Wednesday, January 29, 2020

बचाव के लिए लोग फ्लाइट, ट्रेन और बाजार में प्लास्टिक कंटेनर और बैग पहन रहे, फोटो वायरल January 29, 2020 at 08:46PM

बीजिंग.चीन में कोरोनावायरस का कहर जारी है। अब तक यहां 170 लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों के बीच खौफ का माहौल है और वे घर से बाहर जाते वक्त इससे बचाव का हर वो उपाय अपना रहे हैं, जो जरूरी है। लोग मेट्रो, फ्लाइट्स, बाजार और अन्य सार्वजनिक जगहों परप्लास्टिक कंटेनर, हेलमेट और बैग पहनते देखे जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इनका कहना है कि इसमें झिझक कैसी? जानकीमती है।

सरकार लगातार लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के लिए हेल्थ एडवाइजरी जारी कर रही है। हेल्थ एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि जब तक इसकी वैक्सीन तैयार नहीं होती या असर नहीं घटता,तब तक अलर्ट रहे हैं। घर के बाहर और अंदर समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं। खाना, ड्रिंक और बर्तन के साथ अन्य सामान शेयर नहीं करें। सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो में एक मां अपने बच्चे के साथ एयरपोर्ट पर प्लास्टिक बैग पहने जाते हुए दिख रही है।

  • नीचे एक अन्य फोटो मेट्रो ट्रेन का है। इसमें महिला और एक व्यक्ति प्लास्टिक कंटेनर पहने दिख रहा है। दोनों ट्रेन में अलग बैठे दिख रहे हैं। लोग सार्वजनिक जगहों पर एक दूसरे के साथ बैठना पसंद नहीं कर रहे हैं।

एक व्यक्ति शंघाई से पर्थ जा रही फ्लाइट में कोनोरावायरस से बचाव के लिए हेलमेट पहने दिखा। इस फ्लाइट के अन्य यात्री मरीना जम्बरीना ने बताया कि सभी यात्री मास्क पहने थे। मैंने अपने जीवन में इस तरह की यात्री नहीं की। यह काफी डरावना है।

कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट का एक और फोटो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला सिर पर प्लास्टिक वाटर कंटेनर पहने है।वहीं, बाजार में भी लोग हेलमेट और अन्य कंटेनर पहने देखे गए।

भारत समेत 30 देशों में संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा
कोरोनावायरस का पहला मामला दिसंबर में चीन के वुहान शहर में सामने आया। इसके बाद अब तक करीब 16 देशों में कोरोनावायरस के मामले की पुष्टि हो चुकी है। साउथहैम्पटन यूनिवर्सिटी के अध्ययन के मुताबिक, संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा थाईलैंड में है। लिस्ट में जापान दूसरे और हॉन्गकॉन्ग तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया 10वें, ब्रिटेन 17वें नंबर पर है। इस लिस्ट में भारत का नंबर 23वां है।

करीब 17 देशों में कोरोनावायरस के मामले की पुष्टि
दुनिया के करीब 16 देश इसकी चपेट में हैं। बुधवार सुबह तक थाईलैंड में 14, हॉन्गकॉन्ग में 10, ताइवान में 8, जापान, सिंगापुर, मकाऊ और मलेशिया में 7-7, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में 5-5, दक्षिण कोरिया, यूएई और जर्मनी में 4-4, कनाडा और वियतनाम में 2-2, कंबोडिया और नेपाल में 1-1 मामले की पुष्टि हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वायरल यह फोटो किस एयरपोर्ट का है, इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन इसमें एक परिवार प्लास्टिक बैन पहने देखा जा सकता है।

Tears and cheers as EU lawmakers give final nod to Brexit January 29, 2020 at 06:02PM

नागरिकता कानून पर लाए गए प्रस्ताव पर वोटिंग टली, पाकिस्तान ऑफ इंडिया पर फ्रेंड्स ऑफ इंडिया हावी रही January 29, 2020 at 04:53PM

नई दिल्ली. यूरोपीय संसद में गुरुवार को नागरिकता कानून पर लाए गए प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं होगी। इसे भारत की रणनीतिक जीत माना जा रहा है। सांसदों ने बुधवार को 2 मार्च से शुरू होने वाले अपने नए सत्र के दौरान नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मतदान करने का फैसला किया। सरकारी सूत्रों का कहना है कि बुधवार को फ्रेंड्स ऑफ इंडिया अपने प्रयासों से फ्रेंड्स ऑफ पाकिस्तान पर हावी रहे।

इस कदम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्च में ब्रसेल्स में होने वाले द्विपक्षीय सम्मेलनमें जाने की योजना में किसी तरह की बाधा नहीं होने के प्रयास के दौर पर देखा जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर मार्च में मोदी की ब्रेसेल्स यात्रा का आधार तैयार करने के लिए वहां जाने वाले हैं। इस दौरान उनसे देश का नजरिया जानने तक यूरोपीय सांसद वोटिंग टालने पर राजी हो गए। यूरोपीय सांसद सुप्रीम कोर्ट द्वारा नागरिकता कानून की न्यायिक समीक्षा किए जाने तक भी इंतजार करना चाहते थे।

राजनयिक सूत्रों ने कहा कि सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पर मतदान 30 से 31 मार्च के बीच हो सकता है। यूरोपीय संसद के सदस्यों के छह राजनीतिक समूहों ने नागरिकता कानून को भेदभावपूर्ण बताया था और इसके खिलाफ संयुक्त रूप से प्रस्ताव पारित किया था। एक सूत्र ने कहा कि ब्रिटिश सांसद शफाक मोहम्मद के प्रयासों के कारण यूरोपीय संसद ने भारत के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था। हालांकि, वे असफल रहे। भारत सरकार हमेशा से यह बताती रही है कि सीएए भारत का आंतरिक मामला है। इसे लोकतांत्रिक माध्यमों से एक उचित प्रक्रिया के बाद लागू किया गया है।

यह प्रस्ताव पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने उच्चायुक्त ने सीएए को भेदभावपूर्ण बताया था। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के साथ-साथ यूरोपीय संघ (ईयू) मानवाधिकार आयोग से कहा था कि वे भारत सरकार से इस विभाजनकारी कानून को निरस्त करने की अपील करें।

नागरिकता कानून पिछले साल दिसंबर में लागू किया गया। इसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के पीड़ित गैर-मुस्लिम अल्पसंख्यक भारत की नागरिकता ले सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ईयू सांसद 2 मार्च से शुरू होने वाले नए सत्र के दौरान सीएए के खिलाफ मतदान करेंगे।

चीन में अब तक 170 की मौत, 24 घंटे में 1700 नए मामले सामने आए January 29, 2020 at 04:27PM

नई दिल्ली/बीजिंग. चीन में कोरोनावायरस से170 लोगों की मौत हो चुकीहै। स्पुतनिक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में चीन में 1700 नए मामले सामने आए हैं।अब तक 7711 मामलोंकी पुष्टि हो चुकी है। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि वह गुरुवार को दूसरी बार आपात बैठक बुलाएंगे। बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किए जाने पर फैसला लिया जा सकता है।

डब्ल्यूएचओ के निदेशक टेड्रॉस एडहॉनम गेब्रेसियेस ने बुधवार को कहा कि चीन के बाहर भी कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है। हालांकि, चीन के बाहर कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय आपात घोषित करना जल्दबाजी होगी। उधर,भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि हम चीन में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए दो विमानवहां भेजना चाहते हैं। भारतीय दूतावास चीन सरकार से इस संबंध में बातचीत कर रहा है।

भारत समेत 30 देशों में संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा

कोरोनावायरस का पहला मामला दिसंबर में चीन के वुहान शहर में सामने आया। इसके बाद अब तक करीब 16देशों में कोरोनावायरस के मामले की पुष्टि हो चुकी है। साउथहैम्पटन यूनिवर्सिटी के अध्ययन के मुताबिक, संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा थाईलैंड में है। लिस्ट में जापान दूसरे और हॉन्गकॉन्ग तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया 10वें, ब्रिटेन 17वें नंबर पर है। इस लिस्ट में भारत का नंबर 23वां है।

करीब 16 देशों में कोरोनावायरस के मामलेकी पुष्टि
संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) में बुधवार को कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया। दुनिया के करीब 16 देश इसकी चपेट में हैं। बुधवार सुबह तक थाईलैंड में 14, हॉन्गकॉन्ग में 8, ताइवान में 8, जापान, सिंगापुर, मकाऊ और मलेशिया में 7-7, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में 5-5, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और जर्मनी में 4-4, कनाडा और वियतनाम में 2-2, कंबोडिया और नेपाल में 1-1 मामले की पुष्टि हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका में कोरोनावायरस के 5 मामले की पुष्टि हो चुकी है (लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट)।

More airlines drop flights to China January 29, 2020 at 03:39PM

Drug store fined $4.3 million for hiking price of masks January 29, 2020 at 03:32PM

Pakistan PM to visit Malaysia to pacify Mahathir Mohamad January 29, 2020 at 04:07PM

6,061 people now infected with coronavirus in China January 29, 2020 at 07:30AM

Donald Trump attacks John Bolton as impeachment trial heats up January 29, 2020 at 04:04PM

Palestinians reject Trump Mideast plan January 29, 2020 at 03:50PM

European Parliament ratifies Brexit deal, sealing UK exit January 29, 2020 at 07:51AM

Joint anti-CAA motion set for debate in European Parliament January 29, 2020 at 04:54AM

The motion takes note of the United Nations High Commissioner for Human Rights (UNHCR) statement last month, which described the CAA as "fundamentally discriminatory in nature", and also of other UN as well as the European Union (EU) guidelines on human rights as it calls on the Indian government to "repeal the discriminatory amendments".

भारत समेत 30 देशों में संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा, इंडिगो ने चीन की उड़ानें रद्द कीं; एप्पल-टोयोटा ने काम रोका January 29, 2020 at 12:43AM

नई दिल्ली/बीजिंग. चीन में कोरोनावायरस से अब तक 130 के पार पहुंच चुकी है। भारत उन टॉप 30 देशों में शामिल हैं, जहां चीन से फैले कोरोनावायरस के संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है। ब्रिटेन की साउथहैम्पटन यूनिवर्सिटी ने चीन से दूसरे देशों जाने वाले यात्रियों के अध्ययन के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है। इस बीच, इंडिगो ने 1 फरवरी से 20 फरवरी के बीच दिल्ली और बेंगलुरु से चीन जाने वाली उड़ानें कैंसल कर दी हैं। ब्रिटिश एयरवेज ने तत्काल प्रभाव से चीन जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। इसके अलावा रूस की यूराल्स एयरलाइन ने भी यूरोप के कुछ शहरों में जाने वाली फ्लाइट कैंसल कर दी हैं।

इन देशों में संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा
साउथहैम्पटन यूनिवर्सिटी के अध्ययन के मुताबिक, संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा थाईलैंड में है। लिस्ट में जापान दूसरे और हॉन्गकॉन्ग तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया 10वें, ब्रिटेन 17वें नंबर पर है। इस लिस्ट में भारत का नंबर 23वां है।

टोयाटा ने चीन में अपने प्लांट बंद किए, एप्पल ने कर्मचारियों की यात्राएं प्रतिबंधित कीं
जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने चीन में अपने प्लांट 9 फरवरी तक बंद कर दिए हैं। कंपनी ने कहा कि सरकार के निर्देशों और पार्ट्स सप्लाई की स्थिति को देखते हुए हमने फैसला लिया है कि हम अभी चीन में अपने प्लांट बंद रखेंगे। अगला फैसला 10 फरवरी को लिया जाएगा।
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि हमारी कंपनी ने कोरोनावयरस के चलते अपने यात्रियों की चीन यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया है। कंपनी ने वुहान के नजदीक काम करने वाले अपने कर्मचारियों को केयरकिट मुहैया करवाई हैं। कंपनी की कुछ शाखाओं को भी 10 फरवरी तक बंद किया गया है।

चीन की 4 महिला फुटबॉलर ओलिंपिक क्वालिफायर से चूकीं

चीन की फुटबॉल एसोसिएशन ने बुधवार को कहा कि देश की स्टार महिला फुटबॉलर वॉन्ग शुआन्ग समेत 4 महिला खिलाड़ी अगले हफ्ते होने वाले टोक्यो ओलिंपिक फुटबॉल क्वालिफायर मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। यह क्वालिफायर मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में होने हैं। वॉन्ग वुहान की रहने वाली हैं, जो कोरोनावायरस का केंद्र है। उनके अलावा वुहान की है याओ वेई, ल्येऊ युएयुन और झेझियांग की ली मेंगवेन इन मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगी।

वुहान में पाकिस्तान के 4 छात्र वायरस की चपेट में आए
पाकिस्तान सरकार ने कहा कि वुहान में पढ़ाई कर रहे उनके 4 छात्र कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं। वुहान में करीब 500 पाकिस्तानी छात्र पढ़ते हैं। पूरे चीन में 28 हजार पाकिस्तानी छात्र हैं। इनके अलावा व्यापारी भी हैं। हालांकि, पाकिस्तान में अभी कोरोनावायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

करीब 16 देशों में कोरोनावायरस के मामलेकी पुष्टि
संयुक्त अरब अमीरात में बुधवार को कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया। दुनिया के करीब 16 देश इसकी चपेट में हैं। बुधवार सुबह तक थाईलैंड में 14, हॉन्गकॉन्ग में 8, ताइवान में 8, जापान, सिंगापुर, मकाऊ और मलेशिया में 7-7, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में 5-5, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और जर्मनी में 4-4, कनाडा और वियतनाम में 2-2, कंबोडिया और नेपाल में 1-1 मामले की पुष्टि हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण कोरिया में एयरपोर्ट पर मास्क पहने यात्री।

नागरिकता कानून के खिलाफ 600 सदस्यों के प्रस्ताव पर संसद में आज बहस, कल वोटिंग होगी January 28, 2020 at 11:51PM

नई दिल्ली. यूरोपीय संसद में बुधवार को नागरिकता संसोधन कानून (सीएए) पर बहस होगी। इसके बाद गुरुवार को इस पर वोटिंग की जाएगी। 25 जनवरी को यूरोपीय संसद के 751 में से 6000 सांसदों ने नागरिकता कानून के खिलाफ संसद में6 प्रस्ताव रखे थे। प्रस्ताव में सांसदों ने कहा था कि भारत सरकार द्वारा लागू किया गया नागरिकता कानून भेदभाव वाला और विभाजनकारी है। इससे बड़ी संख्या में लोग स्टेटलैस यानि बिना नागरिकता के हो जाएंगे।

लोकसभा स्पीकर ने प्रस्ताव पर आपत्ति जताई थी

प्रस्ताव पर भारत ने कहा था कि सीएए हमारा आंतरिक मामला है। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सांसदों के प्रस्ताव की निंदा की थी। उन्होंने यूरोपीय संसद के अध्यक्ष डेविड मारिया सासोली को पत्र लिखकर कहा था कि एक विधान मंडल का दूसरे विधान मंडल पर फैसला देना सही नहीं है। इस चलन का निहित स्वार्थों द्वारा दुरूपयोग किया जा सकता है। इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन के सदस्य होने के नाते हमें कानून बनाने की लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए।

‘नागरिकता कानून अल्पसंख्यकों के खिलाफ’
सांसदों ने प्रस्ताव में आरोप लगाया था कि भारत सरकार द्वारा लाया गया यह कानून अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। यह कानून धार्मिकता के आधार पर भेदभाव करता है। ऐसा करना मानवाधिकार और राजनीतिक संधियों की भी अवमानना है। इसे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समझौते के अनुच्छेद-15 का भी उल्लंघन बताया गया, जिस पर भारत ने भी हस्ताक्षर किए हैं।

भारत सरकार ने विरोध में उठी आवाज दबाई: सांसद
यूरोपीय सांसदों के इस प्रस्ताव में भारत सरकार पर भेदभाव, उत्पीड़न और विरोध में उठी आवाजों को चुप कराने का आरोप लगाया गया है। इसमें कहा गया कि नए कानून से भारत में मुस्लिमों की नागरिकता छीनने का कानूनी आधार तैयार हो जाएगा। साथ ही, नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के साथ मिलकर सीएए कई मुस्लिमों को नागरिकता से वंचित कर सकता है। सांसदों ने यूरोपीय संघ से इस मामले में दखल देने की मांग भी की।

सांसदों का आरोप- प्रदर्शनकारियों पर गोलियां बरसाईं गईं

प्रस्ताव में यह भी कहा गयाकि सीएए का पूरे भारत में विरोध किया गया। कई यूनिवर्सिटियों मेंप्रदर्शन किया गया। भारतीय अधिकारियों ने प्रदर्शन को रोकने के लिए इंटरनेट शटडाउन किया। उत्तर प्रदेश में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाईं गईं, गोली मारी गई और जेलों में डाले गए।सांसदों ने कहा कि इंटरनेट शटडाउन करना सूचना का इस्तेमाल करने के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करते लोग।

India asks Israel, Palestine to resolve all issues through direct negotiations January 28, 2020 at 11:27PM

Ministry of external affairs spokesperson Raveesh Kumar said India has been consistently supportive of the Palestinian cause and has called for a two-state solution to the Israeli-Palestinian issue.