Tuesday, January 28, 2020

एपल को दिसंबर तिमाही में रिकॉर्ड 1.58 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा, एक साल बाद आईफोन की बिक्री बढ़ी January 28, 2020 at 08:24PM

कैलिफॉर्निया. एपल का मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 11.4% बढ़कर 22.2 अरब डॉलर (1.58 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गया। यह किसी अमेरिकी कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा तिमाही मुनाफा है। चार तिमाही बाद फ्लैगशिप प्रोडक्ट आईफोन की बिक्री बढ़ने से एपल को फायदा हुआ। एपल का ज्यादातर रेवेन्यू आईफोन से ही आता है। दिसंबर तिमाही में आईफोन की बिक्री 8% बढ़कर 56 अरब डॉलर (3.99 लाख करोड़ रुपए) रही। एपल का कुल रेवेन्यू 2018 की दिसंबर तिमाही के मुकाबले पिछली तिमाही में 9% बढ़कर 91.8 अरब डॉलर (6.54 लाख करोड़ रुपए) रहा। यह भी अब तक का रिकॉर्ड है। कुल रेवेन्यू में आईफोन का शेयर 61% रहा। कंपनी ने मंगलवार को तिमाही नतीजे घोषित किए।

वियरेबल्स सेगमेंट में 37%रेवेन्यू ग्रोथ

सेगमेंट रेवेन्यू ग्रोथ (सालाना)
आईफोन 8%
सर्विसेज 17%
वियरेबल्स 37%

आईफोन 11 की सबसे ज्यादा बिक्री
छुट्टियों का सीजन होने की वजह से दिसंबर तिमाही की बिक्री एपल के लिए अहम होती है। एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि पिछली तिमाही में आईफोन 11 की सबसे ज्यादा बिक्री हुई। सर्विसेज और वियरेबल्स सेगमेंट में भी रिकॉर्ड रेवेन्यू मिला। सर्विसेज और वियरेबल्स सेगमेंट में रेवेन्यू बढ़ना कंपनी के लिए इसलिए अहम है, क्योंकि पिछली कुछ तिमाहियों में आईफोन की बिक्री में गिरावट को देखते हुए कंपनी को भविष्य के लिए इन सेगमेंट से उम्मीद बढ़ गई थी। सर्विसेज सेगमेंट में एपल टीवीप्लस, एपल म्यूजिक, आईक्लाउड, एपल केयर और अन्य प्रोडक्ट शामिल हैं।

इस साल 60 करोड़ पेड सब्सक्राइबर का लक्ष्य

सर्विसेज प्लेटफॉर्म पर एपल के 45 करोड़ पेड सब्सक्रिप्शन हैं। कंपनी ने इस साल के आखिर तक 60 करोड़ का लक्ष्य तय किया है। हालांकि, कंपनी ने एपल टीवीप्लस की सब्सक्राइबर की संख्या अलग से नहीं बताई। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 100 से ज्यादा देशों में 4.99 डॉलर प्रति महीने पर ऑन डिमांड स्ट्रीमिंग सर्विस एपल टीवीप्लस लॉन्च की थी।

एपल की ग्रोथ में भारत की बड़ी भूमिका
एपल भारत में आईफोन एक्सआर की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है। इस साल के मध्य तक भारत में कंपनी आउटलेट के जरिए सीधे प्रोडक्ट बिक्री की योजना भी है। एपल ने अलग-अलग देशों में बिक्री के आंकड़े तो जारी नहीं किए, लेकिन सीईओ टिम कुक ने कहा कि दिसंबर तिमाही में ब्राजील, चीन, भारत, थाईलैंड और तुर्की जैसे बाजारों में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा।

चीन में ग्रोथ लौटी, 15% रेवेन्यू वहीं से आया
कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में कुल 63 अरब से 67 अरब डॉलर के रेवेन्यू का अनुमान जारी किया है। एपल के लिए अमेरिका के बाद चीन एक अहम बाजार है। दिसंबर तिमाही में चीन में एपल की रेवेन्यू ग्रोथ लौटी है, इससे पहले लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। कंपनी के कुल रेवेन्यू में चीन की हिस्सेदारी 15% रही। एपल का कहना है कि कोरोनावायरस नहीं फैलता तो चीन में आगे भी कंपनी की ग्रोथ को लेकर कोई सवाल नहीं उठता।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा- दिसंबर तिमाही में आईफोन 11 की बिक्री सबसे ज्यादा रही।

UAE confirms first case of new Chinese virus in Mideast January 28, 2020 at 07:57PM

The United Arab Emirates on Wednesday confirmed the first case of the new Chinese virus that causes flu-like symptoms in the Mideast.

US House votes to warn China against meddling in Dalai Lama succession January 28, 2020 at 07:46PM

A total of 392 lawmakers voted for the bill with 22, all of them Republicans plus one conservative independent, opposed.

US military recovers remains from Afghanistan plane crash January 28, 2020 at 06:59PM

On Monday, the US military said an E-11A aircraft had crashed in the province of Ghazni, but disputed claims by the Taliban militant group that they had brought it down.

चीन में मृतकों की संख्या 132 पहुंची; वुहान में 500 भारतीय सुरक्षित; 31 जनवरी को एयर इंडिया एयरलिफ्ट कर सकती है January 28, 2020 at 04:55PM

नई दिल्ली/बीजिंग. कोरोनावायरस से सेंट्रल हुबई प्रांत में 25 अन्य लोगों की मौत हो गई। इसके कारण चीन में अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है और 6000 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगले 10 दिनों में इसकी स्थिति भयावह होने वाली है। सरकार ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। भारत सरकार ने कहा कि वुहान में 500 भारतीय हैं, जिन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया वुहान से लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए 31 जनवरी को अपनी फ्लाइट भेज सकती है। इस बीच, चीन में वायरस का शिकार बनी पहली भारतीय महिला प्रीति माहेश्वरी की हालत में सुधार हो रहा है।

एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने कहा कि लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए विमान पूरी तरह तैयार है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि लोगों को निकालने का काम कब किया जाएगा। संभवत: लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए बोइंग 747 का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पहले, डीजीसीए ने एयर इंडिया ने मुंबई-दिल्ली-वुहान फ्लाइट को वहां जाने की मंजूरी दे दी थी।इस बीच, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने चीन और अन्य देशों से पहुंचे नागरिकों की स्क्रीनिंग करने के आदेश दिए हैं। वहीं, बेंगलुरू में भी चार लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

चीन के 31 प्रांत वायरस से संक्रमित

एक चैनल के मुताबिक, चीन में मंगलवार तक 31 प्रांतों में कोरोनावायरस के संदिग्ध मामले पाए गए हैं। इनमें वुहान प्रांत में सबसे ज्यादा 3554 मामलों की पुष्टि हुई और 125 लोगों की मौत हो गई। 1239 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हुबई प्रांत में 840 नए मामले पाए गए हैं। इससे पता चल रहा है कि वायरस तीव्र गति से फैल रहा है। पूरे चीन में करीब 9239 संदिग्ध मामले पाए गए हैं। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक मृतकों में सबसे ज्यादा 60 साल की आयु से ज्यादा के लोग हैं। चीन के चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक, यह वायरस इंसानों के बीच संपर्क से फैलता है।


पंजाब-हरियाणा में वायरस के 16 संदिग्ध मामले दर्ज
पंजाब और हरियाणा के मंत्रियों ने मंंगलवार को बताया कि कोरोनावायरस के 16 संदिग्ध मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, पंजाब के अमृतसर में स्वाइन फ्लू से एक बच्चे की मौत हो गई। एक 28 वर्षीय युवक हाल ही में चीन से पंजाब लौटा है जिसमें कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी मरीजों के रक्त के नमूने को पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलॉजी भेजा गया है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि सभी 16 मरीजों को आइसोलेशन वॉर्ड में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगले 10 दिनों में इसकी स्थिति भयावह होने वाली है।

Donald Trump outlines his Mideast peace plan that favours Israel January 28, 2020 at 04:06PM

Defying Trump, UK grants Huawei a limited role in 5G January 28, 2020 at 04:15PM

Germany, Japan confirm human-to-human transmission of virus January 28, 2020 at 04:00PM

Xi Jinping Vows To Beat ‘Demon’ Virus January 28, 2020 at 07:49AM

WHO chief says China virus evacuations not recommended January 28, 2020 at 06:28AM

The World Health Organisation "does not recommend the evacuation" of foreign nationals from China's virus-hit Hubei province, the chief of the UN health body, Tedros Adhanom Ghebreyesus, said on Tuesday as he called on the international community to remain calm.

Palestinians mobilise against Trump peace plan January 28, 2020 at 06:02AM

Palestinians staged protests Tuesday against US President Donald Trump's Middle East peace plan, hours before it was to be unveiled in Washington. Thousands demonstrated in Gaza, burning pictures of Trump and the American flag, while further rallies were planned for the coming days.

France: 50 killed in militia clashes in Central Africa town January 28, 2020 at 05:16AM

Trump to unveil his Middle East peace plan amid skepticism January 28, 2020 at 04:39AM

The Mideast peace proposal is expected to be very favorable to Israel, and Netanyahu has hailed it as a chance to "make history'' and define Israel's final borders. Netanyahu's political challenger Benny Gantz has spoken in glowing terms about Trump and his initiative. Trump insists it has a chance despite skepticism.

China fighting 'demon' virus: Xi Jinping January 28, 2020 at 04:34AM

Xi Jinping made his remarks during talks with head of the WHO in Beijing as a host of nations prepared to airlift their citizens from Wuhan, the epicentre of the outbreak. "Chinese people are currently engaged in a serious struggle against an epidemic of a new type of coronavirus infection," Xi told WHO chief Tedros Adhanom Ghebreyesus.

सिंध में हिंदू लड़की को शादी के मंडप से अगवा करने की घटना पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त तलब, निंदा पत्र सौंपा January 28, 2020 at 04:33AM

नई दिल्ली. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू महिला को शादी के मंडप से अगवा करने की घटना पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई। मंगलवार कोपाकिस्तान उच्चायुक्त के एक वरिष्ठ अधिकारीको तलब करके भारत ने इसके साथ ही माता रानी भटियानी मंदिर को क्षतिग्रस्त करने पर फटकार लगाई।भारत ने पाकिस्तान से इन मामलों की तत्काल जांच करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की।भारत सरकार ने इन मामलों की निंदा करते हुए पाकिस्तानी उच्चायुक्त को आपत्ति और निंदा पत्र भी दिए।

सूत्रों के मुताबिक, भारत ने कहा कि पाकिस्तान में रहने वालेहिंदू समेत सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करना इमरान खान सरकार का कर्तव्य है। लड़की को मंडप से अगवा करने और धर्मस्थल को क्षतिग्रस्त करने की घटना यह दिखाती है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक किस तरह प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं। भारत ने इस मामले में निंदा पत्र भी सौंपा।

25 जनवरी को हिंदू लड़की को अगवा किया

पाकिस्तान के मटियारी जिले में 25 जनवरी को हिंदू लड़की भारती बाई को उसकी शादी के मंडप से अगवा कर लिया गया था। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जब हिंदू लड़के से उसकी शादी हो रही थी, तभी कई लोगों ने उसे अगवा कर लिया था। जब तक उसके माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तब तक उसका धर्म परिवर्तन करकेउसकी शादी मुसलमान युवक से करा दी गई। वहीं, पिछले रविवार को सिंध के ही माता रानी भटियानी मंदिर पर भीड़ ने हमला कर मूर्ति तोड़ दी थी।

हर साल 1000 लड़कियां अगवा की जाती है: सिंधी फाउंडेशन

पाकिस्तान के सिंध प्रांत मेंअल्पसंख्यक लड़कियों को अगवा करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने केमामले आम हैं।14 जनवरी को सिंध प्रांत के उमर गांव से दो नाबालिग लड़कियोंशांति और सर्मी मेघवाड़ को अगवा करने का मामला सामने आया था। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों को तलब कर अपना विरोध जताया था और इस तरह कीघटनाओं पर रोक लगाने की मांग की थी। वहीं, इन घटनाओं से इमरान सरकार पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने का वादा किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
25 जनवरी को हिंदू लड़की भारती बाई को शादी के मंडप से अगवा किया गया।

Israel army reinforces Jordan Valley ahead of Trump plan January 28, 2020 at 02:35AM

"Following the ongoing situation assessment conducted in the IDF (Israel Defence Forces), it has been decided to reinforce the Jordan Valley area with infantry troops," the military said in a statement.

Britain's EU Journey: When Brexit chaos ensued January 28, 2020 at 02:14AM

चीन में खौफ के बीच लोग एकजुट, एक-दूसरे का हौसला बढ़ा रहे; कह रहे- मजबूत रहो वुहान January 28, 2020 at 01:25AM

वुहान. चीन के वुहान में कोरोनावायरस तेजी से फैलता जा रहा है। इसे रोकने के लिए शहर के 50 लाख से ज्यादा लोगघरोंमें बंद हैं। लेकिन इस मुश्किल दौर में भी लोग आपस में हौसला बढ़ा रहे हैं और एकजुटता दिखा रहे हैं। फ्लैट्स और अपार्टमेंट्स की खिड़कियों से एक-दूसरे को चीयरअप करते देखे जा सकते हैं। कुछ लोग घर में या होटल में मेडिकल वर्कर्स और प्रशासन के अन्य लोगों के लिए खाना बनाकर बांट रहे हैं। इस बीच, चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 107 हो गई। बीते 24 घंटे में 1300 नए मामले सामने आए थे। अब तक 4409 मामलों की पुष्टि हुई है।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर हो रहे हैं, उनमें लोग अपनी खिड़कियों से वुहान जियायू(Wuhan jiayou) चिल्लाते देखे जा सकते हैं। इसका मतलब, 'आगे बढ़ते रहो वुहान', या 'मजबूत रहो वुहान'। जैसे ही यह शब्द गूंजता है। दूसरे लोग चिल्लाकर साथ देतेदेखे जा सकते हैं।उधर, चीन के सोशल मीडिया पर भी वुहान जियायूट्रेंड कर रहा है। लोग एकजुटता दिखा रहे हैं। मैसेज और पोस्ट में कह रहे हैं कि हम इस मुसीबत से बाहर निकलेंगे। मजबूत रहो वुहान... पूरा देश आपके साथ है।

वुहान सबसे ज्यादा प्रभावित, चीन में मरने वालों की तादाद 107 हुई
चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 107 हो गई। बीते 24 घंटे में 1300 नए मामले सामने आए। चीन के हेल्थ कमीशन ने सोमवार को बताया कि हुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा 100 लोगों की जान गई है।वुहान शहर सबसे ज्यादा प्रभावित है। दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमण के 4515 मामलों की पुष्टि हुई। इनमें 4409 सिर्फ चीन में हैं।

मेडिकल स्टाफ की मदद के लिए आगे आए लोग
बीजिंग न्यूज साइट के मुताबिक, वुहान में कई अस्पतालों में भोजन की कमी महसूस की जा रही है। वहीं, मेडिकल स्टाफ को24 घंटे काम काम करना पड़ रहा है। लोग इनकी मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं।हाल ही में रेस्टारेंट खोलने वाले ली बो ने कहा कि इस आपदा की वजह से मेरा कारोबार ठप हो गया है। मैंने लोन लेकर कारोबार शुरू किया था, लेकिन मुसीबत में यह मायने नहीं रखता है। मैं चाहता हूं कि मेरा प्यारा शहर फिर से दौड़ने लगे। यहां जल्द सबकुछ ठीक हो। उन्होंने 26 और 27 जनवरी कोफूड पैक वितरित किए।

एक व्यक्ति ने 15 हजार फेस मॉस्क दान किए
कोरोनावायरस से बचने के लिए चीन में फेस मॉस्क की मांग बढ़ने से कई इलाकों में इनकी भी कमी महसूस की जा रही है। हुबई प्रांट के चांगडे गांव के एक व्यक्ति ने 15 हजार फेस मॉस्क दान करने का फैसला किया है। हाओ जान ने बताया कि वह जिस फैक्ट्री में काम करता था, उसने सैलरी देने से मना कर दिया और उसकी एवज में 15 हजार मॉस्क देने का प्रस्ताव रखा। मैं उन्हें घर ले आया। मुझे पता चला कि प्रांत में कोरोनावायरस की वजह से मॉस्क की किल्लत हो रही है, तो मैंने इन्हें दानदेना शुरू कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फ्लैट्स और अपार्टमेंट्स की खिड़कियों से लोग एक-दूसरे को चीयरअप करते देखे जा सकते हैं।

Hong Kong halts trains from mainland China as virus spreads January 28, 2020 at 01:04AM

Hong Kong's leader announced Tuesday that all rail links to mainland China will be cut starting Friday as fears grow about the spread of a new virus. Chief Executive Carrie Lam, wearing a green surgical mask, said both the high-speed rail station and the regular train station would be closed.

US bombing of Afghanistan hits 10-year high January 27, 2020 at 11:25PM

In 2019 alone, the US dropped 7,423 separate munitions on targets in Afghanistan, where the US has been enmeshed in fighting several militant groups since it invaded the country following the September 11, 2001 attacks.

Pakistan arrests 4 boys for temple vandalism January 27, 2020 at 09:55PM

शिकागो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास में गणतंत्र दिवस मना; मेयर लोरी भी मौजूद रहीं January 27, 2020 at 09:38PM

शिकागो. अमेरिका के शिकागो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। वाणिज्य काउंसलर सुधाकर दलेला ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राष्ट्र के नाम संदेश पढ़कर सुनाया। इस दौरान वहां मौजूद शिकागो शहर की मेयर लोरी लाइटफूट ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

अमेरिका में हिंदी और योग के प्रचार के लिए काम करने वाले प्रवीण राय ने बताया कि कार्यक्रम में काउंसलर रणजीत सिंह समेत भारतीय समुदाय के करीब 250 लोग उपस्थित रहे। इसमें कुछ अमेरिकी अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया। कुछ संस्थाओं और प्रतिनिधियों के साथ दूतावास के अफसरों के परिवारों ने भी देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वाणिज्य काउंसलर सुधाकर दलेला ने तिरंगा फहराया।
कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत करते बच्चे।
US: Republic Day celebrated at the Consulate General of India in Chicago
US: Republic Day celebrated at the Consulate General of India in Chicago