Monday, January 27, 2020

थारपरकर में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने मंदिर में तोड़फोड़ की, मूर्तियों पर काला रंग डाला January 27, 2020 at 04:34PM

पेशावर. पाकिस्तान में हिंदू और अन्य धर्म स्थलों को नुकसान पहुंचाने का सिलसिला थम नहीं रहा। सिंध प्रांत में एक मंदिर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और तोड़फोड़ की। इससे मूर्ति को नुकसान पहुंचा। मामले में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है। दक्षिण एशिया क्षेत्र के मामलों की पत्रकार नायला इनायत ने ट्विटर पर लिखा, “सिंध प्रांत में एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई। एक भीड़ द्वारा चचौरो, थारपारकर में माता रानी भटियानी के मंदिर में हमला किया गया। यहां मूर्ति व पवित्र ग्रंथों को खंडित किया गया है।” उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर यहां की चार तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसमें कट्टरपंथी मूर्ति पर काला रंग डालते दिख रहे हैं। साथ ही मंदिर को भी तोड़ने की कोशिश की गई है।

"पाकिस्तानी हिंदूज यूथ फोरम' नामक एक संगठन ने फेसबुक के माध्यम से अपील की है कि इस मंदिर को नुकसान पहुंचाने वालों को कड़ी सजा दी जाए। संगठन ने दावा किया है कि यह इस क्षेत्र में हाल के दिनों की चौथी घटना है। इससे पहले कुंब गुरुद्वारा, एसएसडी धाम और घोटकी में अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों पर हमला हो चुका है। बता दें कि पाकिस्तान में करीब 90 लाख हिंदू अल्पसंख्यक रहते हैं। इनमें से ज्यादातर लोग सिंध में हैं।

ननकाना साहिब पर भी हो चुका है पथराव

इसी महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के सैकड़ाें कट्टरपंथी मुस्लिमाें ने सिखों के पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे काे घेरकर पथराव किया था। प्रदर्शनकारियों ने सिखों को भगाने और ननकाना साहिब का नाम बदलने की धमकी भी दी। दरअसल, एक मुस्लिम युवक ने ननकाना साहिब की ग्रंथी की बेटी को अगवा कर लिया था। जब सिखों ने इसका विरोध किया, तो आरोपी का परिवार मुस्लिमों की भीड़ लेकर गुरुद्वारे के बाहर प्रदर्शन करने लगा। इसी बीच कट्टरपंथियों ने गुरुद्वारे पर हमला किया।

ज्यादती के खिलाफ आवाज उठाने वाले अल्पसंख्यक नेता गिरफ्तार
पाकिस्तान में पश्तूनों के हक में आवाज उठाने वाले संगठन पश्तून तहफ्फुज मूवमेंट के प्रमुख मंजूर पश्तीन को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें पेशावर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की हिरासत में भेज दिया है। पाकिस्‍तानी सेना द्वारा पश्‍तूनों के खिलाफ हो रही ‍ज्यादतियों और गैर न्यायिक एनकाउंटरों के खिलाफ मंजूर लगातार आवाज बुलंद करते रहे हैं। उन पर और उनके सैकड़ों समर्थकों पर देशद्रोह के आरोप लगाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pakistan: Hindu Temple attacked in Tharparkar area of Sindh, Mata Rani idols damaged news and updates

चीन में अब तक 107 मरे, 24 घंटे में 1300 नए मामले सामने आए January 27, 2020 at 04:34PM

नई दिल्ली/बीजिंग. चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 107 हो गई है। पिछले 24 घंटे में1300 नए मामले सामने आए हैं। चीन के हेल्थ कमीशन ने मंगलवार को बताया कि हुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा 100 लोग मारे जा चुके हैं। दुनियाभर में 4474 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, चीन में 4409 मामले सामने आ चुके हैं।सोमवार तक हुबेई प्रशासन ने 1291 मामले दर्ज होने की पुष्टि की थी, जिसमें 24 की मौत हो गईथी।


सोमवार को वुहान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर लौटे राजस्थान के एक छात्र को कोरोनावायरस से संक्रमित होने की आशंका के बाद जयपुर में भर्ती कराया गया था। हैदराबाद में चीन से लौटे चार लोगों को और बिहार के एक युवती को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। वुहान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया ने अपना जंबो जेट तैयार रखा है। सरकार का निर्देश मिलते ही भारतीयों को निकालने की कार्रवाई की जाएगी।


7 हवाई अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में दिल्ली, मुबई, कोलकाता समेत 7 हवाई अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। रविवार तक करीब 29 हजार यात्रियों की जांच की जा चुकी है। इस बीच एयर इंडिया ने कहा है कि उसका जंबो जेट वुहान में फंसे भारतीयों को लाने के लिए तैयार है। एक अधिकारी ने कहा- कोरोनावायरस के खतरे के बीच चीन के वुहान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए हमने एक बोइंग 747 तैयार रखा है। हम इस बारे में सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंबोडिया की राजधानी नॉम पेन्ह के स्कूल में मास्क पहने बच्चे।

Donald Trump to unveil his Mideast peace proposal today January 27, 2020 at 04:09PM

SC allows Trump administration to link use of public benefits to green card January 27, 2020 at 04:03PM

UK introduces new fast-track visa to attract top scientists January 27, 2020 at 03:57PM

महशहर शहर में सड़क पर उतरा विमान, सभी 135 यात्री सुरक्षित January 27, 2020 at 03:14PM

तेहरान.ईरान के महशहर शहर में सोमवार को अचानक एक यात्री विमान सड़क पर उतर गया। इससे घटना स्थल के आसपास के लोग डर गए। इन लोगों ने तब राहत की सांस ली, जब पता चला कि विमान में सवार सभी 135 यात्री सुरक्षित हैं। विमान तेहरान से महशहर ही आ रहा था।

हादसे में इस डबल इंजन विमान के चक्के टूट गए। कुछ यात्रियों को मुख्य दरवाजे, जबकि अन्य को इमरजेंसी दरवाजे से बाहर लाया गया। आग लगने की आशंका के बीच दमकल कर्मियों ने विमान पर स्प्रे का छिड़काव किया। सड़क का ट्रैफिक दूसरी ओर मोड़ दिया गया।

अधिकारियों के मुताबिक विमान को एयरपोर्ट पर उतरना था। लेकिन गलती से सड़क पर उतर गया। विमान तेहरान की कंपनी कैस्पियन एयरलाइंस का था। इससे पहले 2009 में भी कजविन शहर में इसी कंपनी का विमान क्रैश हुआ था। िवमान में 168 लोग सवार थे। हादसे में इन सभी की मौत हो गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सड़क पर उतरा विमान।
कैस्पियन एयरलाइंस का था विमान ।

Palestinians call on world to reject Trump peace plan January 27, 2020 at 06:05AM

Trump is due to unveil his proposal for Middle East peace this week in Washington, where he is scheduled to meet Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu and opposition leader Benny Gantz.

Beijing city reports first coronavirus death: State TV January 27, 2020 at 05:53AM

WHO says global risk of China coronavirus is 'high' January 27, 2020 at 05:13AM

The World Health Organisation on Monday said the global risk from the deadly virus in China was "high", admitting an error in its previous reports that said it was "moderate". The UN health body said in a situation report published late Sunday that the risk was "very high in China, high at the regional level and high at the global lev

Malaysia imposes ban on Chinese tourists from Wuhan January 27, 2020 at 04:27AM

A statement by the prime minister's office said the authorities will temporarily halt all issuance of visas for Chinese citizens from the area with immediate effect. "The government has decided to suspend temporarily all immigration facilities ... to all China nationals from Wuhan city and the surrounding Hubei province," it said.

कोबी ब्रायन पर 2012 में किया गया ट्वीट वायरल, बताया था- मौत हेलिकॉप्टर हादसे में होगी January 27, 2020 at 03:34AM

वॉशिंगटन. अमेरिकी बास्केटबॉल लीग ‘एनबीए’ के दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायन और उनकी बेटी समेत 9 लोगों की कैलिफोर्निया मेंरविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई। इस हादसे से जुड़ा 2012 का अजीब ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया था कि कोबी ब्रायनकी मौत हेलिकॉप्टर क्रैश में होगी।

दरअसल, Noso यूजर ने 14 नवंबर, 2012 को एक ट्वीट किया था। अब लोग इस भविष्यवाणी पर हैरानी जता रहे हैं, तो दूसरी ओर कुछ ने इसे ट्विटर में बग बताया है। यही नहीं, कुछ ने तो दावा किया है कि यह ट्वीट पूरी तरह से फर्जी है। ट्विटर में कोई टेक्निकल दिक्कत या फिर हैक करके ऐसा किया गया है। लोग ट्वीट कर बकायदा तर्क भी दे रहे हैं।

## ##

हालांकि, कुछ नेNoso यूजरका समर्थन किया। एकयूजर ने लिखा कि फेसबुक और ट्विटर में एडिट का ऑप्शन नहीं है।

##

कुछ यूजर ने Noso से मजेदार सवाल किए और पूछा कि मेरी खुशी फिर कब लौटेगी?एक अन्य ने पूछा कि मेरी एक्स गर्लफ्रैंड कब मेरे पास आएगी।

##

कौन हैं कोबी ब्रायन?
कोबी ब्रायन ने बास्केटबॉल खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर के 20 साल लॉस एंजेलिस लेकर्स टीम के साथ बिताए। इस दौरान उन्होंने टीम को 5 बार चैम्पियन बनाया। वे खुद 2008 में एनबीए के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (एमवीपी) रहे। इसके अलावा दो बार फाइनल्स में एमवीपी चुने गए। ब्रायन ने अमेरिकी टीम को ओलिंपिक में दो बार चैम्पियन बनाया। ब्रायन का सबसे यादगार मैच 2006 में टोरंटो रैप्टर्स के खिलाफ था, जब उन्होंने लॉस एंजेलिस लेकर्स की तरफ से 81 पॉइंट्स स्कोर किए थे। उन्होंने अप्रैल 2016 में प्रोफेशनल करियर से रिटायरमेंट ले लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The tweet on Kobi Bryan in 2012 was viral, told - death will be in a helicopter crash

Plane crashes in eastern Afghanistan: Officials January 27, 2020 at 12:40AM

A plane crashed in eastern Afghanistan's Ghazni province on Monday but it was not immediately clear how many people were on board, or if it was a passenger or military jet. Crashes involving military flights, particularly helicopters, are common in Afghanistan where inclement weather and creaky aircraft are often pressed to their limits in the war-torn country.

तालिबान के कब्जे वाले इलाके में विमान क्रैश, 83 लोग सवार थे; रेस्क्यू के लिए स्पेशल फोर्स रवाना January 27, 2020 at 12:40AM

काबुल.अफगानिस्तान के गजनवी प्रांत में सोमवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें क्रू समेत 83 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि अरियाना अफगान एयरलाइंस का यह विमान कंधार से काबुल आ रहा था। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, विमान तालिबान के नियंत्रण वाले दहक जिले में गिरा है। रेस्क्यू के लिए स्पेशल फोर्स मौके पर भेजी गई।

अरियाना अफगान की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है। दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 737-400 जेट है, जो करीब 30 साल पुराना है। गजनी प्रांत के अफसरों के मुताबिक, विमान तकनीकी कारणों से क्रैश हुआ। इसने गिरते ही आग पकड़ ली। अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति सरवर दानिश ने हादसे में कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका जताई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विमान तालिबान के कब्जे वाले इलाके में गिरा। (फाइल)

भारतवंशी छात्रा एन्नरोज जेरी का शव झील से बरामद, 21 जनवरी से लापता थी January 27, 2020

वॉशिंगटन.भारतवंशी अमेरिकी छात्रा एन्नरोज जेरी का शव स्टेट ऑफ इंडियाना की सेंट मेरी झील से शुक्रवार को बरामद किया गया। जेरी 21 जनवरी से लापता थी। वह यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रे डैम में पढ़ती थी और इसी साल साइंस बिजनेस विषय में अपना ग्रैजुएशन पूरा करने वाली थी। यूनिवर्सिटी ने उसके निधन पर शोक प्रकट किया है।

लापता होने की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पहले पुलिस को लगा कि जेरी किसी खतरे में हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुएसिल्वर अलर्ट भी जारी किया गया था। हालांकिदो दिनतक कोई सुराग नहीं मिलने के बाद झील के पास उसे ढूंढ़ना शुरू किया गया था।

शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान

जेरी के परिवार के मुताबिक, उसके शव पर किसी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले थे। उसका मोबाइल फोन भी सही सलामत पाया गया। ऐसी आशंका हैकि वह टहलने या जॉगिंग करते समय झील में गिर गई होगी। जेरी का जन्म केरल के एर्णाकुलम में हुआ था। वह 2000 में अपने पिता और परिवार के साथ अमेरिका गई थी। उसके पिता जेरी जेम्स एक आईटी प्रोफेशनल और मांरेनी जेरी एक डेंटिस्ट हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एन्नरोज जेरी यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रे डैम की छात्रा थी।

शादी के मंडप से हिंदू लड़की को अगवा किया; धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम लड़के से शादी कराई गई January 26, 2020 at 11:34PM

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में सिंध प्रांत के मटियारी जिले में एक हिंदू लड़की को उसकी शादी के मंडप से अगवा कर लिया गया और धर्म परिवर्तन कराकर एक मुस्लिम लड़के से शादी करा दी गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, लड़की का नाम भारती बाई (25) है और वह मटियारी जिले के हाला गांव में एक हिंदू लड़के से शादी कर रही थी कि तभी कई लोग वहां पहुंचकर उसे उठा कर ले गए। सिंध प्रांत हिंदू लड़कियों को अगवा करने, उसका धर्म परिवर्तन कराने और फिर जबरन शादी कराने को लेकर जाना जाता है।

लड़की के पिता किशोर दास ने बताया कि उसकी बेटी की शादी हो रही थी कि तभी शाहरूख गुल नाम का व्यक्ति अपने कई साथियों और पुलिस के साथ जबरन घर में घुस आए और उसे उठा ले गए। बाद में, सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आया जिसमें उसके धर्म परिवर्तन कराए जाने के दस्तावेज और शाहरूख गुल के साथ शादी करते हुए देखा गया। धर्म परिवर्तन कराए जाने के दस्तावेज के मुताबिक, भारती ने पिछले साल 1 दिसंबर को धर्म परिवर्तन कराया था। दस्तावेज के मुताबिक, भारती का नया नाम ‘बुशरा’ है। कराची के जमीयत-उल-उलूम इस्लामिया ने धर्म परिवर्तन का सर्टिफिकेट सौंपा था।भारती के परिवार ने अपनी बेटी की वापसी की मांग की है।

हर साल 1000 लड़कियां अगवा की जाती है: सिंधी फाउंडेशन

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक लड़कियों को अगवा करने और जबरन धर्म परिवर्तन का मामला काफी पुराना है। इन घटनाओं से इमरान खान सरकार पर भी सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने देश के अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने का वादा किया था। 14 जनवरी को भी सिंध प्रांत के उमर गांव से दो नाबालिग लड़की शांति मेघवाड़ और सर्मी मेघवाड़ को अगवा करने का मामला सामने आया था। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों को तलब कर अपना विरोध जताया था और घटना पर रोक लगाने की मांग की थी। अमेरिका का सिंधी फाउंडेशन का कहना है कि हर साल 12 से 28 साल की करीब 1000 लड़कियों को अगवा कर उन्हें जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर मुस्लिम लड़के से शादी कराई जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिंध प्रांत में अल्पसंख्यक लड़कियों को अगवा करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले ज्यादा हैं।- प्रतीकात्मक फोटो

Pak Hindu bride abducted, converted, forced to marry Muslim January 26, 2020 at 10:40PM

A Hindu girl was abducted during her wedding ceremony and was married off to a Muslim man after being converted to Islam in Hala, a city located in Matiari district in Sindh province. The authorities have not taken any action against the abductors. According to reports, the police helped the men in forcibly taking away the bride.