Sunday, December 29, 2019

China convicts researchers in gene-edited baby controversy December 29, 2019 at 09:02PM

Lead researcher He Jiankui was sentenced to three years and fined 3 million yuan ($430,000). He, the lead researcher, said 13 months ago that he had helped make the world's first genetically edited babies, twin girls born in November 2018.

रात में शोर सुनकर अमेरिकी कपल ने पुलिस बुलाई, तलाशी में चोर नहीं रोबोट मिला December 29, 2019 at 08:45PM

कैरोलिना. अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना के रहने वाले एक कपल ने नए खरीदे गए रोबोट वैक्यूम क्लीनर के शोर को चोर समझकर पुलिस बुला ली। पुलिस पहुंची पूरा घर तलाशा गया, लेकिन कोई चोर नहीं मिला। कपल ने जो शोर सुना था, वह रोबोट वैक्यूम का था। इसके द कपल को अपनी गलती का एहसास हुआ। फेसबुक पोस्ट में थॉमस मिलम ने लिखा, ‘रविवार-सोमवार रात 12.30 पर वह पत्नी एलिसा के साथ फिल्म देख रहे थे। तभी कुछ शोर सुनाई दिया। यह चूहे-बिल्ली जैसा बिल्कुल नहीं था। मुझे चोर की आशंका थी। लिहाजा, मैंने अपनी गन निकाल ली और सोच लिया था, जैसे चोर का सिर दिखा फायर कर दूंगा। थॉमस को चोर के दो साल की बेटी के रूम में होने की भी आशंका थी।’

मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घर में हो रहे शोर को रोबोट का बताए जाने के बाद थॉमस ने कहा, वह सुरक्षा के लिए आपको बुलाना ज्यादा बेहतर था, हालांकि डायल 911 के लिए सॉरी कहना ठीक नहीं है, जरूरत पड़ी तो फिर आपको कॉल कर सकता हूं। सर्च के दौरान पुलिस ने कपल से कहा, सीढ़ियों पर आकर देखिए यह आपका रोबोट है।

पता नहीं रोबोट अपने आप कैसे ऑन हुआ
थॉमस ने बताया, हम यह देखकर हैरान थे। मैंने और एलिसा ने दो दिन पहले ही सफाई के लिए रोबोट वैक्यूम क्लीनर खरीदा था। हमने इसका नाम हैरी रखा है। पता नहीं कैसे यह अपने आप ऑन होकर सफाई करने लगा। जबकि हमने ऐसा कोई शेड्यूल तय नहीं किया था। रोबोट सीढ़ियों के नीचे अटक गया था और बार-बार दीवार से टकरा रहा था। इससे शोर हो रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
थॉमस मिलम और एलिसा ने दो दिन पहले ही सफाई के लिए रोबोट वैक्यूम क्लीनर खरीदा था।
Hearing the noises at night, the American couple called the police, no robber was found in the search, its robot

टेक्सास में चर्च में गोलीबारी, हमलावर को रोकने वाले सुरक्षाकर्मी समेत 2 की मौत; एक की हालत नाजुक December 29, 2019 at 05:59PM

वॉशिंगटन. अमेरिका के टेक्सास राज्य में फोर्ट वर्थ के पास रविवार को चर्च में गोलीबारी हुई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकी एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस के मुताबिक, जिन तीन लोगों को गोली लगी, हमलावर उन्हीं में से कोई एक है। हालांकि, अधिकारियों ने घटना पर आगे कोई जानकारी नहीं दी। मीडिया रिपोर्ट्स में चश्मदीदों के हवाले से दावा किया गया है कि हमले में बंदूकधारी से उलझने वाला सिक्योरिटी गार्ड मारा गया। चर्च के कार्यकर्ता एल्डर माइक टिनियस ने बताया कि गार्ड उन सबकी रक्षा के लिए शूटर से भिड़ गया।

घटना के बाद टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने मृतकों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने कहा, “पूजास्थल पवित्रता बनाए रखने के लिए हबोते हैं। मैं चर्चा के उन लोगों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने शूटर पर जल्दी काबू पा लिया और अन्य लोगों को मरने से बचाया।”

टेक्सास के लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के प्रति संवेदना जताई।

टेक्सास के किसी चर्च में यह शूटिंग का पहला मामला नहीं है। इससे पहले नवंबर 2017 में डेविड पैट्रिक केली नाम के शख्स ने सदरलैंड स्प्रिंग में स्थित चर्च पर गोलीबारी की थी। इसमें 24 से ज्यादा लोग मारे गए थे। हमलावर ने बाद में खुद को गोली मार ली थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
US: Shooting at Church in Texas, several dead and injured, Mass killing at record this year 2019 news and updates

US civil rights icon John Lewis diagnosed with pancreatic cancer December 29, 2019 at 05:37PM

Civil rights icon and US House Representative John Lewis has announced that he had been diagnosed with stage four pancreatic cancer. The diagnosis followed a "routine medical visit," Lewis, a 79-year-old Democrat who has repeatedly sparred with President Donald Trump, said in a statement.

दुनियाभर में रही ‘हाउडी मोदी’ की चर्चा, मैक्सिको में मिले पिता-पुत्री के शव की तस्वीर ने विश्व को भावुक किया December 29, 2019 at 04:59PM

इंटरनेशनल डेस्क.बीते दशक की 12 राजनीतिक और भावक तस्वीरें, जो दुनियाभर में चर्चा में रहीं। अमेरिका में किसी भी विदेशी नेता के लिए सबसे बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अमेरिका के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में अमेरिका और भारत के दोस्ती की अलग तस्वीर नजर आई। पहली बार कोई अमेरिकी राष्ट्रपति विदेशी नेता के कार्यक्रम में शामिल हुआ। वहीं, बेहतर जिंदगी की तलाश में अमेरिका जा रहे पिता और 23 महीने की बेटी का शव मैक्सिको में मिला। तुर्की के समुद्र तट पर मिले 3 साल के एलन कुर्द की तस्वीर ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था।
  1. 2019 में फ्रांस के बियारिट्ज में जी-7 समिट के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प। इस दौरान ट्रम्प ने मजाकिया अंदाज में कहा था- मोदी बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, लेकिन वह इस भाषा में बातचीत नहीं करना चाहते। इसके बाद दोनों नेताओं ने जोर से ठहाके लगाए। इस बीच मोदी ने ट्रम्प के हाथ पर थपकी लगाई थी।

  2. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के सदस्य मई 2011 में आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराने वाली नेवी सील पर नजर रख रहे हैं। कमरे में 14 लोग मौजूद थे। ओसामा पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में छिपा था। 9/11 हमले के बाद अमेरिका ने लादेन को जिंदा या मुर्दा पकड़ने का ऐलान किया था।

  3. फरवरी 2019 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भाषण के दौरान ताली बजाते उपराष्ट्रपति माइक पेंस और हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी। नैंसी और ट्रम्प हमशा से एक-दूसरे पर निशाना साधते रहे हैं। फिलहाल, ट्रम्प पर शक्तियों के दुरुपयोग और कांग्रेस के काम में दखल देने के आरोपों के बाद महाभियोग चलाया जा रहा है। महाभियोग प्रस्ताव हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में पारित किया जा चुका है। अब सीनेट में इस प्रस्ताव पर सुनवाई होगी।

  4. 70 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री इजराइल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2017 में येरुशलम पहुंचे थे। इजरायल सरकार ने मोदी के सम्मान में गुलदाउदी के फूल को ‘मोदी’ नाम दे दिया था।

  5. जर्मनी की चांसलर एजेंला मार्केल जून 2015 में बवेरियन आल्पस के पास अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से बात करते हुए। ओबामा जी-7 समिट में शामिल होने के लिए जर्मनी पहुंचे थे।

  6. किसी विदेशी नेताकेकार्यक्रम में पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति ने शिरकत की। ह्यूस्टन में 23 सितंबर 2019 को हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोग शामिल हुए। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और नरेंद्र मोदी ने मंच साझा किया। इसे अमेरिका में किसी विदेशी नेता के लिए आयोजित सबसे बड़ा कार्यक्रम कहा गया।

  7. जून 2019 में अल सल्वाडोर के ऑस्कर अलबर्टो मार्टिनेज रामिरेज बेटी वालेरिया के लिए एक बेहतर जिंदगी की तलाश में अमेरिका जा रहे थे, लेकिन पिता-पुत्रीरियो ग्रांडे नदी में डूब गए। बेटी वालेरिया 23 माह की थी। दोनोंके शव मैक्सिको के माटामोरोस में मिले, जो अमेरिका के टेक्सास सीमा से 100 गज की दूरी पर था।

  8. यमन के असलम में कुपोषण से पीड़ित 7 साल की अमल हुसैन। अक्टूबर 2018 में यूनिसेफ के मोबाइल क्लीनिक में कुछ दिनों के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई थी। इस तस्वीर के मीडिया में आने के बाद बच्ची यमन में मानवीय संकट का प्रतीक बन गई थी।

  9. अमेरिका के टेक्सास के पोर्ट ऑर्थर शहर में एक वृद्ध मरीज बचाव का इंतजार कर रहा है। अगस्त 2017 में आए तूफान हार्वे के कारण टेक्सस में भीषण बाढ़ आ गई थी। कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।

  10. यह तस्वीर अगस्त 2016 की है। सीरिया के अलेप्पो में हवाई हमले के बाद यह बच्चा एक इमारत के मलबे में फंस गया था। उसे निकालने में करीब एक घंटे लगे थे। हमले में उसका घर ध्वस्तहो गया था। वह अपने माता-पिता और दो भाई-बहनों के साथ रहता था। सीरिया में गृह युद्ध 2011 में शुरू हुआ।

  11. सितंबर 2015 में तुर्की के समुद्र तट पर मिले 3 साल के एलन कुर्दी के शव की तस्वीर ने दुनिया को भावुक कर दिया था। एलन के माता-पिता बच्चों के साथ सीरिया के गृहयुद्ध से जान बचाकर दूसरे देश में शरण लेने के लिए निकले थे। लेकिन उनकी नाव समुद्र मेंडूब गई और सभी की मौत हो गई। एलन का शव तुर्की के समुद्र तट पर मिला था।

  12. सीरिया के बेइत सावा गांव में बैग में सोता हुआ बच्चा। सीरिया में गृह युद्ध के कारण लोगों का पलायन जारी है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      2019 Photos of the Year, The Year In Politics News Pictures: Howdy Modi, Donald Trump, Barack Obama, Angela Merkel, Israel, Pakistan

North Korean leader Kim Jong Un urges 'offensive' security measures December 29, 2019 at 04:45PM

North Korean leader Kim Jong Un called at a ruling party meeting for "positive and offensive measures" to ensure security ahead of a year-end deadline he has set for denuclearisation talks with the United States, state media KCNA said. Kim suggested action in the areas of foreign affairs, the munitions industry and armed forces.

ट्रम्प ने रूसी खुफिया विभाग को आतंकी हमले की साजिश की जानकारी दी, पुतिन ने फोन कर शुक्रिया जताया December 29, 2019 at 04:42PM

मॉस्को. अमेरिकी खुफिया विभाग ने रूस में न्यू ईयर पर होने वाले आतंकी हमले को रुकवाने में मदद की है। रूस के गृह मंत्रालय क्रेमलिन ने रविवार को इसका खुलासा किया। क्रेमलिन के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले हफ्ते रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन किया और आतंकवादी हमले की साजिश की जानकारी दी। अमेरिकी खुफिया विभाग की इस जानकारी के आधार पर रूसी फेडरल एजेंसी ने साजिश रचने वाले दो नागरिकों को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि ट्रम्प की इस मदद के लिए पुतिन ने उन्हें फोन कर शुक्रिया जताया।

क्रेमलिन ने अपने आधिकारिक बयान में दोनों नेताओं की बातचीत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। हालांकि, यह कहा गया कि दोनों ने साझा हित के कई मुद्दों पर चर्चा की और द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने और आतंक के खिलाफ साथ बनाए रखने के लिए प्रतिबद्धता जताई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
US President Trump informs Russia about conspiracy of terror attack, Putin thanks him on phone

ढाई लाख लोगों की मांग- न्यू ईयर पर सिडनी में आतिशबाजी न करें, खर्च की रकम आग से प्रभावित किसानों को दी जाए December 29, 2019 at 04:34PM

कैनबरा.ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में नए साल पर होने वाली आतिशबाजी को 50 से ज्यादा जंगलों में लगी आग को देखते हुए इस बार रद्द करने की मांग की जा रही है। इसके लिए एक ऑनलाइन पिटीशन के जरिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है। इसमें मांग की गई है कि कार्यक्रमपर खर्च होने वाली रकम आग से प्रभावित क्षेत्रों के किसानों के लिए राहत कार्योंपर खर्च की जाए। अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने इसके समर्थन में हस्ताक्षर किए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, इस साल आतिशबाजी पर 45 लाख रुपए खर्च किए जाने हैं। याचिकाकर्ताओंका कहना है कि जंगलों की आग सेसिडनी और अन्य प्रमुख शहर पहले से ही प्रदूषित हैं। ऐसे में आतिशबाजी के कारण गंभीरसमस्याओं पैदा होसकतीहैं। यह साल बाढ़ और आग के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौतीपूर्णरहा है, इसलिए न सिर्फ सिडनी बल्कि देश के किसी भी राज्य में आतिशबाजी नहीं होनी चाहिए।

‘आयोजन रोकने से प्रभावितों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी’

सिडनी के प्रवक्ता ने कहा, ''मौजूदा समय में आतिशबाजीरोकने की मांग सराहनीय है, लेकिन इससे प्रभावितों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी। आतिशबाजी की तैयारियां 15 महीने पहले शुरू हो चुकी थी। कुल बजट का करीब 50 फीसदी हिस्सा साफ-सफाई और सुरक्षा उपायों पर खर्च हो चुका है। आयोजन रद्द करने से खर्च की रकम की बचत न के बराबर होगी।सिडनी काउंसिल पहले ही किसानों के लिए करीब 5 करोड़ रु. दान कर चुकी है।

आतिशबाजी रद्द होने से स्थानीय कारोबार प्रभावित होगा

सिडनी काउंसिलके मुताबिक, आयोजन रद्द होने से दुनियाभर से इसे देखने के लिए आने वाले लोगों को परेशानी होगी। दूसरे देशों के हजारों लोगों ने फ्लाइट, होटल और और रेस्टोरेंट की बुकिंग कर ली है। अगर इसे कैंसल किया गया तो स्थानीय व्यापार पर असर पड़ेगा। प्रदूषण के मद्देनजरन्यू साउथ वेल्स में आतिशबाजी रद्द की गई थी, जिससे कारोबार प्रभावित हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिडनी में हर साल न्यू ईयर के मौके पर आतिशबाजी की जाती है। (फाइल फोटो)

Ukraine rivals exchange 200 prisoners in controversial swap December 29, 2019 at 07:34AM

Iraq protesters lock down oil field, call strike December 29, 2019 at 07:01AM

Iraqi anti-government protesters blockaded an oil field and rallied in southern cities Sunday while political factions remained paralysed in their attempts to form a new government. Several hundred people demanding jobs shut off access to the Nasiriyah field, 300 kilometres (190 miles) south of Baghdad, which produces 82,000 barrels of oil per day, executives said.

Taliban council agrees to cease-fire in Afghanistan December 29, 2019 at 07:31AM

The Taliban said Saturday they have agreed to a temporary cease-fire nationwide. It provides a window during which a peace agreement with the United States could be signed.

Five stabbed at New York rabbi's home in 'terrorist' attack December 29, 2019 at 06:25AM

China to issue GDP figures under new mechanism from 2020 December 29, 2019 at 04:59AM

The new mechanism will unify the standards and procedures for calculating national and local GDP numbers which had been calculated under different accounting methods adopted by local and national statistics authorities since 1985, the National Bureau of Statistics said.

Pope Francis appeals for prayers for Somalia blast victims December 29, 2019 at 03:37AM

Pope Francis appealed for prayers Sunday for the scores of people who lost their lives in a truck bombing in Somalia's capital.

विस्फोट पीड़ितों की मदद के तुर्की ने सोमालिया भेजा अपना विमान, 125 डॉक्टरों की टीम करेगी घायलों की मदद December 29, 2019 at 02:22AM

मोगदिशू.तुर्की का एक विमान रविवार को 125 डॉक्टरों के साथ सोमालिया की राजधानी मोगदिशू पहुंचा। मोगदिशू में शनिवार को एक टैक्स कलेक्शन सेंटर पर हुए विस्फोट में तुर्की के दो नागरिकों समेत 79 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। तुर्की दूतावास ने इसकी पुष्टि की है। इस विमान से 125 डॉक्टरों की टीम भी पहुंची है, जो धमाके में घायल हुए करीब 125 लोगों का इलाज करेगी।

इस विमान से आवश्यक चिकित्सा सामग्री भी सोमालिया भेजी गई है। चिकित्सा टीम को मोगदिशू में संचालित तुर्की के एक अस्पताल भेज दिया गया है। इस अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।

15 घायलों को इलाज के लिए तुर्की भेजा जाएगा

सोमालिया के सूचना मंत्री मोहम्मद अब्दी हायिर मारेये ने कहा कि हमारी मदद के लिए तुर्की का विमान सुबह 5.30 बजे मोगदिशू पहुंचा। विस्फोट स्थल पर अभी भी राहत कार्य चल रहा है। तुर्की का एक दल इसमें सोमालिया सरकार की मदद करेगा। हम ऐसे घायलों की सूची बना रहे हैं जिन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है। ऐसे 15 लोगों को तुर्की भेजा जाएगा। कतर सरकार भी सोमवार तक अपना एक विमान यहां भेजेगी।

2017 में सोमालिया में हुआ था सबसे बड़ा हमला

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये सोमालिया में शनिवार को हुआ विस्फोट साल की सबसे भयावह घटना है। मोगदिशू शहर पहले भी आतंकी समूहों के निशाने पर रहा है। 2015 से लेकर अब तक सोमालिया में 13 हमले हो चुके हैं। इन सभी में कार बम का इस्तेमाल हुआ था। साल 2017 में यहां पर ट्रक बम धमाका हुआ था जिसमें 300 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इसे सोमालिया का सबसे बड़ा हमला माना जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Turkey sends its aircraft to Somalia to help blast victims, team of 125 doctors to help

Taiwan president: Island's democracy under threat from China December 29, 2019 at 12:49AM

"Taiwan's most pressing challenge arises from China's expanding ambitions,`` Tsai said. ``The situation in our region is ever-more complex and Taiwan's sovereignty - its free, democratic way of life - is under threat of being stripped away and undermined," said Taiwanese President Tsai Ing-wen.

2019 में गोलीबारी की घटनाओं में सबसे ज्यादा 211 लोगों की मौत, जनसंहार के मामलों में वृद्धि देखी गई December 29, 2019 at 12:41AM

वॉशिंगटन. अमेरिका में वर्ष 2019 में रिकॉर्ड स्तर पर जनसंहार के मामले दर्ज किए गए। एसोसिएटेड प्रेस, यूएसए टुडे और नॉर्थ-ईस्टर्न यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार डाटाबेस के मुताबिक इस साल अमेरिका में 41 घटनाएं हुईं और इस दौरान 211 लोगों की मौत हुई। जनसंहार उस घटना को माना जाता है जिसमें कम से कम चार या उससे अधिक लोगों की मौत होती है। इसमें हमलावर को शामिल नहीं किया जाता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस साल 41 में से 33 घटनाएं ऐसी थी जिसमें हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी चलाई थी।

Fifty dead as cold wave sweeps through Bangladesh December 28, 2019 at 11:30PM

The country's lowest temperature this year was recorded at 4.5 degrees Celsius (40.1° Fahrenheit) early on Sunday in Tetulia, a border town in Bangladesh's north. At least 17 people died of acute respiratory infection and 33 from diarrhoea and other diseases across Bangladesh from Nov. 1 to Dec. 28, said a senior official of the government’s health directorate.

गुआनाजुआटो प्रांत में गोलीबारी, 6 की मौत 5 घायल; एक संदिग्ध हिरासत में December 28, 2019 at 10:16PM

मेक्सिको सिटी. गुआनाजुआटो प्रांत के यूरिनागाटो में शनिवार को हुई गोलीबारी में 6 की मौत और 5 घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 3.15 बजे घटी। सेंट्रल यूरिनागाटो में कुछ सशस्त्र हमलवारों ने एक गैस स्टेशन पर फायरिंग की। पुलिस ने मौके से एक हथियार और कई बुलेट भी बरामद किए हैं। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

स्थानीय प्रशासन ने गुआनाजुआटो राज्य सरकार से पूरे इलाके में सुरक्षा बढाने काअनुरोध किया, इसके बाद पब्लिक सेक्युरिटी फोर्स के 60 सदस्यों को रवाना कर दिया गया है। पूरे इलाके में सेना और पुलिस की भारी तैनाती की गई है।

पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया

गोलीबारी में मारे गए सभी लोग एकापुल्को के रहने वाले थे। फारेंसिक जांचकर्ताओं ने मौके से 21 खाली बुलेट इकट्‌ठा किए हैं। पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर रही है। जांच की जा रही है कि ये फायरिंग दो गुटों की आपसी दुश्मनी के कारण हुई या एक आतंकी हमला था।

गुआनाजुआटो में पिछले कुछ समय से हालात बिगड़े हैं

गुआनाजुआटो उद्योग और पर्यटन दोनों के लिए मशहूर है। मेक्सिको सरकार के मुताबिक, 2019 में जनवरी से नवम्बर में यहां सर्वाधिक 3,211 हत्याएं हुई। गुआनाजुआटो प्रशासन ने राज्य में दो आपराधिक समूहों के बीच ड्रग और चुराए गए ईंधन को लेकर विवाद बढ़ गया है। इन समूहों के बीच अपना वर्चस्व कायम करने के लिए लगातार गैंगवार होते हैं जिससे यहां हालात बिगड़ गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हमलावरों ने गुआनाजुआटो के एक प्रमुख बार के पास फायरिंग की।