Friday, February 14, 2020

Man runs marathon in apartment as China fights virus February 14, 2020 at 09:19PM

China is at the centre of an outbreak of a new coronavirus, leaving more than 1,500 dead and sparking global alarm, but it is also in the grip of a health drive because the government is aggressively encouraging people to exercise to fight the disease.

Pope Francis sides with traditionalists on priest celibacy February 14, 2020 at 09:10PM

ट्रम्प ने कहा- जुकरबर्ग ने मुझे फेसबुक पर नंबर 1 और मोदी को नंबर 2 बताया, मेरे लिए यह बड़ा सम्मान February 14, 2020 at 08:50PM

वॉशिगंटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस महीने के 24 और 25 फरवरी को भारत की यात्रा पर आने वाले हैं। इसको लेकर वह अधिक उत्साहित नजर आ रहे हैं। ट्रम्प ने शनिवार को एक ट्वीट किया, “हाल ही में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से मिला था। उन्होंने मुझे बताया कि फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में आप नंबर 1 और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंबर 2 की स्थिति रखते हैं। मुझे लगता है यह बड़ा सम्मान है। मैं अगले दो हफ्ते में भारत की यात्रा पर जा रहा हूं। इसको लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।”

इससे पहले, ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ने अलग-अलग ट्वीट कर भारत आने की खुशी जताते रहे हैं। ट्रम्प ने संकेत दिए थे कि उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा विशेष है और यह भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगी।

ट्रम्प ने कहा था- मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं
ट्रम्प ने बुधवार को कहा था कि वह बेहतर संबंधों की उम्मीद लेकर भारत जा रहे हैं। ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा था, “वे (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मेरे दोस्त हैं और वे एक अच्छे व्यक्ति भी हैं।” व्हाइट हाउस ने सोमवार को जानकारी दी थी कि राष्ट्रपति ट्रम्प 24-25 फरवरी को नई दिल्ली और अहमदाबाद की यात्रा पर जाएंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर यह उनका पहला भारत दौरा है। इससे पहले बतौर राष्ट्रपति बराक ओबामा 2010 और 2015 में भारत आए थे।

ट्रम्प सरदार पटेल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे
‘केम छो ट्रम्प’ कार्यक्रम अहमदाबाद में नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में होगा। इसमें ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी ज्यादा 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। यह विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है। ट्रम्प इस स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे। केम छो कार्यक्रम से पहले मोदी और ट्रम्प रोड शो करेंगे और साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धाजलि देने पहुंचेंगे। अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक 10 किमी तक रोड शो करने की योजना बनाई गई है। 25 फरवरी को ट्रम्प और उनकी पत्नी दिल्ली पहुंचेंगे और मोदी से मुलाकात करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

कश्मीर पर जयशंकर का अमेरिका को जवाब- चिंता मत कीजिए; एक देश मसले को बखूबी सुलझा लेगा, आप उस देश को जानते हैं February 14, 2020 at 07:27PM

म्यूनिख. जर्मनी में आयोजित म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में विदेश मंत्री एसजयशंकर ने अमेरिका को करारा जवाब दिया। अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम द्वाराकश्मीर के हालात पर चिंता जताने परजयशंकर ने कहा, “चिंता मत कीजिए। एक लोकतंत्र (भारत) इसे सुलझा लेगा और आप जानते हैं कि वह देश कौन सा है? इससे पहले ग्राहम ने कहा था, “कश्मीर से लौटनेके बाद यह समझ नहीं पाया कि वहां जारी लॉकडाउन कब खत्म होगा। दोनों देशों(भारत-पाकिस्तान) कोयह आश्वस्त करना होगा कि इस मुद्दे को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।”

जयशंकर ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र अपने इतिहास की तुलना में अब कम भरोसेमंदरह गया है। जब आप इसके बारे में सोचते हैं तो इसकी कम होती विश्वसनीयता आपको आश्चर्यचकित नहीं करती। संस्था में अब वेचीजें नहीं रही, जो वह 75 साल पहले थीं। स्पष्ट है कि इसके बदलाव के लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।” उन्होंने यह भी कहा, “ऐसे कई देश हैं, जहां पर राष्ट्रवाद को लेकर ज्यादा मुखरता है। कुछ मामलों में राष्ट्रवाद ज्यादा असुरक्षित है। तथ्य यह है कि जोराष्ट्र ज्यादा राष्ट्रवादी दिखता है, वह कम बहुपक्षीय होता है।’’

‘बड़े स्तर पर राष्ट्रवाद को स्वीकृति मिली’

राष्ट्रवाद के सवाल पर उन्होंने कहा, “इस पर कोई सवाल ही नहीं उठता है कि दुनिया में राष्ट्रवादका बोलबाला है। अमेरिका, चीन समेतदुनिया के कई देशों का इस पर जोर है। जाहिर है कि बड़े स्तर पर राष्ट्रवाद को स्वीकृति मिली है।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विदेश मंत्री एस जयशंकर म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

Field of dreams: Marriage proposal shows up on Google Maps February 14, 2020 at 07:06PM

32-year-old part-time farmer Steffen Schwarz used a machine to plant a field of corn in such a way that the gaps spelled out the words “Do you want to marry me?” He told a German news agency he hadn’t intended or expected the image to appear on Google’s popular mapping service.

ईरान के विदेश मंत्री ने कहा-अमेरिका ने जनरल सुलेमानी के बारे में गलत अंदाजा लगाया, वे शहीद होने के बाद भी असरदार February 14, 2020 at 06:43PM

म्युनिख. ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने कहा है कि अमेरिका ने जनरल कासिम सुलेमानी के बारे में गलत अंदाजा लगा लिया था। जरीफ ने कहा कि सुलेमानी शहीद होने के बाद भी असरदार है। उनकी मौत के बाद ईरान में अमेरिकी सैनिकों का विरोध बढ़ा है। जरीफ ने म्युनिख सुरक्षा सम्मेलन से पहले यह बातें कहीं। इस सम्मेलन में वह यूरोपियन यूनियन से ईरान के न्यूक्लियर डील पर बात करेंगे। इस बीच अमेरिका ने ईरान के साथ अपने रिश्ते सामान्य होने का दावा किया है।

अमेरिका ने ईरान के कुद्स फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी को 3 जनवरी को ड्रोन हमले में मार गिराया था। सुलेमानी पर बगदाद एयरपोर्ट के बाहर हमला किया गया था। इसके बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया था।

ईरान के साथ हालात सामान्य हो रहे: अमेरिका

अमेरिका ने कहा है कि सुलेमानी की हत्या के बाद एक फिर से ईरान के साथ संयुक्त ऑपरेशन सामान्य हो रहे हैं। अमेरिका प्रशासन के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसका दावा किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूरी तरह से नहीं जानता, हालांकि जैसी मुझे जानकारी दी गई है, हम आज या कल से संयुक्त ऑपरेशन और प्रशिक्षण पूरी तरह शुरू करेंगे। हम बहुत जल्द सामान्य स्थिति की ओर लौट रहे हैं।’’अमेरिका ने कहा कि सुलेमानी की मौत के बाद ईराक और सीरिया में संयुक्त मिशन को आगे बढ़ाने में मदद मिली है। सुलेमानी पूरे मध्य पूर्व में काफी प्रभाव रखता था। वह इस मिशन में बाधा पहुंचाने में जीनियस था।

ईरान के संसद में अमेरिकी सैनिकों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया था

सुलेमानी के हमले के बाद ईरान के संसद में सभी अमेरिकी सैनिकों को देश से बाहर भेजने का प्रस्ताव पारित किया गयाथा। इसके बादईरान ने इराक स्थित अमेरिका के 2 मिलिट्री बेसों पर 22 मिसाइलें दागीं थीं। इनमें ऐन अल-असद और इरबिल बेस शामिल थे।खाड़ी के 20 देशों में अमेरिका के करीब 70 हजार सैनिकऔर 100 सैन्य बेस हैं।ऐसे में अमेरिका भी हालात सामान्य करने में जुटा था। 9 जनवरी कोअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्पने मीडिया ब्रीफिंग में ईरान पर किसी तरह की सैन्य कार्रवाई नहीं करने का संदेश दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ फिलहाल जर्मनी के दौरे पर हैं। (फाइल फोटो)

US, Taliban reach violence reduction pact February 14, 2020 at 06:00PM

The United States has reached agreement with the Taliban on a weeklong reduction of violence that could lead to a US troop withdrawal from Afghanistan, asenior administration official said on Friday, while cautioning that the insurgents must honour commitments for the accord to stick. The deal was struck in protracted negotiations in the Qatari capital Doha.

एफएटीएफ के फैसले के बाद रिहा हो सकता है आतंकी हाफिज, हाईकोर्ट में देगा एटीसी कोर्ट के फैसले को चुनौती February 14, 2020 at 05:14PM

लाहौर. मुंबई हमले का मास्टरमाइंट हाफिज सईद फाइनेनशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की बैठक के बाद रिहा हो सकता है। हाफिज को सजा देने के फैसले में जानबूझकर कुछ कमियां छोड़ी गई हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, सईद के वकील का दावा है कि उसके मुवक्किल को सिर्फ एफएटीएफ के दबाव के कारण सजा सुनाई गई। वह एटीसी कोर्ट के फैसले को लाहौर हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।हाफिज और उसके सहयोगी को लाहौर के आतंक रोधी कोर्ट (एटीसी) ने टेरर फंडिंग के दो मामलों में 12 फरवरी को 5 साल की सजा सुनाई थी।

फाइनेनशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की अगली बैठक 16 फरवरी को पेरिस में होगी। इस बैठक में पाकिस्तान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने के बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा। पिछले साल सितंबर में एफएटीएफ ने आतंकी गतिविधियां रोकने में नाकाम रहने पर पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल दिया था।

जमात-उद-दावा के कई आतंकी संगठनों के साथसंबंध

हाफिज की अगुवाई वाले संगठन जमात-उद-दावा के संबंध अफगान तालिबान, अल कायदा और पंजाबी तालिबान से हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना हाफिज की मदद कर रही है। सेना जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तालिबान (एलईटी) जैसे आतंकी संगठनों को प्रशिक्षण, फंड और आने-जाने की सुविधा मुहैया करवा रहा है। इनमें से कई संगठन ड्रग्स के अवैध व्यापार में शामिल हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं। इससे यह अपने आतंकियों की देखरेख करते हैं।

अपनी सुविधाएं बढ़ा रहा आतंकीसंगठन जैश-ए-मोहम्मद

सबीच भारतीय खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पाकिस्तान में अपनी सुविधाएं बढ़ा रहा है। इसने बालाकोट स्थित अपने प्रशिक्षण केंद्र में दो नई बिल्डिंग बनाई है। जैश के इसी केंद्र पर भारतीय वायु सेना ने पिछले साल 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक की थी। भारतीय सेना के इस ऑपरेशन में कई आतंकियों के मारे जाने की बात सामने आई थी। हालांकि पाकिस्तान ने किसी प्रकार के नुकसान से इनकार किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आतंकी हाफिज को पाकिस्तान के आतंक रोधि कोर्ट ने 12 फरवरी को सजा सुनाई थी। (फाइल)

Harvey Weinstein prosecutors urge jurors to convict 'predator' February 14, 2020 at 05:00PM

चीन में मृतकों की संख्या 1600 पार, 67 हजार से ज्यादा संक्रमित; दिल्ली में कैंपों में रह रहे लोग जल्द घर लौटेंगे February 14, 2020 at 04:49PM

नई दिल्ली/बीजिंग. चीन में कोरोनावायरस से अब तक 1631 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 67,535 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक, शुक्रवार को 143 नए मामले सामने आए। सिर्फ हुबेई प्रांत में 2420 नए संक्रमित मामले पाए गए, जबकि 139 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोगों की मौत हेनान और एक-एक लोगों की मौत क्रमश: बीजिंग और चॉन्गकिंग में हुई। चीन के 31 प्रांत कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। हुबेई प्रांत में अब तक 54406 मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं, दिल्ली स्थित आईटीबीपी कैंप में रह रहे लोगों का अंतिम नमूने ले लिए गए हैं,अब उन्हें घर भेजा जा सकता है।

मृतकों और संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए गृह मंत्रालय ने नेपाल, भूटान और चीन के बॉर्डर पर तैनात आईटीबीपी और एसएसबी जवानों को ज्यादा सावधानी बरतने के लिए कहा है। मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि बॉर्डर चेकपॉइंट पर भी संदिग्धों की जांच के लिए एयरपोर्ट जैसी सुरक्षा रखें। वहीं, डीजीसीए ने एयरपोर्ट प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वे चीन के अलावा जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले यात्रियों की भी जांच शुरू करें।

हुबेई को छोड़कर अन्य हिस्सों में संक्रमण के मामलों में कमी

शुक्रवार को चीनी अधिकारी ने बताया कि हुबेई को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में कोरोनावायरस के मामलों में कमी आई है। हालांकि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बताया कि वायरस की रोकथाम और निगरानी रखने के लिए बिग डेटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड कम्प्यूटिंग के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। संक्रमित मरीजों को दवाईयां और अन्य सुविधाओं की आपूर्ति के लिए अस्पतालों में रोबोट को तैनात किया गया है।

33 देश और 4 संगठनों ने चीन को मदद की पेशकश की
मुख्य चीन से बाहर के इलाकों में 580 नए मामले पाए गए हैं। फिलीपीन्स और हॉन्गकॉन्ग में एक-एक जबकि जापान में 80 साल की एक महिला संक्रमित पाई गईं। महामारी से निपटने के लिए चीन को 30 देशों और चार अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने मेडिकल संबंधी मदद दी। वहीं, टेक दिग्गज अलीबाबा ने भी इसकी दवा विकसित करने के लिए 1022 करोड़ की मदद दी है।

डब्ल्यूएचओ अपनी टीम चीन भेजेगा
चीन में 1700 स्वास्थ्यकर्मी वायरस की चपेट में है। इनमें 6 स्वास्थकर्मियों की मौत हो गई है। अस्पतालों में डॉक्टर बिना मास्क और सुरक्षा उपकरणों के बिना वहां दिन-रात जुटे हैं। वहीं, डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि उसकी टीम के पूरे सदस्य हफ्ते के अंत तक चीन पहुंच जाएंगे। एक टीम पहले ही पहुंच चुकी है। इस टीम में दुनियाभर के 10 विशेषज्ञ हैं। यह टीम बीमारी रोकने के उपाय खोजेगी।

हौसला बढ़ाने के लिए रैलियां निकाली गईं
कोरोनावायरस की महामारी से लड़ने के लिए वुहान के लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए अमेरिका, ताइवान, फिलीपींस में लूनर न्यू ईयर परेड हुई। इसमें लोग वुहान स्टे स्ट्रॉन्ग, लॉन्ग लिव वुहान जैसे संदेश लिखी तख्तियां और पोस्टर निकले। झियान में लैंटर्न रैली भी निकाली गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन में कोरोनावायरस पर नियंत्रण और निगरानी के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है।

China coronavirus death toll surges past 1,500, new cases fall February 14, 2020 at 04:42PM

More than 66,000 people have now been infected in China from a virus that emerged in central Hubei province in December before spreading across the country a month later and causing global panic.

अबुधाबी में हिंदू मंदिर का निर्माण शुरू; लोहे का इस्तेमाल नहीं होगा, पत्थरों को जोड़कर बनेगा February 14, 2020 at 02:19PM

अबुधाबी .यूएई की राजधानी अबुधाबी में भूमि पूजन के करीब 2 साल बाद स्वामीनारायण संप्रदाय के हिंदू मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। गुरुवार को इसकी नींव डाली गई। खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरह के लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। मंदिर समिति के मुताबिक इसे भारत में पारंपरिक मंदिर वास्तुकला के हिसाब से बनाया जाएगा। इसमें लोहे की बजाय फ्लाई-ऐश कंक्रीट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

यह नींव मजबूत करेगा, साथ ही मौसमी प्रभाव से भी बचाकर रखेगा। मंदिर में लगने वाले पत्थरों को भारत में अलग-अलग आकारों में काटा जाएगा और बाद में यूएई में एक-दूसरे से जोड़कर मंदिर बनाया जाएगा। बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्थान (बीएपीएस) का यह मंदिर करीब 14 एकड़ में बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंदिर की आधारशिला रखी थी। यूएई में करीब 30 लाख भारतीय रहते हैं।

भारत में 3000 से ज्यादा कारीगर मंदिर के पत्थर तराशने के काम में जुटे

मंदिर समिति के मुताबिक इस मंदिर के लिए भारत में 3,000 से अधिक शिल्पकार जुटे हुए हैं। करीब 5,000 टन इटैलियन कैरारा मार्बल पर नक्काशी की जा रही है। मंदिर का बाहरी हिस्सा करीब 12,250 टन गुलाबी बलुआ पत्थर से बनेगा। जयपुर का हवामहल भी इन्हीं पत्थरों से बना है। कहा जाता है कि इन पत्थरों में भीषण गर्मी झेलने की क्षमता होती है और 50 डिग्री में भी गर्म नहीं होते।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अबूधाबी में अल वाकबा में 55,000 वर्ग मीटर या 14 एकड़ में बन रहा है मंदिर।

ट्रम्प के झूठ से अपने भी परेशान, अटाॅर्नी जनरल बोले-वे फिजूल के बयान-ट्वीट बंद करें तो हम कुछ काम करें February 14, 2020 at 01:44PM

वॉशिंगटन (कैटी बेनर). अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेतुकी बयानबाजी और लगातार ट्वीट करने की आदत से अब उनके करीबी भी परेशान होने लगे हैं। गुरुवार को अटाॅर्नी जनरल विलियम बिल बर्र भी भड़क उठे। बोले- अगर राष्ट्रपति ट्रम्पबेतुके ट्वीट करना बंद करें तो हम कुछ काम कर सकेंगे। उन्होंने ट्रम्प पर न्याय विभाग के काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रपति के ट्वीट उनके काम में मुश्किलें पैदा कर रहे हैं।

मुझे उनके ट्वीट्स से परेशानी होती है : विलियम बिल बर्र

बर्र बोले- मुझे उनके ट्वीट्स से अक्सर परेशानी होती है। उनके लगातार फिजूल के तर्कों काे दिमाग में रखते हुए मैं काम नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि उन्हें अब न्याय विभाग के आपराधिक मामलों के बारे में ट्वीट करना बंद कर देना चाहिए। बर्र का इंटरव्यू ऐसे समय में आया है, जब ट्रम्प पर पूर्व सलाहकार राेजर स्टोन की सिफारिश में हेरफेर का आरोप लग रहा है।इसके चलते न्याय विभाग के चार अभियोजकों को इस्तीफा देना पड़ा था। बर्र ही एकमात्र शख्स हैं, जो ट्रम्प के बचाव के सबसे बड़े सूत्रधार हैं। वे अगले महीने कांग्रेस में गवाही देंगे। वे स्टोन के लिए कम सजा की मांग कर रहे हैं।पहले उनसे जब पूछा गया था कि क्या ट्रम्प आपके काम में हस्तक्षेप कर रहे हैं, तो उन्होंने इनकार किया था। लेकिन अब वे खुद उन पर दखल का आरोप लगा रहे हैं। इसके चलते अमेरिकी सदन के डेमोक्रेट्स सदस्यों ने ट्रम्प के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है।

बर्र को समन भेजने के प्रस्ताव पर वोटिंग

मंगलवार को ट्रम्प के दो सहयोगियों बर्र और व्हाइट हाउस के पूर्व वकील मैकहन समेत सभी वफादारों को समन भेजने के प्रस्ताव पर वोटिंग की गई थी। मतदान में 229 में से 191 वोट प्रस्ताव के पक्ष में पड़े। प्रस्ताव के अनुसार न्यायपालिका समिति को दस्तावेजों और गवाही के आधार पर बर्र और मैकहन के खिलाफ अदालत में जाने का अधिकार होगा। विपक्षी ट्रम्प के साथ मैकहन और बर्र को घेरना चाहते हैं, क्योंकि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प के लिए जीत की जमीन यही दोनों तैयार करेंगे। ये दोनों उनकी टीम का हिस्सा हैं। बीते साल ट्रम्प ने बर्र को एजी नियुक्त किया था।

ट्रम्प ने 827 दिन में 10 हजार झूठ बोले, पेंटागन ने उनका बयान पलटा

ट्रम्प को विपक्षी झूठ का पुलिंदा कहते हंै। उन्होंने ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद कहा था- युद्ध के अपडेट्स के लिए उनका ट्विटर देखते रहें। पेंटागन ने उलट बयान दिया। हाल में नाटो मीटिंग में भी उन्होंने 21 बार झूठे दावे किए। राष्ट्रपति कार्यकाल के दूसरे साल में ट्रम्प ने 827 दिन में 10 हजार झूठ बोले। पहले पांच हजार 601 दिन में, फिर इसकी रफ्तार 3 गुना बढ़ गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Troubled by Trump's lies, the Attorney General said that if we stop the statements and tweets of the useless

US blacklists Sri Lankan army commander, cites killings February 14, 2020 at 06:09AM

The United States has imposed sanctions on Sri Lanka's army chief, Lieutenant General Shavendra Silva, for alleged human rights violations including extrajudicial killings in 2009 during the country's civil war, US Secretary of State Mike Pompeo said on Friday.

UK parents lose court appeal to keep baby on life support February 14, 2020 at 05:59AM

चीन और अमेरिका की वजह से दुनियाभर में रक्षा पर खर्च 4% बढ़ा, 10 साल में सबसे ज्यादा February 14, 2020 at 03:46AM

म्यूनिख. दुनियाभर में रक्षा पर किया जाने वाला खर्च 2019 में 4% बढ़ गया। यह 10 साल में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है। इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फॉर स्ट्रैटजिक स्टडीज (आईआईएसएस) की सालाना मिलिट्री बैलेंस रिपोर्ट के मुताबिक, चीन और अमेरिका ने अपने रक्षा बजट में काफी बढ़ोतरी की है और इसका असर ग्लोबल डिफेंस स्पेंडिंग पर पड़ा है।

मिलिट्री बैलेंस रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने 2018-2019 में अपने रक्षा बजट पर 53.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 3.81 लाख करोड़ रुपए खर्च किए। यह ब्रिटेन के कुल बजट के बराबर है।

यूरोप के रक्षा बजट में 4.2% इजाफा हुआ
रिपोर्ट में बताया गया कि चीन और अमेरिका दोनों के ही रक्षा बजट में 6.6% की बढ़ोतरी हुई। रशिया को लेकर परेशान यूरोप के रक्षा बजट में 4.2% फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि, यह बढ़ोतरी 2008 में किए गए रक्षा खर्च के बराबर है। इसके बाद वैश्विक आर्थिक मंदी के चलते बजट में कटौती की गई थी।

ट्रम्प यूरोप पर रक्षा खर्च न बढ़ाने से नाराज
यूरोप के नाटो मेंबर्स लगातार रक्षा पर खर्च बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे, क्योंकि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को तसल्ली देना चाहते हैं, जो कि हमेशा ही अमेरिका पर अतिरिक्त भार डालने का आरोप लगाते रहते हैं। ट्रम्प यूरोपीय साथियों पर हमेशा आरोप लगाते रहे हैं कि वे 2014 में किए गए वादों को पूरा नहीं कर रहे हैं। तब यह कहा गया था कि जीडीपी का 2% रक्षा पर खर्च किया जाएगा। इसी के चलते ट्रम्प ने 2018 की समिट के दौरान भी यूरोप खासतौर पर जर्मनी पर नाराजगी जाहिर की थी। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ एक टेलीविजन मीटिंग के दौरान ट्रम्प ने इसी मसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एस-400 लॉन्ग रेंज मिसाइल। -फाइल

With virus, shops in China suffer a star-crossed Valentines February 14, 2020 at 03:46AM

Syrian helicopter shot down in Aleppo: Military, activists February 14, 2020 at 04:12AM

A government helicopter was shot down and its crew killed Friday in Syria's northwest, where a military offensive against opposition fighters is unfolding, a Syrian military official and activists said. Videos posted online show a helicopter spiraling downward from the sky, with flames trailing behind as onlookers cheer.

EU officials push for bloc to enforce Libya arms embargo February 14, 2020 at 03:26AM

Born on a boat: New baby among 87 rescued off Canary Islands February 14, 2020 at 01:17AM

The migrants, all of them from sub-Saharan Africa, were travelling on three boats which were picked up just south of the island of Gran Canaria, a spokeswoman for the Salvamento Maritimo rescue service said.

पहली बार अंटार्कटिका का तापमान 20° सेल्सियस के पार पहुंचा, 38 साल का रिकॉर्ड टूटा February 14, 2020 at 12:40AM

साओ पाउलो. दुनिया में गर्मी बढ़ रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दक्षिण ध्रुव अंटार्कटिका में पहली बार तापमान 20° के पार (20.75° सेल्सियस) पहुंच गया। यह तापमान 9 फरवरी को अंटार्कटिका के सेमूर द्वीप बने रिसर्च स्टेशन पर मापा गया था। इससे पहले साइनी द्वीप पर जनवरी 1982 में 19.8° सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था। ब्राजीलियन शोधकर्ता कार्लोस शिफर ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इसे धरती के गर्म होने को लेकर चेतावनी के तौर पर जरूर देखा जा सकता है।

फरवरी में दूसरी बार दक्षिणी ध्रुव पर तापमान 18° पार
ब्रिटिश अखबार द गार्जियन के मुताबिक, 6 फरवरी को अंटार्कटिका स्थित एस्परांजा के अर्जेंटीनियाई रिसर्च स्टेशन में 18.3° सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि, दक्षिण ध्रुवों पर रिकॉर्ड किए गए तापमान की वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गनाइजेशन द्वारा पुष्टि होना बाकी है।

अंटार्कटिका स्थित दूरस्थ इलाकों में स्थित रिसर्च स्टेशनों में हर तीन दिन में तापमान चैक किया जाता है। वैज्ञानिकों ने इस बढ़ोतरी को आश्चर्यजनक और असामान्य करार दिया है। अंटार्कटिका की 23 साइट्स पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का अध्ययन कर रहे कार्लोस शिफर कहते हैं, ‘‘कई साइट्स पर हम वॉर्मिंग ट्रेंड्स (गर्मी का चलन) देख रहे हैं, लेकिन इस तरह से तापमान में इजाफा कभी नहीं देखा गया।’’ शिफर यह भी कहते हैं कि अंटार्कटिका के साउथ शेटलैंड आइलैंड और जेम्स रॉस द्वीपसमूह में 20 सालों में तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है। 21वीं सदी का पहला दशक तो ठंडा रहा, लेकिन दूसरे दशक में गर्मी तेजी से बढ़ी है।

समुद्री जलधाराओं का हो सकता है असर
ब्राजीलियन अंटार्कटिका प्रोग्राम से जुड़े वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण ध्रुव में तापमान में इजाफा समुद्री जलधाराओं और अल नीनो प्रभाव के चलते हो सकता है। इस समय वायुमंडल में जलवायुवीय बदलाव देखे जा रहे हैं, इनसे भी ध्रुवों का तापमान बढ़ सकता है।

अंटार्कटिका क्षेत्र में दुनिया का 70% ताजा पानी
अंटार्कटिका क्षेत्र में (60° दक्षिण अक्षांश और उससे ऊपर) दुनिया का 70% ताजा पानी है। अगर यहां के सभी ग्लेशियर पिघल गए तो समुद्र तल 50-60 मीटर ऊपर हो जाएगा। संयुक्त राष्ट्र के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 21वीं सदी के अंत तक समुद्र तल 30 से 110 सेमी बढ़ जाएगा। इसे रोकने के लिए किसी भी हाल में उत्सर्जन रोकना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Antarctica Temperature | Antarctica Seymour Island Temperature Record Latest Updates On Brazilian Scientists

First passengers exit quarantined Japan ship February 14, 2020 at 12:54AM

The first passengers began leaving a quarantined cruise ship off Japan's coast on Friday to finish their isolation in government-designated lodging after testing negative for the new coronavirus.

भूस्खलन में एक ही परिवार के 21 लोगों की मौत, 50 घरों को नुकसान पहुंचा; पिछले 2 महीने में मृतकों की संख्या 72 हुई February 14, 2020 at 12:05AM

काबुल. अफगानिस्तान के मध्य डेकुंडी प्रांत में गुरुवार को हुए भूस्खलन में एक ही परिवार के 21 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 50 घरों को भी नुकसान पहुंचा। आपदा मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद ने शुक्रवार को बताया कि इस घटना में 7 लोग लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसमें 10 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अफगानिस्तान में इस बार ठंड के दौरान भारी बर्फबारी, भूस्खलन और बाढ़ की घटनाओं में वृद्धि हुई है। गुरुवार को भूस्खलन की घटना के बाद पिछले दो महीने में प्राकृतिक आपदाओं में मरनेवालों की संख्या 72 हो गई है। कई घायल हुए और बाढ़ के कारण करीब 2400 घर बह गए। 1979 में सोवियत संघ के विघटन के बाद से अफगानिस्तान करीब चार दशकों से युद्ध और संघर्ष की चपेट में हैं। भूस्खलन, बाढ़ और हिमस्खलन के कारण देश के इन्फ्रास्ट्रक्टर को नुकसान पहुंचता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अफगानिस्तान में हुए भूस्खलन में 7 लोग लापता हैं।

Emmanuel Macron's candidate for Paris mayor says withdrawing over sex video February 14, 2020 at 12:19AM

इमरान के मंत्री बोले- हमारा भी अच्छा वक्त था, लेकिन, भारत की वजह से मुल्क में महंगाई बढ़ गई February 13, 2020 at 10:42PM

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने कहा है कि उनके मुल्क में महंगाई बढ़ने की एक बड़ी वजह भारत है। राशिद के मुताबिक, कश्मीर मुद्दे के कारण भारत से सब्जियां, टमाटर और प्याज आना बंद हो गए, इसकी वजह से पाकिस्तानी लोगों को ज्यादा महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम मुद्दों से निपटने के लिए हर हफ्ते कैबिनेट मीटिंग कर रहे हैं लेकिन मीडिया इसका मजाक बना रहा है। राशिद ने कहा कि उनके आदेश पर ही भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस बंद की गई थी।

टमाटर की जगह दही लेकिन बिजली का क्या विकल्प?
इमरान खान के सियासी संकटमोचक कहे जाने वाले राशिद ने एक इंटरव्यू में बढ़ती महंगाई और जनता के सड़कों पर उतर आने की आशंका को कबूला। उन्होंने कहा, “कश्मीर के लोगों को साथ देने के लिए मैंने समझौता एक्सप्रेस बंद कर दी। भारत से सब्जियां, टमाटर और प्याज आना बंद हो गए। मेरे करीबी लोग टमाटर की जगह दही इस्तेमाल करने लगे। लेकिन, महंगाई की असली वजह बिजली है। क्योंकि, इसका कोई विकल्प नहीं। हम हर हफ्ते कैबिनेट मीटिंग करते हैं तो मीडिया मजाक बनाता है। मुझे लगता है कि 2021 तक महंगाई पर कुछ काबू हो सकेगा।”

तीन लाख टन अनाज चूहे खा गए
रशीद ने इस इंटरव्यू में अनाज और आटे की कमी पर एक अजीब खुलासा किया। उन्होंने कहा, “मैं लोगों से कहता हूं कि मुर्गियों को गेहूं या अनाज न खिलाएं। इससे अनाज की कमी हो जाती है। हमारे मुल्क में तीन लाख टन गेहूं चूहे खा गए।” रशीद की इस बात पर एंकर ने हंसते हुए उनसे पूछा कि इतना अनाज तो डायनासोर खा सकते हैं, ये चूहों का काम नहीं। रशीद ने इस आंकड़े का ठीकरा भी अफसरों के सिर फोड़ दिया। पाकिस्तान के रेलवे मिनिस्टर ने महंगाई कम होने की संभावना पर कहा, “प्रधानमंत्री भले ही कहते हों कि इस साल के आखिर में महंगाई काबू हो जाएगी। लेकिन, मुझे लगता है कि 2021 के पहले हालात नहीं सुधरेंगे।” राशिद ने साफ तौर पर यह कबूल किया कि पाकिस्तान सरकार पर आईएमएफ का भारी दबाव है और इसी वजह से बिजली और बाकी चीजें महंगी हो रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शेख रशीद इमरान सरकार में रेल मंत्री हैं। (फाइल)

Indian IT salary in US higher than average pay February 13, 2020 at 03:53PM

One data point indicates that Indian IT firms are estimated to have paid an average compensation of $96,300 to its US employees in 2018, higher than the average wage of $94,800 that IT professionals get in the US. This is data from US research firm IHS Markit Research.

कोरोनावायरस संक्रमण के लिए रोके गए डायमंड प्रिंसेज क्रूज पर मनाया गया वैलेंटाइन डे, यात्रियों को स्पेशल डिश परोसे गए February 13, 2020 at 09:48PM

टोक्यो.जापान के योकोहामा पोर्ट पर डायमंड प्रिंसेज क्रूज में कोरोनावायरस से संक्रमण का मामला सामने आने के बाद सैंकड़ों लोग फंसे हुए हैं। क्रूज पर सवार सभी लोगों की जांच की जा रही है। इन्हें संक्रमण से बचने के लिए हिदायतें दी गई हैं। इस बीच, शुक्रवार को क्रूज पर वैलेंटाइन डे मनाया गया। क्रूज के क्रू मेम्बर्स और यात्रियों ने इसमें हिस्सा लिया। क्रूज प्रबंधन की ओर से इस मौके पर यात्रियों को स्पेशल डिश परोसे गए।

क्रूज की एंटरटेनमेंट मैनेजर नतालिया ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर सभी यात्रियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि मैं यह देख रही थी कि सब लोग यहां अच्छे से और परिवार की तरह हैं या नहीं। वे इस वीडियो में लाल रंग की ड्रेस नजर आ रही हैं। 57 साल के पैसेंजर मैट स्मिथ ने अपनी पत्नी कैथ्रिन कोडेकस के साथ यह दिन मनाया। स्मिथ ने न्यूज एजेंसी को बताया कि यह दिन मनाने के लिए क्रूज उनकी पहली पसंद नहीं थी। स्मिथ ने कहा कि मेरी शादी के 21 साल हो गए। मैंने कभी वेलैंटाइन डे पर कोई विशेष आयोजन नहीं किया। बस कभी-कभी मैं कैथरीन के लिए कार्ड ले आया करता था।

यात्रियों ने क्रू मेम्बर्स को धन्यवाद दिया

क्रू मेम्बर्स ने शुक्रवार सुबह यात्रियों के केबिन पर दस्तक देकर ब्रेकफास्ट ऑफर करने के साथ उन्हें वैलेंटाइन डे की याद दिलाई। यात्रियों ने इसके लिए क्रू मेम्बर्स को अनूठे अंदाज में धन्यवाद दिया। उन्होंने दिल के आकार के कार्ड पर लिखे संदेश दरवाजे पर छोड़े ताकि यह क्रू मेम्बर्स को मिल सके। कार्ड पर ‘आप सभी को कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद’ और ‘हमारा ध्यान रखने के लिए शुक्रिया’ जैसे संदेश लिखे थे। कुछ यात्रियों ने इन संदेशों की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की।

डायमंड प्रिंसेस क्रूज पर 218 लोग संक्रमित पाए गए थे

यमंड प्रिंसेस क्रूज पर अब तक 218 लोगसंक्रमितपाए गए थे जिन्हें आइसोलेशन में भेजा जा चुका है। क्रूजमें कुल 3711 लोग सवार थे। यात्रियों और क्रू मेंबर समेत 160 भारतीय इस जहाज पर सवार थे। हालांकि ज्यादातर भारतीय नागरिकों को क्रूज से निकाला जा चुका है।जापान में वायरस का संक्रमण न फैले इसके लिए क्रूज को 19 फरवरी तक पोर्ट परही रोके रखने का फैसला किया गया है। जहाज पर यात्रियों को एक साथ केबिन साझा करने और भोजन करने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रूज को 19 फरवरी तक पोर्ट पर ही रोके रखने का फैसला किया गया है (फाइल)