Wednesday, January 1, 2020

Turkey's parliament to vote on sending troops to Libya January 01, 2020 at 09:43PM

Taiwan chief of general staff among 8 killed in helicopter crash January 01, 2020 at 09:22PM

Chief of the Taiwanese General Staff Shen Yi-min was among eight killed in a military helicopter crash on Thursday, Chinese state media reported. A black hawk helicopter (UH-60M) with 13 onboard crashed on Thursday morning in the mountains outside the capital of Taipei, reported China Daily.

नीरव मोदी की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लंदन की अदालत में पेशी होगी January 01, 2020 at 09:40PM

लंदन. पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी (48) की आज लंदन की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पेशी होगी। नवंबर में पेशी के वक्त नीरव ने धमकी दी थी कि भारत प्रत्यर्पण हुआ तो वह आत्महत्या कर लेगा। उसके वकीलों ने यह दलील भी दी कि उनके क्लाइंट पर जेल में तीन बार हमला हो चुका, वह डिप्रेशन में है।

विशेष अदालत नीरव को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर चुकी

नीरव मार्च 2019 से लंदन की वांड्सवर्थ जेल में है। भारत की अपील पर उसकी गिरफ्तारी हुई थी। नीरव की जमानत अर्जी 5 बार खारिज हो चुकी। भारतीय एजेंसियां नीरव के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं। मई में नीरव के प्रत्यर्पण का मुकदमा शुरू होगा। मुंबई स्थित प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कोर्ट ने 5 दिसंबर को नीरव को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था। यानी अब नीरव की संपत्तियां जब्त की जा सकेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नीरव मोदी लंदन में। (फोटो मार्च 2019 की है, भारत से भागने के बाद नीरव पहली बार दिखा था।)

पोप को महिला ने खींचा, तो उन्होंने उसके हाथ पर मारा; फिर माफी मांगते कहा- मैंने धैर्य खो दिया था January 01, 2020 at 09:38PM

वेटिकन सिटी. पोप फ्रांसिस मंगलवार को वेटिकन सिटी के सेंट पीटर्स स्क्वायर में थे। नए साल के उपलक्ष्य में वह लोगों को बधाई दे रहे थे और उनका अभिवादन कर रहे थे। इस बीच एक महिला ने उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें अपनी ओर खींच लिया। इस दौरान पोप को गुस्सा आ गया। उन्होंने हाथ झटकते हुए महिला के हाथ पर जोर से मारा और वहां से चले गए। हालांकि, मामला बढ़ने पर बुधवार को उन्होंने माफी मांगी। कहा- मैंने अपना धैर्य खो दिया था।

83 साल के पोप ने नए साल के पहले संदेश में समाज में महिलाओं पर होने वाली हिंसा की निंदा की है। उन्होंनेसेंट पीटर्स बेसिलिका में कहा- 'महिलाओं पर होने वाली हर हिंसा से ईश्वर का अनादर होता है। महिला के शरीर को उपभोक्तावाद से मुक्त किया जाए। उनका सम्मान किया जाना चाहिए।'

उनके व्यवहार की सोशल मीडिया पर मिली-जुली आलोचना हुई
यह घटना का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, "मैं कैथोलिक नहीं हूं, लेकिन महिला ने गलत किया। पोप को देखकर लगा कि हाथ खींचने पर उन्हें दर्द हुआ था। यह तरीका ठीक नहीं है।" एक दूसरे यूजर ने लिखा, माना महिला ने गलत किया था, लेकिन पोप का व्यवहार भी उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं था। एक और व्यक्ति ने लिखा कि उन्हें धैर्य रखना था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
 पोप फ्रांसिस का महिला ने जब हाथ खींचा तो वे नाराज हो गए और वहां से चले गए।

Fleeing war, poverty, African migrants face racism in Egypt January 01, 2020 at 09:04PM

They had just arrived in Cairo months earlier, fleeing violence in their homeland. The harassment brought up traumatic memories of detention, torture and rape they said they experienced at the hands of militias in Sudan's Nuba mountains.

Indonesia floods leave two dozen dead, several missing: official January 01, 2020 at 08:24PM

Tens of thousands of residents have been evacuated to temporary shelters in the area, home to some 30 million, with scores of homes damaged. Images from across the region showed waterlogged homes and cars covered in muddy floodwaters, while some people took to paddling in small rubber lifeboats or tyre inner-tubes to get around.

Australian bushfire smoke turns New Zealand glaciers brown January 01, 2020 at 08:04PM

TS Eliot’s letters to muse to see light of day after 60 yrs January 01, 2020 at 07:02PM

After more than 60 years spent sealed up in a library storage facility, about 1,000 letters written by poet TS Eliot to confidante Emily Hale will be unveiled this week, and scholars hope they will reveal the extent of a relationship that's been speculated about for decades. Many consider Hale to not only be his close friend, but also his muse.

Hundreds arrested in Hong Kong in New Year's Day protests January 01, 2020 at 06:56PM

About 400 people were arrested in New Year's Day protests in Hong Kong after what started as a peaceful pro-democracy march of tens of thousands spiralled into chaotic scenes with police firing tear gas to disperse the crowds.

Indonesia New Year flood death toll doubles to 18 January 01, 2020 at 05:09PM

Monsoon rains and rising rivers submerged at least 169 neighborhoods and caused landslides in the Bogor and Depok districts on Jakarta's outskirts, National Disaster Mitigation Agency spokesman Agus Wibowo said.

बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 21 लोगों की मौत, 30 हजार से ज्यादा सुरक्षित जगहों पर पहुंचाए गए January 01, 2020 at 07:12PM

जकार्ता. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है। लगभग 30 हजार लोगों को अस्थायी आश्रय गृहों में पहुंचाया गया है। दक्षिण पूर्व एशियाई देश की आपदा एजेंसी ने गुरुवार को चेतावनी दी कि मारे गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है।गुरुवार को गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

अधिकारियों ने बताया कि जकार्ता में लोगों की मौत डूबने, भूस्खलन, हाइपोथर्मिया (शरीर का असामान्य तापमान) और बिजली की चपेट में आने से हुई है। टेलीविजन फुटेज में कारें पूरी तरह से पानी में डूबी नजर आ रही है। घरों में कीचड़ भर गए हैं। लोगों का सुरक्षित स्थानों पर पलायन जारी है। आपदा एजेंसी के अनुसार, पूर्व और दक्षिण जकार्ता के साथ-साथ पश्चिम जावा प्रांत के तांजरंग और बेकासी में जल स्तर बुधवार को दोपहर 3 बजे (स्थानीय समय) से बढ़ने लगा था।

जकार्ता के सैकड़ों जिलों में बिजली आपूर्ति बंद

इंडोनेशिया के बिजली विभाग ने कहा कि जकार्ता के सैकड़ों जिलों में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई है। यहां करीब 3 करोड़ लोग रहते हैं। बाढ़ के कारण जकार्ता के हलीम एयरपोर्ट के रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। उड़ानें राजधानी के बड़े सोइकर्नो हवाईअड्डे से संचालित हो रही हैं।

नवंबर से लगातार बारिश जारी

इंडोनेशिया में नवंबर से लगातार बारिश जारी है। इससे पहले 2013 में बाढ़ से जकार्ता में करीब 15 लोग मारे गए थे। वहीं, 2007 में आई भीषण बाढ़ में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जकार्ता के पास तांजरंग में बच्चे को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाते कर्मी।
भारी बारिश के बाद जकार्ता के जतिनगारा क्षेत्र में सड़कों पर पानी भरा।

Apes, monkeys among 30 animals killed in German zoo fire January 01, 2020 at 06:28PM

A fire raced through a zoo in western Germany in the first few minutes of the new year, killing more than 30 animals, including apes, monkeys, bats and birds, authorities said. Police said paper sky lanterns launched nearby to celebrate New Year were probably to blame. The zoo said its entire ape house burned down and 5 orangutans, 2 gorillas, a chimpanzee and several monkeys- were among animals killed.

11 साल के बच्चे ने 100 किलो वजन के साथ डेडलिफ्ट की, January 01, 2020 at 06:31PM

मॉस्को. रूस के सबसे स्ट्रॉन्ग कहे जाने वाले 11 साल के टिमोफे क्लेवेकिन ने 100 किलो वजन के साथ डेडलिफ्ट की है। वह 6 साल की उम्र से वेटलिफ्टिंग का अभ्यास ट्रेनर पिता की निगरानी में कर रहा है। टिमोफे 105 किलोग्राम में राष्ट्रीय रिकॉर्ड की तैयारी में है।

दरअसल, उसके पिता आर्सेने शाल्या गांव की एक जिम में बॉडी बनाने के शौकीनों के ट्रेंड करते हैं। उन्हें देखकर ही टिमोफे के मन में बॉडी बनाने की इच्छा जगी और पिता ने भी बेटे की यह इच्छा पूरी करने में मदद की। हालांकि, टिमोफे की मां ने इसका काफी विरोध किया।

टिमोफे ने कई बार बेल्ट के साथ ट्रैक्टर और कारें भीखींची

छह साल की उम्र में पहली बार टिमोफे ने एक स्थानीय कंपीटिशन में हिस्सा लिया, जहां उसने 55 किलो वजन के साथ डेडलिफ्ट की।11 साल उम्र और महज 38 किलो वजन के साथ टिमोफे डेडलिफ्ट करते हुए अपने-आप लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। वेटलिफ्टिंग के साथ टिमोफे कई बार बेल्ट के साथ ट्रैक्टर और कारें खींचने का कारनामा दिखा चुका है। वह कई वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिपमें हिस्सा ले चुका है। यहां उसके प्रतिद्वंदी उम्र में उससे चार गुणा तक बड़े रहे हैं।

मैं उसका ट्रेनर ही नहीं पिता भी हूं
टिमोफी के पिता के मुताबिक, उनके बेटे की खासियत यही है कि वह जानता है कि चैम्पियनबनने के लिए उसे कड़ी मेहनत करनी ही होगी। उसके दोस्त जब खेलकूद में मशगूल रहते हैं, वहीं टिमोफ हफ्ते में तीन से चार दिन तक जिम करने की सोचता है। उसकी मां और चाइल्ड डवेल्पमेंट के एक्सपर्ट्स् हमें कह चुके हैं कि इतनी ट्रेनिंग उसकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है और इसका उसके घुटनों और रीढ़ की हड्डी पर असर हो सकता है मगर मैं उसका ख्याल रखता हूं क्योंकि मैं उसका ट्रेनर होने के साथ उसका पिता भी हूं। मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगा जिससे उसकी सेहत पर मुसीबत आ जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टिमोफे क्लेवेकिन छह साल की उम्र में 55 किलो वजन के साथ डेडलिफ्ट कर चुका है।

आर्मी चीफ नरवणे के ‘आतंक की जड़ पर हमले’ वाले बयान से बौखलाया पाकिस्तान, कहा- यह गैरजिम्मेदराना January 01, 2020 at 05:51PM

इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के नए सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के ‘आतंक की जड़ पर हमले’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जनरल नरवणे के बयान को गैरजिम्मेदराना बताते हुए कहा कि हमारी सेना पीओके में भारत के किसी भी आक्रामक कदम का माकूल जवाब देगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शाह फैसल ने कहा कि भारत की यह धमकियां कश्मीर से किसी का ध्यान नहीं भटका सकतीं। हम आगे भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर का मुद्दा उठाना जारी रखेंगे।

क्या कहा था जनरल नरवणे ने?
सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने मंगलवार को कहा कि अगर पाकिस्तान ने प्रायोजित आतंकवाद बंद नहीं किया, तो हम पहले ही खतरे की जड़ पर वार करेंगे और यह हमारा अधिकार है। सेना प्रमुख ने कहा कि इस बारे में हमने अपने इरादे सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट ऑपरेशन के दौरान ही जाहिर कर दिए थे। उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए विकसित रणनीति है।

‘पाकिस्तानी सेना की हर कोशिश नाकाम साबित हुई'
नरवणे ने कहा था कि प्रायोजित आतंकवाद से हमारा ध्यान भटकाने की पाकिस्तान की सेना की हर कोशिश विफल साबित हुई है। आतंकवादियों के सफाए और आतंकी नेटवर्क के खात्मे से पाकिस्तान के प्रॉक्सी वार के ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी।

हमले के डर से 5 महीने में यूएन को 7 पत्र लिख चुका पाकिस्तान
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएसी) को पिछले पांच महीने में 7 पत्र लिख चुके हैं। महमूद ने इसमें दावा किया था कि भारत ने एलओसी पर मिसाइलों का परीक्षण और उनकी तैनाती की है। उन्होंने आशंका जताई थी कि भारत कभी भी कश्मीर मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान पर हमला कर सकता है।

अब तक पाक को सिर्फ चीन से समर्थन मिला
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब तक सिर्फ चीन ने ही पाक का समर्थन किया है। यूएन में बंद कमरे में कश्मीर समस्या पर बहस कराने के लिए चीन ने ही पाक का साथ दिया था। हालांकि, उसकी कोशिशें असफल रहीं। 57 देशों के इस्लामिक कोऑपरेशन आर्गनाइजेशन (आईओसी) ने भी पाक का साथ नहीं दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान ने कहा- भारत की तरफ से यह बयान कश्मीर से किसी का ध्यान नहीं भटका सकते।

North Korean leader 'skips' set-piece New Year's speech January 01, 2020 at 01:11AM

North Korean leader Kim Jong-un appeared to skip his set-piece New Year speech on Wednesday, with analysts suggesting the move may have been to avoid implicitly admitting mistakes in the last two years of diplomacy with the US.

Thousands march in Hong Kong on New Year's Day, pledge to "keep fighting" December 31, 2019 at 09:50PM

Tens of thousands of anti-government protesters began marching in Hong Kong on New Year's Day, demanding concessions from the city's embattled government as the civil unrest that convulsed the Chinese-ruled city for over half a year spills into 2020.Gathering on a grass lawn in Victoria Park under grey skies, citizens young and old, many dressed in black and some masked, carried signs such as "Freedom is not free" before setting off.

As Trump shuns US multilateralism, China ups diplomatic ante December 31, 2019 at 11:48PM

hinese leaders have long been sensitive about their communist country's international image. Now, they are battling back — investing in diplomacy and a courtship of hearts and minds, just as the United States digs in on the Trump administration's "America First" mindset.

पिता-पुत्र ने 3डी प्रिंटेड लैम्बॉर्गिनी की कॉपी बनाई, कंपनी ने असली कार भेजी January 01, 2020 at 12:03AM

कोलोराडो. अमेरिका के कोलोराडो में रहने वाले 54 साल के पिता और उनके 12 साल के बेटे ने मिलकर 3.3 करोड़ रुपए की लैम्बॉर्गिनी कार की कॉपी 3डी प्रिंटिंग के जरिए बना दी। लैम्बॉर्गिनी अवेंटाडोर की कॉपी बनाने में दोनों को 2 साल का समय लगा। दोनों को वीडियो रेसिंग गेम फोर्जा होराइजन-3 खेलते हुए कार की कॉपी बनाने का आइडिया आया था। इसके बाद दोनों ने तय किया वे अपने के लिए खुद की रेसिंग कार बनाएंगे।

54 साल के फिजिसिस्ट स्टर्लिंग बक्स और उनका 12 साल बेटा जेंडर ने मॉडल बना लिया। दोनों इस क्रिसमस पर दो हफ्ते के लिए लैम्बॉर्गिनी अवेंटाडोर मॉडल किराये पर लेकर छुटि्टयां मनाना चाहते थे। इसकी जानकारी जब कार कंपनी को मिली तो उन्होंने पिता से संपर्क किया। इसके बाद लैम्बॉर्गिनी ने दो हफ्ते के लिए पिता-पुत्र के पास लग्जरी कार अवेंटाडोर एस भेजी दी।

ऑफर सुनकर लगा पोप डिनर पर आ रहे हैं
स्टर्लिंग ने बताया, दो महीने पर उनके पास कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर काटिया बस्सी का फोन आया। कंपनी ने उनके साथ व्यवसायिक छुटि्टयां मनाने की इच्छा जताई थी। उन्होंने क्रिसमस से पहले हमसे दो हफ्ते के लिए लैम्बॉर्गिनी के इंतजाम की बात भी कही। यह सुनकर स्टर्लिंग को सरप्राइज लगा, जैसे उन्हें पोप ने फोन कर साथ डिनर करने के लिए कहा हो।

स्टर्लिंग बक्स के परिवार के लिए दो हफ्ते के लिए भेजी गई कार।

परिवार ने खुद को ‘लैम्बॉर्गिनी के दीवाने’ बताया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टर्लिंग के परिवार ने 26 दिसंबर को कंपनी की कार लौटा दी। लैम्बॉर्गिनी ने परिवार के लिए दो हफ्ते के लिए कार किराए पर दी थी। क्रिसमस सीजन के दौरान लैम्बॉर्गिनी अवेंटाडोर मॉडल की कीमत तकरीबन 460,247 अमेरिकी डॉलर (3.3 करोड़ रुपए से अधिक) होती है। स्टर्लिंग ने बताया, उन्होंने रोज कार की सवारी की। यह कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा, सवारी के दौरान बेटे जेंडर ने कार के बारे में बहुत सी बातें बताई। उसको कार के इंजन के बारे में काफी जानकारी थी, जैसे वह पूरा मैक्निकल माइंड हो गया हो। स्टर्लिंग बक्स, उनका बेटा जेंडर, पत्नी जेनीफर और बेटी आलिया ने कार को लेकर एक कैप्शन दिया, जिसमें अपने को ‘लैम्बॉर्गिनी के दीवाने’ बताया।

स्टर्लिंग बक्स और उनके बेटे जेंडर द्वारा बनाया गया कार का मॉडल।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्टर्लिंग बक्स ने 26 दिसंबर को कार कंपनी को लौटा दी। (इनसेट में पिता-पुत्र)

Iran's Rouhani meets Japan's leader amid nuclear impasse December 31, 2019 at 11:29PM

Iranian President Hassan Rouhani renewed his condemnation of the US for withdrawing from a nuclear agreement and asked for Japan's help in efforts to maintain the deal as the two leaders met in Tokyo amid a continuing impasse between Tehran and Washington.

16 prisoners killed, 5 injured in jail fight in Mexico December 31, 2019 at 11:22PM

An altercation in the Regional center of social reintegration (Cerereso) in the northern Mexican state of Zacatecas has left 16 inmates killed and five others injured, the local Public Security Ministry said on Wednesday. Violent riots and clashes are commonplace in Mexican jails.

आग से अब तक 8 लोगों की मौत, 200 घर जलकर खाक; लोगों से प्रभावित क्षेत्राें में न जाने की अपील December 31, 2019 at 11:05PM

मेलबॉर्न.दक्षिण पूर्व ऑस्ट्रेलिया में भड़की आग बुधवार को कई इलाकों में फैल गई है। न्यूसाउथ वेल्स में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई और 200 घर जलकर खाक हो गए। बेटमैन्स बे, कोबार्गो और नाउरा में इलाके इससे सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं।

रुरल फायर सर्विस कमिश्नर शेन फिट्जसाइमन्स के मुृताबिक, आगतेजी से विक्टरोरिया स्टेट केतटवर्ती क्षेत्र की ओर फैल रही है। अगले शनिवार तक यह कुछ और नए इलाकों को प्रभावित कर सकती है। लोग आग प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहें।

इस सीजन में 8,159 लोगों को रेस्क्यू किया गया

अधिकारियों ने मंगलवार को विक्टोरिया स्टेट कीएक प्रमुख सड़क दो घंटे के लिए खोला, जिससे वहां फंसे लोग बाहर निकल सकें। हालांकि,अभी भी वन टाउन शहर मेंकाफी लोगों के फंसे होने की आशंका है। इन्हें रेस्क्यू करने का काम जारी है।इस सीजन में आग से अब तक 18 मौतें हो चुकी है और 916 घर पूरी तरह से नष्ट हुए हैं। 363 घरों को नुकसान पहुंचा है। प्रभावित क्षेत्रों से 8,159 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

मल्लकूटा में लोगों को समुद्री तट खाली करने को कहा गया

न्यू साउथ वेल्स के मालुआ बे बीच परहजारों लोगों ने आग से बचने के लिए समुद्री तट पर शरण ली है। आग प्रभावित क्षेत्रों से पहुंचे लोगों के लिए पुलिस अपनीबोट से भोजन, पानी और चिकित्सा सामग्री की आपूर्ति कर रही है। आग फैलने की चेतावनी जारी होने के बाद मेलबर्न में समुद्री तट पर शरण लेने वाले लोगों को तत्काल जगह खाली करने का निर्देश दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया में अभी भी 100 से अधिक स्थानों पर आग लगी हुई है।