Wednesday, March 4, 2020

Facebook contractor tests positive for coronavirus March 04, 2020 at 09:11PM

This is the second such case reported at any tech giant in the US, after an Amazon worker in Seattle was found infected with the new coronavirus this week. According to Tracy Clayton, a Facebook spokesperson, a contractor based in the Stadium East Office was diagnosed with coronavirus, komonews.com reported on Wednesday.

14 देशों में 3286 की मौत, चीन में सबसे ज्यादा; 95488 मामलों में 57 हजार लोग ठीक हुए March 04, 2020 at 09:15PM

न्यूयॉर्क/बीजिंग/रोम. कोरोनावायरस अब तक 80 देशों में फैल चुका है। 14 देशों में अब तक वायरस से 3 हजार 286 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) 95 हजार से ज्यादा लोगों में वायरस की पुष्टि हो चुकी है। वर्ल्डमीटर डॉटइन्फो के मुताबिक, 56 हजार 975 लोग ठीक हो चुके हैं।

कोरोनावायरस वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है। चीन के बाद दक्षिण कोरिया, इटली, जापान और ईरान में भी कई मामले सामने आए हैं। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने इन देशों में न जाने की एडवायजरी जारी की है।

दुनियाभर में ये स्थिति
एशिया
जब से चीन में कोरोनावायरस का पता चला, तभी से वहां इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि चीन के वुहान के सी-फूड और पोल्ट्री मार्केट से वायरस फैला। वुहान की आबादी 1.1 करोड़ है। वायरस लोगों से लोगों में फैल रहा है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि वायरस तेजी से कैसे फैला और इतना खतरनाक कैसे हुआ? एशिया में दक्षिण कोरिया, ईरान

भारत में कोरोनावायरस के 29 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को कहा कि मंत्रियों का समूह सभी पीड़ितों पर नजर बनाए हुए है। विदेश से आने वाले सभी लोगों की 21 एयरपोर्ट्स पर स्क्रीनिंग की जा रही है।

यूरोप
यहां के ज्यादातर मामले इटली में सामने आए। बुधवार शाम तक यहां 3089 लोगों को पॉजिटिव पाया गया। स्पेन, फ्रांस, जर्मनी में 200 से ज्यादा, यूके में 85 और नॉर्वे में 56 संक्रमित पाए गए हैं।

अमेरिका
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अमेरिका में बुधवार तक वायरस के 152 मामले सामने आए। अब तक यहां 11 मौतें हो चुकी हैं। अमेरिका में ज्यादा संक्रमित वे लोग हैं, जो जापान के डायमंड प्रिंसेस में सवार थे। हालांकि, अमेरिका लाए गए लोगों को फिलहाल क्वारेंटाइन (अलग-थलग) किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus India Italy | Coronavirus Latest Updates On Coronavirus News Cases Deaths Italy Iran Japan Singapore

Death toll of coronavirus in China crosses 3,000, confirmed cases mounts to over 80,400 March 04, 2020 at 08:14PM

The death toll of coronavirus in China has crossed 3,000 with 31 new fatalities and the total number of confirmed cases jumped to over 80,400. All the deaths were in the epicentre of the virus, Hubei Province and its capital Wuhan, which continued to be ground zero of the COVID-19. China's National Health Commission said on Thursday that it received reports of 139 new confirmed cases of coronavirus.

Five key questions about the MH17 trial March 04, 2020 at 06:52PM

All 298 passengers and crew on board the Boeing 777 jet died in the crash, which international investigators said was caused by a Russian-made BUK surface-to-air missile.

Former UN chief Javier Perez de Cuellar dead at 100 March 04, 2020 at 06:52PM

Coronavirus: 290 million students out of school as global virus battle intensifies March 04, 2020 at 04:59PM

Almost 300 million students worldwide faced weeks at home on Thursday with Italy the latest country to shut schools over the deadly new coronavirus, as the IMF urged an all-out, global offensive against the epidemic. More than 95,000 people have been infected and over 3,200 have died worldwide from the virus, which has now reached some 80 countries and territories.

कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नेतन्याहू की अपील- हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करें March 04, 2020 at 04:21PM

जेरुसलम. दुनियाभर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या तीन हजार से ज्यादा हो गई है। इसके खतरे को देखते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने अपने देश के लोगों से अपील की है कि वे अभिवादन करने के लिए हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करें। नमस्ते भारत में एक दूसरे को हाथ जोड़कर अभिवादन करने का परम्परागत तरीका है।

नेतन्याहू ने बुधवार को कहा, ‘‘जैसा मैं हाथ मिलाने से बच रहा हूं, आप भी वैसा ही करें। आप नमस्ते करने के भारतीय तरीके को लागू करने की कोशिश कर सकते हैं या ‘शालोम’ की तरह कोई अन्य शब्द कह सकते हैं। या कोई अन्य तरीका खोजे, लेकिन किसी भी तरह हाथ न मिलाएं।’’

डॉक्टर्स का कहना है कि खांसी और छींकने के दौरान फैले ड्रॉपलेट्स के संपर्क में आने से कोरोनावायरस फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में कम आएं। इसके अलावा हाथों को बार-बार धोएं और हैंड सेनेटाइजर का इस्तामाल करते रहे।

कई बार नेतन्याहू का भारत के प्रति प्रेम देखा गया है

नेतन्याहू की भारतीय रीति-रिवाजों और परंपराओं से परिचित होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। कई बार उनका भारत के प्रतिप्रेम देखा गया है। दिवाली के अवसर पर उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया- इजराइल के लोगों की ओर से मेरे प्यारे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं।नेतन्याहू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी माना जाना जाता है।जनवरी 2018 में नेतन्याहू भारत आए थे, जबकि मोदी 2017 में तेल अवीव गए थे।

इटली, फ्रांस, जर्मनी समेत कई देशों के लोगोंपर प्रतिबंध

इजराइल ने कोरोनावायरस के कारण बुधवार को इटली, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड से आने वाले लोगों को दो सप्ताह तक निगरानी में रखने का आदेश दिया। नेतन्याहू ने प्रतिबंध लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि हम एक वैश्विक महामारी की चपेट में है। हम अन्य देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं, क्योंकि हमने वायरस के प्रसार को कम करने के लिए बहुत सख्त कदम उठाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू। -फाइल फोटो

दुनिया के सुपर रिच क्लब में 31 हजार लोग और जुड़े; भारत में ऐसे रईस अगले चार साल में 73% बढ़ेंगे, दुनिया में सबसे ज्यादा March 04, 2020 at 12:28PM

लंदन .दुनिया में भले ही आर्थिक सुस्ती और उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा हो, लेकिन धनवानों पर इसका खास असर नहीं है। इसकी पुष्टि अमीरों की संपत्ति का अध्ययन करने वाली ब्रिटिश संस्था नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट से होती है। रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में सुपर रिच लोगों के विशिष्ट क्लब में बीते साल 31 हजार यानी 6% लोग और जुड़ गए। इन्हें मिलाकर अति अमीरों की संख्या 5 लाख 13 हजार से ज्यादा हो गई है। शामिल हुए नए लोगों को ग्लोबल स्टॉक मार्केट्स और संपत्ति की कीमतों में उछाल का सबसे ज्यादा फायदा मिला। इस विशिष्ट क्लब में वही शामिल हो सकता है, िजसके पास कम से कम 210 करोड़ रुपए (3 ॑कराेड़ डॉलर) की संपत्ति हो।


भारत की बात करें तो इस क्लब में अभी करीब 6000 भारतीय हैं। आने वाले चार साल यानी 2024 तक भारतीयों की तादाद में 73% बढ़ोतरी के आसार है। अध्ययन कर्ताओं का मानना है कि भारत के बाद अमीरों की सबसे ज्यादा संख्या मिस्र में बढ़ेगी। वहां अभी 764 लोग बेहद अमीर हैं और चार साल में 66% और जुड़ जाएंगे। इसके बाद वियतनाम, चीन और इंडोनेशिया में भी अमीरों की संख्या में इजाफा होने के आसार हैं। आने वाले 4 साल में ऐसे अमीरों की संख्या 27% बढ़कर 6.5 लाख के पार हो सकती है।


फ्रैंक की अल्ट्रा-हाई नेट वर्थ वाले व्यक्तियों (यूएचएनडब्ल्यूआई) की रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा ग्रोथ अनुमान घटाए जाने और उतार-चढ़ाव के बावजूद निवेशकों, पेंशन फंड में पैसा लगाने वालों के लिए बीता साल भाग्यशाली साबित हुआ। फंड मैनेजर्स ने बताया कि उनके 63% निवेशकों की संपत्ति बढ़ी, जबकि मात्र 11% की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई है।

दुनिया के 47% सुपर रिच अमेरिका के; चीन दूसरे नंबर पर, भारत टॉप 10 में शामिल नहीं

वैश्विक अति अमीरों के मामले में अमेरिका सबसे ऊपर है। सूची में 47% उसके ही लोग हैं। 12% के साथ चीन दूसरा है। तीसरा नंबर जर्मनी का है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दुनिया में भले ही आर्थिक सुस्ती और उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा हो, लेकिन धनवानों पर इसका खास असर नहीं।

Italy to shut all schools, universities over coronavirus: Govt source March 04, 2020 at 04:21AM

Democratic presidential race narrows down to fight between Biden, Sanders March 04, 2020 at 03:09AM

The race to win the Democratic Party's nomination to challenge President Donald Trump in the November election has effectively narrowed down to a direct contest between ex-vice president Joe Biden and Senator Bernie Sanders as the two septuagenarians secured major victories in the "Super Tuesday" primaries held in 14 states across the US.

Supreme Court takes up 1st big abortion case of Trump era March 04, 2020 at 03:04AM

चीन में कारों की बिक्री फरवरी में 80% घटी, अब तक की सबसे बड़ी गिरावट March 04, 2020 at 02:46AM

बीजिंग. चीन में कारों की खुदरा (रिटेल) बिक्री फरवरी में 80% गिर गई। यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। कोरोनावायरस फैलने की वजह से चीन में कारोबार प्रभावित हुआ है। चीन की पैसेंजर कार एसोसिएशन (सीपीसीए) ने बुधवार को बिक्री के आंकड़े जारी किए। हालांकि, यह नहीं बताया कि कुल कितने वाहन बिके।

चीन में लगातार 8वें महीने कारों की बिक्री में कमी

महीना बिक्री में कमी
जुलाई 2019 5.3%
अगस्त 2019 9.9%
सितंबर 2019 6.6%
अक्टूबर 2019 6%
नवंबर 2019 4.2%
दिसंबर 2019 3.6%
जनवरी 2020 21.6%
फरवरी 2020 80%

बीते 21 महीने में सिर्फ एकबार बिक्री बढ़ी
करीब दो साल से सुस्ती से जूझ रही चीन की ऑटो इंडस्ट्री की मुश्किलें कोरोनावायरस की वजह से और बढ़ गई हैं। जून 2018 से फरवरी 2020 तक के 21 महीनों में सिर्फ एक बार जुलाई 2019 में चीन में कारों की बिक्री बढ़ी थी। चीन दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो मार्केट है। वहां ग्रोथ की संभावनाओं के देखते हुए पिछले 10 साल में कंपनियों ने अरबों डॉलर का निवेश किया है। लेकिन, कोरोनावायरस फैलने की वजह से फॉक्सवैगन एजी और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला से लेकर छोटी-छोटी कंपनियों तक को बिक्री में कमी से जूझना पड़ रहा है। प्रोडक्शन भी घट रहा है। सीपीसीए का कहना है कि फरवरी में कारों की होलसेल बिक्री में करीब 86% गिरावट आई है।

टोयोटा की बिक्री पिछले महीने 70% घटी
चीन केऑटो सेक्टर में दूसरी बड़ी विदेशी कंपनी जनरल मोटर्स का कहना है कि इस साल की पहली तिमाही में ऑटो इंडस्ट्री को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। दूसरी तिमाही से हालात सुधरने के आसार हैं। कंपनी को उम्मीद है कि वाहन बिक्री में दूसरी छमाही से ग्रोथ लौटेगी। जापान की कार कंपनी टोयोटा ने पिछले महीने चीन में 23,800 कारें बेंचीं। यह संख्या फरवरी 2019 की तुलना में 70% कम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन की ऑटो इंडस्ट्री को अगली तिमाही से हालात सुधरने की उम्मीद।

Iran reports 15 new Coronavirus deaths, toll reaches 92 March 04, 2020 at 01:09AM

French parliament clears path for controversial pension reform March 04, 2020 at 12:32AM

France's lower house of parliament approved a hotly debated overhaul of the country's byzantine pensions system early Wednesday, clearing a major hurdle for one of President Emmanuel Macron's signature reforms. The law passed shortly after midnight after two no-confidence votes introduced by the opposition failed against Macron's centrist majority.

डेमोक्रेट्स के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में बिडेन आगे, 14 राज्यों में हुए प्राइमरी चुनाव में 9 में जीते, सैंडर्स को 3 में मिली जीत March 04, 2020 at 12:51AM

वॉशिंगटन.अमेरिका में डेमोक्रेट्स के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति जो बिडेन ने 14 राज्यों में हुए प्राइमरी चुनाव में भारी बढ़त हासिल की है। उन्होंने वर्जीनिया, नॉर्थ कैरोलिना, अलबामा और टेनेंसी समेत 9 राज्यों में जीत हासिल की है। बिडेन के निकटतम प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स केवल 3 सीटों पर जीतने में कामयाब हुए हैं और एक सीट से आगे चल रहे हैं। वहीं, एक राज्य के नतीजे को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

अलबामा और नॉर्थ कैरोलिना में बर्नीसैंडर्स को जीत मिली। इन राज्यों में अफ्रीकन अमेरिकन और सब अर्बन वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है। बर्नी अपने चुनाव प्रचार के दौरान इसी वोटर वर्ग को लुभाने की कोशिश में लगे थे।

साउथ कैरोलिना से शुरू हुआ बिडेन की जीत का सिलसिला

बिडेन की जीत को अमेरिका के आधुनिक इतिहास में अभी तक का सबसे शानदार कमबैक माना जा रहा है।एक सप्ताह पहले आयोवा, न्यू हैंपशायर और नेवादा में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा था। इन सीटों पर बर्नीको जीत मिली थी। बिडेन की जीत का सिलसिला शनिवार को साउथ कैरोलिना से शुरूहुआ। यह सुपर ट्यूजडे के दौरान भी जारी रहा। वर्जीनिया में बिडेन और न्यूयॉर्क सिटी के पूर्व मेयर मिशेल ब्लूमबर्ग के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद थी। लेकिन यहां भी बिडेन और बर्नीके बीच ही टक्कर दिखी।

इसनतीजेका असर जनरल इलेक्शन में भी नजर आ सकता है

प्राइमरी चुनाव में बर्नीं को काफी कम सीटों से जीत मिलने के बाद अब डेमोक्रेट्स में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि कोई सोशलिस्ट ट्रम्प को हरा पाएगा या नहीं। इसका असर जनरल इलेक्शन में भी देखने को मिल सकता है। सैंडर्स अपने विचारों से युवा वोटरों को आकर्षित करते रहे हैं। उन्होंने फ्री कॉलेज ट्यूशन देने, सभी के लिए सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने, सैन्य खर्चों में कटौती और देश में न्यूनतम मजदूरी भत्ता 15 डॉलर प्रति घंटा करने जैसी अपील की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन।

Poland announces first coronavirus case March 04, 2020 at 12:21AM

Poland on Wednesday announced its first case of coronavirus while adding that nearly 70 people were being tested for the disease. The man, who had visited Germany, is "not part of a risk group" and his life is not in danger, Health Minister Lukasz Szumowski told a news conference. He indicated the man was not elderly, whose lives are at greater risk.

Clashes erupt on Greece-Turkey border as migrants seek entry March 03, 2020 at 11:31PM

US hits Taliban with air strike: Military spokesman March 03, 2020 at 10:47PM

The US hit Taliban fighters with an air strike for the first time in 11 days in response to an insurgent attack on Afghan forces in southern Helmand province on Wednesday, an American military spokesman said.

In historic call, Donald Trump speaks to Taliban leader, discusses peace March 03, 2020 at 10:31PM

US President Trump spoke to deputy Taliban leader Mullah Abdul Ghani Baradar and discussed progress towards achieving peace in Afghanistan. The historic telephonic conversation took place a day after the Taliban ended the partial truce amidst renewed violence in the war-torn country, raising doubt over the intra-Afghan negotiations scheduled for March 10.

Taliban kills 20 army, police, hours after Trump call: Officials March 03, 2020 at 09:52PM

"Taliban fighters attacked at least three army outposts in Imam Sahib district of Kunduz last night, killing at least 10 soldiers and four police," said Safiullah Amiri, a member of the provincial council. The insurgents also attacked police in central Uruzgan province Tuesday night

चीन में संक्रमण के मामलों में कमी, दुनियाभर में 3100 से ज्यादा लोगों की मौत March 03, 2020 at 09:28PM

बीजिंग. दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस का 93 हजार से ज्यादा मामला सामने आ चुका है। जबकि 3,198 लोगों की मौत हो गई है। दुनिया के अन्य देशों में जहां इसके मामले बढ़ रहे हैं, वहीं, महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन में इसका प्रभाव धीरे-धीरे कम हो रहा है।

चीन के हेल्थ कमीशन (एनएचसी) के मुताबिक, मंगलवार को 38 लोगों की मौत हुई और 119 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं, अब तक देश में 2,981 लोगों की जान जा चुकी है और 80,270 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस बीच, मंगलवार को 143 नए संदिग्ध मामले सामने आए। पूरे देश में 520 लोगों को अभी भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है।

एनएचसी के मुताबिक, मंगलवार को सबसे ज्यादा संक्रमण के 115 मामले हुबेई प्रांत से सामने आए। महामारी का केंद्र वुहान शहर रहा है। हुबेई के बाहर केवल चार मामलों की पुष्टि हुई। 3 फरवरी को 890 संक्रमण का मामला सामने आया था, तब से देश के बाकी हिस्सों में वायरस के मामलों में गिरावट आई है।

चीन में अब तक 50,681 लोग रिकवर

हेल्थ कमीशन के अनुसार, मंगलवार को गंभीर मामलों की संख्या 6,416 से घटकर 390 हो गई है। जबकि 2,652 लोगों को रिकवरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। चीन में अब तक 50,681 लोग रिकवर हो चुके हैं।

हॉन्गकॉन्ग में 100 मामलों की पुष्टि

अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार तक हॉन्गकॉन्ग में 100 मामलों की पुष्टि हो गई है और दो लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, दक्षिण कोरिया में 5,328 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। बुधवार को 142 नए मामलों की पुष्टि हुई।

  • इटली में 79 लोग मारे गए, अब तक 2502 मामलों की पुष्टि।
  • ईरान में अब तक 77 लोगों की मौत, 2336 संक्रमण की पुष्टि।
  • जापान में अब तक 12 लोगों की मौत, 1000 मामलों की पुष्टि।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन के अनहुई प्रांत में रेलवे स्टेशन पर मास्क पहने लोग।