Wednesday, February 12, 2020

Novel coronavirus cannot pass from mother to child late in pregnancy: Lancet Study February 12, 2020 at 08:04PM

The small observational study analysed women from Wuhan, China, who were in the third trimester of pregnancy, and had pneumonia caused by COVID-19. There were two cases of foetal distress in the study, but all nine pregnancies resulted in livebirths, the researchers said. They also found that symptoms from COVID-19 infection in pregnant women were similar to those reported in non-pregnant adults, and no women in the study developed severe pneumonia or died.

अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने 1172 करोड़ रुपए में घर खरीदा, लॉस एंजिल्स में सबसे महंगी प्रॉपर्टी डील February 12, 2020 at 08:19PM

वॉशिंगटन. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्स शहर में रिकॉर्ड 16.5 करोड़ डॉलर (1,172 करोड़ रुपए) में घर खरीदा है। अमेरिका के बिजनेस अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक बेजोस ने वार्नर एस्टेट मेन्सन को मीडिया कारोबारी डेविड गेफेन से खरीदा है। लॉस एंजिल्स में यह किसी रिहायशी संपत्ति की अब तक की सबसे महंगी डील है। इससे पहले मीडिया एग्जीक्यूटिव लाशन मर्डोक ने 2019 में चार्टवेल नाम की प्रॉपर्टी 15 करोड़ डॉलर (1,065 करोड़ रुपए) में खरीदी थी।

83 साल पहले बना था वार्नर एस्टेट
वार्नर एस्टेट को बेचने वाले गेफेन ने इसे 1990 में 4.75 करोड़ डॉलर में खरीदा था। इसे 1937 में वार्नरस्टूडियो ने बनाया था। यह 9.4 एकड़ में फैला है, इसमें कई गार्डन और गेस्ट हाउस हैं। एक टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स भी है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि बेजोस वार्नर एस्टेट को अपना मेन रेजिडेंस बनाएंगे या नहीं।

बेजोस ने पिछले साल भी 554 करोड़ रुपए का घर खरीदा था
13,200 करोड़ डॉलर (9.37 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ वाले बेजोस ने पूर्व पत्नी मैकेंजी से पिछले साल तलाक ले लिया था। बेजोस और उनकी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज एक साल से नया घर तलाश रहे थे। उन्होंने पिछले साल न्यूयॉर्क में भी 554 करोड़ रुपए में 12 बेडरूम का घर खरीदा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जेफ बेजोस गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के साथ।

हाफिज सईद को कैद की सजा होने पर भारत ने नीयत पर शक जताया; अमेरिका ने कहा- आतंकवाद पर उठाया गया कदम महत्वपूर्ण February 12, 2020 at 07:47PM

नई दिल्ली/वॉशिंगटन. पाकिस्तान में लाहौर की एक अदालत ने बुधवार को मुंबई हमले के मुख्य आरोपी और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को टेरर फंडिंग के दो मामले में दोषी पाया था। कोर्ट ने दोनों मामलों में साढ़े पांच-साढ़े पांच साल की कैद की सजा सुनाई थी। इस फैसले के बाद जहां भारत ने पाकिस्तान की नीयत पर शक जाहिर की वहीं, अमेरिका ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि लश्कर-ए-तैयबा की जवाबदेही तय करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

अदालत के इस फैसले पर भारत सरकार के सूत्रों ने बताया, “हमें मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली कि पाकिस्तान की एक अदालत ने यूएन द्वारा अंतरराष्ट्रीय आंतकवादी घोषित किए जा चुके हाफिज सई को टेरर फंडिंग मामले में सजा सुनाई है। आंतकवाद पर लगाम लगाए जाने को लेकर पाकिस्तान द्वारा यह कदम अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद उठाया गया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान द्वारा यह फैसला फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की बैठक से कुछ दिन पूर्व लिया गया। इस निर्णय के प्रभाव का पता लगना अभी बाकी है। यह भी देखा जाना चाहिए कि क्या पाकिस्तान अपने सभी आतंकवादी संगठनों और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा? क्या पाकिस्तान मुंबई और पठानकोट समेत सीमा पार आतंकवादी हमलों के अपराधियों को त्वरित न्याय दिलाएगा?”

इमरान ने आतंकके खिलाफ कार्रवाई की बात की थी: एलिस वेल्स

दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की अमेरिकी प्रतिनिधि एलिस जी. वेल्स ने कहा, “हाफिज और उसके साथियों को दोषी ठहराया जाना, लश्कर-ए-तैयबा की उसके अपराधों के लिए जवाबदेही तय करने और पाकिस्तान की आतंकवादी वित्तपोषण से निपटने की अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि यह देश के भविष्य के हित में है कि वह अपनी सरजमीं का इस्तेमाल देश विरोधी तत्वों को नहीं करने दें।

हाफिज पर 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया
वैसे हाफिज को एंटी टेररिज्म कोर्ट (एटीसी) ने कुल 11 साल की सजा सुनाई है, जिनमें लाहौर और गुजरांवाला में दर्ज मामले शामिल हैं। हालांकि, यह सजा साथ-साथ चलेगी। ऐसे में हाफिज को कुल 5 साल 6 महीने जेल में बिताने होंगे। हाफिज पर 15 हजार रु. का जुर्माना भी लगाया है। हाफिज सईद को पिछले साल 17 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। तब से वह लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद है।

16 फरवरी से एफएटीएफ की बैठक शुरू होगी
टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की पेरिस में पांच दिवसीय बैठक 16 फरवरी से शुरू हो रही है। इससे पहले, एफएटीएफ ने पिछले साल अक्टूबर को हुई बैठक में फरवरी 2020 तक पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में ही रखने का फैसला किया था। तब उसने पाकिस्तान को आतंकवाद पर कार्रवाई करने के लिए 27 सूत्रीय कार्ययोजना को लागू करने को कहा था।

टेरर फंडिंग पर एपीजी कर चुका आलोचना

एफएटीएफ से जुड़े एशिया पैसिफिक ग्रुप(एपीजी) ने कहा था कि पाकिस्तान ने यूएनएससीआर 1267 के प्रावधानों को ठीक तरह से लागू नहीं किया। एपीजी ने 228 पेज की रिपोर्ट में कहा था कि पाकिस्तान 40 में से 32 पैरामीटर पर फेल रहा।वह मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज समेत दूसरे आतंकियोंके खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रहा।पाकिस्तान को आईएसआई, अलकायदा, जमात-उद-दावा, जैश-ए-मोहम्मद समेत दूसरे आतंकीसंगठनों के खिलाफ मनीलॉन्ड्रिंगऔर टेरर फंडिंग के मामले की पहचान कर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हाफिज सईद को पिछले साल 17 जुलाई से लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद है।- फाइल

फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प ने कहा- मैं और डोनाल्ड भारत यात्रा को लेकर उत्साहित हैं; दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे February 12, 2020 at 05:38PM

अहमदाबाद/वॉशिंगटन. अमेरिकी की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प ने कहा कि वह और उनके पति डोनाल्ड ट्रम्प इस महीने होने वाली भारत यात्रा करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने भारत आने का निमंत्रण देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। इससे पहले, ट्रम्प ने कहा था कि भारत यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हूं और बेहतर संबंधों की उम्मीद के साथ वहां जा रहा हूं। इस पर मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ट्रम्प का यह दौरा बहुत खास है और भारत अपने सम्मानित अतिथियों का विशेष स्वागत करेगा।

मेलानिया ने नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रीट्वीट कर कहा, “निमंत्रण देने के लिए नरेंद्र मोदी आपका धन्यवाद। इस महीने अहमदाबाद और नई दिल्ली की यात्रा होगी। डोनाल्ड और मैं भारत यात्रा करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इससे भारत और अमेरिका के बीच के संबंध और मजबूत होंगे।”

ट्रम्प ने कहा- मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं
ट्रम्प ने बुधवार को कहा था कि वह बेहतर संबंधों की उम्मीद लेकर भारत जा रहे हैं। ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा था, “वे (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मेरे दोस्त हैं और वे एक अच्छे व्यक्ति भी हैं।” व्हाइट हाउस ने सोमवार को जानकारी दी थी कि राष्ट्रपति ट्रम्प 24-25 फरवरी को नई दिल्ली और अहमदाबाद की यात्रा पर जाएंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर यह उनका पहला भारत दौरा है। इससे पहले बतौर राष्ट्रपति बराक ओबामा 2010 और 2015 में भारत आए थे।

ट्रम्प परिवार के आगमन को लेकर हम खुश हैं: मोदी
मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया था, “ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलेनिया के 24-25 फरवरी को भारत आगमन को लेकर हम बेहद खुश हैं। भारत अपने सम्मानित अतिथियों का यादगार स्वागत करेगा। यह दौरा बेहद खास है और इससे भारत-अमेरिका की दोस्ती और मजबूत होगी।” एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, “दोनों देश लोकतंत्र और विविधता को साझा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा देश विभिन्न मुद्दों को लेकर उन्हें सहयोग दे रहा है। दोनों देशों के बीच मजबूत होती दोस्ती न सिर्फ हमारे नागरिकों के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए फायदेमंद होगा।”

ट्रम्प सरदार पटेल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे
‘केम छो ट्रम्प’ कार्यक्रम अहमदाबाद में नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इसमें ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी ज्यादा 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। यह विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है। ट्रम्प इस स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे। केम छो कार्यक्रम से पहले मोदी और ट्रम्प रोडशो करेंगे और साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धाजलि देने पहुंचेंगे। अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक 10 किमी तक रोडशो करने की योजना बनाई गई है। 25 फरवरी को ट्रम्प और उनकी पत्नी दिल्ली पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया ट्रम्प 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचेंगे।

Harvard, Yale under investigation over foreign funding February 12, 2020 at 05:16PM

Yale University in New Haven, Connecticut, may not have reported at least $375 million in foreign money over the last four years, the US Department of Education said in a statement. The education department did not put a dollar amount of what Harvard potentially did not report.

Conviction of Hafiz Saeed an important step towards holding LeT accountable: US February 12, 2020 at 04:43PM

Welcoming the conviction of the 26/11 Mumbai attack mastermind Hafiz Saeed, the United States called it as an important step towards holding the Lashkar-a-Taiba (LeT) accountable.

100 साल में दूसरी बार बर्फबारी, 48 घंटे में 4 इंच बर्फ गिरी; महीनों से जारी प्रदर्शन थमा February 12, 2020 at 04:33PM

बगदाद. इराक में सदी में दूसरी बार दुर्लभ नजारा देखने को मिला है। यहां पर 48 घंटे में 4 इंच से ज्यादा बर्फबारी हुई है। खाड़ी देशों में पानी मिलना ही बेहद मुश्किल है, ऐसे में अचानक बर्फबारी ने मौसम खुशनुमा बना दिया। तापमान गिरकर 5° पर पहुंच गया। इराक की यह बर्फबारी सदी की सबसे शानदार बर्फबारी कही जा रही है। इससे पहले 2008 में बर्फबारी तो हुई थी, पर इतनी नहीं थी। इतनी बर्फ तो 1914 में ही दिखी थी।

मौसम विभाग के अनुसार, बर्फबारी का यह सिलसिला 48 घंटे तक चल सकता है। बर्फ की सफेद चादर बगदाद समेत शिया समुदाय के पवित्र शहर कर्बला और मोसुल में भी दिखाई दी। बर्फबारी उत्तरी इराक में सामान्य है, लेकिन मध्य और दक्षिणी इराक में यह दुर्लभ है। आमतौर पर इराक में भीषण गर्मी रहती है। हाल के वर्षों में गर्मी में बगदाद का तापमान 51 डिग्री तक चला गया था।

यूरोप में तूफान के कारण मौसम में बदलाव

वर्ल्ड मेट्रोलोजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक, इराक में फरवरी में बर्फ गिरना दुर्लभ है। यूरोप में तूफान और बर्फीली हवाओं के कारण मौसम में बदलाव हुआ है। पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात में भी जोरदार बारिश हुई थी। इन बदलावों की बड़ी वजह तो क्लाइमेट चेंज ही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि समुद्र का तापमान कनेक्टिव सिस्टम को प्रभावित करता है।

पिछले कुछ साल में क्लाइमेट चेंज के कारण इस तापमान में बढ़ोतरी हुई है। इसका असर साफ दिखने लगा है। ग्रीन हाउस गैसों का निकलना भी इसकी एक बड़ी वजह है। खाड़ी देश बड़ी मात्रा में इन गैसों का उत्सर्जन करते हैं। 2018 में भी इसी वजह से मौसम असामान्य हुआ था और सूखा पड़ा था। लेकिन अगले ही साल भारी बारिश और बाढ़ ने घरों और फसलों को तबाह कर दिया था। इस साल की शुरुआत से ही मौसम ने अलग-अलग रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। इस पूरे सालभर मौसम बदलता रहेगा।

घरों से निकललोगों ने बर्फबारी का आनंद लिया
पिछले 4 महीने से इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं, पर बर्फबारी के चलते प्रदर्शन भी रुक गए। प्रदर्शनों, धमाकों और आगजनी के बीच बर्फबारी ने लोगों को सुकून दिया। लोग घरों से निकल बर्फबारी का आनंद लेते दिखे और तस्वीरें खींची।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इराक के उत्तरी शहर मोसुल के पुराने शहर में बर्फबारी।

आबादी माइनस में; पैदा होने वालों से मरने वाले 2 लाख ज्यादा, 102 साल बाद दर इतनी घटी February 12, 2020 at 04:29PM

रोम. इटली का भविष्य खतरे में है। खुद प्रधानमंत्री सेरजियो मात्तारेला ने देश की घटती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए यह बात कही है। दरअसल कोलंबस और गैलीलियो का देश इटली लगातार कम होती जन्म दर के संकट से जूझ रहा है। 2019 में लगातार 5वें साल इटली में जन्मदर मृत्युदर से कम रही है।

इटली की राष्ट्रीय सांख्यिकी एजेंसी आईस्टेट के मुताबिक 2019 में 4.35 लाख बच्चों ने जन्म लिया, यह आंकड़ा 2018 के मुकाबले 5,000 कम है। दूसरी तरफ मरने वालों की संख्या 7.47 लाख रही जो बीते साल की तुलना में 14 हजार ज्यादा थी। इस तरह इटली में पैदा होने वाले लोगों की संख्या मरने वालों के मुकाबले 2.12 लाख कम रही। आंकड़ों के मुताबिक, पहले विश्व युद्ध के दौरान 1918 के बाद यह पहला मौका है, जब इटली में जन्मदर में इतनी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। इटली में आबादी का यह संकट उसकी अर्थव्यवस्था के लिए भी चिंताजनक है, जहां बुजुर्गों की आबादी तेजी से बढ़ रही है और कार्यबल में गिरावट आ रही है।

इटली की आबादी 6.3 करोड़
इटली की कुल आबादी 1.16 लाख कम होकर 6.3 करोड़ रह गई है। जन्मदर कम होने के अलावा पलायन भी इटली के लिए एक बड़ा संकट बनकर उभरा है। हालांकि प्रवासी नागरिकों के चलते इटली की आबादी के संतुलन को बनाने में कुछ मदद मिली है। गौरतलब है कि इटली की तरह ही कई अन्य यूरोपीय देश भी इस तरह के संकट का सामना कर रहे हैं। खासतौर पर जर्मनी में भी मूल निवासियों की जन्म दर में कमी देखने को मिल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the population minus; 2 lakh more people died than those born, the rate decreased after 102 years

जापान के शिप से मुंबई की सोनाली ने सरकार से मदद की अपील की, चीन में एक दिन में 242 की मौत February 12, 2020 at 03:48PM

नई दिल्ली/बीजिंग. जापान के योकोहामा पोर्ट पर फंसे डायमंड प्रिंसेज शिप पर कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या 175 हो गई है। जहाज पर मौजूद भारतीय सुरक्षा अधिकारी ने बुधवार को भारत सरकार से मदद की अपील की। चीन में कोरोनावायरस से एक दिन में 242 लोगों के मारे जाने के बाद मौतों का आंकड़ा 1365 हो गया है। वहीं, 59 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है।


जापान में क्रूज शिप 3 फरवरी से क्वारैंटाइन (अलग-थलग) है। भारतीय सुरक्षा अधिकारी 24 साल की सोनाली ठाकुर मुंबई की रहने वाली है। एक न्यूज चैनल से वीडियो के जरिए उन्होंने भारत सरकार से मदद की अपील की। सोनाली ने कहा- संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हमें डर है कि हम भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। हम बस घर वापस जाना चाहते हैं।

बुधवार को 2 भारतीय में संक्रमण की पुष्टि हुई

डायमंड प्रिंसेज क्रूज पर सवार दो भारतीय बुधवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार को जापान में भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी दी। दूतावास ने बताया कि यात्रियों और क्रू मेंबर समेत 160 भारतीय इस जहाज पर सवार हैं। जापान में वायरस का संक्रमण न फैले इसके लिए क्रूज को 19 फरवरी तक पोर्ट परही रोके रखने का फैसला किया गया है। शिप में कुल 3711 लोग सवार हैं। जब से इस पर सवार एक यात्री वायरस से संक्रमित पाया गया, तब से इसे पोर्ट पर ही रोका गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान के शिप पर सुरक्षा अधिकारी सोनाली ठाकुर।

Sanders wins New Hampshire primary, Biden sidelined February 12, 2020 at 06:54AM

Vermont Senator Bernie Sanders, a self-professed Democratic socialist, narrowly won primary elections in New Hampshire in the inner-party polls on Tuesday, coming ahead of moderate Pete Buttigieg. But the headline development was the dismal fifth-place finish of former vice-president Joe Biden, the establishment favorite.

Italy Senate gives go-ahead to Salvini migrant trial February 12, 2020 at 05:38AM

Italian far-right leader Matteo Salvini is to stand trial on charges of illegally detaining migrants at sea, after senators voted Wednesday to strip him of his parliamentary immunity. The Senate's decision sends the chief of the anti-immigrant League party to trial for abuse of power and illegal detention, charges for which he faces up to 15 years in jail.

Pak Air Force aircraft crashes during routine training mission February 12, 2020 at 05:31AM

US-Taliban breakthrough appears closer as Ghani reports progress February 12, 2020 at 01:28AM

No coalition without Merkel, say German Social Democrats February 12, 2020 at 12:35AM

After Merkel's protegee Annegret Kramp-Karrenbauer gave up her ambitions for the top job on Monday, the Christian Democrats (CDU) are embarking on choosing a new leader and chancellor candidate for the next federal election due by Oct. 2021.

कोर्ट ने हाफिज सईद को टेरर फंडिंग केस का दोषी पाया, 5 साल कैद की सजा सुनाई February 12, 2020 at 12:42AM

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की एक अदालत ने मुंबई हमले के मुख्य आरोपी और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को टेरर फंडिंग केस में दोषी पाया है। इसके साथ ही अदालत ने 5 साल कैद की सजा सुनाई है। सईद के खिलाफ आतंकी फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध कब्जे के कुल 29 मामले दर्ज हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हाफिज सईद 2008 में मुंबई हमले का मुख्य आरोपी है।- फाइल

Japan cruise ship virus cases climb to 174 February 11, 2020 at 11:07PM

With 174 confirmed cases, the ship that arrived with over 3,700 passengers and crew has become the largest single cluster of the newly named COVID-19 virus outside its origin in China, where it has killed more than 1,100.Passengers and crew are now halfway through a 14-day quarantine that is due to end on February 19 and have been mostly confined to their quarters, aside from being allowed brief periods on deck while wearing face masks.