Wednesday, March 4, 2020

चीन में कारों की बिक्री फरवरी में 80% घटी, अब तक की सबसे बड़ी गिरावट March 04, 2020 at 02:46AM

बीजिंग. चीन में कारों की खुदरा (रिटेल) बिक्री फरवरी में 80% गिर गई। यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। कोरोनावायरस फैलने की वजह से चीन में कारोबार प्रभावित हुआ है। चीन की पैसेंजर कार एसोसिएशन (सीपीसीए) ने बुधवार को बिक्री के आंकड़े जारी किए। हालांकि, यह नहीं बताया कि कुल कितने वाहन बिके।

चीन में लगातार 8वें महीने कारों की बिक्री में कमी

महीना बिक्री में कमी
जुलाई 2019 5.3%
अगस्त 2019 9.9%
सितंबर 2019 6.6%
अक्टूबर 2019 6%
नवंबर 2019 4.2%
दिसंबर 2019 3.6%
जनवरी 2020 21.6%
फरवरी 2020 80%

बीते 21 महीने में सिर्फ एकबार बिक्री बढ़ी
करीब दो साल से सुस्ती से जूझ रही चीन की ऑटो इंडस्ट्री की मुश्किलें कोरोनावायरस की वजह से और बढ़ गई हैं। जून 2018 से फरवरी 2020 तक के 21 महीनों में सिर्फ एक बार जुलाई 2019 में चीन में कारों की बिक्री बढ़ी थी। चीन दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो मार्केट है। वहां ग्रोथ की संभावनाओं के देखते हुए पिछले 10 साल में कंपनियों ने अरबों डॉलर का निवेश किया है। लेकिन, कोरोनावायरस फैलने की वजह से फॉक्सवैगन एजी और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला से लेकर छोटी-छोटी कंपनियों तक को बिक्री में कमी से जूझना पड़ रहा है। प्रोडक्शन भी घट रहा है। सीपीसीए का कहना है कि फरवरी में कारों की होलसेल बिक्री में करीब 86% गिरावट आई है।

टोयोटा की बिक्री पिछले महीने 70% घटी
चीन केऑटो सेक्टर में दूसरी बड़ी विदेशी कंपनी जनरल मोटर्स का कहना है कि इस साल की पहली तिमाही में ऑटो इंडस्ट्री को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। दूसरी तिमाही से हालात सुधरने के आसार हैं। कंपनी को उम्मीद है कि वाहन बिक्री में दूसरी छमाही से ग्रोथ लौटेगी। जापान की कार कंपनी टोयोटा ने पिछले महीने चीन में 23,800 कारें बेंचीं। यह संख्या फरवरी 2019 की तुलना में 70% कम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन की ऑटो इंडस्ट्री को अगली तिमाही से हालात सुधरने की उम्मीद।

No comments:

Post a Comment