Monday, December 16, 2019

11 साल की लड़की के पास जूते नहीं थे, बैंडेज बांधकर दौड़ी; 3 गोल्ड मैडल जीते December 16, 2019 at 09:31PM

मनीला. फिलिपीन्स की एक छोटी एथलीट की उपलब्धि इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इलोइलो प्रांत के स्थानीय स्कूल में इंटर स्कूल एथलीट्स मीट का आयोजन सोमवार को किया गया था। इसमें 11 साल की रिया बुलोस ने बिना जूतों के स्कूल की 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर की रेस में हिस्सा लिया और पहला स्थान हासिल कर रिया ने 3 गोल्ड मैडल जीते।

रिया की इस सफलता को इलोइलो स्पोर्ट्स काउंसिल मीट के कोच प्रेडीरिक बी वैलेनजुएला नेपोस्ट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया। वायरल पोस्ट में रिया ने जूतेंनहीं पहने हैं। वह जूतों की जगह पैरों में बैंडेज बांधे दिख रही है। कोच के मुताबिक, उसके पास जूते नहीं थे, उसने अपने पैरों पर बैंडेज बांधा था। इस पर नाइकी का लोगो जोड़ा लिया था।

कोच प्रेडीरिक बी वैलेनजुएला की पोस्ट वायरल होने पर सैंकड़ों यूजर्स ने रिया के लिए नए जूते ऑफर किए। एक यूजर्स ने फोटो शेयर कर नाइकी से बच्ची की मदद के लिए आगे आने को भी कहा है। इसके बाद एक बास्केटबॉल स्टोर के मालिक ने ट्विटर यूजर्स से एथलीट का नंबर मांगा और रिया बुलोस तक मदद पहुंचाई।

बास्केटबॉल स्टोर के मालिक जैफ कारिआसो ने रिया बुलोस तक मदद पहुंचाई।

यूजर्स ने की तारीफ
वायरल पोस्ट 1000 से अधिक बार शेयर की की गई। इसे 2400 से अधिक लाइक्स मिले। रिया की तस्वीर ट्वीटर और इंटाग्राम समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी हजारों बार शेयर हुई है, जिसमें यूजर्स ने रिया के साहस की तारीफ की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वायरल पोस्ट1000 से अधिक बार शेयर हुई, इसे 2400 से अधिक लाइक्स मिले।

पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ को देशद्रोह के मामले में मौत की सजा, 45 महीने से दुबई में रह रहे December 16, 2019 at 09:27PM

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को मंगलवार को विशेष अदालत ने मौत की सजा सुनाई। उन्हें देशद्रोह का दोषी पाया गया था। मुशर्रफ45 महीने से दुबई में रह रहे हैं। पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति को भगोड़ा करार दिया था। उन पर 3 नवंबर 2007 को पाकिस्तान पर इमरजेंसी लगाने के लिए देशद्रोह का केस दर्ज किया गया था। इस मामले में दिसंबर 2013 में सुनवाई शुरू हुई थी।

मुशर्रफ ने 1999 से 2008 तक पाकिस्तान में शासन किया। पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो और लाल मस्जिद के धार्मिक गुरु की हत्या के मामले में उन्हें भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।


धीमी न्याय प्रक्रिया का फायदा उठाकर पाकिस्तान से भाग निकले मुशर्रफ
मुशर्रफ पर दिसंबर 2013 में मामला दर्ज किया गया था। उन्हें 31 मार्च 2014 को दोषी पाया गया था। अभियोजन पक्ष सितंबर तक मुशर्रफ के खिलाफ सभी सबूत पेश कर दिए थे। हालांकि, अलग-अलग अपीलीय फोरम में मामला चलने की वजह से सैन्य तानाशाह का मामला टलता चला गया। मुशर्रफ ने इसका फायदा उठाते हुए मार्च 2016 में पाकिस्तान छोड़ दिया और दुबई चले गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुशर्रफ पर दिसंबर 2013 में मामला दर्ज किया गया था। 31 मार्च 2014 को दोषी करार दिया गया। -फाइल फोटो

स्वास्थ्य और आर्थिक आधार पर लिंग असमानता में भारत 112वें स्थान पर पहुंचा, आइसलैंड अभी भी सबसे बेहतर December 16, 2019 at 08:35PM

जेनेवा. महिलाओं के स्वास्थ्य और आर्थिक भागीदारी के मामले में व्यापक असमानता के बीच भारत लिंगानुपात के मामले में वैश्विक स्तर पर 112वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले साल भारत 108वें स्थान पर था। इस बार चार अंक का नुकसान हुआ है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) ने मंगलवार को यह रिपोर्ट जारी की। आइसलैंड लिंग असमानता के मामले में दुनिया का सबसे बेहतर देश बना हुआ है।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की जेंडर गैप रिपोर्ट के मुताबिक चीन (106वें), श्रीलंका (102वें), नेपाल (101वें), ब्राजील (92वें), इंडोनेशिया (85वें) और बांग्लादेश (50वें) स्थान पर हैं। वहीं, पाकिस्तान 151वें, इराक 152वें और यमन 153वें स्थान पर है।

डब्ल्यूईएफ ने कहा, ‘‘पहले यह माना जा रहा था कि लिंग असमानता को खत्म होने में 108 साल लग जाएंगे। लेकिन जिस तरह विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है, अब कहा जा रहा है कि भेदभाव खत्म होने में 99.5 साल लगेंगे। हालांकि देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, काम और राजनीति के क्षेत्र में महिलाओं और पुरुषों में अभी भी असमानता है। हालांकि, 2018 में स्थिति थोड़ी बेहतर हुई थी।’’

राजनीतिक असमानता खत्म होने में 95 साल लगेंगे

जेनेवा की अंतर्राष्ट्रीय संगठन डब्ल्यूईएफ ने कहा कि राजनीति में महिलाओं की स्थिति में काफी सुधार देखा जा सकता है। राजनीतिक असमानता को खत्म होने में करीब 95 साल लगेंगे। पिछले साल कहा जा रहा था कि इसमें 107 साल लग सकता है। दुनिया भर में महिलाओं का लोअर-हाउस (नीचले सदन) में 25.2% और मंत्री पदों पर 21.2% हिस्सेदारी है। जबकि पिछले साल यह 24.1% और 19% थी।


हालांकि, आर्थिक असमानता में अभी भी काफी खाई है। पिछले साल की 202 साल की अपेक्षा अब इसे खत्म होने में 257 साल लगेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें सबसे बड़ी चुनौती है क्लाउड कंप्यूटिंग, इंजीनियरिंग, डेटा और एआई जैसे क्षेत्रों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व का कम होना।

राजनीति के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी

डब्ल्यूईएफ ने 2006 में जेंडर गैप को लेकर पहली बार रिपोर्ट पेश की थी। उस समय भारत 98वें स्थान पर था। तब से भारत पिछड़ते जा रहा है। चार मानकों में तीन पर भारत पिछड़ गया है। भारत राजनीतिक सशक्तीकरण में 18वें स्थान पर है। जबकि स्वास्थ्य के मामले में 150वें, आर्थिक भागीदारी और अवसर के मामले में 149वें और शिक्षा पाने के मामले में 112वें स्थान पर है।

भारत में महिलाओं के लिए आर्थिक अवसर बेहद सीमित

डब्ल्यूईएफ ने कहा कि भारत में महिलाओं के लिए आर्थिक अवसर (35.4%) बेहद सीमित हैं। यह पाकिस्तान में 32.7%, यमन में 27.3%, सीरिया में 24.9% और इराक में 22.7% है। कंपनियों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व वाले देशों में भी भारत (13.8%) काफी पीछे है। चीन (9.7%) में स्थिति बदतर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डब्ल्यूईएफ के मुताबिक, स्वास्थ्य और आर्थिक आधार पर भारत 4 अंक नीचे पहुंचा।

मलेशिया सम्मेलन में हिस्सा नहीं इमरान खान, सऊदी प्रिंस के दबाव में घुटने टेके December 16, 2019 at 07:11PM

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार से मलेशिया में शुरू हो रहे कुलाआलम्पुर इस्लामिल सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। इमरान ने यह फैसला सऊदी अरब की चंद घंटों की यात्रा के बाद लिया। सऊदी अरब, यूएई और बहरीन इमरान के इस समिट में हिस्सा लेने और चीफ गेस्ट बनने के फैसले से सख्त खफा थे। सऊदी प्रिंस सलमान ने साफ कर दिया था कि मलेशिया में होने वाली समिट का मकसद कोऑपरेशन ऑफ इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन (ओआईसी) के समांतर संगठन खड़ा करना है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

मलेशियाई पीएम के बयान से नाराज सऊदी
कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को सिर्फ दो मलेशिया और तुर्की का समर्थन मिला था। अगस्त में मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद और तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्डोगन ने इमरान खान से मुलाकात की थी। इस्लामिक अंग्रेजी चैनल लॉन्च करने के साथ ही मलेशिया में सम्मेलन बनाने का प्रस्ताव भी मंजूर हुआ था। हाल ही में मोहम्मद ने अहम बयान दिया। कहा, “कुआलम्पुर समिट से मुस्लिम देशों का नया युग शुरू होगा। यह संगठन ओईसी का स्थान लेगा जो मुस्लिम देशों के हित साधने में पूरी तरह विफल रहा है। पाकिस्तान, मलेशिया और तुर्की के बाद अब ईरान भी इसका हिस्सा होगा।”

सऊदी प्रिंस को मनाने पहुंचे इमरान
सऊदी अरब, यूएई और बहरीन ने मलेशियाई पीएम के बयान पर सख्त नाराजगी जाहिर की। इन देशों ने सम्मेलन को अपने प्रभुत्व को चुनौती माना। इमरान को जब यह जानकारी मिली तो वो पिछले हफ्ते कुछ घंटे के लिए रियाद पहुंचे। यहां सऊदी प्रिंस ने साफ कर दिया कि वो कुआलालम्पुर समिट में उनके हिस्सा लेने और चीफ गेस्ट बनने से खुश नहीं हैं। संबंध खराब होने के डर से इमरान ने मलेशिया समिट में जाने का इरादा बदल दिया। इमरान खान की विशेष सलाहकार फिरदौस आशिक अवान ने कहा- प्रधानमंत्री ने कुआलालम्पुर समिट में न जाने का फैसला राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए लिया है। यूईए के अमीर शेख नह्यान ने तो पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल बाजवा को इस मामले में तलब कर अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इमरान खान गुरुवार से मलेशिया में शुरू हो रहे कुलाआलम्पुर इस्लामिल सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे।(फाइल)

Trump on track to become third US president to be impeached December 16, 2019 at 08:44PM

The House of Representatives is likely to take up impeachment on Wednesday, setting the stage for a vote this week on whether to approve the charges and send the matter to the Republican-led Senate to hold a trial on whether to remove Trump from office.

प्रदर्शनकारी हिंसा से दूर रहें, शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार की रक्षा हो: अमेरिका December 16, 2019 at 08:09PM

वॉशिंगटन. अमेरिका ने कहा है कि वह भारत में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जारी प्रदर्शनों पर नजर बनाए हुए है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि प्रदर्शनकारियों को हिंसा से बचना चाहिए। अधिकारियों को भी लोगों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकार की रक्षा और सम्मान करना चाहिए। कानून के तहत धार्मिक स्वतंत्रता और समान व्यवहार का सम्मान अमेरिका और भारत दोनों के ही मौलिक सिद्धांत रहे हैं। हम अपील करते हैं कि भारत संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करे।

इस कानून के नकारात्मक नतीजे हो सकते हैं: मायावती

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार से नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने की मांग की है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि यह एक असंवैधानिक कानून है। इसे वापस नहीं लिया गया, तो इसके नकारात्मक नतीजे हो सकते हैं। सरकार को इमरजेंसी जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, जैसी कांग्रेस ने की थी। मायावती ने कहा कि बसपा संसदीय दल ने राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है। हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा में नागरिकता कानून और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर आवाज उठाएगी।

नागरिकता कानून पर संसद में हमारे सवालों के जवाब नहीं दिए: उद्धव ठाकरे

दूसरी तरफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अभी नागरिकता कानून पर हमारे पास कोई साफ तस्वीर नहीं। उन्होंने कहा कि हमने कानून को लेकर संसद में जो भी सवाल पूछे, उनके जवाब नहीं दिए गए। यह नहीं बताया गया कि कितने लोग देश में आने वाले हैं और कहां से आ रहे हैं। यह भी नहीं बताया गया कि आने के बाद लोग कहां रहेंगे।

शिवसेना नेता संजय राउत से जब नागरिकता संशोधन बिल के महाराष्ट्र में लागू किए जाने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फैसला करेंगे। विपक्षी डेलिगेशन के राष्ट्रपति से मिलने पर राउत ने कहा कि शिवसेना ऐसे किसी भी दल का हिस्सा नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका ने कहा- भारत अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करे।

14 miners killed in coal mine blast in China December 16, 2019 at 06:59PM

The accident happened at around 1:30 am (local time) at the Guanglong Coal Mine in Anlong County, Guizhou province, when 23 workers were working underground. Seven workers have been rescued safely, while 14 were confirmed dead and two others still remain trapped, the report said.

UN chief says no choice but to ship aid across Syria's border December 16, 2019 at 06:35PM

UN Security Council renews sanctions against Taliban December 16, 2019 at 05:17PM

According to the Resolution 2501, all states shall continue to take the measures on Taliban, as well as "other individuals, groups, undertakings and entities associated with the Taliban in constituting a threat to the peace, stability and security of Afghanistan".

फोर्ड हर साल प्लास्टिक की 120 करोड़ बोतलें रिसाइकिल कर मोटर पार्ट्स बना रही है December 16, 2019 at 05:33PM

मिशीगन. विश्व की जानी-मानी मोटर कंपनी 'फोर्ड' अन्य तरह का प्लास्टिक इस्तेमाल करने के बजाय प्रति वर्ष प्लास्टिक की फेंकी हुई 120 करोड़ बोतलों को रिसाइकिल कर उसका प्लास्टिक अपने वाहनों में उपयोग कर रही है। कंपनी का कहना है कि कुछ हद तक ही सही, पर्यावरण को स्वच्छ करने का यह हमारा छोटा सा प्रयास है। फोर्ड मोटर कंपनी के डिजाइन इंजीनियर थॉमस स्वेडर का कहना है कि उनके सभी प्रकार के वाहनों में एक बड़ा भाग 'अंडरबॉडी शील्ड' का होता है।

इसमें बहुत सारे प्लास्टिक की जरूरत होती है। यदि हम ठोस प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हैं तो वाहन का वजन बढ़ जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी प्रति वर्ष लगभग 120 करोड़ बोतलें रिसाइकिल कर, ठोस प्लास्टिक की जगह इस्तेमाल करती है। वैसे, बोतलों वाला प्लास्टिक, ठोस प्लास्टिक से तीन गुना ज्यादा हल्का होता है और लंबे समय तक टिकाऊ भी।

पर्यावरण की सुरक्षा में अहम भूमिका
फोर्ड की सभी कारों, एसयूवी, एफ-सीरीज ट्रकों आदि में इस्तेमाल प्लास्टिक हम बोतलों से प्राप्त करते हैं। इस तरह प्लास्टिक की बोतलें खत्म कर हम पर्यावरण की सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह प्लास्टिक इंजन अंडर शील्ड्स, फ्रंट और रियर व्हील आर्च लाइनर्स के निर्माण के लिए आदर्श है।

बोलतें प्रोसेस होकर शीट में बदलती हैं
कंपनी के 2020 में आने वाले कुछ वाहनों में इस प्लास्टिक का उपयोग इस तरह किया जा रहा है, जिससे अंदर का वातावरण ठंडा, शांत बना रहे। वाहन की गति तेज हवा में प्रभावित न होने पाए, इसके लिए व्हील लाइनर्स पर भी काम कर रहे हैं। वैसे, पिछले एक दशक में दुनियाभर के मोटर वाहनों के अंदरूनी भागों में प्लास्टिक का उपयोग बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की बोतलों को एक बड़े से रिसाइकलिंग पात्र में डालकर छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए जाते हैं। फिर इन्हें पिघलाकर फाइबर में बदलते हैं। बोतल से प्राप्त फाइबर के तंतुओं को कुछ और प्रकार के फाइबर के साथ प्रोसेस कर कपड़े जैसा आकार दिया जाता है। इसके बाद एक शीट बनाई जाती है जो वाहनों के अलग-अलग भाग में इस्तेमाल की जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी के 2020 में आने वाले वाहनों में रिसाइकलिंग किए पार्ट से अंदर का वातावरण ठंडा, शांत बनाने पर काम किया जा रहा है।

गिनी की खाड़ी के पास तेल टैंकर पर समुद्री लुटेरों का हमला, 20 भारतीयों को अगवा किया December 16, 2019 at 04:56PM

अफ्रीका. पश्चिमी अफ्रीका के गिनी की खाड़ी में समुद्री लुटेरों ने एक जहाज पर हमला कर 20 भारतीयों को अगवा कर लिया। इसे फ्यूल/केमिकल टैंकर ड्यूक बताया जा रहा है, जो लुंडा (अंगोला) से लुम (टोगो) तक जाता है। लुटेरों ने जहाज पर मौजूद पर नाइजीरियाई नागरिक को छोड़ दिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने सोमवार को कहा कि 15 दिसंबर को जहाज एमटी ड्यूक के 20 चालक दल (जैसा की शिपिंग एजेंसी ने बताया) के अपहरण से चिंतिंत हैं। इस क्षेत्र में इस साल अपहरण की यह तीसरी घटना है। आबूजा स्थित हमारे अधिकारियों ने इस विषय को नाइजीरिया और पड़ोसी देशों के सामने उठाया है।

जहाज और चालक दल का पता लगाने के लिए स्थानीय अधिकारियों से बातचीत जारी

तेल/रासायनिक उत्पाद टैंकर ड्यूक वी शिप मैनेजमेंट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर ने बताया कि सोमवार सुबह तड़के जहाज से संपर्क खत्म हो गया है। हम जहाज और चालक दल का पता लगाने के लिए संबंधित स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। आईएमबी पायरेसी रिपोर्टिंग सेंटर और एमडैएट-जीओजी से पता चलता है कि स्थानीय समय के अनुसार 15 दिसंबर को 7-8 बजे के बीच समुद्री लुटेरों का हमला हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
15 दिसंबर को सुमद्री लुटेरों ने पश्चिम अफ्रीका से भारतीयों का अपहरण किया।

महिलाएं देशों को चलातीं, तो हर तरफ सुधार दिखता, रास्ते से न हटने वाले बूढ़े मर्द समस्याओं की वजह: ओबामा December 16, 2019 at 04:02PM

वॉशिंगटन. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि अगर दुनिया को महिलाएं चलातीं, तो लोगों के जीवन स्तर में सुधार दिखता और हर तरफ अच्छे परिणाम होते। सिंगापुर में एक कार्यक्रम के दौरान ओबामा ने महिला शक्ति की तारीफ करते हुए कहा कि वे सर्वश्रेष्ठ नहीं हो सकतीं, लेकिन इस पर कोई विवाद नहीं कि वे पुरुषों से बेहतर हैं।

ओबामा ने कहा, “जब मैं राष्ट्रपति था, तो कई बार ख्याल आया कि अगर महिलाएं दुनिया चला रही होतीं, तो कैसा होता। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर दो साल के लिए पृथ्वी के हर देश को महिलाएं चलाएं, तो आपको हर जगह सुधार देगा। इससे लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा। इस वक्त आप कहीं भी परेशानियों को देखें, तो समझ आएगा कि यह उन बूढ़े पुरुषों की वजह से है, जो रास्ते से नहीं हटना चाहते।”ओबामा ने आगे कहा, “राजनीति में नेताओं के लिए जरूरी है कि वे खुद को याद दिलाएं कि उन्हें काम करना है। वे जिस पद पर हैं, वहां जिंदा रहने के लिए नहीं हैं। आप वहां इसलिए नहीं हैं कि आप खुद की ताकत और अहमियत बढ़ाएं।

राजनीति छोड़ने के बाद ओबामा ने शुरू किया फाउंडेशन
2009 से 2016 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद से ही राजनीति से दूरी बना ली। फिलहाल वे पत्नी मिशेल के साथ ‘ओबामा फाउंडेशन’ चलाते हैं। यह संस्था दुनियाभर के युवा नेताओं और एक्टिविस्ट्स को मेंटर करती है। ओबामा के मुताबिक, वो समाज में नई खोज को अहमियत देना चाहते हैं। रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए लोगों को स्किल्स बताना चाहते हैं। ओबामा फाउंडेशन बर्लिन, जकार्ता साउ पाउलो और नई दिल्ली में भी इवेंट कर चुका है। ओबामा 2017 में दिल्ली आए थे। यहां उन्होंने युवा नेताओं से बातचीत की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बराक ओबामा जनवरी 2009 से दिसंबर तक 2016 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे

Boeing says to halt 737 MAX production next month December 16, 2019 at 03:48PM

Will Pak PM attend Malaysia summit? Saudi may not like it December 16, 2019 at 03:34PM

PM Khan's close aide Firdous Ashiq Awan said that the decision of whether he will visit Malaysia or not will be taken "in accordance with the national interest".

China calls expulsion of diplomats from US a ‘mistake’ December 16, 2019 at 03:56PM

UK PM Johnson to welcome new lawmakers, get Brexit rolling December 16, 2019 at 03:38PM

London, Dec 16 (AP) British Prime Minister Boris Johnson is ready to give a pep talk Monday to a new group of Conservative Party lawmakers as he begins his push to secure parliamentary approval for his Brexit deal.

In a first, piglets file suit against male castration December 16, 2019 at 03:24PM

UK's Boris Johnson, Donald Trump look forward to ambitious trade agreement: Downing Street December 16, 2019 at 05:31AM

"The prime minister spoke with President Trump, who congratulated him on the result of the general election," a Downing Street spokesman said in a statement. "They discussed the huge importance of the relationship between the UK and US, and looked forward to continued close cooperation on issues such as security and trade, including the negotiation of an ambitious free trade agreement."

Bolstering impeachment case, Democrats say Trump betrayed nation December 16, 2019 at 04:55AM

Bolstering its case for impeaching US President Donald Trump, a House panel released a lengthy report on Monday detailing its rationale for the charges and accusing Trump of betraying the nation for his own political gain. Trump faces two articles of impeachment by House Democrats: abuse of power and obstruction of Congress.

Holocaust architect Reinhard Heydrich's grave dug up in Berlin December 16, 2019 at 05:00AM

The grave of Reinhard Heydrich was "dug up in the night between Wednesday and Thursday" and an investigation has been opened on charges of disturbing a burial site. Heydrich helped plan the Holocaust and was assassinated by British-trained agents during World War II . Heydrich was the powerful head of Hitler's Reich Security Office, which included the Gestapo.

Xi praises Hong Kong leader Carrie Lam, police for crackdown on pro-democracy protests December 16, 2019 at 02:53AM

Since June, Hong Kong has seen massive, regular demonstrations, which started in opposition to a proposed bill that would have allowed its citizens to be extradited to the mainland. The protests quickly morphed into wider calls for democracy and opposition to growing Chinese influence. China has blamed Western countries for stirring up unrest in Hong Kong.

Hong Kong had its 'grimmest' year since handover: Xi Jinping December 16, 2019 at 02:40AM

British PM Boris Johnson to present Brexit bill to MPs on Friday: Spokesman December 16, 2019 at 02:22AM

"We plan to start the process before Christmas and will do so in the proper constitutional way in discussion with the speaker (of the House of Commons)," Johnson's spokesman told reporters. The announcement came as Johnson begins a new week with a fresh mandate to fulfil his promise to push through his election promise to "Get Brexit Done" on January 31.

Pak court issues notice to govt on Musharraf's plea to halt trial December 16, 2019 at 12:12AM

China calls expulsion of diplomats from US a 'mistake' December 15, 2019 at 11:44PM

Japan, South Korea meet over trade dispute but no quick fix seen December 15, 2019 at 06:56PM

Japan imposed the curbs on exports to South Korea of three materials used to make semiconductors in July, threatening a pillar of the South Korean economy and the global supply chain of chips.

US envoy: North Korea comments 'hostile and unnecessary' December 15, 2019 at 06:09PM

The North has insisted that Washington offer it new concessions by the end of 2019 with the process largely deadlocked since the collapse of a summit in Hanoi in February.

Greece still in violation of some norms for detention December 15, 2019 at 05:37PM

The UN Working Group on Arbitrary Detention presented a preliminary report following a visit to 20 detention facilities across the country between Dec. 2 and Dec. 13. It noted several areas of concern involving both the criminal justice system and migration.

Pak won't allow militants to take the country hostage: Imran Khan December 15, 2019 at 11:28PM

Pakistan's top leadership on Monday pledged to not allow militants with "bigoted vision" to take the country hostage as the nation mourned the 5th anniversary of massacre of 149 people, including 132 students, at the Army Public School in Peshawar.