Monday, March 9, 2020

इटली में 24 घंटे में 97 लोगों की मौत, इजराइल आने वाले पर्यटकों को 2 सप्ताह तक निगरानी में रखने के आदेश March 09, 2020 at 05:47PM

रोम/बीजिंग/जेरुशलम. इटली में 24 घंटे में 97 लोगों की मौतें दर्ज की गईं हैं। यहां अब तक मृतकों की संख्या 463 हो गई है। चीन के बाद यहां सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।अधिकारियों के मुताबिक, देश में संक्रमण के 7985 मामले सामने आ चुके हैं। उधर, इजराइल आने वाले सभी यात्रियों को दो हफ्ते तक क्वारैंटाइन (अलग-थलग) किया जाएगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को इसकी घोषणा की। यहां संक्रमण के 50 मामलों की पुष्टि हुई है।

नेतन्याहू ने कहा कि यह एक मुश्किल फैसला है। लेकिन, लोगों के हित के लिएजरूरी है। इजरायल ने पहले ही कई देशों से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। बुधवार को इजराइल ने फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।

कोरोनावायरस अब तक करीब 109 देशों में फैल चुका है। चीन के वुहान शहर से फैले वायरस से 1 लाख 13 हजार 255 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 3964 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के हेल्थ कमीशन के मुताबिक,सोमवार को यहां 17 लोगों की मौत हुई है। देश में मौतों का आंकड़ा 3136 पहुंच गया है। वहीं, संक्रमितों की संख्या 80,750 हो गई है। यहां अब तक 59,897लोग ठीक हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेन फ्रांसिस्को में क्वारैंटाइन किया गया ग्रांड प्रिंसेज क्रूज।

पाकिस्तानी नेता ने खोली सरकार की पोल, कहा- पीओके में आतंकवादियों का ट्रेनिंग कैंप है, सरकार करती है फंडिंग March 09, 2020 at 04:09PM

जनेवा (स्विट्जरलैंड). पाकिस्तानी नेता सरदार शौकत अली कश्मीरी ने सोमवार को जेनेवा में पाकिस्तान सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा '' पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का इस्तमाल आतंकवाद को बढ़वा देने के लिए होता है। सरकार ने इसे आतंकवाद का लाँचिंग पैड बना रखा है।'' शौकत यहां ''आतंकवाद, उग्रवाद और मानवाधिकारों के उल्लंघन से निपटने के लिए जम्मू कश्मीर की समकालीन चुनौतियां'' विषय पर एक कांफ्रेंस के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

बोले, ''कश्मीर के दोनों हिस्सों में लोग मर रहे हैं। इसका मुख्य कारण पीआके में संचालित आतंकवादियों का ट्रेनिंग कैंप है। पीआके से आतंकवादी और पाकिस्तानी सेना गोलियां चलाते हैं और उन्हें फायरिंग के जरिए भारतीय सेना भी काउंटर करती हैं। इस तरह से दोनों तरफ के लोगों की मौत हो रही है। आतंकियों को फंडिंग और समर्थन देना पाकिस्तान को बंद करना होगा।'' शौकत अली यूनाइटेड कश्मीर पीपल्स नेशनल पार्टी (यूकेपीएनपी) के अध्यक्ष भी हैं।

अतिवाद और आतंकवाद हमारे क्षेत्र में बड़ी चुनौतियां
शौकत अली ने कहा कि ''अतिवाद और आतंकवाद हमारे क्षेत्र में बड़ी चुनौतियां हैं। इसलिए हम अपने लोगों को एकजुट और मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। हम वैश्विक समुदाय के माध्यम से पाकिस्तान पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं ताकि पाकिस्तान आतंकियों की मदद करना बंद कर दे।

पीआके में हैं आतंकियों के कई ट्रेनिंग कैंप
पीआके में लश्कर-ए-तायबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे कई आतंकी संगठनों के ट्रेनिंग कैंप संचालित होते हैं। ये कश्मीर में आतंक फैलाने और कश्मीरी लोगों को भड़काने का काम करते हैं।

हर तरह के आतंकवाद का करेंगे विरोध
कांफ्रेंस में कई डिप्लोमेट्स, मानवाधिकार कार्यकर्ता, कश्मीर के नेताओं ने शिरकत की। सभी ने कश्मीर के दोनों हिस्सों में हर तरह के आतंकवाद, अतिवाद और मानवाधिकार के उल्लंघन का विरोध करने का प्रस्ताव पास किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सरदार शौकत अली कश्मीरी (फाइल)

अमेरिका: चुनाव में भारतवंशी वोटर्स को लुभाने के लिए कल विज्ञापन जारी करेंगे ट्रम्प March 09, 2020 at 04:21PM

न्यूयॉर्क (मोहम्मद अली).अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आगामी नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर भारतीय मूल के अमेरिकी मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। भारत दौरे से लौटने के तुरंत बाद ट्रम्प ने उन्हें प्रभावित करने के लिए तीन डिजिटल विज्ञापन लॉन्च करने की योजना बनाई। ये विज्ञापन बुधवार को फेसबुक, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किए जाएंगे। अमेरिका में ऐसा पहली बार हो रहा है कि रिपब्लिकन राष्ट्रपति के चुनावी कैंपेन में भारतवंशी समुदाय के लिए एड कैंपेन आ रहा है। इसकी वजह यह है कि चुनाव में 14 लाख भारतीय मूल के अमेरिकी निर्णायक हो सकते हैं। सबसे बड़ी और दिलचस्प बात यह है कि 2016 में हुए पिछले चुनाव में 84% भारतीय अमेरिकियों ने ट्रम्प के खिलाफ वोट दिया था।

22 भारतवंशियों को प्रशासन में जगह, अब तक सबसे बड़ा गैर-अमेरिकी दल
राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रम्प लगातार भारतवंशियों में पैठ बना रहे हैं। वे प्रशासन में 22 भारतवंशियों को शामिल कर चुके हैं। यह किसी भी प्रवासी समूह का अब तक का सबसे बड़ा दल है। इनमें निक्की हेली यूएन में अमेरिकी राजदूत, सीमा वर्मा को मेडीकेयर और मेडीकेटेड सर्विस का प्रशासक बनाया । राज शाह को व्हाइट हाउस के कम्युनिकेशन डायरेक्टर है, वहीं अजीत पाई फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन के चेयरमैन हैं।

भारतवंशी: 2016 में 84% वोट ट्रम्प के खिलाफ थे:

  • 14 लाख रजिस्टर्ड वोटर, सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत। एशियन अमेरिकन और पैसिफिक आइलैंडर्स डेटा के मुताबिक 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में 12 लाख भारतवंशी रजिस्टर्ड वोटर थे। इस बार 14 लाख होने की उम्मीद है। पिछली बार प्रवासियाें में सबसे ज्यादा 62% वोटिंग भारतवंशियों की रही है।
  • 2016 के चुनाव में 84% भारतीयों ने ट्रम्प का विरोध किया था। 62% भारतवंशी खुद को डेमोक्रटिक बताते हैं। 2016 के चुनाव में 80% से ज्यादा भारतीयों ने ट्रम्प की प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को वोट दिया था।
  • फिलहाल अमेरिका में 5 भारतीय अमेरिकी सांसद हैं। ये सभी डेमोक्रेटिक हैं। इनमें रो खन्ना (कैलिफोर्निया), प्रमिला जयपाल (वॉशिंगटन), राजा कृष्णमूर्ति (इलिनोइस), तुलसी गैबॉर्ड (हवाई) और कमला हैरिस (कैलिफोर्निया) शामिल हैं।

विज्ञापन कैंपेन: ट्रम्प, मेलानिया और ताजमहल:

  • ट्रम्प पहले विज्ञापन में मेलानिया के साथ ताज महल के सामने दिख रहे हैं। इसमें वे कह रहे हैं कि भारतीय बिजनेस में टाइटन हैं और इनोवेशन और टेक्नोलॉजी की दुनिया में मास्टर हैं। मैं आपके लिए हमेशा संघर्ष करता रहूंगा।
  • दूसरे विज्ञापन में ट्रम्प मोदी के साथ हैं। इसमें वे कह रहे हैं कि अमेरिका भारत को प्यार करता है। अमेरिका भारत के साथ मजबूत साझेदारी की इच्छा रखता है।

इवांका की टि्वटर डिप्लोमेसी
भारत में बने मीम्स पर इवांका ने संजीदा जवाब दिए हैं। सिंगर दिलजीत दोसांझ ने इवांका के ताजमहल विजिट की तस्वीर में खुद को इवांका के साथ दिखाया था। इवांका ने लिखा- शुक्रिया, मुझे शानदार ताजमहल दिखाने के लिए। यह अनुभव मैं कभी नहीं भूल पाउंगी। दूसरे मीम पर लिखा- मैं भारतीयों की गर्मजोशी की सराहना करती हूं। मैंने कई नए दोस्त बनाए हैं।

भास्करएक्सपर्ट :प्रो. संगेय मिश्रा, न्यूजर्सी की ड्रू यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस विभाग में प्रोफेसर

ट्रम्प की नीतियां अप्रवासी भारतीय विरोधी रही हैं, ऐसे में भारतीयों का उनकी तरफ शिफ्ट होना मुश्किल है

1990 के दशक में भारतवंशी क्रमशः डेमोकेट्स और रिपब्लिकन को 60:40 अनुपात में समर्थन देते रहे, लेकिन 9/11 के हमले के बाद अमेरिका में अप्रवासी समुदाय के खिलाफ हमले बढ़ गए। रिपब्लिकन पार्टी ने खुद को ईसाई धर्म का प्रचार करने वाले और अप्रवासियों के प्रति नफरत रखने वाले समूहों से जोड़ लिया। भारतीयों का रिपब्लिकन पार्टी की तरफ झुकाव कम होता गया। 2016 में तो 20% से कम भारतीयों ने रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन किया। इसकी वजह यह रही कि रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रम्प ने अपने प्रचार में अप्रवासियों के खिलाफ सख्त नीति बनाने की बात जोरशोर से उठाई।

अभी भी बड़े पैमाने पर ट्रम्प को समर्थन मिलना फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है। क्योंकि, आव्रजन पर ट्रम्प की नीतियों ने उच्च शिक्षित पेशेवर भारतीय अमेरिकियों के हितों को चोट पहुंचाई है। उन्होंने एच-1बी वीसा की संख्या सीमित करने के ट्रम्प प्रशासन के फैसले की आलोचना की है। इसके अलावा, ट्रम्प प्रशासन ने एच-1बी वीसा पाने वालों के जीवनसाथी के वर्क परमिट को रद्द करने की इच्छा भी व्यक्त की है। हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि कुछ भारतवंशी डोनाल्ड ट्रम्प को मोदी से संबंधों के नजरिए से देखें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ।

Harry, Meghan do their last royal job at Commonwealth event March 09, 2020 at 07:03AM

Germany reports first two coronavirus deaths March 09, 2020 at 07:18AM

Two people have died of the novel coronavirus in the western German city of Essen and virus hotspot Heinsberg, officials told AFP on Monday, the country's first casualties of the outbreak. In Essen, an 89-year-old woman who had been diagnosed with the virus on March 3 died despite medical measures to support her breathing and circulation.

First coronavirus case detected at EU Commission March 09, 2020 at 05:47AM

Netanyahu rivals to cooperate on forming new govt March 09, 2020 at 05:15AM

UN nuclear watchdog asks Iran to 'immediately' cooperate March 09, 2020 at 04:25AM

Dems look to Michigan primary as testing ground for November March 09, 2020 at 03:06AM

The largest of six states voting Tuesday, Michigan could redefine a Democratic primary that has become a showdown between former Vice President Joe Biden and Vermont Sen. Bernie Sanders. But many voters are already looking ahead to November and whether Trump can again win in the state that perhaps more than any other catapulted him into the White House in 2016.

इस्लामिक स्टेट के साथ मुठभेड़ में 2 अमेरिकी सैनिक मारे गए March 09, 2020 at 03:14AM

बगदाद. इराक की राजधानी बगदाद में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के साथ मुठभेड़ में अमेरिका के दो सैनिक मारे गए हैं। जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के तहत इराक में अभी 5,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इराक के अनबर प्रांत में ऐन अल-असद एयरबेस पर मौजूद अमेरिकी सैनिक।

Two blasts in Afghan capital during presidential inaugurations March 09, 2020 at 01:51AM

Dueling Afghan leaders both declare themselves president March 09, 2020 at 01:54AM

Afghanistan's rival leaders were each sworn in as president in separate ceremonies on Monday, throwing plans for negotiations with the Taliban into chaos and creating a dilemma for the United States as it figures out how to move its peace deal with the Taliban forward.

Two blasts in Afghan capital during presidential inaugurations March 09, 2020 at 01:51AM

राजनीतिक संकट: अशरफ गनी ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली, ए.अब्दुल्ला ने भी खुद को राष्ट्रपति घोषित किया March 09, 2020 at 02:00AM

काबुल. अफगानिस्तान में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है।सोमवार को अशरफ गनी ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। इसी बीच उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने भी खुद को राष्ट्रपति घोषित कर दिया है। अब्दुल्ला अब्दुल्ला अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हैं।अमेरिका के विशेष राजदूत जालमखलीलजाद दोनो पक्षों मेंगतिरोध मिटाने में जुटे हैं। 18 फरवरी को घोषित हुए चुनाव परिणामों में अशरफ गनी को जीत हासिल हुई है, लेकिन अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है।

दरअसल, इस विवाद की शुरुआत रविवार से ही हो गई थी। सोमवार सुबह काबुल के राष्ट्रपति भवन में अशरफ गनी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होना था। इसी बीच,अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने भीशपथ लेने का ऐलान कर दिया था। और तो और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को निमंत्रण भी भेजे थे।विवाद होने पर जालमखलीलजाद ने दोनों पक्षों से बातचीत कर विवाद समाप्त करने की कोशिश की। इसके चलते सोमवार सुबह शपथ ग्रहण कार्यक्रम टाल दिया गया था। दोपहर बाद तक जबकोई हल नहीं निकला तोअशरफ गनी ने राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली। इसके तुरंत बाद ही अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने भी खुद को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति घोषित कर दिया।

तालिबान से 10 मार्च को है शांति वार्ता
नए राजनीतिक संकट से अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को नुकसान पहुंच सकता है। अफगान सरकार की 10 मार्च को नार्वे में तालिबान के साथ शांति वार्ता होनी है। ऐसे में अगर समाधान नहीं निकला तो वार्ता में मुश्किलआ सकती है। तालिबान ने कहा है कि दो सरकारों से वार्ता होना संभव नहीं है, जिसकी वजह से हालात सामान्य नहीं हो पाएंगे।

राष्ट्रपति पद के लिए सितंबर 2019 में चुनाव हुए
अफगानिस्तान में 28 सितंबर 2019 को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए थे। अब्दुल्ला ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाया था। दोबारा वोटों की गिनती के बाद पांच महीने बाद 18 फरवरी को परिणाम जारी किए गए थे। 50.64% वोटों के साथ अशरफ गनी की जीत हुई थी, लेकिन अब्दुल्ला ने इसे मानने से इनकार कर दिया था।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री रह चुके हैंअब्दुल्ला
अब्दुल्ला अब्दुल्ला अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भी रह चुके हैं। पिछली सरकार में विवाद होने पर उन्हें मुख्य कार्यकारी बनाकर सत्ता में साझेदार बनाया गया था। अशरफ गनी और अब्दुल्ला अब्दुल्ला पुराने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (दाएं) और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला अब्दुल्ला। -फाइल

Booker endorses Biden, says he'll 'restore honor' to office March 09, 2020 at 01:34AM

Former Democratic presidential candidate Sen. Cory Booker of New Jersey has endorsed former Vice President Joe Biden.

सीनियर प्रिंस नाएफ बिन अहमद गिरफ्तार, तख्तापलट के आरोप में यह चौथे प्रिंस की गिरफ्तारी March 08, 2020 at 11:19PM

रियाद. सऊदी अरब में सत्ता के लिए साजिश रचने के आरोप में शनिवार को एक सीनियर प्रिंस नाएफ बिन अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया। वे सेना के खुफिया विभाग के प्रमुख के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं।इन्हें क्राउन प्रिंस मोहम्मद-बिन-सलमान के आदेश पर गिरफ्तार किया गया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, यह इस मामले में चौथी गिरफ्तारी है। इससे पहले शुक्रवार को देश के तीन अन्य सीनीयर प्रिंस की गिरफ्तारी हुई थी। इन सभी पर किंग सलमान और क्राउन प्रिंस का तख्तापलट करने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। अभी तक सऊदी के अधिकारियों ने इन गिरफ्तारियों के बारे में कुछ भी नहीं कहा है।

क्राउन प्रिंस मोहम्मद-बिन-सलमानको उनके पिता किंग सलमान ने 2016 में सत्ता का उत्तराधिकारी घोषित किया था। माना जा रहा है कि सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए क्राउन प्रिंस ने सभी चारों प्रिंस को गिरफ्तार करवाया है।

गृह मंत्रालय के दर्जन भर अधिकारियों पर हो सकती है कार्रवाई

वॉल स्ट्रीट जनरल के मुताबिक, इस गिरफ्तारी के बाद देश के गृह मंत्रालय के दर्जन भर अधिकारियों, सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और इसमें मदद करने वाले अन्य लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है। शाही परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, क्राउन प्रिंस अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। चार गिरफ्तारियों के बाद शाही परिवार के दूसरे लोगों में भी डर है कि उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है।

किंग सलमान के सगे छोटे भाई को भी गिरफ्तार किया गया था

अभी तक गिरफ्तार हुए प्रिंस में सबसे सीनियर प्रिंस अहमद बिन अब्दुलअजीज अल सऊद हैं। वे किंग सलमान के सबसे छोटे सगे भाई हैं और देश के गृह मंत्री के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं।उनके अलावा किंग सलमान का कोई भी भाई जीवित नहीं हैं।प्रिंस अहमद को किंग सलमान का करीबी माना जाता रहा है। वे किंग की गद्दी प्राप्त करने वाले संभावित लोगों में भी शामिल रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और प्रिंस नाएफ बिन अहमद। (फाइल फोटो)

London police shoot dead knifeman near UK parliament March 08, 2020 at 11:26PM

British police shot dead a man brandishing two knives near parliament in central London, officers said on Monday, adding that the incident was not terror-related.

चीन और इटली में 6 करोड़ से ज्यादा लोग घरों में बंद, अमेरिका के 3 शहरों में इमरजेंसी March 08, 2020 at 10:46PM

बीजिंग/न्यूयॉर्क/मिलान. चीन के वुहान शहर से फैला कोरोनावायरस सोमवार तक 109 देशों तक फैल चुका है। चीन के बाद इटली में लॉकडाउन की स्थिति बन गई है। मिलान और लोम्बार्डी में लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी है। एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा लोग अलग-थलग पड़ गए हैं। इसके साथ दुनियाभर में करीब 6 करोड़ से ज्यादा लोग आइसोलेट हो गए हैं। चीन में ऐसे लोगों का आंकड़ा 4 करोड़ 60 लाख से ज्यादा है।

अमेरिका में कोरोनावायरस के 545 नए मामले सामने आए। जबकि अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है। रविवार को ओरेगॉन स्टेट में इमरजेंसी लगा दी गई। कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क में पहले से ही इमरजेंसी लगी हुई है। दोनों राज्यों के करीब 6 करोड़ लोग संकट में हैं। हालांकि, यहां अभी तक लॉकडाउन की स्थिति नहीं है। ईरान में भी ऐसे ही हालात हैं। दुनियाभर में अब तक 1 लाख 10 हजार 92 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि 20 देशों में 3831 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। चीन में अब तक 3119 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब तक संक्रमण का 80,735 मामला सामने आया है।

# ऑस्ट्रेलिया

# चीन

# जापान

# हॉन्ग कॉन्ग

# बैंकाक

# चीन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो इटली के मिलान के सेंट्रल स्टेशन का है। देश में कोरोनावायरस के केस बढ़ने के बाद रविवार रात को लॉकडाउन का ऐलान किया गया।

South Korea reports 96 new coronavirus cases, total 7,478 March 08, 2020 at 10:36PM

Sudan PM survives assassination attempt in capital March 08, 2020 at 10:45PM

Sudan's state media says the prime minister has survived an assassination attempt after a blast in the capital Khartoum. Abdalla Hamdok's family confined he was safe following the explosion, which targeted his convoy.

Italy to hike spending in 'massive shock therapy' against coronavirus: PM March 08, 2020 at 09:16PM

Pakistan to draw anti-locust plan with other countries March 08, 2020 at 08:43PM