Friday, October 23, 2020

इमरान बोले- नवाज को लंदन से जल्द लाएंगे, जरूरी हुआ तो ब्रिटिश पीएम से बातचीत के लिए ब्रिटेन जाऊंगा October 23, 2020 at 08:17PM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि लंदन में रह रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जल्द देश वापस लाया जाएगा। इमरान के मुताबिक, अगर जरूरत हुई तो इस बारे में बातचीत के लिए वे खुद लंदन जाएंगे और वहां ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से चर्चा करेंगे।

नवाज शरीफ कई महीने से लंदन में हैं। कुछ महीने पहले वे इलाज के लिए वहां गए थे। इसकी मंजूरी हाईकोर्ट ने दी थी। इमरान सरकार का दावा है कि नवाज जेल जाने के डर से बीमार होने का नाटक कर रहे हैं।

फिर फौज का नाम
एक इंटरव्यू में इमरान ने कहा- नवाज कहते हैं कि मुझे एस्टेबिलिशमेंट (फौज) का समर्थन मिलता है। सच ये है कि नवाज को इसी फौज ने बनाया। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम जल्द ही नवाज को लंदन से लेकर आएंगे और उन्हें जेल में डालेंगे। वे फौज को पंजाब पुलिस बनाने और समझने की कोशिश कर रहे हैं। विपक्षी नेता चोर हैं। मैं सत्ता में नहीं रहा तो भी इन चोरों को सत्ता में नहीं आने दूंगा। मैं जानता हूं कि विपक्ष के कुछ नेता सीक्रेट मीटिंग कर रहे हैं। इनकी रिपोर्ट्स भी मेरे पास आती हैं।

पूर्ण बहुमत लाएंगे
एक सवाल के जवाब में इमरान ने कहा- अगर आज पाकिस्तान में चुनाव हो जाएं तो हम आसानी से पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे। मैं विपक्ष से कहता हूं कि उन्हें मुश्किल दौर के लिए तैयार रहना चाहिए। नवाज शरीफ को तो भारत में डेमोक्रेसी के हीरो के तौर पर पेश किया जाता है। मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ ही काम करती है। अब ये अवाम को सोचना होगा कि क्या भारत हमारे बारे में अच्छे विचार रखता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इमरान खान ने कहा है कि अगर पाकिस्तान में मध्यावधि चुनाव हो जाएं तो उन्हें पूरा यकीन है कि उनकी पार्टी अकेले के दम पर पूर्ण बहुमत हासिल कर लेगी। (फाइल)

Have always felt deeply connected to Indian American community: Biden October 23, 2020 at 07:19PM

In an op-ed for Indiawest, Biden said he "always felt deeply connected to the Indian American community because of the values we share: duty to family and elders, treating people with respect and dignity, self-discipline, service, and hard work." "For me, these values were passed down from my Irish ancestors who risked everything for a better life in America, and they have shaped me as a son, brother, husband, father, grandfather, and a man of faith and a lifelong public servant," he said.

Americans are learning to die with coronavirus: Biden October 23, 2020 at 06:21PM

More than 220,000 Americans have lost their lives, which is more than one-fifth of the total global death, Biden said in a major policy speech on the coronavirus, a day after the final presidential debate he had with the Republican incumbent Donald Trump.Biden, in his speech in his home state of Delaware, blamed the policies of Trump for the deadly spread of the virus that has had a devastating impact on the country's economy.

बाइडेन बोले- राष्ट्रपति बना तो हर अमेरिकी को फ्री वैक्सीन मिलेगा, ट्रम्प कोरोना पर नाकाम October 23, 2020 at 06:08PM

अमेरिका में तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में कोरोनावायरस सबसे बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बचाव और सफाई की मुद्रा में हैं। डेमोक्रेट कैंडिडेट बाइडेन ने शुक्रवार को कहा- कोरोना को काबू करने के मामले में ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन पूरी तरह नाकाम साबित हुई। अगर मैं राष्ट्रपति बना तो हर अमेरिकी को मुफ्त में वैक्सीन लगाया जाएगा। भले ही उसका बीमा हो या न हो।

बाइडेन का तंज
तीसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद बाइडेन डेलावेयर के विलमिंग्टन पहुंचे। यहां रैली के दौरान कहा- ट्रम्प कहते हैं कि उन्होंने कोरोना का बखूबी मुकाबला किया। लेकिन, मैं कहता हूं कि इस मुद्दे पर वे नाकाम रहे। अगर यह कामयाबी तो है तो नाकामी कैसी होगी? इस पर हर अमेरिकी को विचार करना होगा। जब भी हमें सुरक्षित और असरदायक वैक्सीन मिलेगी। मैं वादा करता हूं कि हर अमेरिकी को इसे फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। फिर उसने बीमा कराया हो, या न कराया हो।

सरकार खरीदेगी वैक्सीन
बाइडेन ने इसी रैली में आगे कहा- मैं भरोसा दिलाता हूं कि वैक्सीन की खरीद पूरी तरह फेडरल गवर्नमेंट करेगी। जिनको जरूरत है, उनको पहले यह वैक्सीन दी जाएगी। बाइडेन ने ट्रम्प पर महामारी का मजाक उड़ाने और इसे गंभीरता से न लेने का भी आरोप लगाया। कहा- हमारे सामने बड़ा खतरा है। आने वाली सर्दियों में वायरस ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। अमेरिका को इसके लिए तैयारी करनी होही।

झूठ बोलते हैं ट्रम्प
अपने घर के करीब रैली में बाइडेन ने कहा- इस बात को कौन नकार सकता है कि अमेरिका में कोरोना से 2 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। राष्ट्रपति महीनों से कह रहे हैं कि कोरोनावायरस जल्द खत्म होने वाला है, हम इस पर काबू पा लेंगे। लेकिन, ऐसा कब होगा। मैंने उनसे डिबेट में कल रात ही कहा था कि अमेरिकी कोरोना के साथ रहना भले ही न सीखें, लेकिन मरना जरूर सीख लेंगे। सरकार दो लाख लोगों को मरने से बचा सकती थी। उसने ऐसा नहीं किया। मैं अगर राष्ट्रपति बना तो कांग्रेस से कहूंगा कि सबसे पहले कोरोना से निपटने वाला बिल मेरे सामने होना चाहिए। हर राज्य में मास्क मेंडेटरी होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Joe Biden Slams Donald Trump coronavirus response Assure Free Vaccine for All Americans; US Election 2020 | Latest News and Coverage Update

Nov 3 poll choice between super recovery and Biden depression: Trump October 23, 2020 at 06:00PM

US President Donald Trump on Friday said this election for Americans is a choice between a "super recovery" by his administration and a "depression" by his Democratic challenger Joe Biden. Hitting the campaign trail from the battleground State of Florida, a day after the final presidential debate, Trump said "Biden proved last night that he's not capable of being president of the United States".

Bolivian ex-president Morales leaves Argentina on flight to Venezuela October 23, 2020 at 04:56PM

US sees daily record of nearly 80,000 new Covid-19 cases October 23, 2020 at 04:43PM

The United States had already approached the bar of 80,000 daily cases in July, largely due to new infections in southern states such as Texas and Florida, where the virus was then spreading out of control.

बेल्जियम में फिर सख्त लॉकडाउन की तैयारी, अमेरिका में फरवरी तक 5 लाख मौतों की आशंका October 23, 2020 at 03:43PM

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4.24 करोड़ से ज्यादा हो गया है। 3 करोड़ 14 लाख 86 हजार 198 मरीज रिकवर हो चुके हैं। अब तक 11.48 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। यूरोपीय देशों में संक्रमण की दूसरी लहर पूरी दुनिया में सबसे खतरनाक साबित हो रही है। बेल्जियम सरकार ने दूसरे और बेहद सख्त लॉकडाउन की तैयारी कर ली है। वहीं, अमेरिका में फरवरी तक पांच लाख मौतों की आशंका जताई गई है।

बेल्जियम में अब बेहद सख्त लॉकडाउन होगा
कोरोनावायरस शुरू होने के बाद बेल्जियम सरकार दूसरी बार नेशनल लॉकडाउन लगाने जा रही है। इस बार लॉकडाउन पहले की तुलना में ज्यादा सख्त होगा। सरकार ने फिलहाल अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है। इसके साथ ही नॉन अर्जेंट सर्जरीज टालने का फैसला भी किया है। इसका मकसद अस्पतालों में भीड़ कम करना और बेड खाली रखना है। नए प्रधानमंत्री एलेक्जेंडर डी क्रू ने कहा- इसके अलावा कोई रास्ता भी नहीं है। हमें अपने सिस्टम को बेहद जल्द दुरुस्त करना होगा। सभी तरह के इवेंट्स रद्द कर दिए गए हैं। पार्कों को बंद कर दिया गया है। कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी किए जा चुके हैं। सभी तरह के होटल, बार और रेस्टोरेंट्स भी बंद हैं।

अमेरिका में बढ़ सकती हैं मौतें
एक नई स्टडी में कहा गया है कि अमेरिका में फरवरी तक संक्रमण से मौतों की संख्या पांच लाख के पार हो सकती है। अमेरिकी चुनाव में यह सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इसको लेकर दबाव में हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन ने एक रिसर्च में कहा है कि दूसरी लहर पर काबू नहीं पाया गया तो पांच लाख 11 हजार लोगों की जान जा सकती है। स्टडी के मुताबिक, अगर सावधानी नहीं बरती गई और वैक्सीन नहीं आई तो तीन लाख और लोग जान गंवा सकते हैं। और ऐसा होने में महज चार महीने लगेंगे।

अमेरिका के मिलवाउकी में शुक्रवार को हाईवे पर एक महिला का सैम्पल लेता हेल्थ वर्कर। एक स्टडी में दावा किया गया है कि अगर सावधानी नहीं बरती गई तो अमेरिका में फरवरी तक संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा पांच लाख तक जा सकता है।

फ्रांस में दूसरी लहर ज्यादा घातक साबित होगी
फ्रांस की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा है कि देश में संक्रमण की दूसरी लहर पहली के मुकाबले ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है। इससे निपटने के लिए इमरजेंसी प्लान तैयार किया गया है। इसके अलावा अस्पतालों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। देश के 9 शहरों में पहले ही नाइट कर्फ्यू था। अब इसे कुछ और क्षेत्रों में लगाने की तैयारी भी की जा चुकी है। शुक्रवार को यहां 43 हजार नए मामले मिले थे। शनिवार को यह आंकड़ा कुछ कम होकर 41 हजार पर आ गया। हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।

स्पेन में 34 हजार लोगों की मौत
पश्चिमी यूरोप में स्पेन ऐसा पहला देश है, जहां संक्रमितों की संख्या अब 10 लाख से ज्यादा हो गई है। सरकार ने भी साफ कर दिया है कि दूसरी लहर के ज्यादा घातक साबित होने की आशंका है, लिहाजा सख्त प्रतिबंध लगाए जाएंगे। दूसरी तरफ, फ्रांस में भी यही हालात हैं। यहां भी 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 9 शहरों में कर्फ्यू लगाए जाने के बाद हालात कुछ सुधरे हैं। पहले एक दिन में करीब 40 हजार तक मामले सामने आए थे। बुधवार को यहां 25 हजार नए केस सामने आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेल्जियम के रिबेलियो शहर के एक अस्पताल में शुक्रवार को आईसीयू में जाने की तैयारी करतीं नर्स। बेल्जियम सरकार देश में दूसरे लॉकडाउन की तैयारी कर रही है।

ढाकेश्वरी देवी शक्तिपीठ, जहां मां की प्रतिमा की सीध में 4 शिव मंदिर, आईना दिखाकर किया जाता है विसर्जन October 23, 2020 at 03:43PM

(प्रियंका चौधरी) ढाका में स्थित मां ढाकेश्वरी का मंदिर ऐसी शक्तिपीठ है, जहां माता के ठीक सामने एक साथ चार शिव मंदिर स्थापित हैं। नवरात्रि के दौरान यहां हर धर्म के लोग श्रद्धाभाव से जुटते हैं। शुक्रवार सुबह के साढ़े पांच बजे हल्की बारिश के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ मां के दर्शन के लिए उमड़ रही है। मंदिर प्रांगण में पूजा की तैयारी चल रही है। यहां दुर्गा पूजा का सबसे बड़ा सेलिब्रेशन होता है। हालांकि, इस बार कोविड के चलते सीमित लोगों को ही पंडाल में प्रवेश दिया जा रहा है।

परिसर में भजन मंडली कोविड नियमों का पालन करने का भी आग्रह कर रही है। उत्सव के दौरान भक्तों के बीच दिन में चार बार प्रसाद (भोग) का वितरण किया जाता है। पर्व की समाप्ति के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन जल में नहीं, बल्कि आईना दिखाकर किया जाता है। इस शक्तिपीठ की मान्यता है कि यहां मां सती के मुकुट में सुशोभित रत्न गिरे थे। यह बांग्लादेश में माता की प्रमुख शक्तिपीठ है। 12वीं सदी में सेन राजा बल्लार सेना ने इसका जीर्णोद्धार कराया था। मंदिर बंगाल वास्तुकला की अद्भुत मिसाल है।

1971 के युद्ध में मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था, 1996 में तैयार हुआ

1971 के युद्ध में आधा से ज्यादा मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था। 25 साल जीर्णोद्धार में लगे। 1996 में तैयार हुआ। कहते हैं ढाका का नाम इन्हीं के नाम पर पड़ा। स्थानीय कारोबारी यहां आभूषण और महंगी साड़ी अर्पित करते हैं। उन्हीं से मां का शृंगार किया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यहां दुर्गा पूजा का सबसे बड़ा सेलिब्रेशन होता है। हालांकि, इस बार कोविड के चलते सीमित लोगों को ही पंडाल में प्रवेश दिया जा रहा है।

म्यांमार में भूखों मरने की नौबत; नालों से खाना खोज रहे लोग, कीड़े-सांप और चूहे खाकर गुजारा कर रहे October 23, 2020 at 03:32PM

एशियाई देश म्यांमार में कोरोना के कारण भुखमरी की नौबत बन गई है। लोग सांप, चूहे और कीड़े-मकोड़े खाकर बसर कर रहे हैं। दरअसल, कोरोना के कारण मार्च में दुनियाभर में लॉकडाउन लगाया गया था। हालात ठीक होने पर लॉकडाउन खुला तो केस फिर बढ़ने लगे है। इस बीच म्यांमार में सितंबर में लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई। इससे भुखमरी के हालात बन गए।

यांगून में रहने वाली 36 वर्षीय मा सून बताती हैं- ‘जब पहली बार लॉकडाउन लगा तो सलाद का स्टॉल बंद करना पड़ा। खाद्य सामग्री जुटाने के लिए गहने गिरवी रखने पड़े। वहीं जब दूसरी बार लॉकडाउन लगा तो दोबारा स्टॉल बंद करना पड़ा। इस दौरान कपड़े और बर्तन बेचकर खाना जुटाना पड़ा।

नालों से खाना ढूंढने को मजबूर

सून का कहना है कि जब कुछ बेचने को नहीं रहा तो पति के साथ शहरी इलाकों में बहने वाले नालों से खाना ढूंढने को मजबूर हो गए। आंखों से बह रहे आंसुओं के साथ भूखी मा सू कहती हैं कि यहां के ज्यादातर लोग चूहे और सांप खा रहे हैं। दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी नेय मिन टुन ने कहा कि उनके क्षेत्र में 40% लोगों को सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है।

म्यांमार में 41 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण एशिया में कोरोनावायरस के प्रकोप को झेलने वाले देशों में से एक म्यांमार है। 5.44 करोड़ की आबादी वाले म्यांमार में अब तक 41 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। 21 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
म्यांमार में 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

तख्तापलट की अटकलों के बीच पाकिस्तानी सेना ने सड़कों पर उतारे टैंक? जानें वायरल फोटो का सच October 23, 2020 at 02:31PM

क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर दो फोटो वायरल हो रही हैं। दोनों ही फोटोज में बीच सड़क पर सेना का टैंक खड़ा दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये फोटो पाकिस्तान की हैं। और वहां सेना ने तख्तापलट की तैयारी कर ली है।

पिछले 72 घंटों में पाकिस्तान से लगातार पुलिस और फौज के बीच तनातनी की खबरें आ रही हैं। फौज पर पाकिस्तान पुलिस के आईजी को जबरन गिरफ्तार करने का भी आरोप है। इन सबको देखते हुए तख्तापलट की अटकलें भी चल रही हैं।

और सच क्या है ?

  • इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि पाकिस्तान में तख्तापलट हो गया है। और सेना ने सड़कों पर टैंक उतार दिए हैं। हमने रिवर्स सर्च के जरिए एक-एक करके दोनों फोटो की पड़ताल शुरू की।
  • पहली वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से Taiwan News वेबसाइट की एक खबर में हमें इससे मिलती-जुलती फोटो मिली। खबर के अनुसार, ये फोटो ताइवान में 25 मार्च, 2020 को हुए सैन्य अभ्यास की है।
  • Taiwan News की वेबसाइट की फोटो और वायरल फोटो का मिलान करने से साफ हो गया कि दोनों का बैकग्राउंड एक ही है।
  • गूगल मैप की इस सैटेलाइट इमेज में भी ताइवान की वह गली देखी जा सकती है। जहां वायरल फोटो में आर्मी का टैंक खड़ा दिख रहा है।

  • अब आते हैं वायरल हो रही दूसरी फोटो पर। इस फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें CNN की वेबसाइट पर 13 दिसंबर, 2016 का एक आर्टिकल मिला। कैप्शन से पता चलता है कि फोटो सीरिया के अलेप्पो शहर की है।
  • साफ है कि पाकिस्तान की सड़कों पर सेना द्वारा टैंक उतारने का दावा फेक है। दावे के साथ शेयर की जा रही एक फोटो ताइवान और एक सीरिया की है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fact Check: Amid speculation of a coup, the Pakistani army landed tanks on the streets? know the truth of viral photos

Act now to curb spiraling Covid-19, EU agency says October 23, 2020 at 02:34AM

Populations' vulnerability to infection remains high, with data suggesting immunity levels at less than 15% in most areas and the overall death rate rising for over a month, the European Centre for Disease Prevention and Control (ECDC) said in an updated risk assessment.

Virus situation in EU countries of 'serious concern' October 23, 2020 at 02:19AM

France teacher's killer had 'contact' with jihadist in Syria October 23, 2020 at 02:04AM

Seven people have been charged with being complicit in a "terrorist murder" after 18-year-old Chechen Abdullakh Anzorov beheaded Samuel Paty on the outskirts of Paris on Friday, including two teenagers who helped him identify the teacher.

तीसरी डिबेट में बदले हुए दिखे ट्रम्प, उन्होंने वो बर्ताव करने से परहेज किया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं October 23, 2020 at 12:42AM

तीसरी और आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प के पास आखिरी मौका था, जब वे फिर राष्ट्रपति बनने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करते। उन्होंने इसकी कोशिश भी की। वे यह दिखाने की कोशिश करते रहे कि जैसे ट्रम्प हैं, वैसे न दिखें। यानी वैसा बर्ताव न करें, जिसके लिए वे कथित तौर पर बदनाम हैं या जाने जाते हैं। इसमें भी कोई दो राय नहीं कि वे कुछ हद तक सफल रहे और सही मायनों में सियासतदान नजर आए। उन्होंने पहली डिबेट की तरह बाइडेन के साथ टोकाटाकी नहीं की। अंत में मॉडरेटर का भी मुस्कराहट के साथ शुक्रिया अदा किया।

सलाहकारों की बात मानी
ट्रम्प के सलाहकार उन्हें इस बात के लिए मनाते आए हैं कि वे अनुशासित व्यवहार करें। बाइडेन के सामने झुंझलाहट न दिखाएं। आखिरी दौर में ऐसी कोशिश होनी भी चाहिए। बाइडेन की टीम यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि ट्रम्प महामारी के मुद्दे पर फंस गए हैं। अब तक वे इस मामले में दो टूक जवाब देते आए हैं। लेकिन, इस डिबेट में उन्होंने माना कि कोविड-19 पर काबू पाने या इसे खत्म करने के मामले में काफी काम बाकी है। शायद ये उन पोल्स की वजह से हुआ जिनमें उनके लगातार पिछड़ते बताया जा रहा है। बाइडेन को उन्होंने बिग मैन कहा।

रणनीति में बदलाव
अश्वेतों की बात निकली तो बाइडेन ने तीखे हमले किए। ट्रम्प ने शांत रहने की कोशिश की। इसके साथ ही अब्राहम लिंकन का जिक्र किया। ये भी बताया कि उन्होंने अश्वेतों के लिए कितना काम किया। खुद के संक्रमित होने की बात मानते हुए बाइडेन पर तंज कसा कि वे बेसमेंट में छिपने वालों में से नहीं हैं। मान लीजिए, अगले महीने वे चुनाव हार जाते हैं तो एक बात माननी होगी कि 2020 का कैम्पेन अलग था, लेकिन डोनाल्ड ट्रम्प वही थे। बाइडेन के बेटे पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाए। जबकि, उनके कुछ सहयोगी ऐसा नहीं चाहते थे। ट्रम्प जानते हैं कि इस चुनाव में काफी लोग मतदान कर चुके हैं। लेकिन, अब भी काफी बहुत बड़ी तादाद में लोग मतदान करने वाले हैं। ट्रम्प की नजर इन्हीं मतदाताओं पर है।

बाइडेन के जवाब
हेल्थ बिल पर जब ओबामाकेयर की बात निकली तो बाइडेन ने बाइडेनकेयर का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वे लगभग 50 साल से वॉशिंगटन में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रम्प महामारी पर काबू पाने में नाकाम रहे और इसलिए वे इस पद के लायक ही नहीं हैं। बाइडेन ने कहा- ट्रम्प कहते हैं कि वायरस के साथ रहना सीखिए। मुझे लगता है कि जैसे वे कह रहे हैं कि इसके साथ मर जाना सीख लीजिए। इमीग्रेशन के मुद्दे पर भी टकराव हुआ। बाइडेन कहते हैं कि ट्रम्प ने 545 बच्चों को पैरेंट्स से अलग कर दिया। जबकि राष्ट्रपति का दावा है कि बच्चों के बेहतर तरीके से देखभाल हो रही है।

पिछले चुनाव में भी यही हुआ था
ट्रम्प कई बार अपने बुने जाल में ही फंस जाते हैं। 2016 के चुनाव में भी वे देखा गया कि वे कुछ भी बोल देते हैं। आखिरी डिबेट में उन्होंने गलतियां कीं। लेकिन, सलाहकारों की बात मानी और आखिरी 10 दिन में अनुशासन दिखाया। ट्रम्प बिजनेसमैन रहे हैं और कई मौकों पर उनका बर्ताव और भाषा वैसी ही होती है। उन पर महाभियोग की नौबत भी इसीलिए आई। उन्होंने बाइडेन के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए। बाइडेन के परिवार और खासतौर पर बेटे पर आरोप हैं कि उन्होंने वाइस प्रेसिडेंट के नाम का बेजा इस्तेमाल किया था। कुछ मीडिया हाउस भी इन आरोपों को हवा दे रहे हैं। बाइडेन भी 1972 में पहली पत्नी और बेटी की कार एक्सीडेंट में मौत और फिर 2015 में बेटे की ब्रेन कैंसर से मौत का जिक्र करते रहे हैं।

गुस्से को काबू में रखा
डिबेट के कई दिन पहले से इस तरह की खबरें मिल रहीं थीं कि ट्रम्प के सलाहकारों ने उन्हें गुस्से पर काबू रखने और बाइडेन पर हमलावर न होने की सलाह दी है। क्योंकि, अगर वे ऐसा करते हैं तो वोटर्स यह नहीं समझ पाएंगे कि किस मुद्दे पर उनकी राय क्या है। पहली डिबेट के बाद कुछ करीबी लोगों ने उन्हें यह बताया कि गुस्से की वजह से उन्हें नुकसान हो रहा है। ट्रम्प ने कुछ दिनों पहले कहा था- कुछ नेता सिर्फ बातें करते हैं। मैं उस तरह का नेता नहीं हूं। कम से कम एक रात और एक डिबेट के लिए ही सही, ट्रम्प में बदलाव तो दिखा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Donald Trump Joe Bident Final Debate; US Election 2020 | President Trump Showed Unexpected Discipline

Poland adopts nationwide 'red zone' lockdown October 23, 2020 at 01:05AM

China may not recognize British-issued Hong Kong passports October 23, 2020 at 12:45AM

China said it may decide not to recognize British-issued passports for Hong Kong residents in retaliation for London's moves to open a path to citizenship for those holding the documents. Ministry spokesperson Zhao Lijian said that Britain had "violated its promises'' and "played up'' the issue of the British National (Overseas) passports.

Millions more head into UK virus lockdowns October 23, 2020 at 12:45AM

Central Manchester was eerily quiet after the central government imposed its most stringent measures on the city and its surrounding region, following bitter resistance from local leaders who wanted more money to help affected businesses and workers.

'US teen charged over child porn researched killing Biden' October 23, 2020 at 12:40AM

Poland adopts nationwide 'red zone' lockdown October 23, 2020 at 12:39AM

Poland is seeing a sharp spike in new cases daily of coronavirus infections, filling up hospital beds. Poland's government is transforming the National Stadium in Warsaw into a field hospital to handle the surging number of people infected with the coronavirus, and expects it to be operational within days, officials said. ​

'Second virus wave could be worst than first' October 23, 2020 at 12:27AM

With fast-rising pressure on hospitals, France has expanded a 9:00 pm to 06:00 am curfew to cover 46 million people, more than two-thirds of its population.

One year on, how is Lebanon's Hariri back? October 23, 2020 at 12:20AM

What circumstances brought him back? What do the international community and key players inside the Lebanon think? And will the consensus on him being named make his tricky task any easier?

317 किलो के जैसन को घर से निकालने के लिए क्रेन का सहारा लिया गया, 7 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया; 5 साल से बाहर नहीं निकला October 22, 2020 at 10:54PM

ब्रिटेन के सबसे वजनी इंसान को घर की खिड़की तोड़कर क्रेन से निकाला गया। 30 साल के जैसन होल्टन का वजन 317 किलो है। अधिक वजन के कारण वह पिछले 5 साल से घर से बाहर नहीं निकले। इमरजेंसी में 7 घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें क्रेन से बाहर निकाला गया।

जंक फूड की लत ने बढ़ाया मोटापा
ब्रिटेन में सरे के रहने वाले जैसन को जंक फूड काफी पसंद है। वह चॉकलेट,फिजी ड्रिंक, चिप्स और सैंडविच खाते है। रोजाना इससे उन्हें करीब 10 हजार कैलोरी मिलती है। कई सालों से ले रहे जंक फूड के कारण वजन इतना अधिक हो गया कि वह बिना किसी मदद के एक इंच हिल तक नहीं पाते थे।

खुद को मरने के लिए छोड़ दिया था

घर से निकालने के बाद उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल में उन्होंने कहा, मैं अपने घर में किसी से मदद न मांगकर काफी खुश था। मैंने खुद को मरने के लिए छोड़ दिया था ताकि हार्ट अपना काम करना बंद कर दे। मुझे अहसास हुआ है कि मेरे जीवन में कुछ भी नहीं बचा है।

जैसन को क्रेन से निकालने में सात घंटे का समय लगा।

6 साल में पहली बार ताजी हवा में सांस ली
जेसन ने ही इमरजेंसी सर्विस को कॉल किया और घर से निकालने के लिए कहा। जब घर से उन्हें निकालने में मुश्किलें आईं तो खिड़की को तोड़ा गया। जेसन कहते हैं, पिछले 6 साल में यह पहला मौका था जब मैंने ताजी हवा में सांस ली। मुझे कोडीन ड्रग दी गई थी ताकि क्रेन से उठाने पर दर्द का अहसास न हो।

जेसन ने कहा, क्रेन से निकाले जाने पर काफी खतरा था लेकिन मैंने रिस्क लिया क्योंकि मैं अपने फ्लैट में नहीं मरना चाहता था।

लिम्फोडिमा से जूझ रहे हैं जैसन

जैसन लिम्फोडिमा से भी जूझ रहे हैं। ऐसे मामलों में पैरों में इतनी ज्यादा सूजन आ जाती है कि पूरे शरीर पर इसका गलत असर पड़ता है। जेसन की 52 साल की मां लीजा कहती हैं, मैं डरती हूं कि कहीं में अपने इकलौते बच्चे को खो न दूं। डॉक्टर का कहना है, जैसन 5 साल से ज्यादा जिंदा नहीं रहेगा। हार्ट अटैक से उसकी जिंदगी खत्म हो सकती है।

अपने अंकल रे होल्टन के साथ जैसन जिन्होंने उसकी काफी मदद की लेकिन जंक फूड न बंद करने पर जैसन को हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा।

2014 से मोटापा बढ़ना शुरू हुआ
जैसन में मोटापा 2014 से तब बढ़ना शुरू हुआ, जब होम डिलीवरी फूड सर्विस से खाना लेना शुरू किया। वह रोजाना 2,886 रुपए खाने पर खर्च करते हैं। सालभर में खाने का कुल खर्च करीब 9,61,876 रुपए तक पहुंच जाता है। वह कहते हैं, पेमेंट के लिए मैं डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करता था। कबाब, चिप्स, चाइनीज, ऑरेंज जूस और डाइट कोक ऑर्डर करता था।

सूजन के साथ मोटापा और हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहे

लीजा कहती हैं, जरूरत से ज्यादा खाना एक एडिक्शन की तरह है। जैसल की हालत और खराब हो रही है क्योंकि शरीर में पानी की मात्रा अधिक होने से सूजन है और ब्लड प्रेशर की समस्या से भी जूझ रहा है। मैं उसकी हालत देखकर तनाव में हूं।

वह कहती हैं, महामारी के कारण घर में उसकी देखरेख करने वाले लोग भी नहीं आ रहे। जैसन सरकार से आग्रह कर रहा है कि देश की सेहत पर ध्यान दिया जाए। टेकअवे फूड सर्विस की होम डिलीवरी करने की संख्या कम की जाए।

मां के साथ जैसन के बचपन की तस्वीर।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UK Britain Fattest Man Jason Holton Lift Out By Crane from 1st Floor Building For Treatment