की पुष्टि February 16, 2020 at 03:46PM

नई दिल्ली/बीजिंग. चीन में कोरोनावायरस (कोविड-19) से अब तक 1770लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 70 हजार 519 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में चीन के सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत में 100 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1,696 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

चीन के हेल्थ कमीशन के मुताबिक, हुबेई में संकमितों की संख्या 58,180 हो चुकी है। जबकि अब तक 6,630 लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा लोगों की स्थिति में सुधार हुआ है।

वुहान स्थितजानवरों के मार्केटसे कोरोना के फैलने की आशंका

कोरोनावायरस का पहला मामला हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में मिला था। माना जा रहा था कि वहां स्थित जंगली जानवरों के अवैध बाजार से यह फैला है। पहले माना जा रहा था कि यह वायरस केवल संक्रमित जानवरों के संपर्क में आने से ही फैलता है। इसके बाद यह पुष्टि की गई कि यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैलता है। हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि वायरस का संक्रमण कितनी आसानी से हो सकता है।

वायरस के कारण चीन से बाहर 3 मौतें दर्ज

कोरोनावायरस की चपेट में आकर एशिया के बाहर पहली मौत फ्रांस में हुई है। एक चीनी पर्यटक की शुक्रवार को मौत हो गई। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री एग्नेस बुजिन ने शनिवार को कहा-पीड़ित एक 80 साल का पर्यटक था, जो चीन के हुबेई प्रांत से आया था। इससे पहले वायरस के कारण चीन से बाहर केवल तीन मौतें दर्ज की गई हैं, जो कि हॉन्गकॉन्ग, जापान और फिलीपींस में हुई थीं। फ्रांस में अब तक कोरोनावायरस के कुल 11 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीजिंग में कैफे के बाहर मास्क पहना व्यक्ति, यहां अब तक 4 लोगों की मौत हुई है।

UN: Antarctic high temp records will take months to verify February 16, 2020 at 07:20AM

Record high temperatures reportedly measured in Antarctica will take months to verify, the UN weather agency said. Scientists measured a temperature of 18.3 degrees Celsius on Feb. 6 on a peninsula that juts out from Antarctica. The previous record there was 17.5 degrees celsius in March 2015.

Don't label all Uighurs terrorists, Turkey tells China February 16, 2020 at 06:39AM

"Whether Turk, Uighur Turk, Han Chinese, Buddhist or Christian... it is not right to call all Uighur Turks terrorists just because one or two terrorists came from a certain ethnic group," Turkish Foreign Minister Mevlut Cavusoglu told reporters in Germany.

डेनिस तूफान के कारण कई स्थानों पर बाढ़, 24 घंटे में 5.5 इंच बारिश; बचाव कार्य के लिए सेना को भेजा February 16, 2020 at 06:08AM

लंदन.'डेनिस' तूफान के कारण रविवार को कई स्थानों पर 150 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। 24 घंटे में 5.5 इंच बारिश रिेकार्ड की गई, जिससे कई स्थानों पर बाढ़ की स्थिति बन गई।यार्कशॉयरसमेत कई स्थानों पर जलजमाव के चलते गाड़ियां फंस गईं।मौसम विभाग ने कहा- यह तूफान और भी तेज हो सकता है। इसे देखते हुए स्कॉटलैंड के ट्वीड नदी से लेकर दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के 200 स्थानों पर बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए सेना को उतारा गया है। ब्रिटिश एयरवेज और ईजी जेट ने तूफान को देखते हुए अपने सभीविमान मैदान में खड़े कर दिए हैं।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वैलेस ने कहा- हमारी सेना स्थानीय अधिकारियों की मदद के लिए हमेशा तैयार है। वेस्ट याॅकर्शायर और उत्तरी इंग्लैंड में पिछले सप्ताह आए सियारा तूफान के बाद से ही सुरक्षा बल तैनात हैं।

अभी तक दो लोगों की मौत

मौसम विभाग के मुताबिक, यह तूफान पिछले हफ्ते आए सियारा तूफान से ज्यादा खतरनाक है। अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकिकई लापता हैं। बचावकार्य के लिए सेना के बोट्स और रॉयल नेवी के पोत की मदद ली जा रही है। स्पेन की सीमा से सटी तीन नदियों का स्तर काफी बढ़ गया है। इन नदियों के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रिटेन में पिछले चौबीस घंटों में भारी बारिश के कई सड़कें जलमग्न हो गईं।

सुलेमानी की मौत के 34 दिन बाद विदेश मंत्री ने कहा- ट्रम्प की सोच गलत, अमेरिका के दबाव से हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा February 16, 2020 at 04:09AM

म्युनिख. ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने अपने कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या के 34 दिन बाद कहा है कि अमेरिका के दबाव सेहमार कुछ नहीं बिगड़ेगा। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प को उनके सलाहकारों से गलत सलाह मिल रही है। उन्हें समझाया जा रहा है कि अमेरिका के दबाव से ईरान की सरकार गिर जाएगी। अगर ट्रम्प सोच रहे हैं कि अमेरिका के दबाव से ईरान की सरकार गिर जाएगी तो वे गलत हैं। इससे ईरान का कुछ नहीं बिगड़ेगा। मुझे लगता है कि ट्रम्प के सलाहकार अच्छे नहीं है। जरीफ ने रविवार को म्युनिख में चल रहे यूरोपियन यूनियन के सुरक्षा सम्मेलन में यह बात कही।

जरीफ ने कहा, अमेरिका न्यूक्लियर डील के मुद्दे पर ईरान से बात नहीं करना चाहता। ट्रम्प सोचते हैं कि एक गिरती हुई सरकार से क्यों बात की जाए। वह में 2018 में डील से अलग होने के बाद लगातार ईरान पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने ईरान के न्यूक्लियर परियोजनाओं को लेकर कई प्रकार की पाबंदियां लगा दी।

नया परमाणु समझौता करने से ईरान का इनकार

जरीफ ने ट्रम्प की पेशकश के मुताबिक, नया परमाणु समझौताकरने से भी साफ इनकार किया। उन्होंने कहा कि 2015 में हुआ परमाणु समझौता के आधार पर ही ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर बात हो सकती है। जरीफ ने कहा कि एक ही समझौता बार-बार करने का कोई मतलब नहीं है। क्या आप एक ही चीज दो बार खरीदते हैं क्या? अगर यूरोपियन यूनियन अमेरिका की तरफ लगाई गई आर्थिक प्रतिबंध में राहत दिलाए तो ईरान 2015 के न्यूक्लियर समझौते की शर्तों का पालन करेगा।


ईरान ने परमाणु समझौते की पाबंदिया मानने से इंकार कर दी थी

ईरान ने अपने सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के तीन दिन बाद परमाणु समझौते के किसी भी प्रतिबंध का पालन नहीं करने की घोषणा की थी। ईरान ने कहा था कि वह परमाणु संवर्धन की क्षमता, उसका स्तर, संवर्धन सामग्री के भंडारण या अनुसंधान और विकास करने पर लगी पाबंदी नहीं मानेगा। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संयुक्त बयान जारी कर ईरान से यह फैसला वापस लेने की अपील की थी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ म्युनिख में चल रहे ईयू के सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लिया। (फाइल फोटो)

Iran's Rouhani says Tehran will never talk to US under pressure February 16, 2020 at 03:28AM

Malaysia insists virus diagnosis from cruise passenger is correct February 16, 2020 at 03:03AM

Cambodia -- a staunch ally of Beijing -- allowed the ship to dock Thursday in Sihanoukville, administering health tests before passengers disembarked in waves for homeward-bound flights. But jubilation dimmed late Saturday, as one of the passengers was stopped by authorities in Malaysia when she was detected with a fever and was later diagnosed with the virus.

Police: 1 dead, 4 wounded in Connecticut club shooting February 16, 2020 at 01:42AM

Pakistan not taking any concrete step against terrorism, says Afghan President Ghani February 16, 2020 at 12:50AM

While meeting Nancy Pelosi, the Speaker and a number of other members of the US House of Representatives on the sideline of the 56th Munich Security Conference, President Ghani said: "We haven't seen any notable developments and concrete anti-terrorism step taken by Pakistan."

UN chief arrives in Pakistan on four-day visit February 15, 2020 at 10:18PM

UN chief Antonio Guterres arrived in Islamabad on Sunday on a 4-day visit to Pakistan during which he will attend the international conference on Afghan refugees, hold parleys with the top Pakistani leadership and visit the Gurdwara Darbar Sahib in Kartarpur. During these meetings, Pakistan will share its perspective on the Kashmir issue, Radio Pakistan said.

Joe Biden recalls mass shooting, promises changes February 15, 2020 at 10:06PM